Posts

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2019 के तहत सिरसा जिला के 43-डबवाली विधानसभा क्षेत्र व 44-रानियां के सामान्य पर्यवेक्षक रणवीर सिंह चौहान ने सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जोनल मजिस्ट्रेट, ड्यूटी मजिस्टे्रट व सैक्टर ऑफिसर्स की बैठक ली और चुनाव संबंधी दिशा निर्देश दिए।

सिरसा, 7 अक्तूबर।


            हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2019 के तहत सिरसा जिला के 43-डबवाली विधानसभा क्षेत्र व 44-रानियां के सामान्य पर्यवेक्षक रणवीर सिंह चौहान ने सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जोनल मजिस्ट्रेट, ड्यूटी मजिस्टे्रट व सैक्टर ऑफिसर्स की बैठक ली और चुनाव संबंधी दिशा निर्देश दिए।


                सामान्य पर्यवेक्षक रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि सभी अधिकारी चुनावी ड्यूटी के दौरान आपसी तालमेल बना कर कार्य करें। इसके अलावा किसी भी तरह की सूचना मिलने पर आपस में सांझा करें। उन्होंने कहा कि पोलिंग ऑफिसर संबंधित बूथों का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि बूथ स्थल पर बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था दुरुस्थ होनी चाहिए। मतदान के दिन पोलिंग ऑफिसर महिला एवं पुरुषों की अलग-अलग कतार बनवाएं ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके साथ अधिकारी मतदाताओं से विनम्रतापूर्वक व्यवहार के साथ शांतिपूर्वक व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील करें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाने में पोलिंग अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए वे मतदान से जुड़ी प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से समझें और नियमों व कानून की पूरी जानकारी हांसिल करें।


                इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी डबवाली विनेश कुमार, रिटर्निंग अधिकारी रानियां राजेंद्र कुमार सहित डबवाली व रानियां के जोनल मजिस्ट्रेट, ड्यूटी मजिस्टे्रट व सैक्टर ऑफिसर्स मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

विधानसभा आम चुनाव-2019 की मतदान प्रक्रिया के लिए नियुक्त किए गए प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (पीओ) तथा अल्टरनेट प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (एपीओ) को आज चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में दो चरणों में आयोजित मेगा रिहर्सल

सिरसा, 6 अक्तूबर।


विधानसभा आम चुनाव-2019 की मतदान प्रक्रिया के लिए नियुक्त किए गए प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (पीओ) तथा अल्टरनेट प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (एपीओ) को आज चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में दो चरणों में आयोजित मेगा रिहर्सल में चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं। इस दौरान तहसीलदार चुनाव राम निवास ने पीओ-एपीओ को वीडियो के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन के बारे में भी समझाया गया व उन्हें मौके पर ही हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गईं।


जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि पीओ व एपीओ की जरा सी चूक गंभीर रूप ले सकती है। इसलिए अपनी ड्यूटी के दौरान अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझते हुए सजग रहें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि पीओ हैंडबुक में लिखी हिदायतों व नियमों की जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगवाई जाएं और एक पुरुष के बाद दो महिलाओं को वोट डालने के लिए भीतर भेजा जाए। वरिष्ठï नागरिकों व दिव्यांगजनों को बिना लाइन में लगे सीधे अंदर जाकर मतदान करने की सुविधा दी जाए।
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने में उनकी भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी। इसलिए वे मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से समझें और सभी नियमों व कानूनों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। इससे एक घंटा पूर्व प्रात: 6 बजे पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में मोक पोल करवाया जाए। मोक पोल में सभी प्रत्याशियों को 2-2 वोट डलवाए जाएं और पोलिंग एजेंट्स को इसका परिणाम दिखाकर मोक पोल की सभी पर्चियों को काले लिफाफे में सीलबंद करके रख लें। उन्होंने हिदायत दी कि मोक पोल की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीन को क्लीयर करना न भूलें। इसी प्रकार मतदान संपन्न होने के बाद मशीन को क्लोज करना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसे अपने स्तर पर हल करें, यदि समाधान नहीं होता तो उच्च अधिकारियों को सम्पर्क करें।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी पीओ हर दो घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत और वोट संख्या की जानकारी पीओ डायरी में नोट करेंगे तथा इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष में भी भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने फार्म 17ए, 17सी, डिक्लेरेशन फार्म, पीओ डायरी तथा अन्य सभी प्रकार के दस्तावेज व फार्म भरने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें मतदान प्रक्रिया की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सभी प्रत्याशी समान हैं। इसलिए अधिकारी व कर्मचारी निष्पक्ष भाव से अपना दायित्व निभाए। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे सभी कर्मचारियों को ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) अथवा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि पीओ-एपीओ की मदद के लिए सेक्टर ऑफिसर्स, माइक्रो ऑब्जर्वर, जोनल मजिस्ट्रेट तथा बीएलओ भी लगाए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू तरीके से संपन्न हो।


उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी कर्मी ईवीएम मशीन को लेकर बूथों के अलावा कहीं और न जाए। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। बूथ पर जाकर पोलिंग पार्टी वहां की व्यवस्था देखे और सुनिश्चित करे कि मतदान केंद्र पर किसी प्रत्याशी आदि की प्रचार सामग्री न लगी हो। उन्होंने मोक पोल करवाने, उसके पश्चात ईवीएम मशीन आदि को दोबारा मतदान के लिए तैयार करने, पीओ डायरी व अन्य जरूरी फार्म भरने तथा मतदान करवाने के संबंध में जानकारी दी।


इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारी सिरसा जयवीर यादव, कालांवाली निर्मल नागर, डबवाली विनेश कुमार, रानियां राजेंद्र कुमार, ऐलनाबाद संयम गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

डबवाली, रानियां व कालांवाली के सामान्य पर्यवेक्षक फैकल्टी हाउस में सुनेंगे चुनाव संबंधी शिकायतें

सिरसा, 4 अक्तूबर।


           हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2019 के तहत सिरसा जिला के 43-डबवाली विधानसभा क्षेत्र व 44-रानियां के लिए रणवीर सिंह चौहान को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।


               श्री चौहान ने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभालते हुए बताया कि डबवाली व रानियां विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया से संबंधित शिकायत तथा समस्या के लिए नागरिक चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के फैक्लटी हाउस के कमरा नम्बर एक में प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। उनका मोबाईल नम्बर 80590-12406 है।


               इसी प्रकार कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक कपिल मीणा चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के फैकल्टी हाउस के कमरा नम्बर 101 में कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया से संबंधित आमजन की शिकायत व समस्याएं सुनेंगे। उनका मोबाईल नम्बर 80590-12432 है।

Watch This Video Till End….

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिसम्बर माह तक का कानूनी जागरूकता शिविरों का शैड्यूल जारी

सिरसा, 4 अक्तूबर।

रविवार व छुट्टी के दिन लगेंगे कानूनी साक्षरता/जागरूकता शिविर


           जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार / छुट्टी के दिन कानूनी साक्षरता/जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।


            यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि इन कानूनी साक्षरता/जागरूकता शिविरों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट व पीएलवी द्वारा आमजन को कानूनी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी। यह शिविर 31 दिसम्बर तक चलेंगे। उन्होंने बताया कि कानूनी साक्षरता/जागरूकता शिविर 6 अक्तूबर को गांव भरोखां में, 13 अक्तूबर को गांव कंगनुपर में, 20 अक्तूबर को गांव कंगनपुर में, 27 अक्तूबर को गांव रंगड़ीखेड़ा में, 3 नवम्बर को गांव चामल में, 10 नवम्बर को गांव खाजाखेड़ा में, 17 नवम्बर को गांव झिड़ी में, 24 नवम्बर को गांव भंगु में, एक दिसम्बर को गांव सुबाखेड़ा में, 8 दिसम्बर को गावं भागसर में, 15 दिसम्बर को गांव गदली में, 22 दिसम्बर को गांव निर्बाण में तथा 29 दिसम्बर को गांव गिगोरानी में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने आमजन से आहन किया है कि वे इन जागरुकता शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कानूनी पहलुओं की जानकारी प्राप्त करें तथा लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

डबवाली, रानियां व कालांवाली के सामान्य पर्यवेक्षक फैकल्टी हाउस में सुनेंगे चुनाव संबंधी शिकायतें

सिरसा, 4 अक्तूबर।


           हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2019 के तहत सिरसा जिला के 43-डबवाली विधानसभा क्षेत्र व 44-रानियां के लिए रणवीर सिंह चौहान को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।


               श्री चौहान ने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभालते हुए बताया कि डबवाली व रानियां विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया से संबंधित शिकायत तथा समस्या के लिए नागरिक चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के फैक्लटी हाउस के कमरा नम्बर एक में प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। उनका मोबाईल नम्बर 80590-12406 है।


               इसी प्रकार कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक कपिल मीणा चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के फैकल्टी हाउस के कमरा नम्बर 101 में कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया से संबंधित आमजन की शिकायत व समस्याएं सुनेंगे। उनका मोबाईल नम्बर 80590-12432 है।

Watch This Video Till End….

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

सिरसा में कुल उम्मीदवार हुए 9 तथा रानियां में अब तक 5 ने किया नामांकन

सिरसा, 3 अक्तूबर।

गुरुवार को 22 उम्मीदवारों ने किए नामांकन दाखिल


              जिला निर्वाचन एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि गुरुवार को जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आज 22 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें सिरसा विधानसभा में 8, रानियां विधानसभा में 4, कालांवाली विधानसभा में 2, ऐलनाबाद विधानसभा में 4, डबवाली विधानसभा में 3 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। उन्होने कहा कि 4 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन रहेगा। उम्मीदवार प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करवा सकते हैं, 3 बजे के उपरांत किसी भी प्रत्याशी का नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।


                  45-सिरसा के रिटर्निंग अधिकारी जयवीर यादव के समक्ष 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिनमें आजाद उम्मीदवार गुरमीत सिंह, बहुजन समाज पार्टी से फूल चंद, जननायक जनता पार्टी से राजेंद्र गनेरीवाला, जननायक जनता पार्टी से रोहित, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप कुमार रातुसरिया, आजाद उम्मीदवार हरनेक सिंह, सर्वहित पार्टी से अशोक लांबा, आजाद उम्मीदवार राजबाला शामिल हैं।


इसी प्रकार 43-डबवाली विधानसभा क्षेत्र में रिटर्निंग ऑफिसर विनेश कुमार के समक्ष 3 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिनमें आजाद उम्मीदवार संजीव कुमार, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आदित्य, इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार सीताराम शामिल हैं, 42-कालांवाली में रिटर्निंग अधिकारी निर्मल नागर के समक्ष 2 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिनमें शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह देसूजोधा, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार करनैल सिंह शामिल हैं, 44-रानियां में रिटर्निंग अधिकारी राजेंद्र कुमार के समक्ष 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिनमें भारतीय जनता पार्टी से रामचंद्र कंबोज, भारतीय जनता पार्टी से सुनीता, बहुजन समाज पार्टी से दयाराम, आजाद उम्मीदवार जसविंद्र सिंह शामिल हैं।


                  इसके अलावा 46-ऐलनाबाद में रिटर्निंग अधिकारी संयम गर्ग के समक्ष 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिनमें इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार अभय सिंह, इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार कांता सिंह, बहुजन समाज पार्टी से रविंद्र कुमार, आजाद उम्मीदवार दलबीर सिंह शामिल हैं।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सिरसा विधानसभा क्षेत्र में बैनर, होर्डिंग तथा जनसभा के लिए स्थान निर्धारित

सिरसा, 3 अक्तूबर।


                 हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर सिरसा विधानसभा क्षेत्र में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए स्थान निर्धारित किए गए है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभजोत सिंह ने दी।


                 उपायुक्त ने बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांव डिंग, गदली, नरायणखेड़ा, नहराणा, चौबुर्जा, मोचीवाला, शेरपुरा, साहुवाला द्वितीय, अली मोहम्मद, नेजियाखेड़ा में बैनर, होर्डिंग व जनसभा के लिए बस स्टैंड स्थान निर्धारित किया गया है। गांव जोधकां में में बैनर, होर्डिंग व जनसभा के लिए धर्मशाला, गांव कुक्कड़थाना, चाढीवाल, राजपुरा केरांवाली में बैनर, होर्डिंग व जनसभा के लिए पार्क, गांव ताजियाखेड़ा में में बैनर, होर्डिंग व जनसभा के लिए मंदिर के सामने, गांव मोहम्मदपुर, सलारपुर, फूलकां, खंडावाली में बैनर, होर्डिंग व जनसभा के लिए पंचायत घर, गांव शाहपुर बेगु, राम नगरिया, मोडियाखेड़ा में बैनर व होर्डिंग के लिए बस स्टैंड के साथ तथा जनसभा के लिए मैन चौक स्थान निर्धारित किये गए हैं।


उन्होंने बताया कि गांव शमशाबाद पट्टïी में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए हरिजन चौपाल, शहीदांवाली में बैनर व होर्डिंग के लिए हरिजन चौपाल तथा जनसभा के लिए रामलीला ग्राउंड, शाहसतनाम पुरा में में बैनर व होर्डिंग के लिए मैन रोड़, गांव रंगड़ीखेड़ा में में बैनर व होर्डिंग के लिए गुरुद्वारे के साथ बेगुरोड़ वाले मोड़ पर तथा जनसभा के लिए रामलीला ग्राउंड के साथ, नटार में बैनर व होर्डिंग के लिए मैन चौक तथा जनसभा के लिए वृद्घाश्रम व बस स्टैंड के पास, कुसुंबी में बैनर व होर्डिंग के लिए पंचायत घर के साथ तथा जनसभा के लिए मैन चौक स्थान निर्धारित किये गए हैं।


                 गांव खाजाखेड़ा में बैनर व होर्डिंग के लिए प्राईमरी स्कूल के साथ तथा जनसभा के लिए राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम सचिवालय, केलनियां में बैनर व होर्डिंग के लिए पंचायत घर के साथ तथा जनसभा के लिए पंचायत घर, कंवरपुरा में बैनर व होर्डिंग के लिए पंचायत घर के साथ तथा जनसभा के लिए राजीव गांधी खेल परिसर, कंगनुपर में बैनर व होर्डिंग के लिए पंचायत घर के पास तथा जनसभा के लिए नए गुरुद्वारे के पास राजु चक्की के साथ, बाजेकां में बैनर व होर्डिंग के लिए बस स्टैंड, बीसी चौपाल के साथ तथा जनसभा के लिए पंचायत घर स्थान निर्धारित किये गए हैं।


                 नगर परिषद सिरसा क्षेत्र में बैनर व होर्डिंग के लिएए नजदीक सरकारी गल्र्ज कॉलेज, नजदीक बाल भवन, हाउसिंग बोर्ड पार्किंग साईट बरनाला रोड़ लेकिन सामने नहीं बरनाल रोड़, न्यू हाउसिग बोर्ड कॉलोनी के सामने, नजदीक जेई कॉलोनी साईट, नजदीक अजय विहार साईट, नजदीक एमआईटीसी कॉलोनी हुड्डïा बाईपास रोड़, ऑटो मार्केट के अंदर नजदीक पैट्रोल पंप, ऑटो मार्केट के नजदीक ऑटो मार्केट ट्यूबवैल, हुड्डïा ग्रीन बैल्ट नजदीक के सामने खुली जगह, अरोड़वंश चौक डबवाली के सामने खुली जगह, जनता भवन रोड़ खुली जगह, महाराणा प्रताप चौक हुड्डïा सैक्टर खुली जगह पर, एनएच9 हिसार रोड़ नजदीक दिल्ली पुल खुली जगह, बरनाला रोड़ नजदीक जिला जेल खुली जगह तथा रैली के लिए दशहरा ग्राउंड वैदवाला रोड़ सैक्टर 19, नेहरु पार्क, अनाजमंडी के स्थान पर ऑटो मार्केट के साथ नगर परिषद सिरसा की खाली भूमि निर्धारित हैं।

Watch This Video Till End….

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

मतदान कर देश के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करने वाला व्यक्ति वास्तव में सच्चा हीरो : मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर

सिरसा, 3 अक्तूबर।


             जन-जन तक शत प्रतिशत मतदान का संदेश पहुंचाने के लिए जिला में चल मतदाता जागरुकता अभियान के माध्यम से हजारों लोगों को जागरुक किया जा चुका है। इसी कड़ी में जिला के गांव पंजुआना के आनंद हाई स्कूल व हरियाणा स्टील फैक्टरी नजदीक एयरफोर्स स्टेशन सिरसा में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मतदान आधारित पोस्टर मेकिंग, रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।


                 कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने कहा कि सभी अपने माता-पिता सहित रिश्तेदारों व सभी नागरिकों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करें। उन्होंने कहा कि मतदान कर देश के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करने वाला व्यक्ति वास्तव में सच्चा हीरो होता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महत्व तभी सार्थक होगा जब हम सच्चे हृदय से घर-घर यह संदेश पहुंचाने में सफल होंगे तथा सभी मतदान के दिन अपने मत का सद्पयोग कर अपना धर्म निभाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में लोकतंत्र के कारण ही अपना नाम रोशन कर पाया है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है।


                 उन्होंने कहा कि हमारे देश में प्रत्येक नागरिक को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर मत देने का अधिकार दिया है। हम अपने वोट से अपनी मर्जी से सरकार को चुनते हैं। नागरिकों को जागरूक होना होगा और अपनी वोट की ताकत को समझना होगा, क्योंकि सही मताधिकार से ही देश विकास के स्तर पर आगे बढ़ पाएगा। उन्होंने कहा कि वोट करने वाला नागरिक यह ना सोचे कि उसके एक वोट से क्या होगा। कई बार एक वोट से ही हार-जीत का फैसला होता है, तब समझ में आता है कि उस एक वोट की क्या ताकत है। उन्होंने कहा कि विधानसभ आम चुनाव 2014 में सिरसा पूरे हरियाणा में प्रथम स्थान पर था इसी सोच के साथ आगामी अक्तूबर 2019 में भी अपनी भागीदारी बनाए रखें।


                 इस अवसर पर उन्होंने मतदाता हेल्पलाइन नम्बर 1950 के बारे में बताते हुए कहा कि अगर किसी भी प्रकार की मतदान संबंधित समस्या हो तो आप अपनी समस्या का समाधान हेतु इस टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर सकते हैं। उन्होंने सभी नागरिक से आह्वान किया कि आगामी 21 अक्तूबर 2019 को होने वाले विधानसभा चुनाव के दिन अपना नैतिक कत्र्तव्य समझते हुए बढचढकर मतदान में भाग लें और सभी बच्चे अपने-अपने घरों व आसपड़ोस के लोगों को यह संदेश दें कि सारे काम छोड़ कर मतदान करें और देश को एक स्वच्छ सरकार देने में अपना योगदान निभाएं।


                 उल्लेखनीय है कि जिला में अतिरिक्त उपायुक्त एवं नोडल स्वीप अधिकारी मनदीप कौर के मार्गदर्शन में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बड़े जोर-शोर से स्कूल प्रांगण में स्कूल में ‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दोÓ, ‘सिरसा का अभिमान-शत प्रतिशत मतदानÓ , ‘ना नशे से ना नोट से-किस्मत बदलेगी वोट सेÓ आदि नारों से स्कूल प्रांगण को गुंजायमान बना दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने घर-घर जाकर मतदान का संदेश देनें व वोट डलवाने में सहयोग देने की शपथ ली। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों व अध्यापकों में मतदाता जागरुकता के पंपलेट भी बांटे।

Watch This Video Till End….

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2020 के लिए टीमों के ट्रायल 4 से

सिरसा, 2 अक्तूबर।


               गुवाहाटी (असम) में 10 से 22 जनवरी 2020 के बीच होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2020 में विभिन्न खेलों में भागीदारी करने वाले खिलाडिय़ों व टीमों के ट्रायल 4 से 11 अक्तूबर के बीच अलग-अलग जिलों में आयोजित किए जाएंगे।


               जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार बेनीवाल ने बताया कि 4 अक्तूबर को लड़कियों की फुटबाल अंडर-17 टीम का चयन करनाल के कर्ण स्टेडियम में, लड़के-लड़कियों की अंडर-17 कबड्डïी टीमों का ट्रायल पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में, लड़के-लड़कियों की वालीबॉल अंडर-17 का चयन करनाल के कर्ण स्टेडियम में तथा लड़कियों के अंडर-17 बास्केटबाल का ट्रायल भिवानी के भीम स्टेडियम में किया जाएगा।


               उन्होंने बताया कि 6 अक्तूबर को जींद के अर्जुन स्टेडियम में लड़कों के बास्केटबाल अंडर-17 का तथा रोहतक स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम में वालीबॉल के लड़के व लड़कियों के अंडर-21 का ट्रायल लिया जाएगा। 11 अक्तूबर को रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में हॉकी के लड़के व लड़कियों के अंडर-17 का ट्रायल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल के लिए निश्चित तिथि व स्थान पर रिपोर्ट करें।

Watch This Video Till End….

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

गांधी जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर दिया स्वच्छता व प्लास्टिक प्रयोग न करने का संदेश

सिरसा, 2 अक्तूबर।

गांधी जयंती के अवसर पर राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मि_ïी सुरेरां में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि तथा खंड शिक्षा अधिकारी ऋषि कुमार ने बतौर विशिष्ठï अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूली बच्चों की स्वच्छता रैली का झंडी दिखा कर रवाना किया।


                 जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को राष्टï्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए जीवन में अनुशासन, स्वच्छता व समय प्रबंधन के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े के दौरान विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए पोस्टर, स्लोगन व बैनर प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया तथा बच्चों द्वारा की गई गतिविधियों को सराहा। तत्पश्चात उन्होंने मिड-डे-मील की गुणवत्ता की जांच की भी व स्वयं बच्चों को अपने हाथों से भोजना परोसा।


                 इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के प्रांगण में तुलसी का पौधा भी रोपित किया।  खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की शुभकामना दी। उन्होंने विद्यार्थियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का भी संदेश किया। उन्होंने सभी से महात्मा गांधी जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल जगसीर, इंचार्ज रोहताश कुमार सहित स्कूल के स्टॉफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….