Posts

खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

एनजीटी के आदेशों पर तेजी, ठोस कचरा प्रबंधन पर मंथन – डीसी अशोक गर्ग

सिरसा, 29 अक्टूबर।


              उपायुक्त अशोक गर्ग ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिला में पॉलिथीन बैन की सख्ती से पालन हो, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके। इसके लिए लोगों में जागरूकता लानी बहुत जरूरी है। प्रचार-प्रसार के माध्यम से पॉलिथीन बैन व प्लास्टिक का न उपयोग करने बारे लोगों को जागरूक करें।


                  वे आज अपने कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देशानुसार आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में बल्क वैस्ट जनरेट, प्लास्टिक और अपशिष्ट प्रबंधन, कूड़ा जलाने, ई-वेस्ट, डोर टू डोर कलेक्शन आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने सभी कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद / पालिका को निर्देश दिये कि दुकानदारों को पॉलिथीन न रखने बारे जागरुक करें। साथ ही दुकानदार अपने दुकान के आगे फ्लेक्स या पोस्टर लगा कर लोगों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने बारे भी आमजन को प्रेरित करने के लिए कहें और आमजन को कपड़े के बने थैले का उपयोग करने के लिए कहें।


                  उन्होंने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देशानुसार ठोस अपशिष्टï प्रबंधन की उचित व्यवस्था करना बेहद जरुरी है। आवासीय, औद्योगिक या अन्य संस्थानों से काफी मात्रा में कचरा उत्पन्न होता है, इसलिए अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उसमें ठोस कचरा निपटान और सीवेज ट्रीटमेंट की सुचारु व्यवस्था हो। एनजीटी के नियमों के अनुरूप कचरा निपटान सुनिश्चित करना अधिकारियों का दायित्व है।


                  उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पॉलिथीन रखने वाले दुकानदारों तथा खुले में कूड़ा कर्कट जलाने वालें व्यक्तियों के चालान करें तथा उनकी रिपोर्ट भिजवाएं। उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति चालान किये जाने के बाद चालान की राशि जमा नहीं करवाता तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि खुले में कूड़ा कर्कट जलाने वाले व्यक्तियों के तुरंत चालान करें। इसके अलावा निजी हस्पतालों की भी कूड़ा कर्कट प्रबंधन की जांच कि गई, इनमें कुछ हस्पतालों में सामान्य कूड़े के साथ वेस्ट मेडिसन पाई गई, जिस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया।  


                      उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि डोर टू डोर कूड़ा उठवाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समय-समय पर अपने अधीन क्षेत्रों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि सीवरेज लाईन की सफाई उपरांत निकलने वाले अपशिष्टï को तुरंत उठवाएं ताकि गंदगी न फैले।


                  उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति धान कटाई उपरांत फसल अवशेष को आग न लगाएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशानुसार फसल अवशेष जलाने पर कड़ा प्रतिबंध है। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उनके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण प्रदूषण होता है, बीमारियां फैलती है, भूमि का उपजाउपन भी नष्टï होता है तथा पशुओं के लिए चारे की भी कमी आती है। इस बारे लोगों को अधिक से अधिक जागरुक करने के निर्देश दिये।


                  इस बैठक में सीटीएम कुलभूषण बंसल, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज आरके शर्मा, ईओ एमसी अमन ढंाडा, सुरेंद्र कुमार सहित बैठक से संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 31 से 2 नवम्बर को

सिरसा, 29 अक्टूबर।


खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 31 अक्तूबर व 2 नवंबर को जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। खेल महाकुंभ की तैयारियों की मद्देनजर उपमंडल अधिकारी जयवीर यादव ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
उपमंडल अधिकारी जयवीर यादव ने बताया कि जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन डबवाली रोड़ स्थित चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम में किया जाएगा। उन्होंने चिकित्सा, बिजली, पानी, फायर ब्रिगेड, यातायात व अन्य व्यवस्थाओं बारे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन पूरी निष्ठïा व जिम्मेवारी से करें ताकि खिलाडिय़ों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ में ओपन कैटेगरी (महिला व पुरुष) में 15 खेलों तीरंदाजी, एथलेटिक, बास्केटबाल, बोक्सिंग, फुटबाल, जिम्रास्टिक, हैडबाल, हॉकी, जुड्डो, कबड्डïी, वालीबाल, कुश्ती, भारतोलन, वुशू व ताईकमांडो को शामिल किया जाएगा।


इस बैठक में उप सिविल सर्जन रोहताश, एसएचओ भंवर सिंह, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार, एओ अनिल कुमार सहित बागवानी, मार्केट कमेटी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

धान की पराली जलाने से रोकने के लिए पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक 30 को

सिरसा, 29 अक्तूबर।


                    जिला में धान की पराली जलाने पर अंकुश लगाने के लिए आगामी 30 अक्तूबर को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में पंचायती राज संस्थाओं की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में जिला के समस्त सरपंचों, ग्राम सचिवों, नम्बरदारों, पटवारियों व कृषि विकास अधिकारी भाग लेंगे।


                    यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने जिला के समस्त सरपंचों, ग्राम सचिवों, नम्बरदारों, पटवारियों व कृषि विकास अधिकारियों से आह्वïान किया है कि वे उक्त बैठक में निश्चित समय व स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा पराली के ग_ïे बनाये जाने के लिए ग्राम पंचायतों को कॉमन हायरिंग सैंटर में उपकरण उपलब्ध करवाये जा रहे हैं, जिनका प्रयोग किसानों द्वारा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस बारे अधिक जानकारी के लिए किसान उप निदेशक कृषि विभाग में सम्पर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

दीपावली पर्व के मद्ïदेनजर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग एवं उनकी धर्मपत्नी रजनी गर्ग ने शुक्रवार को प्रयास मैटली चैलेंज्ड चिल्ड्रन स्कूल एवं आरकेजे श्रवण एवं वाणी निशक्त कल्याण केंद्र का दौरा किया।

सिरसा, 25 अक्तूबर।


            दीपावली पर्व के मद्ïदेनजर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग एवं उनकी धर्मपत्नी रजनी गर्ग ने शुक्रवार को प्रयास मैटली चैलेंज्ड चिल्ड्रन स्कूल एवं आरकेजे श्रवण एवं वाणी निशक्त कल्याण केंद्र का दौरा किया। उन्होंने इन संस्थाओं के बच्चों का कुशल क्षेम जाना व दीपावाली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उपायुक्त ने बच्चों को मिठाईयां भी वितरित की। उपायुक्त ने दिव्यांग बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इन संस्थाओं के बच्चें उपायुक्त को अपने मध्य में पाकर अत्यंत खुश नजर आए।


                उपायुक्त ने जिलावासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाए देते हुए सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त मनाने की अपील की। उन्होंने कहा है कि पटाखों के बगैर दीवाली मनाना सबसे अच्छा है। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि वे पटाखों की बजाय दीये व मोमबत्ती जलाकर, रंगोली बनाकर और मिठाइयों एवं उपहारों का आदान-प्रदान कर यह त्यौहार मनाएं। उन्होंने बताया कि पटाखों से विषैली और खतरनाक गैस जैसे कि कार्बन मोनोऑक्साईड, सल्फर डाईऑक्साइड व भारी धातु कणों का वातावरण में रिसाव होता है। उन्होंने बताया कि पटाखों से ध्वनि प्रदूषण होने के साथ-साथ आंख में चोट लगना, त्वचा का जलना, घरों में आग लगने का खतरा आदि दूर्घटनाएं होने की भी सम्भावना बनी रहती है।

Watch This Video Till End….

खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

जिला बाल कल्याण परिषद् सिरसा द्वारा दूसरे चरण की प्रतियोगिता में सालो सांग की प्रतियोगिता स्कैचिंग आन दा स्पॉट, बैस्ट ड्रामेबाज तथा फैंसी डैस की प्रतियोगिताएं करवाई गईं।

सिरसा, 25 अक्तूबर।


          जिला बाल कल्याण परिषद् सिरसा द्वारा दूसरे चरण की प्रतियोगिता में सालो सांग की प्रतियोगिता स्कैचिंग आन दा स्पॉट, बैस्ट ड्रामेबाज तथा फैंसी डैस की प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ उपायुक्त एवं प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद् सिरसा की धर्मपत्नी एवं चेयरपर्सन रजनी गर्ग ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर किया।


              इस मौके पर देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 200 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चों को जोनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए जींद भेजा जाएगा। स्कैचिंग ऑन दा स्पॉट प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करने के लिए डॉ मिनाक्षी फाईन आर्ट लैक्चरर, अशोक कुमार तथा वर्षा कला अध्यापक तथा सोलों सांग, फैंसी डैस , तथा बैस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करने के लिए ऋषि कुमार, मोनिका, सीमा गिल लैक्चरर तथा जगप्रीत सिंह संगीत अध्यापक ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापकगण, अभिभावगण व बच्चे उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण की प्रतियोगिता में 30 अक्टूबर को पोस्टर मेकिंग, फन गेम तथा सोलो डांस की प्रतियोगिता करवाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर गुरूवार को नतीजे आने के बाद नागरिकों का एक महीने के इंतजार खत्म हुआ।

सिरसा, 24 अक्तूबर।


               हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर गुरूवार को नतीजे आने के बाद नागरिकों का एक महीने के इंतजार खत्म हुआ। सिरसा विधानसभा क्षेत्र से 18 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया जिसमें हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा ने निर्दलीय उम्मीदवार गोकुल सेतिया को कड़े मुकाबले में 602 वोट से पराजित किया। गुरूवार को सांय 4.30 बजे तक मतगणना केन्द्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोपाल कांडा को 44915 तथा गोकुल सेतिया को 44313 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार रानियां विधानसभा क्षेत्र में 16 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था जिसमें आजाद उम्मीदवार चौ. रणजीत सिंह ने 19431 वोटों से जीत दर्ज की। चौ. रणजीत सिंह ने 53825 वोट जबकि गोविंद कांडा ने 34394 वोट हासिल किए। डबवाली विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आदित्य को 15647 वोटों से हराया। अमित सिहाग को 66885 जबकि आदित्य को 51238 वोट प्राप्त हुए। कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में 8 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें कांग्रेस के उम्मीदवार शीशपाल सिंह ने जीत हासिल करते हुए 53059 वोट प्राप्त हुए और शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह देसूजोधा को 33816 वोट हासिल किए। शीशपाल ने 19243 वोट के अंतर से जीत हासिल की। ऐलनाबाद में 13 उम्मीदवारों के मुकाबले में इनेलो के प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने बाजी मारते हुए 11877 के अंतर से जीत हासिल करते हुए भाजपा के पवन बेनीवाल को पराजित किया। अभय चौटाला को 56976 वोट मिले और पवन बेनीवाल को 45099 वोट प्राप्त हुए। 

Watch This Video Till End….

खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर गुरूवार को मतगणना का कार्य स्थानीय सीडीएलयू में बनाए गए विभिन्न मतगणना केन्द्रों पर किया गया।

सिरसा, 24 अक्तूबर।


             हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर गुरूवार को मतगणना का कार्य स्थानीय सीडीएलयू में बनाए गए विभिन्न मतगणना केन्द्रों पर किया गया। जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव नतीजे जानने के लिए दिनभर नागरिकों में उत्साह बना रहा और सीडीएलयू परिसर में लोगों का तांता लगा रहा।


                 कड़ी सुरक्षा के बीच जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती प्रात: 8 बजे शुरु हुई और दोपहर बाद लगभग 4 बजे तक प्रत्याशियों के साथ-साथ आमजन की धड़कनें ऊपर नीचे होती रही। सिरसा व डबवाली विधानसभा क्षेत्र की वोटों की गिनती का कार्य सीडीएलयू मल्टीपर्पज हॉल में, कालांवाली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए सीडीएलयू के  अंबेडकर भवन में, रानियां विधानसभा क्षेत्र की मतगणना लाल बहादुर शास्त्री भवन में तथा ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतों की मतगणना अंबेडकर भवन के लाईब्रेरी हॉल में की गई। पांचों विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों व एजेंटों की मौजूदगी में मतगणना का कार्य शुरू हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने मतगणना व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। रिटर्निंग अधिकारी सिरसा जयवीर यादव, रिटर्निंग अधिकारी डबवाली विनेश कुमार, रिटर्निंग अधिकारी कालांवाली निर्मल नागर, रिटर्निंग अधिकारी रानियां राजेंद्र कुमार, रिटर्निंग अधिकारी ऐलनाबाद संयम गर्ग की अगुवाई में मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ।


                 जिला प्रशासन द्वारा मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। इसके अलावा आमजन व वीआईपी के लिए अलग-अलग रूट बनाए गए। मुख्य द्वारों पर कड़े सुरक्षा चक्र के बीच वाहनों की गहनता से जांच की गई। मीडिया कर्मियों की सुविधा के लिए मल्टीपर्पज हॉल के साथ बने ऑडिटोरियम में मीडिया सैंटर बनाया गया जिसमें पत्रकारों की सुविधा के लिए आधुनिक कम्प्यूटर सिस्टम, हाई स्पीड इंटरनेट आदि की सुविधा मुहैया करवाई गई। मीडिया सैंटर के माध्यम से पत्रकारों को लगातार राउंड वाईज मतगणना की रिपोर्ट दी गई।

Watch This Video Till End….

खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

लोकतंत्र का पर्व हरियाणा विधानसभा आम चुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने जरूरी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीडीएलयू परिसर के मुख्य द्वारों से लेकर मतगणना केन्द्रों के आसपास चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

सिरसा, 23 अक्तूबर।

                  लोकतंत्र का पर्व हरियाणा विधानसभा आम चुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने जरूरी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीडीएलयू परिसर के मुख्य द्वारों से लेकर मतगणना केन्द्रों के आसपास चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। 


                  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया में सुरक्षा के मद्देनजर समुचित मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सीडीएलयू परिसर में प्रवेश करने वाले नागरिकों व वाहनों की गहनता से जांच के लिए नाकेबंदी की गई है। इसके अलावा मतगणना के दौरान पुलिस बल द्वारा गश्त भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है। 


                  उन्होंंने कहा कि कोई भी उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि मतगणना केन्द्र में अपने साथ हथियार, अग्रिशस्त्र, माचिस की डिब्बी, लाईटर, सिगरेट, ब्लेड, चाकू, लिक्विड केमिकल, मोबाईल फोन, सैल्युलर फोन, कोडलेस फोन, वॉकी-टॉकी, वायरलेस सैट, वॉच पेजर, अतिरिक्त कपड़ा, चाबी का छल्ला, पैन, पैनसिल, किसी प्रकार का इलेक्ट्रिानिक गैजेट या कोई अन्य आपत्तिजनक वस्तु ले जाने पर पूर्ण पाबंदी होगी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा बुधवार को बाल भवन में रंगोली प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग तथा क्ले मॉडलिंग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

सिरसा, 23 अक्तूबर।


             जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा बुधवार को बाल भवन में रंगोली प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग तथा क्ले मॉडलिंग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला बाल कल्याण परिषद् के प्रधान एवं उपायुक्त की धर्मपत्नी एवं चेयरपर्सन रजनी गर्ग द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए। पढाई के साथ-साथ खेलकूद आदि में भाग लेने से बच्चों का न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि बौद्धिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक व अभिभावक भी बच्चों को संस्कारी शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। विशेषकर अभिभावक बच्चों से संवाद करें और समय-समय पर बच्चों की रुचि अनुसार मार्गदर्शन करें।        

     जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 60 बच्चों ने भाग लिया। इनमें से जो बच्चे प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर रहे हैं उन्हे जोनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए जीन्द भेजा जाएगा। फाइन आर्ट लैक्चरर डॉ मिनाक्षी, अशोक कुमार तथा कला अध्यापिका वर्षा ने प्रतियोगिता के विजेता चुनने में निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी, स्कूलों से आए अध्यापकगण,अभिभावकगण व बच्चे उपस्थित थे। रंगोली प्रतियोगिता के तृतीय समूह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडागुढा की हीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा डीएवी स्कूल सिरसा की दिशा गुप्ता ने द्वितीय स्थान व जीआरजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा के हरप्रीत सिंह ने तृतीय स्थान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दड़बी की पिंकी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता के चतुर्थ समूह में केंद्रीय विद्यालय नम्बर 1 की अमनप्रीत कौर ने प्रथम, जीआरजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की एकता ने द्वितीय, विवेकानंद स्कूल की सुरभी स्वामी ने तृतीय तथा डीएवी स्कूल सिरसा की रोजी ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। क्ले मॉडलिंग के प्रथम समूह में प्रूडैन्स स्कूल बाजेकां की एश्वरी ने प्रथम, गुरूनानक पब्लिक स्कूल की पलकप्रीत कौर ने द्वितीय, जीआरजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा के सुमित ने तृतीय तथा न्यू सतलुज पब्लिक स्कूल सिरसा की काव्या ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। क्ले मॉडलिंग के द्वितीय समूह में प्रूडैन्स स्कूल बाजेकां के कृष ने प्रथम, गुरूनानक पब्लिक स्कूल की पिंकी ने द्वितीय, डीएवी स्कूल सिरसा की पलक ने तृतीय स्थान तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दड़बी की ज्योति ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। फेस पेन्टिग चतुर्थ समूह में जीआरजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की कशिश ने प्रथम स्थान, डीएवी स्कूल सिरसा की महक ने द्वितीय स्थान, दी सिरसा स्कूल की स्नेहा बाना ने तृतीय स्थान तथा न्यू सतलुज पब्लिक स्कूल सिरसा के रमेश ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।

Watch This Video Till End….

खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बुधवार को सीडीएलयू में बनाए गए सभी मतगणना केंद्रों का मुआयना किया और मतगणना के लिए तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

सिरसा, 23 अक्तूबर।


                     जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बुधवार को सीडीएलयू में बनाए गए सभी मतगणना केंद्रों का मुआयना किया और मतगणना के लिए तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।


                      जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को कहा कि मतगणना का कार्य बड़ा ही संवेदनशील व महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए पूरे धैर्य व बिना विचलित हुए सहज रूप से कार्य करें। उन्होंने संबंधित आरओ से कहा कि कोई ऐसी गतिविधि मतदान केंद्र में न होने दें, जिससे मतगणना प्रक्रिया बाधित हो। हर टेबल पर सभी आवश्यक सामग्री व स्टेशनरी आदि उपलब्ध रहे ताकि किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और मतों की गिनती सुचारू रूप से जारी रहे। उन्होंने सभी मतगणना केंद्रों का जायजा लेते हुए वहां पर की गई तमाम प्रबंधों व व्यवस्थाओं की जानकारी और अधिकारियों को इस संबंध आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ऑडिटोरियम में स्थापित किया मीडिया सैंटर


                        जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना की पल-पल की जानकारी वोटर हैल्प लाइन एप व रिजल्ट्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन वैबसाईट से प्राप्त की जा सकेगी। मीडिया कर्मियों की सुविधा के लिए सीडीएलयू के ऑडिटोरियम में मीडिया सैंटर स्थापित किया गया है, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। सैंटर में मीडिया कर्मियों को बैठने व कम्प्यूटर आदि की सुविधा की गई है। सभी कम्प्यूटरों पर हाई स्पीड इंटरनेट सेवा की व्यवस्था की गई है। मीडिया कर्मियों को अंदर आने के लिए किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रवेश पत्र जारी करवाए गए हैं। आयोग की ओर से जारी कार्ड के साथ मीडिया कर्मी लघुसचिवालय की तरफ से गेट नम्बर 2 से मीडिया सैंटर के लिए प्रवेश कर सकेंगे। मीडिया कर्मियों के वाहन की पार्किंग की व्यवस्था ऑडिटोरियम के सामने की गई है।

मतगणना के दौरान उम्मीदवार व ऐजेटों के प्रवेश के लिए स्थान निर्धारित


                        जिला पुलिस द्वारा 24 अक्टूबर को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में होने वाली मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किए है । सुरक्षा प्रबन्धों के अतिरिक्त पार्टियों के उम्मीदवारों व एजेंटो के प्रवेश के लिए भी स्थान निर्धारित किए गए है । सभी पार्टियों के उम्मीदवार बरनाला रोड़ से कचहरी चौक से होते हुए सीधे विश्वविद्यालय में प्रवेश करेगें। विभिन्न पार्टियों के एजेंटों के लिए विश्वविद्यालय के साथ लगते चत्तरगढ़पटी की तरफ खाली जगह में पार्किग स्थल बनाया गया है और उसी साईड से लड़कों के होस्टल के साथ लगते द्वार से विभिन्न पार्टियो के एजेंट प्रवेश करेंगे। इसके अतिरिक्त जिला पुलिस की और मतगणना के दौरान भाग लेने वाले स्टाफ व एजेटों से ये भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने साथ मोबाइल फोन, पेजर, लाइटर, बीड़ी, सिगरेट, पैन ड्राइव इत्यादि कोई भी समान लेकर अंदर प्रवेश न करें। सुरक्षा की दृष्टि से विश्वविद्यालय के बाईपास पर स्थित द्वार को मतगणना के दौरान बंद रखा जाएगा। इसलिए विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार कचहरी चौक से विश्वविद्यालय मे प्रवेश करेंगे, जबकि विभिन्न पार्टियों के एजेंट विश्वविद्यालय के साथ लगते चत्तरगढ़पट्टी की और खाली जगह की तरफ बने गेट से विश्वविद्यालय में प्रवेश करेंगें। आयोग की ओर से जारी कार्ड के साथ मीडिया कर्मी लघुसचिवालय की तरफ से गेट नम्बर 2 से मीडिया सैंटर के लिए प्रवेश कर सकेंगे। मीडिया कर्मियों के वाहन की पार्किंग की व्यवस्था ऑडिटोरियम के सामने की गई है।

Watch This Video Till End….