Posts

*MC Chandigarh forms 18 flood control teams and 7 control rooms for monsoon preparedness*

युवाओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

सिरसा, 17 अक्तूबर।

चुनाव संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए करें हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल : नरेश ग्रोवर


            हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में चल रहे स्वीप अभियान के तहत गुरूवार को जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ा, डीएवी स्कूल कालांवाली व राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कालांवाली मेें मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने विद्यार्थियों व स्कूल स्टॉफ को मत के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
           

खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ा हरमेल सिंह ने युवा मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे 21 अक्तूबर के दिन मतदान अवश्य करें व अपने परिवारजनों को भी मतदान केंद्र पर लेेकर जाए। उन्होंने मतदाता हेल्पलाइन नम्बर 1950 के बारे में बताते हुए कहा कि अगर किसी भी प्रकार की मतदान संबंधित समस्या हो तो आप अपनी समस्या का समाधान हेतु इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाई गई सी-विजिल एप पर चुनाव संबंधित जानकारी के अलावा अपनी शिकायत भेज सकते हैं।


            मास्टर टे्रनर नरेश ग्रोवर ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का सबसे अधिक महत्व होता है। एक वोट का बहुत बड़ा महत्व है। लोग खुद तो मतदान करने जाएं ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अपनी पसंद का प्रत्याशी चुनें और अगर कोई भी प्रत्याशी पसंद न आये तो नोटा का बटन दबाएं। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लेना होगा और अपने वोट की कीमत समझनी होगी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने अभिभावकों के साथ-साथ आप पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि जिला की मतदान प्रतिशत्ता पूर्व की भांति प्रदेश के अव्वल रहे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh forms 18 flood control teams and 7 control rooms for monsoon preparedness*

अधिकारी सजगता के साथ सहजता से करें चुनावी ड्यूटी : सामान्य पर्यवेक्षक

सिरसा, 17 अक्तूबर।

पांचों विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षकों ने जोनल अधिकारियों, ड्यूटी मजिस्टे्रट व सैक्टर आफिसर्स को दिए जरूरी टिप्स


            हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में सामान्य पर्यवेक्षकों की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों, जोनल अधिकारियों, ड्यूटी मजिस्टे्रट व सैक्टर आफिसर ने भाग लिया। इस बैठक में सामान्य पर्यवेक्षक रणवीर सिंह चौहान, कपिल मीणा, वेट्री सेल्वी ने वोटर स्लिप वितरण, दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग स्टेशनों पर आवश्यक इंतजाम, ईवीएम व वीवीपैट के इंतजाम, एनजीआरएस तंत्र व निगरानी, सुविधा पोर्टल, राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के विभिन्न कार्यों बारे स्वीकृतियां, एमसीसी केसों का निपटान, सी-विजिल व 1950 पर आई शिकायतों के निपटान बारे चर्चा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में रिटर्निंग अधिकारी सिरसा जयवीर यादव, रिटर्निंग अधिकारी कालांवाली निर्मल नागर, रिटर्निंग अधिकारी डबवाली डा. विनेश कुमार, रिटर्निंग अधिकारी ऐलनाबाद संयम गर्ग, रिटर्निंग अधिकारी रानियां राजेंद्र कुमार, तहसीलदार चुनाव राम निवास आदि मौजूद थे।


            सामान्य पर्यवेक्षक रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया एवं 21 अक्तूबर को होने वाले मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए अधिकारी गंभीरता व सजगता से अपनी ड्यूटी निभाएं। किसी भी प्रकार की कठिनाई या असुविधा होने पर संयम रखें और संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को अवगत करवाएं। इसके अलावा सैक्टर ऑफिसर चुनाव से दो दिन पूर्व अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील, अति संवेदनशील सहित सभी बूथों का निरीक्षण करें। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी बूथों में बिजली, पानी व शौचालय आदि की सुविधाएं उपलब्ध हो।


            सामान्य पर्यवेक्षक कपिल मीणा ने अधिकारियों को सफल चुनाव की शुभकामनाएं देते हुए कहा की पोलिंग पार्टियों का मतदान करवाने में अहम योगदान होता है। इसलिए उन्हें कर्तव्य निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाना चाहिए। चुनाव ड्यूटी महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए सभी पोलिंग पार्टियां पूरी निष्पक्षता एवं कर्मठता से अपनी ड्यूटी निभाएं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए धैर्य को बनाकर रखें और मतदान वाले दिन समय पर मॉक पोल एवं मतदान की प्रक्रिया शुरू करवाएं। मॉक पोल के बाद अधिकारी वीवीपैट से पर्चियां निकालना न भूलें। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपनी सकारात्मक भूमिका के साथ सभी पोलिंग पार्टियां व चुनाव से सम्बंधित अधिकारी अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।


            सामान्य पर्यवेक्षक वेट्री सेल्वी ने चुनाव प्रक्रिया व मतदान से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को उर्जा व धैर्य के साथ अपनी डियूटी निभाने का आग्रह करते हुए कहा कि पोलिंग पार्टियां एक टीम के रूप में कार्य कर चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने में रोल मॉडल बनें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ड्यूटी के दौरान सहज व सजग रहें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। अधिकारी यह ध्यान रखें कि सार्वजनिक स्थल या ढाबों पर जलपान तथा भोजन आदि न करें।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh forms 18 flood control teams and 7 control rooms for monsoon preparedness*

सिरसा का अभिमान, 100 प्रतिशत मतदान

सिरसा 16 अक्तूबर।

वाहनों पर स्टीकर लगा कर युवाओं से मतदान करने का आह्वïान

              अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप की नोडल अधिकारी मनदीप कौर के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रमों के तहत जिला में 21 अक्तूबर को 100 प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को अलग-अलग माध्यमों से जागरुक तथा प्रेरित किया जा रहा है।


              स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने बताया कि स्वीप की टीमों द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थलों, पैट्रोल पंप, पार्क तथा ग्रामीण चौपालों में नागरिकों से चर्चा कर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा मतदान में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए दुपहिया वाहनों व मोबाइलों पर मतदान के लिए प्रेरित संदेश का स्टीकर चस्पा कर तथा पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में युवाओं, बुजुर्गों व महिलाओं में मतदान को लेकर बेहद उत्साह है, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले युवा बड़ी जिज्ञासा पूर्वक जानकारी हासिल कर रहे हैं।


              ग्रोवर ने बताया कि स्वीप टीम का लक्ष्य है कि सिरसा जिला मतदान प्रतिशत में अव्वल रहे, इसके लिए स्वीप टीम शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर लोगों को मतदान का महत्व समझा रही है। इसके अलावा ईंट भट्टïों व खेतों में काम करने वाले मजदूरों, पैट्रोल पंपों, फैक्ट्रियों में कार्यरत कर्मियों, महाविद्यालयों व स्कूलों  के विद्यार्थियों को ‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दोÓ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को मास्टर ट्रेनर द्वारा रिलायंस पैट्रोल पंप, चौ. देवीलाल इंजीनियरिंग महाविद्यालय पन्नीवाला मोटा, बस स्टैंड साहुवाला, पैट्रोल पंप खारियां, पाइप फैक्ट्री पंजुआना में पहुंच कर नागरिकों को वोट का महत्व बताया।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh forms 18 flood control teams and 7 control rooms for monsoon preparedness*

चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में सभी विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

सिरसा 16 अक्तूबर।


          हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर 17 अक्तूबर (गुरुवार) को प्रात: 10.30 बजे स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में सभी विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा।


              जिला चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में वोटर स्लिप वितरण, दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग स्टेशनों पर आवश्यक इंतजाम, ईवीएम व वीवीपैट के इंतजाम,  एनजीआरएस तंत्र व निगरानी, सुविधा पोर्टल, राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के विभिन्न कार्यों बारे स्वीकृतियां, एमसीसी केसों का निपटान, सी-विजिल व 1950 पर आई शिकायतों के निपटान बारे चर्चा की जाएगी। इस बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी, सैक्टर आफिसर, ड्यूटी मजिस्टे्रट व जोनल अधिकारी भाग लेंगे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh forms 18 flood control teams and 7 control rooms for monsoon preparedness*

पुलिस व केंद्रीय बल के जवानों ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में निकाला फ्लैग मार्च

डबवाली, 16 अक्टूबर।


                  रिटर्निंग अधिकारी व उपमंडलाधीश डा. विनेश कुमार तथा डीएसपी कुलदीप बैनीवाल के नेतृत्व में पुलिस व केंद्रीय बल के सैकड़ों जवानों ने शहर के विभिन्न हिस्सों व बाजारों में फ्लेग मार्च निकाला और नागरिकों से शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया में सहयोग की अपील की। फ्लेग मार्च के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने रैली निकाल कर स्लोगन आदि से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया।


                  फ्लैग मार्च थाना शहर से शुरू हो कर, बस स्टैंड, वाल्मीकि चौक, स्टेशन बाजार, गांधी चौक, गोल चौक, सब्जी मंडी, रेलवे अंडर ब्रिज के निचे से होते हुए वापसी शहर थाने में संपन्न हुआ। इसके उपरांत पुलिस व सुरक्षा बल के जवानों ने फ्लेग मार्च डबवाली क्षेत्र के गांवों में जोगेवाला, पन्नीवाला, मोरिका, देसूजोधा फूल्लो, चट्ठा, तिगड़ी, नोरंग, हस्सु, असीर, पिपली जगमाल वाली, ओढा, घुकांवाली अनेक गांवों में फ्लैग मार्च निकाला।


                  फ्लैग मार्च निकालने से छात्रों की मतदाता जागरुकता रैली को संबोधित करते हुए रिटर्निंग अधिकारी डा. विनेश कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए हर नागरिक का जागरूक होना जरूरी है। अपने मताधिकार के बारे में जागरूकता से ही शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य संभव है। उन्होंने कहा कि छात्र आमजन के अलावा अपने अभिभावकों व आस पड़ोस के लोगों को 21 अक्तूबर के दिन मत का प्रयोग जरूर करने के लिए प्रेरित करें। रैली के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी एयरविंग नेहरू पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नागरिकों से अधिक से अधिक मतदान का आह्वïान किया और ‘वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना हैÓ, ‘जन जन की यही पुकार, वोट देना हमारा अधिकारÓ आदि स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।


                  इस मौके पर तहसीलदार रविंद्र हुड्डा, शहरी एसएचओ राजेंद्र, बीडीओ सोमवीर, एसएमओएम के भादू, बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता आरके वर्मा, प्रिसिंपल अमीर सिंह, सत्यपाल जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh forms 18 flood control teams and 7 control rooms for monsoon preparedness*

रिटर्निंग अधिकारी जयवीर यादव ने किया नाकों औचक निरीक्षण

सिरसा 16 अक्तूबर।


              जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग के निर्देशानुसार हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों पर नाके लगा कर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की सीमा में आने व जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है तथा सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है।


                  उन्होंने नाकों पर तैनात टीमों का निरीक्षण कर ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सुरक्षा कर्मियों, वीडियोग्राफरों को पूरी तरह से मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यों को पूरी जिम्मेदारी से करें। किसी भी संदिग्ध वाहन की तत्काल चेकिंग करें और अनाधिकृत नकदी, शराब व हथियार की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को दें। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने में एसएसटी और फ्लाइंग टीमों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि वे किसी भी समय किसी भी नाके का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। चुनावी ड्यूटी से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं और आपसी तालमेल से कार्य करें।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh forms 18 flood control teams and 7 control rooms for monsoon preparedness*

कानूनी जागरूकता शिविर के शैड्यूल जारी

सिरसा 16 अक्तूबर।


              जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 17 से 23 अक्तूबर तक जिला के  ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं व पैरा लीगल वॉलेंटियरों द्वारा आमजन को कानूनी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी।


                  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि 17 अक्तूबर को गांव शकरमंदोरी में एडवोकेट महेश सिंह भाटी व पीएलवी सोनिया, 18 अक्तूबर को गांव बुर्जभंगु में एडवोकेट दिपांशुल मक्कड़ व पीएलवी नक्षत्र सिंह, 22 अक्तूबर को गांव रंगड़ी खेड़ा में एडवोकेट पुष्पा मेहता व पीएलवी रमनदीप तथा 23 अक्तूबर को गांव मल्लेकां में एडवोकेट नवीन कुमार व पीएलवी ज्योन सिंह तथा गांव पंजुआना में पैनल एडवोकेट अमनदीप कौर व पीएलवी नारायणी देवी द्वारा आमजन को  अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि वे इन जागरुकता शिविरों में पहुंच कर कानूनी पहलुओं की जानकारी प्राप्त करें।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh forms 18 flood control teams and 7 control rooms for monsoon preparedness*

मतदान से संबंधित किसी भी समस्या के लिए करें हैल्पलाइन नम्बर 1950 पर कॉल

सिरसा का अभिमान, शत प्रतिशत मतदान

सिरसा,15 अक्तूबर।


               अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप नोडल अधिकारी मनदीप कौर के मार्गदर्शन में जिला में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को राजकीय बहुतकनीकी केन्द्र (महिला व पुरूष) सिरसा, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा व कृषि ज्ञान केन्द्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने नागरिकों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी और शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।


               मास्टर टे्रनर नरेश ग्रोवर ने शैक्षणिक व अन्य सरकारी संस्थानों में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों,  स्टाफ व आमजन को मतदान के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले 21 अक्तूबर को विधानसभा आम चुनाव में जिला सिरसा में 100 प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है, इसलिए हर नागरिक का दायित्व है कि वो स्वयं भी मतदान करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में ईवीएम के साथ-साथ वीवीपेट मशीन का भी प्रयोग किया जायेगा जिसमें 7 सैकेंड के लिए जिसको वोट दिया है उसकी पर्ची दिखाई देगी।


               उन्होने बताया कि अगर मतदान में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हेल्पलाइन नम्बर 1950 पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है। उन्होंने कहा कि वोट डालते समय हमें बिना किसी भेदभाव व लालच के अपने विवेक से मत का प्रयोग करना चाहिए ताकि सशक्त व खुशहाल लोकतंत्र का निर्माण हो सके।


उन्होंने महाविद्यालय के युवा मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अपना मतदान अवश्य करें व अपने परिवारजनों को भी मतदान केंद्र पर लेेकर जाए और सिरसा का अभिमान, शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करें।  इस अवसर पर विद्यार्थियों व स्टॉफ सदस्यों ने शपथ ली कि वे स्वयं भी वोट डालेगे व दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे।


               इस अवसर पर राजकीय महिला बहुतकनीकी के प्राचार्य हरजिंदर सिंह, राजकीय पुरूष बहुतकनीकी के प्राचार्य सुधीर गिल्होत्रा व राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सहीराम चाहर, देवेन्द्र शर्मा, सतीश मित्तल, अनिल बंसल, रेखा कपूर सहित अन्य स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh forms 18 flood control teams and 7 control rooms for monsoon preparedness*

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसडीएम ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

डबवाली,15 अक्टूबर।


           डबवाली विधानसभा क्षेत्र के उपमंडलाधीश एवं रिटर्निग अधिकारी डा. विनेश कुमार ने आगामी 21 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को सफल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए मंगलवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी को दिशा निर्देश दिए कि आम चुनावों के मद्देनजर सभी अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ काम करें तथा किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाए और अपना स्टेशन न छोड़े। उन्होंने कहा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए नंबरदारों, पार्षदों व संरपचों के साथ आपसी तालमेल बनाएं रखें। इसके बाद विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन व पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। एसडीएम डा. विनेश कुमार और डीएसपी कुलदीप बैनीवाल के नेतृत्व में कई वाहनों मे सवार पुलिस व केंद्रीय बल के जवानों ने शहर में फ्लेग मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि नागरिक बिना किसी भय, लालच या दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh forms 18 flood control teams and 7 control rooms for monsoon preparedness*

पटाखों की बिक्री, भंडारण तथा पटाखे-आतिशबाजी चलाने पर धारा 144 लागू

सिरसा 15 अक्तूबर।


            जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने दिवाली और गुरुपर्व त्यौहार पर जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर पटाखों की बिक्री, भंडारण तथा पटाखे-आतिशबाजी चलाने पर धारा 144 लागू की है।


            जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार दिवाली व गुरुपर्व पर पटाखे चलाने का समय रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। पटाखों के एक साथ बजाने पर पाबंदी रहेगी, क्योंकि इनसे वायु व ध्वनि प्रदूषण होता है तथा इनसे ठोस अपशिष्ठï भी फैलता है। उक्त पर्व के दौरान कम उत्सर्जन वाले तथा हरे रंग के पटाखों की बिक्री व उपयोग की अनुमति होगी।


जिलाधीश ने बताया कि दिवाली व गुरुपर्व त्योहारों के दौरान कोई भी व्यक्ति भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में पटाखे व अन्य विस्फोटक सामग्री का न तो भंडारण कर सकता है न ही बेच सकता है। आदेशों के अनुसार कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के कहीं भी पटाखे नहीं बेच सकता तथा इनका भंडारण भी नहीं कर सकता। पटाखे बेचने के लिए इंडियन एक्सप्लोजिव एक्ट 1884 के तहत लाइसेंस लेना अति आवश्यक होगा। लाइसेंस अधिकृत अधिकारी से प्राप्त करना होगा। कोई भी व्यक्ति निर्धारित सीमा से अधिक पटाखे नहीं रख सकता। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी

Watch This Video Till End….