Posts

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

मनोहर ज्योति योजना के तहत सौर ऊर्जा घरेलू लाईट सिस्टम किए वितरित

सिरसा, 10 सितंबर।


                   मनोहर ज्योति योजना के तहत उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में योजना के तहत चयनित लाभपात्रों को सौर घरेलू उपकरण वितरित किए। ये सौलर उपकरण नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा द्वारा पात्र लाभपात्रों को अनुदान पर दिए गए हैं।


                       उपायुक्त ने लाभपात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर में रात्रि में प्रकाश हो तथा सांय ही ठंडी हवा के लिए पंखा हो, इसी बात को ध्यान में रखकर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा द्वारा ये उपकरण अनुदान पर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस पूरे उपकरण की कीमत रुपये 23,500 रुपये है जिस अनुदान के पश्चात की 7,500 रुपये में दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें 150वॉट का सोलर मॉड्यूल, 80एएच/12वॉट की लिथियम बैटरी, 48ÓÓ का छत का पंखा, 9 वॉट की ट्यूब लाईट, 6 वॉट के दो बल्ब दिये गये हैं। उपायुक्त ने बताया कि इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति परिवार, बीपीएल (ग्रामीण), आईएवाई व पीएलएवाई के लाभार्थी, ग्रामीण परिवार, शहरी क्षेत्र के स्लम में रहने वाले भी इस उपकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये उपकरण वरियता के आधार पर दिए जाएंगे।


                       उल्लेखनीय है कि मनोहर ज्योति योजना के तहत विभाग द्वारा ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस कार्यक्रम में ढाणियों में रहने वाले उन परिवारों को वरियता दी गई थी जिनके घरों में बिजली के कनेक्शन नहीं है। कार्यक्रम में आए हुए लोगों को विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर नगराधीश कुलभूषण बंसल, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग, डीआरडीए के अधिकारी, कर्मचारी व लाभार्थी मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

15 तक चलेगा जनसंपर्क अभियान, कार्यकर्ता घर-घर जाकर देंगे सरकार की उपलब्धियों की जानकारी : भाटिया

सिरसा, 10 सितंबर।


        जन समर्थन यात्रा को लोगों से मिले सहयोग से 75 पार से भी बढकर मिलेंगी सीटें

      जन समर्थन यात्रा को जिस प्रकार से भरपूर सहयोग व समर्थन प्रदेशवासियों का मिला है, उसे देखते हर कोई कह रहा है कि भारतीय जनता पार्टी को 75 पार से भी बढ़कर सीटें विधानसभा चुनाव में मिलेंगी। पूरे प्रदेशभर में 15 सितंबर तक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसमें कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे।


                  यह बात करनाल के सांसद संजय भाटिया ने मंगलवार को स्थानीय विश्राम ग्रह में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक संत समान व्यक्तित्व के धनी हैं और प्रदेश की जनता को ही अपना परिवार समझते हैं। उनके इसी व्यक्तित्व व सेवाभाव से किए विकास कार्यों का ही परिणाम है कि प्रदेशभर से जन आशीर्वाद यात्रा को भरपूर प्यार व जन समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के इकलौते मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर विकास कार्यों के लिए घोषणाएं करके सबका साथ-सबका विकास नारे को सार्थक किया। यात्रा के प्रति लोगों के उत्साह व सहयोग का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों व महिलाओं सहित सभी वर्ग के लोगों द्वारा न केवल यात्रा का भव्य स्वागत किया गया, बल्कि कई-कई दूर तक यात्रा के साथ भी चले। लोगों के इसी स्नेह व सहयोग को देखकर हर कोई कह रहा है कि अबकी बार फिर बीजेपी की सरकार आएगी और प्रदेश को विकास के मामले में नई ऊंचाईयों पर लेकर जाएगी।


                  श्री भाटिया ने कहा कि आज जिस मुकाम पर भारतीय जनता पार्टी है, उसमें कार्यकर्ताटों का बड़ा योगदान हैं। कार्यकर्ताओं की मेहनत व उनके निस्वार्थ भाव से पार्टी के लिए किए कार्यों के कारण है, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का तमगा भारतीय जनता पार्टी को मिला है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 11 से लेकर 15 सितंबर तक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत हर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर लोगों के द्वार पर पहुंचर सरकार की उपलब्धियों व करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी देगा।


                  उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में सत्ता में आते ही भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करके ईमानदार होने का प्रमाण दे दिया था। प्रदेश सरकार में जितने भी कार्य हुए हैं, पूरी पारदर्शिता व योग्यता के आधार पर हुए हैं। पहले जहां सरकारी नौकरियों में बंदरबांट होती थी और अपने सगे संबंधियों व पहुंच वाले व्यक्तियों को ही सरकारी नौकरी में आने का अवसर प्राप्त होता था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आते ही इस व्यवस्था को बदला और नौकरियों में मैरिट को ही इसका पैमाना बनाया। वर्तमान सरकार में मैरिट को पैमाना बनाए जाने से अनेकों गरीब परिवारों के बच्चों को सरकारी नौकरी में आने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आम जनता की सरकार है। इसमें कोई भी नेता नहीं है और हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। सरकार की करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं है।


                  भाटिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसान, महिला, व्यापारी, खिलाड़ी, मजदूर आदि सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं न केवल लागू किया है, बल्कि धरातल स्तर पर उनका लाभ हर पात्र तक पारदर्शी रूप से पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के लिए नई-नई योजनाएं लागू कर रही है जिसका जनता भरपूर फायदा उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से कश्मीर में धारा 370 व 35ए हटाई है तब से कश्मीर में शांति का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अनेकों ऐतिहासिक व कड़े फैसले लिए हैं, जिनके बारे में आज से पहले किसी ने लेने की हिम्मत तक नहीं दिखाई। पत्रकार द्वारा नशे पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि पार्टी का कोई भी नेता या कार्यकर्ता इसमें संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।  उन्होंने आमजन से अपील की कि वे नशे का विरोध करते हुए कानून का साथ दें ताकि नशा मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके।


                  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, मार्केट कमेटी ऐलनाबाद के चेयरमैन अमीरचंद मेहता, मार्केट कमेटी डबवाली के चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना, वरिष्ठï भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया, विजय वधवा, विकास कालुआना सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।   

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

जल संरक्षण के तहत गांव बणी में क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

सिरसा, 10 सितंबर।


                    पृथ्वी की सतह का 70 प्रतिशत भाग जलमग्न है हम केवल 3 प्रतिशत जल का उपयोग ही कर सकते हैं जल के अभाव में जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। जनसंख्या और प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन होने से आज मनुष्य के सामने जल की भयंकर समस्या पैदा हो चुकी है।


                    यह बात खंड संसाधन संयोजक हरि सिंह भिंडासरा ने जल स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा ग्रामीण जल स्वच्छता समितियों की कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए गाव बणी के पंचायत सचिवालय में आयोजित क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कहें। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या और औद्योगिकरण के तेजी से बढऩे के कारण वन विनाश ने जल संकट को बढ़ावा दिया है साथ ही मनुष्य द्वारा जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य ना करके, गलत आदतों के कारण पानी का दुरुपयोग करके जल संकट को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि यदि हमें आने वाली पीढी की चिंता है तो हमें वर्षा जल को इक_ा करके ज्यादा से ज्यादा धरती माता की गोद में डालना होगा अन्यथा हमारी आने वाली पीढिय़ों को पीने वाले पानी की भयंकर समस्या का सामना करना पड़ेगा।


                    खंड संसाधन संयोजक डॉ बलदेव राज ने कहा कि हमें इस विषय पर आज सोचना होगा कि जब हमारे समाज में शिक्षा नहीं थी  तब हमारे बुजुर्ग शुद्ध जल, शुद्ध हवा व  शुद्ध खाना खाते थे लेकिन आज हम सब लोग शिक्षित होने के बावजूद जल ,हवा , खाने को प्रदूषित कर रहे हैं। यह स्थिति आज हमें सोचने पर मजबूर करती है कि हम किस दिशा में जा रहे है। इस अवसर पर खंड संसाधन संयोजक प्रेम सहारण ने जल संरक्षण विषय पर बोलते हुए कहा कि आज हमारी पहुंच में पीने वाला पानी केवल 1 प्रतिशत से भी कम रह गया है जबकि भारत में इस धरती की 16 प्रतिशत जनसंख्या रहती है। उन्होंने कहा कि हमें खेती के लिए जमीन के पानी का कम से कम प्रयोग करना होगा और विकल्प खोजने होंगे दूसरा जल की कुप्रबंधन व्यवस्था को सुधारना होगा और भूमि में से जितना भूजल ट्यूबवेल  के माध्यम से निकाल कर रहे हैं उस मात्रा में भूमि मैं  वापिस मीठा जल डालना  होगा तभी जाकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं।


                    इस अवसर पर खंड संयोजक स्वच्छ भारत मिशन बाज सिह ने कहा कि आज पीने वाले पानी में रसायनिक तत्वों की मात्रा बहुत अधिक हो चुकी है उसके लिए कृषि में डालने वाले उर्वरक व कीटनाशक जिम्मेदार है और आज जिसके कारण हमारे पानी में जहर घुल गया है जिससे मानव शरीर को कैंसर जैसे भयानक रोग हो रहे हैं। इस मौके पर विभिन्न 12 गांवों के आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, अध्यापक, सरपंच, पंच व ग्रामीण जल स्वच्छता समिति के सदस्यगण उपस्थित हुए।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना के तहत खंड स्तर पर लगेंगे कैंप : वित्त सचिव

सिरसा, 10 सितंबर।

वित्त सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला अधिकारियों को दिए निर्देश


                वित्त सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के पंजीकरण के लिए 12 व 13 सितंबर को हर खंड में शिविर लगाए जाएं। प्रत्येक शिविर में कम से कम 100 परिवारों का पंजीकरण किया जाए। वित्त सचिव आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों में परिवार समृद्घि योजना की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।


                    वित्त सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना के तहत बीपीएल सूची में शामिल सभी परिवारों के साथ 1.80 लाख रुपये सालाना आदमनी व 2 हेक्टेयर भूमि वाले परिवारों का पंजीकरण किया जा रहा है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों के बैंक खाते में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये भिजवाए जााएंगे, जिनसे विभिन्न योजनाओं के तहत उनके द्वारा अदा किए जाने वाले प्रीमियम का भुगतान अपने आप हो जाएगा। इस योजना के बाद कोई भी पात्र परिवार प्रीमियम न भरने के कारण योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेगा।


                    उन्होंने कहा कि पंजीकरण कार्य को तेज गति से संपन्न करने के लिए सभी जिलों के प्रत्येक खंड में पंजीकरण शिविर लगाकर पात्र परिवारों का विवरण दर्ज किया जाए। इसके लिए सभी जिलों में बीडीपीओ के माध्यम से 12 व 13 सितंबर को पंजीकरण शिविर लगाए जाएं और पात्र परिवारों से फार्म भरने के साथ-साथ उनके बैंक खाते की पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी व अन्य दस्तावेज लिए जाएं। उन्होंने प्रत्येक खंड से कम से कम 100 पात्र परिवारों का पंजीकरण करने का लक्ष्य दिया।


                    वीडियो कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अमन ढांडा, जिला खजाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार, बीडीपीओ बलराज सिंह, वेद प्रकाश, ओम प्रकाश, सहायक सुभाष सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

संतुलित आहार ही पोषण का सही आधार : उपायुक्त

सिरसा, 10 सितंबर।

बुरी कुरीतियों को त्यागकर व अच्छी परंपराओं को अपनाकर ही समाज बढ़ेगा आगे


महिलाओं में खून की कमी (अनीमिया) व बच्चों का कुपोषण का शिकार होना स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही गंभीर विषय है। 52 प्रतिशत महिलाएं खून की कमी(अनिमिया) व 38 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। ये प्रतिशतता बहुत अधिक है। अभियान से जुड़े विभागों को सामाजिक संस्थाओं,पंचायतों आदि के साथ बेहतर तालमेल के साथ धरातल स्तर पर काम करना होगा, तभी हम पोषण अभियान को सफल बना सकते हैं।  


ये बात उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज पोषण अभियान के तहत स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर व हैल्पर को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर डीएसपी आर्यन, सिविल सर्जन डॉ. वीरेश भूषण, डॉ. गिरीश, सीडीपीओ सरोज रानी, कविता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं को फ्रूट की टोकरी भेंट कर उन्हें संतुलित आहार बारे प्रेरित किया। पोषण बारे लघु फिल्म भी दिखाई गई तथा विभाग की आंगनवाड़ी वर्कर ने गर्भवती महिला को दिए जाने वाले पोषण आहार पर आधारित एक नाटक भी प्रस्तुत किया।

राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत स्थानीय पंचायत भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन


उपायुक्त ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं में खून की कमी होना केवल संतुलित आहार का ही न होना नहीं है, बल्कि इसका एक कारण हमारी सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार महिलाओं का परिवार को पहले खिलाना और खुद बाद में खाना भी है। महिलाओं को अपने खान-पान के प्रति ध्यान देना होगा। बुरी कुरीतियां व परंपराओं से समाज आगे नहीं बढ सकता है। इसलिए जो बुरी कुरीतियां व परंपराएं हैं, उन्हें त्यागें और जो अच्छी हैं उन्हें अपनाएं। महिलाएं पहले अपने लिए खाना निकाल कर रख लें, ताकि उन्हें पूरा व संतुलित आहार मिल सके और उनकी सभी स्वास्थ्यिक आवश्यकताएं पूरी हो। उन द्वारा ऐसा करना किसी परंपरा व संस्कृति को प्रभावित नहीं करता है। उन्होंने कहा कि देश में 52 प्रतिशत महिलाओं में खून की कमी व 38 प्रतिशत बच्चों का कुपोषण का शिकार होना बड़ा हैरान करने वाला है। इसलिए सरकार द्वारा चलाए गए राष्ट्रीय पोषण अभियान को धरातल स्तर पर एक जन आंदोलन बनाना पड़ेगा और इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की आशा वर्कर, आंगवाड़ी कार्यकर्ताओं आदि की अहम भूमिका रहेगी।

महिलाएं अपने खान-पान व अधिकारों के मामले में ना करें किसी प्रकार का समझौता


उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने खान-पान व अधिकारों के प्रति किसी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहिए। महिलाओं को अपने अधिकारों व अवसरों को स्वयं जानना होगा। इसके लिए आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एक बेहतर माध्यम बन सकती हैं, क्योंकि महिला समाज से इनका गहरा जुड़ाव रहता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को पुरानी परंपराओं व संस्कृति का हवाला देकर उनके अधिकारों व अवसरों से वंचित नहीं रखा जा सकता। उदाहरण के तौर पर पर्दा रखने की जो पुरानी प्रथा व परंपरा चली आ रही है, यह भी महिलाओं को आगे बढने में बाधक है। जिला में घुंघट रखने की इस परंपरा को खत्म करने की आवश्यकता है। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग अपनी अहम भूमिका निभाएं और इसे भी एक आंदोलन के रूप में जिला में चलाएं। उपायुक्त द्वारा दिए निर्देशों पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने जिला के दस गांवों को गोद लेकर वहां घुंघट अर्थात पर्दा रखने के प्रति महिलाओं को जागरूक किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि जिला को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार व प्रसार किया जाए। इसके अलावा रैली, जागरूकता कार्यक्रम तथा नुक्कड़-नाटकों के माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में गर्भवती व शिशुओं को स्तनपान करवाने वाली माताओं को पोषक आहार व स्वास्थ्य के प्रति विस्तार से जानकारी दें। इसके साथ-साथ उन्हें शिशुओं के पोषक आहार तथा समय-समय पर विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए लगाए जाने वाले टिकों की जानकारी दें।


जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने जागरूकता गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महा पोषण अभियान के दौरान आंगनवाडिय़ों में सभी बच्चों का वजन लिया जाएगा और बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। सभी आयोजनों के दौरान बच्चों को कम लागत में अधिक पोषण देने वाली रेसिपी जैसे पेठे की बर्फी संपूर्ण आहार पंजीरी आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए माताओं को व किशोरी बालिकाओं को पोषण बारे जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही घर-घर जाकर सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण के बारे में विशेष जानकारी दी जाएगी।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

सरकार से मिली धनराशि का सदुपयोग करें गौशाला संचालक : दुग्गल

सिरसा, 9 सितंबर।


सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रेदश सरकार ने गौ सरंक्षण की दिशा में अनेकों योजनाएं लागू की हैं। गौशालाओं को स्वावलंबी व सशक्त बनाने के लिए उन्हें समय-समय पर आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश की सभी गौशालाओं को चारे व शैड बनाने के लिए आर्थिक सहायता हेतू चैक वितरित किए जा रहे हैं।

सिरसा की 119 गौशालाओं को मिली एक करोड़ 84 लाख की सहायता राशि


वे सोमवार को श्रीगौशाला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों व गौशाला संचालकों को संबोधित कर रही थी। इस दौरान गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला भी उपस्थित थे। संयुक्त रूप से दोनों ने जिला की सभी 119 गौशाला संचालकों को एक करोड़ 84 लाख रुपये के चैक भी वितरित किए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट व पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. सुखविंद्र सिंह भी मौजूद थे।


सांसद ने कहा कि हमारी संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। जिस प्रकार से हम अपनी मां के प्रति कर्तव्यनिष्ठ है, ठीक उसी प्रकार हमारी गाय माता के सरंक्षण के लिए अपने कर्तव्य व जिम्मेवारियों को निभाते हुए इस दिशा में प्रदेश सरकार के कार्यों का सहयोग करें। उन्होंने गौ सरंक्षण भारतीय जनता पार्टी की सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है और इसी के अनुरूप कार्य भी किए जा रहे हैं। पहले की किसी भी सरकार ने गाय की सूद नहीं ली। वर्तमान सरकार में जहां प्रदेश की गौशालाओं को 80 करोड़ रुपये की राशि गौशालाओं के निर्माण व उनमें सुविधाओं की उपलब्धता बारे दी जा चुकी है, जबकि पूर्व की सरकारों में अपने शासनकाल में केवल एक करोड़ 90 लाख रुपये की ही राशि आवंटित की थी। इससे साफ पता चलता है कि पूर्व की सरकारें गाय की सेवा के लिए कितनी गंभीर थी और वर्तमान सरकार कितनी गंभीर है।

सांसद सुनीता दुग्गल व गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला गौशाला संचालकों को वितरित किए चैक


उन्होंने उपस्थित गौशाला संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो राशि गौशाला के संचालन हेतू दी जाती है, उसका सदुपयोग करना आप लोगों का न केवल कर्तव्य है बल्कि मानवता के नाते पुण्य का कार्य भी है। इसलिए सरकार द्वारा जो यह राशि दी गई है, उसे निर्धारित कार्यों को पूरा करने में ही लगाया जाए और किसी भी पैसे का दुर्पयोग ना होने पाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों व शहरों को फ्री कैटल बनाने के लिए कृतसंकल्प है। सभी गौशाला संचालक व जिलावासी इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाए और इसे सफल बनाने की दिशा में काम करें।


हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में बनी 590 गौशालाओं में हर सुविधा देने के लिए योजनाएं बनाई जा रही है तथा गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रोजेक्ट भी शुरु किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला की 119 गौशालाओं को एक करोड़ 84 लाख रुपये के चैक वितरित किए गए हैं। इस राशि का प्रयोग गौशालाओं में चारे तथा 5 गौशालाओं में शैड का निर्माण कार्य के लिए किया जाएगा। केवल सिरसा जिले में 9 करोड़ से अधिक राशि गौशालाओं के निर्माण व चारे के लिए वितरित की जा चुकी है। उन्होंने सभी गौशालाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही राशि का सदुपयोग करें तथा गांवों व शहरों को कैटल फ्री करने में अपनी भूमिका अदा करें।


उन्होंने कहा कि गौशालाओं से हमें सिर्फ गोबर व मूत्र के रूप में दो ही चीजें प्राप्त हो सकती है। ये दोनों ही मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए अमृत के समान है। गाय के मुत्र से विभिन्न औषधियां बनाई जा सकती है तथा गोबर से खाद,लकड़ी तथा बॉयोगैस जैसे प्लांट स्थापित किए जा सकते हैं। उन्होंने गौशालाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि गौअर्क तथा गोबर को स्टोरेज करें तथा जहां-जहां पर बॉयोगैस प्लांट है वहां भेजें।


इस अवसर पर देव कुमार शर्मा, राम लाल बागड़ी, डा. वीएस बांसल, डा. जगमिंद्र गिल, प्रधान गौशाला राजेंद्र रातुसरिया, सचिव गौशाला प्रेम कंदोई, पार्षद सुमन शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा गौशालाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

सिरसा से जन आशीवार्द यात्रा को मिला आपार जनसमर्थन पार्टी के अबकी बार 75 पार नारे को करेगा पूरा : दुग्गल

सिरसा, 9 सितंबर।

सांसद सुनीता दुग्गल ने मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के भव्य स्वागत व भारी समर्थन के लिए सिरसावासियों को किया धन्यवाद


सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा को सिरसा में बहुत ही बड़ा जनसमर्थन मिला और जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया। यात्रा को दिए इतने प्यार व स्नेह के लिए पूरा सिरसा जिला धन्यवाद का पात्र है। पूरे प्रदेश में यात्रा को मिले भारी जनसमर्थन को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी का अबकी बार 75 पार का जो नारा अवश्य ही पूरा होगा और सिरसा जिला उसमें भागीदार होगा।


वे आज यहां स्थानीय विश्राम गृह में सिरसा वासियों द्वारा मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को दिए जनसमर्थन व भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद स्वरूप एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रही थी। इस अवसर जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन रेणू शर्मा, युवा भाजपा नेता मुनीष सिंगला, विनोद स्वामी, नक्षत्र सिंह, पार्षद सुमन शर्मा, राजेश शर्मा, वीरभान मेहता सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


सांसद दुग्गल ने कहा कि जिला में जिस प्रकार से जन आशीर्वाद यात्रा को भव्य व जोरदार स्वागत हुआ है, उससे भारतीय जनता पार्टी के अबकी बार 75 पार के नारे को कोई रोक नहीं सकता है। सिरसा यात्रा को सुबह से लेकर रात तक बच्चों, युवाओं, बुजुर्गोँ व महिलाओं से लेकर हर वर्ग का जो प्यार व सत्कार मिला है, उसके लिए मैं पूरा सिरसावासियों को तहदिल से धन्यवाद करती हूं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लोकसभा में चुनाव में पूरे सिरसा से भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी, ठीक उसी प्रकार आने वाली विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की पांचों विधानसभा सीटों पर कमल का फूल खिलेगा।


उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद व आशा से सिरसावासियों ने मुझे देश की संसद में भेजने का काम किया, मैं भी उसी के अनुरूप दिन-रात उन्हें पूरा करने के लिए प्रयासरत हूं। कुछ दिन पहले जयपुर में हुई रेलवे बैठक में उन्होंने क्षेत्र में रेलवे सुधार की दिशा में अनेक प्रस्ताव रखे। इनमें रेलवे स्टेशन पर फूड-प्लाटा, एटीएम आदि शामिल थे। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में आजादी के बाद से अब तक कोई भी रेलवे लाईन नहीं बनी है। वहां के लोगों के लिए यह एक बहुत ही बड़ी व आवश्यक मांग है। मैंने जयपुर बैठक में फतेहाबाद में रेलवे लाईन बिछाने के संबंध में भी प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा जो रेल गाडिय़ां कई-कई घंटों हिसार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहती हैं, उनके सिरसा तक विस्तारीकरण बारे भी प्रस्ताव रखा गया है, ताकि सिरसा के लोगों का हिसार के आने-जाने में सुविधा हो और आपसी मेलजोल बढे।

यहां कोटन ऐरिया को देखेते हुए मुख्यमंत्री से इंडस्ट्रीज लगाने बारे की बातचीत, युवाओं को नशे से दूर रखकर मुख्यधारा में जोडऩे का है प्रयास


पत्रकारों द्वारा नशे की दिशा में उन द्वारा किए गए प्रयासों बारे पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सांसद बनते ही मैंने इस क्षेत्र से नशे को दूर करने के काम को अपनी प्राथमिकताओं में रखा था और आज भी है। क्षेत्र को नशा मुक्त करने व युवाओं को इससे बचाने के लिए वे दिन-रात काम कर रही है और इस दिशा में सुधार के बारे में ही सोचती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत की थी। मुख्यमंत्री ने भी इस बारे सहमति जताई थी कि यहां पर कोटन का अच्छा खासा क्षेत्र है, क्यों ना यहां पर कोई इससे संबंधित इंडस्ट्रीज लगाई जाए। इससे यहां के युवा को रोजगार भी मिलेगा और नशे से भी बचेगा। उन्होंने कहा कि जो युवा नशे की लत में पढ़ चुके हैं अगर वे छोडऩा चाहते हैं तो राज्य सरकार द्वारा उनका पूरा सहयोग किया जाएगा। सरकार ऐसी संस्थाओं व लोगों को जो नशा मुक्ति को लेकर कार्य कर रहे हैं, उनका हर तरह से सहयोग कर रही है।

प्रेसवार्ता में गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला ने गौशालाओं को दिए जा रहे अनुदान के बारे में दी जानकारी


हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बताया कि प्रदेश सरकार गौ वंश की सेवा के लिए हर कार्य के लिए कृतसंकल्प है और इस दिशा में पूरे जोश से कार्य किया जा रहा है। अब तक सरकार द्वारा 80 करोड़ रुपये तीन साल के दौरान गौ वंश पर खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 590 गौशाला है जिसमें से सबसे अधिक सिरसा जिले में 130 गौशाला हैं। उन्होंने कहा कि गौवंश की ट्रेकिंग की जाएगी तथा कोई भी व्यक्ति अगर अपनी गाय को आवारा छोड़ देता है तो उस पर 5100 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अबतक 250 गौशाला में एक लाख 20 हजार से भी अधिक आवारा पशु भेजे गए हैं।


भानी राम मंगला ने बताया कि सरकार द्वारा अब एक नया प्रोजेक्ट शुरु किया जा रहा है जिसमें गायों के गोबर व मुत्र से धूप, अगरबत्ती, गमले तथा लकड़ी बनाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से सभी गौशालाओं में 90 प्रतिशत अनुदान पर मशीने दी जाएगी ताकि सभी गौशालाएं स्वावलंबी बने और उन्हें किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार एक पायलेट प्रोजेक्ट मेवात में लगाया जाएगा जिसमें गोबर से बॉयोगैस बनाने का प्लांट लगाया जाएगा। इस प्लांट के माध्यम से रसोई इंधन लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा जोकि 400 रुपये तक का खर्चा प्रत्येक परिवार को देना होगा। इस प्लांट को लगाने के लिए एक निजी कंपनी से संपर्क किया गया है। प्लांट को लगाने के लिए 25 प्रतिशत कंपनी तथा 75 प्रतिशत आयोग द्वारा खर्च किया जाएगा। लाभ का 75 प्रतिशत गौशालाओं को दिया जाएगा।


उन्होंने बताया कि समय-समय पर किसानों को जैविक खाद प्रयोग करने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जिन गांवों में गौशाला नहीं है, मनरेगा की सहायता से गौशाला बनाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि नए-नए जैसे बॉयोगैस, सौलर प्लांट तथा बॉयोगैस के सिलेंडर जैसे प्रोजेक्ट तैयार कर गौशालाओं को मजबूत तथा स्वावलंबी बनाया जा रहा है। उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में बताया कि आवारा पशुओं को पकड़ कर नंदीशाला व गौशाला भेजा जा रहा है। परंतु हरियाणा की सीमा राजस्थान व पंजाब से सटे होने के कारण हम पूरी तरह से कैटल फ्री नहीं कर पा रहे हैं। इसके लिए भी योजनाएं बनाई जा रही है ताकि पूरे प्रदेश को कैटल फ्री किया जा सके।   

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

गोकुल सेतिया ने भारी जन सैलाभ से साबित कर दिया

सिरसा :

सत्ता आनी न आनी ये तो मुक़्क़दरों का खेल है पर कल शाम आप सब ने मेरे संघर्ष पे मोहर लगा दी ओर यह भी आप सब ने मुख्यमंत्री जी व मेरी पार्टी के समक्ष बयान कर दिया की मेरी नीतियाँ पार्टी विरोधी नहीं बल्कि सिरसा जन हितैषी हैं।


आप सब मेरी ताक़त हो,वक़्त ने चाहा तो आपको सिरसा हरियाणा में 1.नमबर पर लाके दिखाऊँगा।


अपना प्यार,अपना आशीर्वाद यूँही अपने भाई,अपने इस बच्चे पर बनाए रखिएगा।


एक बार फिर आप सभी मेरे सिरसा परिवार का मेरी दिल की गहराइयों से मुझे भरपूर आशीर्वाद देने के लिए बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

मुख्यमंत्री ने सिरसा को दी 85 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

सिरसा, 7 सितंबर।

13 परियोजनाओं का शिलान्यास व 7 विकासात्मक परियोजनाओं का किया उद्घाटन


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में 84 करोड़ 80 लाख रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को 13 परियोजनाओं का शिलान्यास व 7 विकासात्मक परियोजनाओं का उद्ïघाटन किया।


मुख्यमंत्री ने 62 करोड़ 20 लाख 10 हजार रुपये की  विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं मेंं गांव बाजेकां में पाईप लाईन बिछाने व वाटर वक्र्स का जीर्णोद्घार का कार्य, गांव केलनियां में 545.80 लाख रुपये की लागत से स्वतंत्र वाटर वक्र्स, गांव भावदीन में 302 लाख रुपये की लागत से बुस्टिंग स्टेशन, कोटली में 357.50 लाख रुपये की लागत से बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण व वितरण प्रणाली का जीर्णोद्धार, गांव नौरंग व हस्सू में 205 लाख रुपये की लागत से वाटर वक्र्स, गांव राजपुरा माजरा में 149.20 लाख रुपये की लागत से स्वतंत्र वाटर वक्र्स, गांव खुईयां मलकाना में 283.55 लाख रुपये की लागत से वाटर सप्लाई स्कीम के तहत जीर्णोद्धार, गांव गंगा में 2469.05 लाख रुपये की लागत से वाटर सप्लाई एवं सीवरेज स्कीम व एसटीपी का निर्माण, कालांवाली के हुडा सैक्टर आर-3, ममेरा रोड़, पन्नीवाला मोटा, गांव चक्कां में 33केवी सब स्टेशन का निर्माण तथा सीडीएलयू के सैंटर फॉर डिस्टेंश का निर्माण कार्य शामिल है।


इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने 22 करोड़ 60 रुपये 74 हजार की लागत की सात परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें गांव बणी में 305.61 लाख रुपये की लागत से बनी पीएचसी, गांव नाथूसरी चौपटा में 393 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी), गांव हांडीखेड़ा में 171 लाख रुपये की लागत से वाटर वक्र्स, गांव संगर सरिस्ता में 324.24 लाख रुपये की लागत से 33केवी सब स्टेशन, पट्टी कृपाल में 304.56 लाख रुपये की लागत से बने 33केवी सब स्टेशन, सीडीएलयू में 386.53 लाख रुपये की लागत से बने ब्वॉयज होस्टल तथा 272.20 लाख रुपये की लागत से बने हर्बल पार्क की परियोजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं का लाभ सिरसावासियों को मिलेगा।


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष यतिन्द्र सिंह एडवोकेट, विधायक मक्खन लाल सिंगला, राम चंद्र कम्बोज, अमीर चंद मैहता, उपायुक्त अशोक गर्ग, एसपी डा अरूण सिंह,प्रदीप रातुसरिया, विजय वधवा , मुनीश सिंगला, राजेंद्र देसुजोधा, शीश पाल कम्बोज व अन्य गणमान्य  व्यक्ति उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

पूरे प्रदेश के पांच राउंड लगाकर लोगों से मिलने वाला पहला सीएम, एक राउंड और लगाने का करूंगा प्रयास: मनोहर लाल

सिरसा, 7 सितंबर।

सम्मान में मिली गदा घुमा विपक्षियों पर बरसे मुख्यमंत्री, लोगों को बताई कांग्रेस-इनेलो सरकारों के भ्रष्ट तंत्र की सच्चाई


मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा 18वें दिन सिरसा जिला में पहुंची। यात्रा जिला के लगभग 50 गांवों में पहुंची और मुख्यमंत्री ने सभी पांचों सिरसा, रानियां, ऐलनाबाद, कालांवाली व डबवाली विधानसभा क्षेत्रों के लोगों का आशीर्वाद लिया। जिला में यात्रा का समापन सुभाष चौक पर शुक्रवार देर रात हुआ। अब तक जन आशीर्वाद यात्रा ने प्रदेश की 88 विधानसभा क्षेत्रों को कवर कर लिया।


स्थानीय सुभाष चौक पर आयोजित समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्षी पार्टियों विशेषकर कांग्रेस व ईनेलो पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने लोगों को कांग्रेस व इनेलों के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार रूपी खेल की सच्चाई से अवगत करवाया। यहां पहुंचने पर पार्टी के जिला पदाधिकारियों व नेताओं ने मुख्यमंत्री को गदा भेंट की, जिसे मुख्यमंत्री ने ऊपर हवा में घुमाकर लोगों का अभिवादन किया और साथ ही कांग्रेस व इनेलों के भ्रष्ट राज तंत्र की पोल भी खोली। सांसद सुनीता दुग्गल, नंदलाल गोयल व जिला प्रधान यतिंद्र सिंह एडवोकेट ने पुष्प भेंट कर जबकि मंत्री कर्ण देव कंबोज, डॉ. बनवारी लाल व सांसद संजय भाटिया ने पगड़ी पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। गत दिनों सिरसा में गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के राज्य स्तरीय आयोजन के लिए सिख समाज ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद स्वरूप सरोपा भेंट किया।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार रात्रि को जिला में जन आशीवार्द यात्रा के समापन कार्यक्रम पर विपक्षियों पर पार्टियों पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-इनेलों की सरकारों में सत्ता राज का मतलब सुख भोगना था, जबकि हमारा ध्यय लोगों की सेवा करना है। उनकी सरकारों में भ्रष्टाचार के किस प्रकार के खेल खेले जाते थे, सभी को पता है ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है। अपनो को फायदा पहुंचाने के लिए फाईलें पहले सीएम हाऊस पहुंचाई जाती थी और पोलिसी भी इस प्रकार की बनाई जाती थी जिससे केवल और केवल अपने सगे संबंधियों व नजदीकियों को ही फायदा पहुंचे। हमने आते ही इसको बदला और कहा कि पोलिसी ऐसी हो जिसमें सभी को समान अवसर मिले।

हमने मैरिट के आधार पर दी नौकरियां, बाप-बेटा नौकरियों में भ्रष्टाचार के लिए भुगत रहे 10 साल की सजा


उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार का पूरा बोलबाला था। अधिकारियों की बनाई लिस्ट को रातों रात बदल दिया जाता था। नौकरियों में भ्रष्टाचार के मामले में ही बाप-बेटा(पूर्व मुख्यमंत्री औमप्रकाश चौटाला व अजय सिंह चौटाला) 10 साल की सजा भुगत रहे हैं। हमने आते ही नौकरियों में चल रहे इस खेल को बंद किया और योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरियों में आने का अवसर दिया। इसी प्रकार पूर्व की सरकारों में सरकारी कर्मचारियों की एचसीएस भर्ती में भी ऐसा ही खेल चलता था। लिस्टें बनाई जाती थी और सीएम जिस पर टिक करता था उसी को एचसीएस बना दिया जाता था। लेकिन हमने इस व्यवस्था को भी बदला और कहा जो कर्मचारी योग्य होगा और मैरिट में आएगा वो ही एचसीएस बनेगा। तो इस प्रकार से हमने सत्ता परिवर्तन के साथ-साथ इन पांच सालों में व्यवस्था को बदलने का भी काम किया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा ने सिरसा में पहुंचने के साथ ही 18 दिन पूरे कर लिए। इन 18 दिनों में प्रदेशवासियों का भारी समर्थन व आशीर्वाद मिल और अब तक 88 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जा चुका है। रोहतक व जुलाना विधानसभा क्षेत्र को 8 सितंबर कवर किया जाएगा। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतक में आयोजित रैली में प्रदेशवासियों को आशीर्वाद देने आएंगे। आप सभी इस रैली में अपनी भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे जन समर्थन से विपक्षी लोग बौखलाए हुए हैं। वो कहते हैं कि जब माहौल आपके पक्ष में है तो यात्रा करने की जरूरत क्या है। मैं उनको कहना चाहता हूं कि ये प्रदेश की ढाई करोड़ की जनता मेरा परिवार है और इससे मिलने के लिए मुझे कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि मैं पहला ऐसा सीएम हंू जिसने अपने पांच साल के कार्यकाल में पूरे प्रदेश के पांच राउंड लगाए हैं और अभी आगामी विधानसभा चुनाव में प्रयास करूंगा कि एक राउंड और लगाउं। उन्होंने कहा मुझे लेकर तो कईयों का कहना था कि इन्हें अनुभव नहीं है, ये कैसे राज चलाएगा और चलेगा भी तो 6 महीने या इससे ज्यादा 2 साल तक। मैंने कहा कि आप लोगों जैसे तो नहीं चला सकूंगा, क्योंकि आप लोगों का सत्ता राज सुख भोग के लिए थी, लेकिन मेरे लिए त्याग व सेवा भाव से जनता की सेवा करना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश नई उंचाईयां छू रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेक ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए जिन्हें लेने की किसी और ने आज तक हिम्मत नहीं दिखाई थी। चाहे नोट बंदी हो या फिर जीएसटी लाना इन सभी का उद्ेश्य भ्रष्टाचार को खत्म कर एक देश-एक टैक्स की व्यवस्था कायम करना था। अब हाल ही में धारा 370 व 35ए हटाने का कोई छोटा फैसला नहीं है। धारा 370 हटाना देशहित में लिया गया ऐतिहासिक फैसला है। पहले जहां आए दिन जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी व आतंकियों द्वारा हमले किए जाते थे, लेकिन अब इस प्रकार की खबरे वहां से नहीं आती है।
उन्होंने कहा कि जो युवा नशे की लत में पढ़ चुके हैं अगर वे छोडऩा चाहते हैं तो राज्य सरकार द्वारा उनका पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे युवाओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी तथा योग्यता अनुसार अपना कार्य करने वाले युवाओं को धनराशि उपलब्ध करवाकर उनको पैरों पर खड़ा होने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में पिछले दिनों उत्तर भारत के 8 राज्यों की बैठक हुई थी जिसमें नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए आपसी तालमेल पर विचार किया गया।उन्होंने बताया कि इस बैठक में उत्तर भारत के राज्यों ने स्टेट टास्क फोर्स गठित करने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि हरियाणा में भी ऐसी एक फोर्स गठित की गई है जो नशे के अवैध धंधे को रोकने के लिए है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी संस्थाओं व लोगों को जो नशा मुक्ति को लेकर कार्य कर रहे हैं, उनका हर तरह से सहयोग करेगी। इससे पूर्व जन आशीर्वाद यात्रा का स्थानीय मीरपुर कालोनी में जोरदार स्वागत किया गया। इसके उपरांत डबवाली रोड़ जनता भवन रोड़ पर भी यात्रा को जनता आशीर्वाद मिला। इस मौके पर रामचंद्र कंबोज, मक्खन लाल सिंगला, डॉ. वेद बेनीवाल, मनीष सिंगला, दिवस प्रमुख कर्णसिंह रानौलिया, श्याम बजाज, सुनील बामनियां, रेणू शर्मा, राहुल सेतिया, प्रदीप रातुसरिया सहित बड़ी संख्या में भजपा पदाधिकारी और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….