Posts

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

किसान केडिट कार्ड का लाभ पहुंचाने के लिए 15 दिवसीय विशेष अभियान शुरु : डीसी रमेश चंद्र बिढान

सिरसा, 8 फरवरी।

किसान केडिट कार्ड का लाभ पहुंचाने के लिए 15 दिवसीय विशेष अभियान शुरु : डीसी रमेश चंद्र बिढान


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान केडिट कार्ड के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आज से शुरु किया गया है, अभियान के तहत ग्राम सभाओं का आयोजन करके ग्रामीणों के अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे। वे शनिवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला प्रबंधक नाबार्ड अजीत सिंह, लीड बैंक मैनेजर अरुण कुमार सोनी व मैनेजर पीएनबी सुमित कुमार भी मौजूद थे।


                डीसी रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पीएम किसान योजना का लाभ किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जिले के अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से मिशन मोड पर काम किया जाएगा ताकि सभी वंचित किसानों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान के्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सरल केंद्र पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिला के एक लाख 64 हजार किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाए जा चुके हैं तथा अभियान के दौरान शेष बचे सभी किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड व पशुधन क्रेडिट कार्ड बनवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत ग्रामीण महिलाओं को भी अधिक से अधिक जोड़ा जाएगा।


                उन्होंने कहा कि इस 15 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत सभी बैंकों तथा विभिन्न संबंधित विभागों के आपसी तालमेल से इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। अभियान के तहत सभी पात्र किसानों को बैंकों के माध्यम से किसान के्रडिट कार्ड उपलब्ध करवाना है ताकि वे संस्थागत ऋण प्रणाली से जुड़ सकें और लाभ ले सकें।उन्होंने कहा कि किसान अपने के्रडिट कार्ड की लिमिट जरूरत अनुसार बढवाने, बंद पड़े किसान के्रडिट कार्ड को फिर से शुरू करवाने तथा नई लिमिट जारी करवाने के लिए अपनी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि साथ ही जिन किसानों ने अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं लिए हैं वे भी अपने नजदीकी शाखा में संपर्क करके नए कार्ड जारी करवा सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड किसानों की जरूरत अनुसार कम से कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 3 लाख रुपये तक ऋण पर मात्र 4 प्रतिशत ब्याज लिया जाता है। जिन व्यक्तियों के पास भूमि नहीं है तथा पशुपालक है वे व्यक्ति भी पशुधन क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी 50 हजार रुपये तक ऋण ले सकते हैं।


                डीसी रमेश चंद्र ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत जो किसान पशु पालन तथा मत्स्य पालन व्यवसाय से जुड़े हैं वे भी किसान क्रेडिट योजना का लाभ लेने के लिए आगे आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना अधिक से अधिक प्रचार करने के लिए पशुपालन तथा मत्स्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों के साथ संबंधित विभागों की भी विशेष भूमिका रहेगी जिसमें कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला ग्रामीण विकास विभाग, जिला राजस्व विभाग, जिला सूचना अधिकारी, अटल सेवा केंद्र प्रमुख शामिल हैं। इन्हें भी इस संबंध में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।


                उन्होंने कहा कि 15 दिवसीय विशेष अभियान के दौरान किसानों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पंचायत स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन, कृषि विभाग पटवारी तथा पंचायत सचिव द्वारा किसानों को इस योजना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना, एनआरएलएम द्वारा ग्राम स्तर पर बैंक सखी के माध्यम से किसानों तक इस योजना की अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए किसानों को आवेदन करने के लिए एक सरल फार्म उपलब्ध करवाया जाएगा जोकि शाखा सीएससी तथा पीएम किसान पोर्टल पर भी उपलब्ध है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

न्यायालय परिसर सिरसा, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली व ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित

सिरसा, 8 फरवरी।


           हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार शनिवार को न्यायालय परिसर सिरसा, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।


               जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरपर्सन व जिला एवं सत्र न्यायधीश डा. आरएन भारती ने बताया कि इस लोक अदालत मे कुल 356 सभी तरह के न्यायालयों में विचाराधीन व 1682 प्री-लिटिगेटिव केस निपटारे के लिए रखे गये हैं, जिनमें मुख्यत: चैक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना, घरेलू विवाद, बिजली व पानी से संबंधित विवाद, दिवानी व फौजदारी विवाद शामिल है। इस लोक अदालत में न्यायालयों में विचाराधीन कुल 94 केसों का निपटारा किया गया, जिनमें 2 करोड़ 70 लाख 78 हजार 935 रुपये की राशि समायोजित की गई व 528 केस प्री-लिटिगेटिव का निपटारा हुआ जिनसे 25 लाख 61 हजार 697 रुपये रूपये की राशि समायोजित की गई। डा. भारती ने आगे बताया कि इस लोक अदालत के लिए कुल पांच बैंचों का गठन किया गया, जिसमें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रवीण कुमार लाल, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अभिषेक चौधरी तथा उपमंडल डबवाली में अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिविजन एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विनय शर्मा तथा उपमंडल ऐलनाबाद में अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिविजन एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी दुष्यंत चौधरी की बैंचों द्वारा केसों का निपटारा किया गया।


               जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनमोल सिंह नयर ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकुला के निर्देशानुसार समय-समय पर लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत की प्रक्रिया बिल्कुल संक्षिप्त व साधारण है, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से केस का निपटारा किया जाता है और लोक अदालत में किये फैसले की कोई अपील भी नहीं होती। दोनों पक्षों की सहमति से केस का फैसला होने के कारण दोनों पक्षों का मनमुटाव हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में बनाई जा रही है योजनाएं : चेयरमैन भानी राम मंगला

सिरसा, 8 फरवरी।

गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में बनाई जा रही है योजनाएं : चेयरमैन भानी राम मंगला

चेयरमैन भानी राम मंगला ने जिला की 107 गौशालाओं को 51 लाख 38 हजार रुपये के चैक किए वितरित


              हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला ने कहा कि प्रदेश सरकार गौशालाओं को स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाएं तैयार कर रही है। इसी कड़ी में मेवात की गौशाला में बॉयोगैस प्लांट लगाने का पायलट प्रोजेक्ट शुरु किया गया है। योजना के अनुसार पाइपलाइन के माध्यम से पूरे गांव को रसोई गैस उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा जैविक खाद भी बनाई जाएगी और ग्रामीण रासायनिक खाद की बजाय जैविक खाद का ही उपयोग करेंगे। इसकी बाद प्रदेश की अन्य गौशालाओं में भी बॉयोगैस प्लांट लगाने की योजना है।


                  वे शनिवार को जिला के गांव खाजाखेड़ा की चौ. देवीलाल गौशाला में आयोजित अनुदान वितरण कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, रेणू शर्मा, वरिष्ठï भाजपा नेता श्याम बजाज, मुनीष सिंगला, निताशा सिहाग, विनोद स्वामी सहित विभिन्न गौशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। चेयरमैन भानी राम मंगला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 578 गौशालाएं है जिनमें सर्वाधिक 130 गौशालाएं सिरसा जिले में है। उन्होंने कहा कि यहां गौसेवक सबसे अधिक हैं। इसी कारण यहां प्रदेश में सबसे अधिक अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गौसंरक्षण एवं गौसंवर्धन कानून बना कर बहुत ही भलाई किया गया है। प्रदेश सरकार गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए नई-नई योजनाएं बनाई जा रही है। प्रदेश में 11 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश की 335 गौशालाओं में सौलर ऊर्जा उपकरण लगवाए गए हैं। इसमें सबसे अधिक गौशालाएं सिरसा जिले की शामिल हैं। इन उपकरणों को स्थापित करने के लिए गौशालाओं द्वारा मात्र 10 प्रतिशत खर्च वहन किया गया है, इससे बिजली की बचत होगी और गौशालाओं की आमदनी भी बढेगी।


                  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही ग्रामीण गौ सेवा केंद्र बनाने जा रही है जिसके तहत केंद्र खोलने के लिए यदि समिति के माध्यम से ग्रामीण प्रस्ताव भेजते हैं तो इस पर सरकार द्वारा 5 लाख रुपये तक की सहायता का प्रावधान है। इससे बेसहारा गौवंश गांव में बेहतर ढंग से ही रहेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गत वर्ष करनाल जेल में गौशाला का शिलान्यास किया था जोकि अब बन कर तैयार है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार प्रदेश की 5 अन्य जेलों में भी गौशालाएं बनाने की योजना है। गौ सेवा से जुड़कर जेलों में बंद बंदियों की विचारधारा में परिवर्तन आएगा और समाज की मुख्य धारा में जुड़ सकेंगे।


                  उन्होंने कहा कि गौमूत्र से दवाईयां व अन्य फिनाईल इत्यादि तैयार करने के लिए मशीन लगानी चाहिए। गोबर के डंडे बनाने के लिए मशीन लगानी चाहिए। इससे जहां पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, वहीं गौशालाओं की आमदनी में भी बढ़ौतरी होगी। गौशालाएं धूप बत्ती बनाने, गमले बनाने के लिए मशीने लगा सकती है। इन मशीनों पर आयोग द्वारा 90 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गौशालाओं से हमें सिर्फ गोबर व मूत्र के रूप में दो ही चीजें प्राप्त हो सकती है। ये दोनों ही मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए अमृत के समान है। उन्होंने कहा कि पंचगव्य प्रशिक्षण कार्यशाला समय-समय पर लगाई जाती है, हाल ही में सिरसा जिले में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें 65 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि पंचगव्य प्रशिक्षण के दौरान गौशालाओं के प्रबंधन, जैविक खाद बनाना, साबुन, शैंपु, बर्तन धाने का पाउडर, प्राकृतिक चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जाते हैं।


                  इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि सिरसा जिला गौशालाओं का घर है। पूरे हरियाणा में सिरसा जिले में गौसेवा का सबसे अधिक काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संसाधनों को बढाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि एक भी बेसहारा गौवंश सड़क पर न हो। इस मौके पर उप निदेशक पशुपालन विभाग सुखविंद्र, पूर्व चेयरमैन रेणू शर्मा, युवा नेता मुनीष सिंगला, निताशा सिहाग, फतेहाबाद से विनोद तायल, रामलाल बागड़ी, विनोद स्वामी सहित विभिन्न गौशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

107 गौशालाओं को 51 लाख 38 हजार रुपये के चैक किए वितरित


                  हरियाणा गौसेवा आयोग द्वारा आयोजित अनुदान वितरण कार्यक्रम में चेयरमैन भानी राम मंगला ने जिला की 107 गौशालाओं को 51 लाख 38 हजार रुपये के चैक वितरित किए। उन्होंने 103 गौशालाओं को गोपाष्टïमी पर्व मनाने के लिए अनुदान के रुप में 31 लाख 93 हजार रुपये, गांव नुहियांवाली की श्री राम भक्त हनुमान गौशाला को प्राकृतिक आपदा अनुदान के रुप में 9 लाख रुपये, गांव मटदादू की संत बाबा कालुदास गिरी की गौशाला व गांव हंजीरा की श्री कृष्ण प्रणामी गौशाल को शैड निर्माण के लिए क्रमश: 5-5 लाख रुपये तथा गुडियाखेड़ा की आर्दश गौशाला को मशीनरी अनुदान के रुप में 45 हजार रुपये रुपये के चैक प्रदान किए। उन्होंने सभी गौशालाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही राशि का सदुपयोग करें तथा गांवों व शहरों को कैटल फ्री करने में अपनी भूमिका अदा करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर 241155 पर दे सूचना : सिविल सर्जन

सिरसा, 7 फरवरी।


सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को चीन से वापिस आने पर सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार या फिर निमोनिया के लक्षण से मिलते जुलते लक्षण हो तो तुरंत जिला स्वास्थ्य विभाग के दूरभाष नम्बर 01666-241155 पर सूचित कर सकते हैं।


डा. विरेश भूषण ने कहा कि चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस से काफी लोग प्रभावित हो रहे है, जिसके चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को लेकर निर्देश जारी किए है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी निजी हस्पतालों को कोरोना वायरस पर निगरानी के बारे मे मीटिंग की गई व एडवाईजरी जारी कर दी गई  है।
उन्होंने बताया कि मरीजों को ईलाज के लिए अलग से आईसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला सिरसा में अब तक 32 पैसेंजर जो सिरसा में आए है, इनमें से 10 पैसेंजर चीन के विभिन्न शहरों से आए है व 22 पैसेंजर ऐसे है जो न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, कैनेडा देशों से वाया चीन होकर आए है, सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ है। साथ ही सिविल सर्जन ने कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि खांसते व छीकते समय अपने मुंह को ढककर रखे, हाथों को बार-बार धोए, संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखे, पौष्टिक आहार का सेवन करे व भीड़ भाड़ के इलाकों मे जाते हुए मास्क का प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि घबराए नहीं सतर्क व स्वस्थ रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

जिला बाल कल्याण इकाई ने चलाया ऑप्रेशन मुस्कान व बाल श्रम मुक्त अभियान

सिरसा, 7 फरवरी।


जिला बाल कल्याण इकाई द्वारा ऑप्रेशन मुस्कान व बाल श्रम मुक्त अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर बाल श्रम करते हुए बच्चे व गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए अभियान चलाया गया।


जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने बताया कि टीम ने शुक्रवार को शहर में रोड़ी बाजार, चत्तरगढ पट्टïी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बरनाला रोड़ व अनाज मंडी में बाल श्रम करते हुए बच्चे व गुमशुदा बच्चों की तलाश की गई। इस दौरान दो बच्चे बाल श्रम करते हुए पाए गए। इन बच्चों को आगामी कार्रवाई के लिए बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।


इस दौरान अनाजमंडी के नजदीक झुग्गी-झौपड़ी में रहने वाले बच्चों व अभिभावकों को बाल अधिकारों, जुवनाईन जस्टिस एक्ट, चाईल्ड हैल्पलाइन नम्बर 1098, स्पोंसर शिप व फोस्टर केयर स्कीम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके अलावा अभिभावकों को बच्चों से भीख न मंगवाने, बाल श्रम में न लगाने के बारे में भी जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी गुमशुदा बच्चा मिलता है तो उसकी सूचना जिला बाल संरक्षण कार्यालय अथवा चाईल्ड हैल्पलाइन नम्बर 1098 पर दी जा सकती है। उन्होंने जागरूकता कैंप में बच्चों को शिक्षा के साथ जोडऩे की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने बताया कि बच्चों से भीख मंगवाने, बाल श्रम करवाने आदि से बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाते हैं तो नशा जैसी गलत संगति के शिकार हो जाते हैं जिस कारण ये बच्चे अपने अधिकारों से भी वंचित हो जाते हैं।
बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा अनिता कुमारी ने बताया कि अगर कोई बच्चा लावारिस हालत में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, गलियों आदि में मिलता है तो नजदीकी पुलिस स्टेशन, जिला बाल संरक्षण ईकाई व हैल्पलाइन नम्बर 1098 पर सूचना दे ताकि बच्चे को उसके परिवार से मिलवाया जा सके। उन्होंने बताया कि ज्यूविनाईल जस्टिस एक्ट के तहत सूचना मिलने पर ऐसे गुमशुदा बच्चों को बाल देखरेख ग्रह में सुरक्षित ठहराव देते हुए परिवार की तालाश की जाती है। नियमानुसार किसी बच्चे के परिवार के न मिलने की स्थिति में ऐसे बच्चों को गोद प्रक्रिया में शामिल करके सामाजिक जीवन के साथ जोड़ा जाता है।


उन्होंने बताया कि स्पोंसरशिप स्कीम के तहत एक परिवार के अधिकतर दो बच्चों को 2 हजार रुपये प्रति माह स्कूल जाने पर दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि स्कीम का लाभ लेने के लिए परिवार की सालाना आय शहरी क्षेत्र में 30 हजार रुपये व ग्रामीण क्षेत्र में 24 हजार रुपये से अधिक न होने के साथ-साथ बच्चे की 75 प्रतिशत स्कूल हाजिरी अनिवार्य है।


इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मीनाक्षी सिहाग, कोर्डिनेटर चाईल्ड हैल्पलाइन जसप्रीत सिंह, एएसआई रमेश चंद्र, सचएएचटीयू नाहन सिंह, ईएएसआई राज कुमार, होमगार्ड रोशनी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

प्ले स्कूलों के मापदंड निर्धारित, 25 तक करवाना होगा पंजीकरण

सिरसा, 7 फरवरी।


                                भारत सरकार व राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग द्वारा प्ले स्कूलों के लिए माप दंड निर्धारित किए गए हैं। साथ ही इन स्कूलों के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल विभाग घोषित किया गया है। सभी प्राईवेट स्कूल संचालकों को 25 फरवरी से पूर्व अपने खंड की कमेटी के पास रजिस्ट्रेशन हेतू आवेदन करना होगा।


                महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने बताया कि जिला के सभी प्राईवेट प्ले स्कूलों का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जिले के सभी 8 खण्डों (डबवाली, ऐलनाबाद, रानियां, माधोसिंघाना, बडागुढा, औढां, नाथुसरी चौपटा व सिरसा शहरी) में चल रहे प्राईवेट प्ले स्कूलों के लिए खण्ड स्तर पर निरीक्षण कमेटी का गठन भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस कमेटी में संबंधित खण्ड की महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, संबंधित खण्ड की प्राथमिक षिक्षा अधिकारी, जिला बाल सरंक्षण अधिकारी, संबंधित खण्ड की एक सर्कल सुपरवाईजर शामिल हैं।


                जिला सिरसा में चल रहे सभी प्राईवेट प्ले स्कूलों को भारत सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन्स में दिये गये नार्मस अनुसार एक वर्ष के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होंगा तथा इस रजिस्ट्रेशन का हर वर्ष नवीनीकरण होगा। विभाग द्वारा गठित की गई कमेटी इन स्कूलों का निरिक्षण करेगी। अत: सभी प्राईवेट प्ले स्कूल के संचालकों को अपने अपने स्कूलों का रजिस्ट्रेशन इस कमेटी के माध्यम से आवेदन करते हुए करवाना होगा। अन्यथा उनके विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही हेतू केस मुख्यालय को भेज दिया जायेगा।


                उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा उक्त रजिस्ट्रेशन हेतू इस कमेटी के माध्यम से पूर्व में भी सभी प्राईवेट प्ले स्कूलों को रजिस्ट्रेशन हेतू बार-बार कहा गया है। अत: अब अंतिम मौका देते हुए निर्देश दिए है कि सभी प्राईवेट प्ले स्कूलों के रजिस्ट्रेशन हेतू 29 फरवरी 2020 तक का समय कमेटी को दिया गया है। सभी प्राईवेट स्कूल संचालकों को 25 फरवरी से पूर्व अपने खंड की कमेटी के पास रजिस्ट्रेशन हेतू आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गठित की गई कमेटी द्वारा शीघ्र इन स्कूलों का विजिट करते हुए भारत सरकार द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिए तय किये गये मापदण्डों का वैरीफिकेशन किया जायेगा। बिना रजिस्ट्रेशन के जो भी प्ले स्कूल मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। जांच पड़ताल व समय-समय पर निरीक्षण करने हेतू खंड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये गये है।


प्ले स्कूलों के मापदंड निर्धारित


               डा. दर्शना ने बताया कि एनसीपीसीआर की रेगुलेटरी गाईड लाईन्स फॉर प्राईवेट प्ले स्कूल के सभी मापदंडों को पूरा करना जरूरी है। भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन्स के अनुसार स्कूल पूरी तरह से स्वच्छ रहना चाहिए, स्कूल में खेलने के लिए अलग से प्ले ग्राउन्ड होना चाहिए, स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए, लड़के व लड़कियों के लिए अलग-अलग व साफ सुथरे शौचाल्यों की व्यवस्था होनी चाहिए, फस्टॅ एड किट की व्यवस्था होनी चाहिए, 20 बच्चों पर एक टीचर व एक आया की व्यवस्था होनी चाहिए, बच्चों को स्कूल में शिफ्ट करने का पूरा रिकार्ड मैन्टेन होना जरूरी है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

लिंगानुपात संतुलन के लिए महिलाओं का सहयोग जरूरी: उपायुक्त

सिरसा, 7 फरवरी।


                महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डा. दर्शना सिंह, खेल विभाग से कृष्ण कुमार बैनीवाल, स्वास्थ्य विभाग से नरेंद्र कुमार, जिला की सभी सीडीपीओ, सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी वर्कर, हैल्पर व खेल प्रतिभागी मौजूद थी।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बेहतर गतिविधि है। हर व्यक्ति को रूचि अनुसार कोई खेल हो खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों के कम नहीं है। फिर चाहे वह खेल का क्षेत्र हो। प्रदेश के बेटियों ने खेल के क्षेत्र में प्रदेश व देश का नाम विश्व पटल पर चमकाया है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं जीवन में आगे बढने की पे्ररणा देती हैं। इस तरह के आयोजन से महिलाओं को अपने प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने विभाग को सुझाव देते हुए कहा कि महिला खेलकूद प्रतियोगिता में खेलों की संख्या 6 से अधिक हो और खंड स्तर से पहले गांव स्तर पर भी खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई जाएं, ताकि अधिक से अधिक महिला खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके।


                उपायुक्त ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान से लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है और इस दिशा में सकारात्मक परिणााम मिले हैं। लेकिन इसे हमें शतप्रतिशत सफलता हासिल करनी है और इसके लिए महिलाओं का सहयोग अपेक्षित है। लिंगानुपात संतुलन में महिलाओं की अहम भूमिका होती है। इसलिए आपसी सहयोग व भाईचारे की भावना के साथ आगे बढ़ें और जिला के लिंगानुपात संतुलन के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन भी बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत ही करवाया गया है।


                जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डा. दर्शना सिंह ने बताया कि खंड स्तर पर 6 प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं की प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में 80 प्रतिभागियों सहित 450 महिलाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि छह: प्रकार की प्रतियोगिताओं में 100 मीटर की दौड़, मटका दौड़, आलू दौड़, 400 मीटर दौड़ व साईकिल दौड़ करवाई गई। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के उदेश्य सहित विभाग की योजनाओं बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आपकी लाडो है हरियाणा की शान, दादी-नानी की पाठशाला, करियर काउंसलिंग आदि गतिविधियों के माध्यम से भी बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में जुडो कोच अर्चना, क्रिकेट कोच शंकर सैनी, लांग टैनिस कोच रेशम सिंह द्वारा अहम भूमिका निभाई गई।


प्रतियोगिताओं के परिणाम


                मटका दौड़ में सिरसा से सरस्वती प्रथम, गांव अबूबशहर से रुकमादेवी द्वितीय तथा कंवरपूरा से निर्मला तृतीय स्थान पर रही। आलू दौड़ में गांव रघुवाना से सरोजरानी प्रथम, सिरसा से निशा द्वितीय तथा सिरसा से राजरानी तृतीय स्थान पर रही।  100 मीटर दौड़ में गांव मोजूखेड़ा से सरोज प्रथम, बनवाला से बिमला द्वितीय तथा राजपूरा से सुमित्रा रानी तृतीय स्थान पर रही। 300 मीटर दौड़ में गांव लकड़ांवाली से राजपाल प्रथम, कुसुंबी से वर्षा द्वितीय तथा धोलपालिया से किरण तृतीय स्थान पर रही।  400 मीटर दौड़ में गांव गोरीवाला से रीतू प्रथम, धोलपालिया से पूजा द्वितीय तथा बाजेकां से पारुल तृतीय स्थान पर रही। साइकिल दौड़ में गांव कुम्हारिया से सुनीता रानी प्रथम, थेड़ शमिंद्र सिंह से रेखा द्वितीय तथा ठोबरियां से प्रीतपाल तृतीय स्थान पर रही।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

हजारों रुपये की जुआ व सट्टा राशि के साथ 13 लोग काबू

सिरसा:..जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 13 लोगो को 68 हजार 620 रुपये की जुआ व सट्टा राशि के साथ काबू किये है । प्रथम घटना में जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान सरकारी स्कूल मण्ड़ी डबवाली क्षेत्र से महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे सात लोगों को 45,800/- रु की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू किये है। इस संबधं में जानकारी देते हुए थाना शहर डबवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया की पकड़े गये लोगों की पहचान संजय पुत्र कंवरभान,सोनू पुत्र मनोहर लाल वासियान प्रेम नगर मण्ड़ी डबवाली,रवि पुत्र गुरमेल सिंह, गुरमेल पुत्र हरनेक वासियान मेहना पंजाब,सुखप्रीत पुत्र नरेंद्र वासी चक्क रुलदू पंजाब,रिछपाल पुत्र जरनैल सिंह वासी गांव कुम्हारा, पंजाब व काला पुत्र गुरतेज वासी वार्ड़ न.2 मण्ड़ी डबवाली के रुप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में गेम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है।       

                            वही एक अन्य घटना में जिला की नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव जमाल क्षेत्र से महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे पांच लोगों को 8120/- रु की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू किये है। इस संबधं में जानकारी देते हुए नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर सुखबीर सिंह ने बताया की पकड़े गये लोगों की पहचान रामकुमार पुत्र श्रीचंद वासी जमाल, जयनारायण पुत्र लाधू राम वासी कुतियाना,राकेश पुत्र सत्यनारायण वासी पीलीमंदोरी ,चंनसुख पुत्र हरपाल वासी निठाना व राजेंद्र पुत्र रामप्रताप वासी जमाल के रुप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना नाथूसरी चौपटा में गेम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है।         

                                             वही एक अन्य घटना में कालांवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान कालांवाली क्षेत्र से महत्वपूर्ण सुचान के आधार छापेमारी करते हुऐ एक युवक को 14700/- रुपयों की सट्टा राशि के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान साहिल उर्फ विक्की पुत्र जयपाल वासी वार्ड़ न.6 मण्ड़ी कालांवाली के रुप में हुई है ।पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना कालांवाली में गेम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

580 ग्राम अफीम सहित जीप सवार व्यक्ति काबू

सिरसा: जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला कि एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव बिज्जूबाली क्षेत्र जीप सवार एक व्यक्ति को 580 ग्राम अफीम के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान जीत सिंह पुत्र वीर सिंह वासी मुंनावाली सिरसा के रुप में हुई है। इस संबधं में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रोहताश कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो  लोगों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान बिज्जूवाली क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान सामने से आ रही जीप में सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश कि तो शक के बिनाह पर उक्त जीप में सवार युवक को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 580 ग्राम अफीम बरामद हुई। । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी । 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

नशा मुक्त समाज बनाने के लिए करें सहयोग: एसएसपी डॉ. अरुण सिंह

नशा मुक्त समाज बनाने के लिए करें सहयोग: एसएसपी डॉ. अरुण सिंह

सिरसा। नशा एक सामाजिक बुराई है और समाज से इस कलंक को मिटाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। यह बात सिरसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने चौपटा अनाज मंडी में नशे के खिलाफ चौपटा खंड की ग्राम पंचायतों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशा तस्करों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए है परंतु अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यकहै। एसएसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अब तक के अभियान में जन सहयोग से काफी सकारात्मक प्रयास सामने आ रहे है। परंतु समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने के लिए जनता की और अधिक भागीदारी की आवश्यकता है। इस मौके  पर उपस्थित लोगों से आह्वïान किया कि अगर उनके पास किसी प्रकार का नशा बिकता है, तो बेखौफ होकर एंटी ड्रग हैल्पलाइन नंबर 8814011620, 8814011624 व 8814011675 पर सूचना दें ताकि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। इसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गांव नाथूसरीकलां में आयोजित कबड्डïी टूर्नामेंट में पहुंचे और उपस्थित खिलाडिय़ों से आह्वïान किया कि नशा जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहकर अपने आप को खेल, शिक्षा व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस मौके पर ऐलनाबाद के डीएसपी जगदीश काजला, चौपटा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह, ब्लॉक समिति चौपटा के चेयरमैन विरेंद्र सहु सहित कई गांवों के सरपंच व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!