Posts

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

पराली जलाने पर रोक के लिए मुस्तैदी से कार्य करें अधिकारी : डीसी अशोक गर्ग

सिरसा, 9 नवंबर।

पराली जलाने के दोषी व्यक्ति पर तुरंत करें एफआईआर दर्ज


                  उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि सभी अधिकारी पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए अपनी जिम्मेदारी को मुस्तैदी से निभाएं और यह सुनिश्चित करें कि जिला में एक भी स्थान पर पराली में आग न लगने दी जाए। जो भी व्यक्ति इन आदेशों की अवहेलना करता पाया जाता है उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करवाई जाए और चालान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश किया है कि वे लगातार पटवारियों, ग्राम सचिवों व सरपंचों के सम्पर्क में रहें। फसल कटाई सम्पन्न होने तक सभी अधिकारी एक्शन मोड में रहें, गांवों का औचक निरीक्षण करें। अगर किसी किसान के खेत में पराली जलती मिले तो संबंधित व्यक्तियों पर तुरंत एफआईआर दर्ज करें।


                      वे शुक्रवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला में पराली जलाने की घटनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालावंाली निर्मल नागर, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, नगराधीश कुलभूषण बंसल, जिला राजस्व अधिकारी राजेंद्र कुमार, सभी तहसीलदार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, सचिव मार्केट कमेटी व कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे।


                      उन्होंने कहा कि कंबाइन हारवेस्टर पर चालू हालत में एसएमएस (सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम) लगा होना सुनिश्चित करेंगे। एसएमएस युक्त कंबाइन से कटाई करने पर शेष बचे फसल अवशेष को आग लगाने की आवश्यकता नहीं रहती है। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली का किराया कृषि विभाग तथा डीजल का खर्च संबंधित किसान द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं की बैठकों में किसानों को फसल अवशेष जलाने से भूमि उर्वरता पर पडऩे वाले दूष्प्रभावों के बारे में बताएं तथा फसल अवशेष प्रबंधन के कृषि यंत्रों की भी लगातार जानकारी दें। उन्होंने कहा कि किसानों को पराली न जलाने के संबंध में और अधिक जागरूक करने के लिए कृषि विभाग के माध्यम से सरपंचों व नंबरदारों के सहयोग से गांवों में जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति पराली जलाने की सूचना प्रशासन को देगा उसे एक हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा तथा सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।


                      संवेदनशील चिन्हित 30 गांवों पर रहेगी अधिकारियों की कड़ी नजर

 पराली जलाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 30 गांव चिह्निïत किए गए हैं जिनमें सिरसा उपमंडल के गांव भावदीन, नरेलखेड़ा, पतली डाबर, जोधकां, सिकंदरपुर, बाजेकां, रसूलपुर, झोरडऩाली, चामल, मंगाला, मल्लेकां, माधोसिंघाना, ऐलनाबाद उपमंडल के गांव रानियां, ओटू, अभोली, करीवाला, बणी, भड़ोलियांवाली, अमृतसर / प्रतापनगर, बाहिया, हारणीखुर्द, जीवन नगर, ठोबरियां, ममेरां, कुत्ताबढ़, तलवाड़ाखुर्द, उपमंडल कालांवाली के गांव रोड़ी, उपमंडल डबवाली के गांव लोहगढ, अबूबशहर तथा गांव देसूजोधा शामिल है।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

परिवार परामर्श केंद्र बच्चों को करें कानूनों के प्रति जागरूक : रोजी आनंद

सिरसा 8 नवंबर।


             संविधान ने सभी को कानूनी अधिकार दिए हैं। अपने अधिकारों के प्रति सभी को कानूनी रूप से जागरूक होना जरूरी है। इसी कड़ी में बच्चों को भी उनके कानूनी अधिकारों के प्रति सजग व जागरूक करना जरूरी है। सभी परिवार परामर्श केंद्र बच्चों को कानूनी जानकारी देकर इस कार्य को पूरा कर सकते हैं।


              यह बात हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा मलिक रोजी आनंद व सचिव अभिषेक ने संयुक्त रूप से चंडीगढ में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र के सचिव व परामर्शकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में सिरसा से परामर्शक श्रीमती सुरिन्दर कौर ने भाग लिया। उन्होंने बैठक में जिला में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी।


                 श्रीमती रोजी आनंद ने कहा कि परिवार परामर्श केंद्रों का उद्ेश्य पीडि़त परिवारों की महिला, बुजुर्ग व बच्चों को उनको सहायता प्रदान करना है, ताकि वह समाज की मुख्यधारा में अपने आपको जुड़ा महसूस कर पाएं। उन्होंने कहा कि समय के साथ परिवार परामर्श केंद्रों की गतिविधियों में विस्तार की जरूरत है। इसलिए परामर्श केंद्रों में अन्य प्रोजैक्ट पर भी काम किया जाए। उन्होंने कहा कि परिवार परामर्श केंद्र दूसरी संस्थाओं के साथ भी जुड़ें तथा कोर्ट, पुलिस व वकीलों के साथ संपर्क स्थापित करें, ताकि पीडि़त परिवारों को हर आवश्यक सहायता प्रदान करवाई जा सके।


              उन्होंने सभी परामर्शकों से कहा कि वे केंद्रों की उपलब्धियों व कार्यों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें, ताकि घर-घर केंद्रों की जानकारी पहुंच सके। उन्होंने कहा कि परामर्श केंद्रों का कार्य एक प्रकार से सामाजिक कार्य है, जोकि पीडि़त व उजड़े परिवारों को बसाने व उन्हें कानूनी अधिकार दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है।   

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

आर्थिक जनगणना जिला में उद्यमों की वास्तविक आर्थिक स्थिति जानने में करेगी मदद : डीसी

सिरसा, 8 नवंबर।


                भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यांवयन मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 7वीं आर्थिक जनगणना 2019 की जा रही है। यह कार्य दिसंबर 2019 तक सम्पन्न करने का लक्ष्य रखा गया है।


                उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला समन्वय समिति अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि जिला सिरसा की सीमा में की जा रही आर्थिक गतिविधियों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए यह गणना की जा रही है। यह कार्य सामुदायिक सेवा केंद्र द्वारा नियुक्त किए गए प्रशिक्षित प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों द्वारा किया जा रहा है। प्रगणक एवं पर्यवेक्षक मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से डोर टू डोर सर्वे कर रहे हैं तथा आर्थिक डाटा एकत्रित एवं सत्यापित की जा रही है।


                उन्होंने बताया कि आर्थिक जनगणना के माध्यम से एकत्रित डाटा जिले के उद्यमों की वास्तविक आर्थिक स्थिति जानने में मदद करेगा। साथ ही लोगों के जीवन स्तर को सुधारने व विकासशील नीतियों को लागू करने में अत्यधिक सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि आर्थिक गणना सघन रोजगार के अवसर पैदा करने में भी मदद करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आर्थिण गणना के माध्यम से एकत्रित जानकारी को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।


                उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि वे प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों का सहयोग करते हुए सही जानकारी प्रदान करें ताकि आर्थिक गणना का काम गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जा सके। 

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर जागरूकता कैंप का आयोजन

सिरसा, 8 नवंबर।


                राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर स्वास्थ्य विभाग में एनसीडी की ओर से नागरिक अस्पताल में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. विरेश भूषण ने किया।


                डा. विरेश भूषण ने बताया कि हर साल कैंसर के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है व इससे भी बड़ी विडंबना यह है कि लोगों को इस बीमारी का पता तब लगता है जब बीमारी अपना भयानक रूप ले चुकी होती है। कैंसर सम्बंधित जागरूकता लाने के उदेश्य 7 नवंबर को पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि कैंसर की बीमारी किसी भी आयु वर्ग में हो सकती है। इस जागरूकता कैंप में कैंसर रोग के प्रति सजगता व समय रहते इलाज के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि वैसे तो कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है, लेकिन मुख्य तौर पर पुरुषों में पाए जाने वाले कैंसर मुंह, फेफड़े, गदूद व खाने की नली है तथा महिलाओं में आमतौर पर गर्भाशय, स्तन और मुंह आदि का कैंसर पाया जाता है। उन्होंने बताया कि कैंसर मरीजों की संख्या को देखते हुए इसकी रोकथाम व इलाज के प्रति एहतियात बरतना जरूरी है। प्रारम्भिक अवस्था में कैंसर का इलाज संभव है।


                उन्होंने बताया कि कैंसर पीडि़त मरीजों के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों में निशुल्क बस पास की सुविधा है, यह सुविधा प्राप्त करने के लिए कैंसर मरीज नागरिक हस्पताल स्थित कमरा नम्बर 13 में सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आंकड़ों के अनुसार इस समय जिला के लगभग 400 मरीज इस सुविधा का लाभ ले रहें हैं। राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में जिला के विभिन्न सामुदायिक केन्द्रों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि ये जागरूकता कैंप 14 नवम्बर तक लगातार चलेंगे। उन्होंने बताया कि आज नागरिक हस्पताल सिरसा में 76 लोगों द्वारा कैंप का लाभ उठाया गया।


                उप सिविल सर्जन डा.आशा जिंदल ने मुख्यत: धूम्रपान, शराब, तम्बाकू, शारीरिक निष्क्रियता व अनुवाशिंक कई कैंसर के जोखिम कारकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द रहित गांठ, किसी भी तरह का रिसाव, मुंह का न खुलना, लम्बे समय तक न भरने वाला घाव, निरंतर वजन का गिरना, खाना निगलने में कठिनाई आदि इसके लक्षण हो सकते है। इस प्रकार के लक्ष्ण पाए जाने पर इसका घरेलू इलाज न करके अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर परामर्श अवश्य करें। उन्होंने बताया कि बच्चेदानी के मुंह के कैंसर की जांच के लिए वीआईए टैस्ट किया जाता है जोकि हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व नागरिक अस्पताल, सिरसा पर निशुल्क उपलब्ध है।

Watch This Video Till End….

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

खेलों से मिलती है जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा : उपायुक्त

सिरसा, 8 नवंबर।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने किया राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत बास्केटबाल व जुडो खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ


            खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक सुदृढता मिलती है, बल्कि जीवन जीने की सीख भी मिलती है। जिस प्रकार से खेल में मेहनत व जोश महतवपूर्ण है, उसी प्रकार जीवन में आगे बढने के लिए भी इन्हीं दो चीजों का होना जरूरी है। इसलिए खिलाड़ी को चाहिए कि वह कड़ी मेहनत व जोश के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करे।


                यह बात उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शुक्रवार को स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत बॉस्केटबाल व जूडो प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहे। इससे पूर्व उन्होंने प्रदेश के सभी जिला से आए प्रतिभागियों द्वारा ध्वज के साथ निकाली गई परेड की सलामी ली। सतलुज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, वहीं श्रीराम स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आयोजन को खुशनुमा बनाया। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, टीमों के कोच, वरिष्ठï नागरिक एसोसिएशन के अध्यक्ष लालचंद गोदारा, प्रो. एचके लाल सहित आयोजन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में प्रदेशभर से ले रहे हैं आठ सौ से अधिक खिलाड़ी भाग, तीन दिवसीय खेल प्रयियोगिता का 10 नवंबर को होगा समापन


                उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि सिरसा के लिए यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि यहां पर पूरे प्रदेश से महिला व पुरूष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रशासन द्वारा खेलों के सफल आयोजन के लिए पूरी तैयारियां की गई हैं तथा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को कोई दिक्कत आती है, तो वह तुरंत बेझिझक होकर प्रशासन को अवगत करवाएं ताकि उसका समाधान त्वरित करवाया जा सके।


                उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को जीत व हार की भावना को दरकिनार कर जीतने वाले के गुण व अपनी कमियों पहचान कर कड़ी मेहनत व जोश के साथ आगे बढना चाहिए। यदि आज कोई हारा है, वह आगे सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन भी कर सकता है। प्रतियोगिता में भाग ले रहा हर खिलाड़ी अपने आप में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा कि खेल में जीतना व हारना ही महत्वपूर्ण नहीं बल्कि खेल भावना के साथ खेलना अधिक महत्वपूर्ण है। खेल से खिलाड़ी केवल खेल की बारिकीयां ही नहीं सिखता बल्कि वह जीवन जीने की कला भी सीखता है। जिस प्रकार से खेल में कड़ी मेहनत व जोश अधिक मायना रखता है, उसी प्रकार एक सफल जीवन के लिए भी मेहनत व जोश जरूरी है। इसलिए खिलाड़ी को अपने अंदर खेल की भावना रखते हुए कड़ी मेहनत व जोश के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि प्रदेशभर से टीमें यहां भाग ले रही हैं, जिनमें से सभी तो जीत सकती नहीं। इसलिए जो टीम हारती है, वे मायूस होकर न जाएं, बल्कि विजेता टीम के गुण व अपनी कमियों से सीख लेते हुए अधिक जोश के साथ कड़ी मेहनत करें। जो टीम आज हारी है, कल वो सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विजेता बन सकती है।


                खेल आयोजन के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम जयवीर यादव ने मुख्यअतिथि व उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत सिरसा को बास्केटबाल व जूडो खेल प्रतियोगिता के आयोजन का अवसर मिला है। खिलाडिय़ों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सभी तैयारियां मुक्कमल की गई है। उन्होंने कहा कि फिर भी यदि कोई दिक्कत आती है, तो उसके लिए जिला खेल अधिकारी या मुझे अवगत करवाएं। खिलाडिय़ों के लिए खाने-पीने व ठहरने के लिए पूरे इंतजाम प्रशासन की ओर से किए गए है।


                जिला खेल अधिकारी केके बेनीवाल ने मुख्यअतिथि व आयोजन में उपस्थित सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत सिरसा को बॉस्केटबाल व जूडो प्रतियोगिता के आयोजन की मेजबानी मिली है। इसलिए सिरसा के लिए यह गौरव का विषय है कि यहां पर प्रदेशभर से खिलाड़ी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में 800 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

स्ट्रा बेलर यूनिट पर अनुदान के लिए 8 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

सिरसा, 7 नवंबर।


          पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं वायु प्रदुषण को कम करने के लिए सरकार द्वारा स्मैम स्कीम के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। कृषि यंत्र पर अनुदान पर लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 8 नवम्बर है।


              यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सरकार द्वारा चालु वित्त वर्ष 2019-20 में स्मैम स्कीम के अंतर्गत स्ट्रा बेलर यूनिट (स्ट्रा बेलर, हे-रेक तथा स्लैशर / शर्ब मास्टर) अनुदान पर दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्र अनुदान पर लेने के इच्छुक व्यक्ति 8 नवम्बर दोपहर 3 बजे तक विभाग की वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले 5 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे, अब इच्छुक किसान 8 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।


              उन्होंने बताया कि महिला, लघु किसान अनुसूचित जाति के किसानों को 50 प्रतिशत व सामान्य श्रेणी के किसानों को 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान पोर्टल पर आवेदन देते समय ट्रेक्टर की आरसी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता का विवरण एवं भूमि का विवरण साथ अवश्य रखें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान सहायक कृषि अभियंता सिरसा कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस को सम्पर्क कर सकते हैं। 

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पुलिस की 18 लाख रुपये की चोरीशुदा संपत्ति बरामद

सिरसा, 7 नवंबर।

पुलिस विभाग की ओर से अक्तूबर माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 362 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 18 लाख 20 हजार 700 रुपये की चोरीशुदा संपत्ति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 7 अभियोग दर्ज किए जिसमें 7758 बोतल शराब ठेका देसी, 4 बोतल शराब नाजायज, 224 बोतल अंग्रेजी बरामद किया गया है। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 33 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 42.800 किलो ग्राम चूरापोस्त, 0.500 किलो ग्राम अफीम, 669 ग्राम 585 मिलीग्राम हिरोइन बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत 4 अभियोग दर्ज किया गया जिसमें 3 पिस्तौल, 1 रिवाल्वर व 22 कारतूस बरामद किए गए। जुआ अधिनियम के तहत 7 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 39 हजार 870 रुपये की राशि बरामद की गई है।


             

Watch This Video Till End….

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

पराली जलाने को लेकर संवेदनशील गांव चिन्हित, अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

सिरसा, 7 नवंबर।


           उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि सर्वाेच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिला में पराली जलाये जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रशासन द्वारा चिह्निïत संवेदनशील गांवों में अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारी अलॉट किए गए गांवों में पराली जलाने की घटनाओं की रोकथाम करेंगे और आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध तुरंत कार्रवाई अमल में लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित उपमंडल अधिकारी ना. द्वारा भी इन गांवों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।


            उन्होंने बताया कि सिरसा उपमंडल के गांव भावदीन में सचिव मार्केट कमेटी डिंग, नरेलखेड़ा में तहसीलदार सिरसा, पतली डाबर में कानूनगो डिंग, जोधकां में नायब तहसीलदार सिरसा, सिकंदरपुर में कानूनगो सिकंदरपुर, बाजेकां में कानूनगो शाहपुर बेगू, रसूलपुर में कानूनगो सिरसा, झोरडऩाली में बीडीपीओ बड़ागुढा, चामल में कानूनगो पंजुआना, मंगाला में बीडीपीओ सिरसा, मल्लेकां में सचिव मार्केट कमेटी सिरसा तथा माधोसिंघाना में कानूनगो माधोसिंघाना की ड्यूटियां लगाई गई है।


            ऐलनाबाद उपमंडल के गांव रानियां में सचिव मार्केट कमेटी रानियां, ओटू में कानूनगो ओटू, अभोली में नायब तहसीलदार रानियां, करीवाला में बीडीपीओ रानियां, बणी में कानूनगो जीवन नगर, भड़ोलियांवाली में तहसीलदार रानियां, अमृतसर / प्रतापनगर में नायब तहसीलदार रानियां, बाहिया में कानूनगो ढुडियांवाली, हारणीखुर्द में बीडीपीओ ऐलनाबाद, जीवन नगर में सचिव मार्केट कमेटी ऐलनाबाद, ठोबरियां में कानूनगो ढाणी जटान, ममेरां में तहसीलदार ऐलनाबाद, कुत्ताबढ़ में कानूनगो भूर्टवाला, तलवाड़ाखुर्द में कानूनगो ऐलनाबाद की ड्यूटियां लगाई गई है। उपमंडल कालांवाली के गांव रोड़ी में तहसीलदार कालांवाली, उपमंडल डबवाली के गांव लोहगढ में तहसीलदार डबवाली, अबूबशहर में नायब तहसीलदार डबवाली तथा गांव देसूजोधा में बीडीपीओ ओढां की ड्यूटियां लगाई गई है।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

8 से होगा खेल महाकुंभ का आगाज, आठ सौ से अधिक खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

सिरसा, 6 नवंबर।

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत सिरसा में होंगी बास्केटवाल व जुडो खेल की प्रतियोगिताएं, प्रदेशभर से खिलाड़ी करेंगे प्रतिभागिता


                 राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन 8 से 10 नवंबर तक शहीद भगत सिंह स्टेडियम में किया जाएगा, जिसमें राज्य के 836 महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भागीदारी करेंगे। ये सभी खिलाड़ी बास्केटबाल व जूडो प्रतियोगिताओं में भागीदारी करेंगे। खेल महाकुंभ के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग व समापन अवसर पर सिरसा सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल मुख्यअतिथि होंगी। खेल महाकुंभ के लिए किए गए प्रबंधों व व्यवस्थाओं को लेकर सिरसा एसडीएम जयवीर यादव ने बुधवार को अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के.के बेनीवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  


एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि खेल महाकुंभ का शुभारंभ 8 नवंबर को प्रात: 11 बजे उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग करेंगे। इसी प्रकार खेल महाकुंभ का समापन 10 नवंबर को सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरसा में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत बास्केटबाल व जूडो की प्रतियोगिताओं (पुरुष एवं महिला) का आयोजन किया जाएगा।

एसडीएम जयवीर यादव ने प्रतियोगिताओं के आयोजन बारे किए गए प्रबंधों व व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक करके दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


एसडीएम ने बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग, चिकित्सा सेवा व खाने के निरीक्षण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रंगोल व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, खिलाडियोंं को प्रतियोगिता स्थल पर लाने व ले जाने के लिए रोडवेज विभाग, सफाई व झंडे आदि के लिए विभिन्न अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि खिलाडिय़ों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना आए। इस दौरान सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।  

Watch This Video Till End….

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

पूर्व सैनिकों व विधवाओं के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सुविधा शुरू

सिरसा, 6 नवंबर।

सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से भेज सकते हैं ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र


               पूर्व सैनिकों व विधवाओं को अब जीवन प्रमाण पत्र के लिए किसी अन्य विभाग में चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं हैं। सैनिक कल्याण विभाग ने जीवन प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी हैं। पूर्व सैनिक व विधवाएं किसी भी कार्य दिवस में विभाग के माध्यम से अपना जीवन प्रमाण पत्र भेज सकते हैं।


                 सैनिक एवं अद्र्ध सैनिक कल्याण विभाग के कल्याण अधिकारी दीप डागर ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा पूर्व सैनिकों व विधवाओं के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सुविधा शुरू की है। सुविधा के तहत विभाग के माध्यम से जीवन प्रमाण ऑनलाइन भेजे जा सकेंगे। कोई भी पूर्व सैनिक व विधवा विभाग के माध्यम से किसी भी कार्य दिवस (सोमवार से शुक्रवार प्रात: 10 से 4.00 बजे) में अपना जीवन प्रमाण भेज सकते हैं। जो भी डीपीडीओ या बैंक से रक्षा पैंशन लेते हें वे अपना जीवित प्रमाण पत्र विभाग के माध्यम से किसी भी कार्य दिवस को ऑनलाईन भेज सकते हैं।


                 उन्होंने बताया कि ऑनलाइन जीवन प्रमाण भेजने के लिए प्रार्थी अपने साथ आधार कार्ड, पीपीओ नम्बर, पैंशन खाता नम्बर व मोबाईल नम्बर साथ अवश्य लेकर आए। उन्होंने जिला के सभी पूर्व सैनिकों व विधवाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे विभाग द्वारा चलाई गई इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….