सिरसा,30 मई………..बीते दिवस डिंग मण्डी निवासी एक महिला से डिंग मण्डी में हुई 99,500 रुपये की छिना-झपटी की घटना को जिला की सीआईए सिरसा व डिंग थाना की संयुक्त पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए चंद ही घंटों में सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर छिनी गई राशी में से 67 हजार रुपये की राशि बरामद कर ली गई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दिनेश यादव व सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिए सीआईए सिरसा व डिंग थाना की पुलिस टीमों का गठन किया गया था ।
पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के दो आरोपियों को काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुकेश पुत्र चिरंजीलाल व विक्रम पुत्र महेंद्र निवासियान पीली मंदौरी के रुप में हुई है । डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इस घटना के एक अन्य आरोपी की भी पहचान कर ली गई है । जिसको काबू करने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं । डीएसपी दिनेश यादव व सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि बीते दिवस डिंग मंडी निवासी लिछमा देवी पत्नी मोहनलाल पीएनबी बैंक डिंग मंडी से 99,500 रुपये निकलवा कर पैदल जा रही थी कि अचानक पीछे से एक युवक आया और महिला के हाथ से पैसौं से भरा बैग छीन लिया और इतने में दो अन्य मोटरसाइकिल सवार युवक आए और युवक को मोटरसाइकिल पर बिठाकर मौके से फरार हो गए । उन्होंने बताया कि इस संबंध में लिछमा देवी पत्नी मोहनलाल निवासी डिंग मंडी की शिकायत पर डिंग थाना में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान दोनों युवकों से उनके एक अन्य साथी का पता ठिकाना मालूम कर आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा और छिनी गई बाकी राशि भी बरामद की जाएगी ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-30 14:26:232020-05-30 14:26:28डिंग मण्डी में महिला से हुई 99,500 रूपये की छिना-झपटी की वारदात सुलझी ।
पेयजल संकट से जूझ रहे रानियां रोड स्थित कांडा कालोनी और श्याम कालोनी वासियों को जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। कालोनी में एक और नलकूप लगाया जाएगा। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज गोबिंद कांडा के निर्देश पर शुक्रवार को कनष्ठि अभियंता भूमि का चयन करने कालोनी में पहुंचे। कांडा कालोनी में पीछे की ओर भूमि सबसे उपयुक्त पाया गया।
इसके प्रयास के लिए कालोनीवासियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।गौरतलब हो कि गत दिनों रानियां रोड़ स्थित कांडा कालोनी और श्याम कालोनी वासियों ने सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज गोबिंद कांडा को ज्ञापन देकर कालोनी में पेयजल उपलब्ध करवाने और पाइन लाइन बिछवाने की मांग की है। कालोनी निवासी नरेंद्र कटारिया, केशव अरोडा, रोबिन अटवाल, राजेश अरोडा, कर्मजीत सिंह पन्नू, चंद्रशेखर प्रधान, दीपक कुमार, प्रिंस अरोडा, रोशन लाल, कृष्ण शर्मा, प्रेम कुमार, नरेश कुमार, बाबूराम आदि ने विधायक गोपाल कांडा और उनके अनुज गोबिंद कांडा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा था कि गर्मी शुरू हो चुकी हैे और दोनों कालोनी में पेयजल संकट गहराया हुआ है। इन कालोनियों में जलापूर्ति के लिए केवल एक ही नलकूप है जिससे लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं इस क्षेत्र में पाइन लाइन भी नहीं है। ऐसे में उन्हें पानी के टेंकर मंगाकर गुजारा करना पड़ रहा है। उधर सिरसा के विधायक गोपाल कांडा और उनके अनुज गोबिंद कांडा ने इस ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए जनस्वास्थ्य एवं आभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता को लिखे पत्र में कहा है कि कांडा कालोनी और श्याम कालोनी में पेयजल संकट गहराया हुआ है। लोगों ने इस बारे में आकर उनके कार्यालय में शिकायत दी है। उन्होंने कहा है कि दोनों कालोनी में जलापूर्ति के लिए एक ही नलकूप है। ऐसे में एक और नलकूप लगाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि रानियां रोड पर हनुमान मंदिर से लेकर केलनिया रोड़ तक आबादी बसी हुई है और इस क्षेत्र में कोई पाइन लाइन नहीं हैै। जिससे पेयजल संकट पैदा होता है। उन्होंने कहा कि हनुमान मंदिर से केलनिया रोड तक पाइन लाइन बिछवाई जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल मिल सके।
विधायक गोपाल कांडा के पत्र पर संज्ञान लेते हुए जनस्वास्थ्य एवं आभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता ने कालोनी में नया नलकूप लगाने और रानियां रोड पर हनुमान मंदिर से लेकर केलनिया रोड़ तक पेयजल पाइन लाइन बिछाने के लिए भूमि का चयन करने और लोगों से इस संबंध में बातचीत करने के लिए कनिष्ठ अभियंता अशोक वर्मा को भेजा। मौके पर विधायक के अनुज गोबिंद कांडा पहुंचे और जेर्ई से इस सबंध में बातचीत की। गोबिंद कांडा ने जेई को कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाया जाए। इसके बाद नलकूप के लिए भूमि का चयन किया गया। जिस पर सभी ने सहमति व्यक्त की। कनिष्ठ अभियंता अशोक वर्मा ने बताया कि जनस्वास्थ्य एवं आभियांत्रिकी विभाग की प्रक्रिया के बाद के बाद जल्द ही नलकूप लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए मौके पर मौजूद कालोनीवासियों ने विधायक गोपाल कांडा और हलोपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा का आभार व्यक्त किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-29 17:17:032020-05-29 17:17:06गोबिंद कांडा के निर्देश पर शुक्रवार को कनष्ठि अभियंता भूमि का चयन करने कालोनी में पहुंचे।
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला के ऐलनाबाद में शुक्रवार को एक और कोरोना पोजिटीव केस सामने आया है। अब जिला में 6 कोरोना पॉजिटिव केस है। उन्होंने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 2507 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 913 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 2070 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 1817 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 226 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 8 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-29 15:25:482020-05-29 15:25:52जिला में बाहर से आए 2507 हुए ट्रेस, 2070 के भेजे सैंपल में से 1817 की रिपोर्ट आई नेगिटीव
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 10 में कोरोना पोजिटीव केस सामने आया है। कोरोना वायरस के फैलाव व इसकी रोकथाम के मद्देनजर ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 10 की गली राधे श्याम वाली, गली सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया वाली व बीबीसी गली को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जबकि वार्ड नम्बर 10 के शेष क्षेत्र को किया बफर जोन घोषित किया है। एसडीएम ऐलनाबाद कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।
उपायुक्त बिढान ने बताया कि ऐलनाबाद निवासी की पीजीआईएमएस रोहतक से कोरोना वायरस की पोजिटीव रिपोर्ट मिली है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए योजना पर कार्य करें। इसके अलावा आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनिटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर को तैनात किया गया है। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग/थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं। इसके अलावा सुपरवाइजर और महिला एवं बाल विकास अधिकारी भी कार्यों की मॉनेटरिंग करेंगी।
डीएवी स्कूल में बनाया कंट्रोल रुम, दूरभाष नम्बर 01698-221154
उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजकीय मिडल स्कूल काशी का बास के टीजीटी संदीप कुमार (94161-50918) व टीजीटी बलराम (94166-44981) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद के डीएवी स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 01698-221154 है। कंट्रोल रुम के इंचार्ज राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल मन्नाराम (98126-67525) होंगे। साथ ही मेडिकल अधिकारी डा. सुरेश गोदारा व डब्ल्यूसीडीपीओ प्रवीण भाटिया सहयोगी के तौर पर कार्य करेंगे। डीआईओ एनआईसी कंट्रोल रूम में फोन कॉल प्राप्त करने तथा रिकॉर्ड मैनटेन के लिए चार डाटा इंट्री ऑपरेटर की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और इस क्षेत्र में 24 घंटे सभी आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध रहें। साथ ही कंट्रोल रुम में समुचित मात्रा में दवाइयां, एंबूलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती रहे। स्कूल प्रबंधन / प्रिंसिपल कंट्रोल रुम में सफाई व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल व सुचारु बिजली सप्लाई सुनिश्चित करेंगे।
कंटेनमेंट व बफर जोन में आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका ऐलनाबाद को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्लध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में आने व बाहर जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा। इसके साथ-साथ बफर जोन की आवश्यक बैरिकेडिंग की लाएगी, इसकी जिम्मेवारी कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी की रहेगी। कंटेनमेंट जोन में आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर अन्य सभी गतिविधियों को आगामी आदेशों तक रोक लगाई गई है।
कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही पहुंचाई जाएगी सब्जी व राशन
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सहायक खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ऐलनाबाद सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति सुचारु रहे। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किराने की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा। उप निदेशक पशुपालन विभाग कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाइयों की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से रहेगी, इसके लिए बिजली विभाग की जिम्मेवारी रहेगी। इसी प्रकार स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-29 15:06:352020-05-29 15:06:45ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 10 में मिला कोरोना पॉजिटीव केस, जिला प्रशासन ने बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन
जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि लघु सचिवालय स्थित तहसील कार्यालय के कमरा नम्बर 18 में बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष नम्बर 01666-248882 है। उन्होंने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष में एक जून से सुचारु रुप से कार्य शुरु हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे सातों दिन कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। आमजन बाढ़ संबंधी किसी प्रकार की सूचना बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर पर दे सकते हैं।
सिरसा,29 मई………… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस ने गश्त व चैंकिग के दौरान विभिन्न स्थानों से 39 ग्राम 90 मिलीग्राम हेरोइन सहित दो युवकों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान हुड्डा सैक्टर, सिरसा क्षेत्र से एक युवक को 35 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा पुत्र गुरचरन सिंह निवासी पीरां वाली, हिसार के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाईन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि एंटी नारोकटिक्स सैल के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान शहर के हुड्डा सैक्टर में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है ।
वही एक अन्य घटना में जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव केवल क्षेत्र से एक युवक को 4 ग्राम 90 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान सोनी सिंह उर्फ खरदी पुत्र बलकौर सिंह निवासी मलकाना, पंजाब के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली सीआईए प्रभारी सब इंस्पैक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव केवल क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 4 ग्राम 90 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
सिरसा,29 मई………..बीते दिवस पंजाब के मानसा निवासी एक व्यक्ति से 9 लाख रुपये की हुई लूट की घटना को जिला की सीआईए सिरसा व रोड़ी थाना की संयुक्त पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए चंद ही घंटो में सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस संबंध में घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई राशी में से तीन लाख रुपये की राशि व वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी व 2 कापे भी बरामद कर लिए है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी, सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार व रोड़ी थाना प्रभारी इंस्पैक्टर ईश्वर सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने मौका पर पंहुचकर इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिए सीआईए सिरसा व रोड़ी थाना की पुलिस टीमों का गठन किया । पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के तीन आरोपियों को काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह उर्फ गीता पुत्र खजान सिंह, बसंत सिंह उर्फ वीरु पुत्र नक्षत्र सिंह , सोहन लाल उर्फ सोनू पुत्र साहब राम निवासियान नागोकी के रुप में हुई है । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इस घटना के अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है जिन्हें काबू करने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ गिटा पुत्र खजान सिंह निवासी नागोकी हत्या के मामलें में जिला जेल में सजा काट रहा था और फिलहाल पैरोल पर आया हुआ था । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि गुरजीत उर्फ गीता के खिलाफ बड़ागुढा थाना में 23 अप्रैल 2015 को हत्या का अभियोग दर्ज हुआ था और वह जिला कारागार से 13 अप्रैल 2020 को पैरोल पर आया हुआ था । इसके इलावा गीता के खिलाफ थाना बड़ागुढा में कई अन्य अपराधिक मामलें भी दर्ज है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । गौरतलब है कि बीते दिवस अपनी कार में सवार होकर बलदेव सिंह पुत्र मान सिंह निवासी मानसा पंजाब सिरसा से अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवाकर वापिस मानसा पंजाब में जा रहा था तो रास्ते में गांव अलीकां क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी में सवार लोगों ने हथियारों की नोक पर बलदेव सिंह से 9 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए । उन्होंने बताया कि इस संबंध में बलदेव सिंह के शिकायत पर रोड़ी थाना में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान उनके अन्य साथियों के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी तथा व उनकी निशान देही पर वारदात में प्रयुक्त हथियार व लूटी गई बाकी राशि भी बरामद की जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-29 12:08:082020-05-29 12:08:129 लाख रुपये की डकैती की वारदात को पुलिस ने चंद घंटो में सुलझाया ।
सिरसा, 28 मई……जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की डिंग थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान डिंग रोड क्षेत्र से एक युवक को 18 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डिंग थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान मनीष कुमार व दविंद्र कुमार उर्फ बिंद्र पुत्रान भूप सिंह निवासियान डिंग मण्डी के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना डिंग में आबकारी अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई है ।
सिरसा,28 मई ………….जिला की नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने बीती 26 मई को फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी से हुई 9600 रु की छिना झपटी के मामलें में घटना के षडय़ंत्रकारी व एक नाबालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है । इस संबंध मे जानकारी देते हुए चौपटा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर वजीर सिंह ने बताया की पकड़े गए आरोपियों की पहचान वारदात का षडय़ंत्र रचने वाले नीटू पुत्र होशियार सिंह व एक नाबालिक आरोपी युवक निवासी गंजा रुपाणा के रुप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया की मामलें का षडय़ंत्रकारी नीटू ने कम्पनी से फाईनेंस पर पैसे ले रखें थे और कम्पनी के कर्मचारी दवेंद्र को किस्त देने के बहाने बुलाया था । कर्मचारी के पहुचनें पर किस्त देने में असमर्था जताई और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को सुचना दी थी जिसके बाद छिना झपटी की वारदात हुई थी । थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना के तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर छिनी ग ई 5500 रु की राशि व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद किए जा चुके है । उन्होने बताया की गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनकी निशान देही पर बाकि छिनी गई राशि बरामद की जाएगी ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-28 11:53:102020-05-28 11:53:13छिना-झपटी के मामलें में षडय़ंत्रकारी सहित दो गिरफ्तार
सिरसा,28 मई…………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से गश्त व चैकिंग के दौरान 4100 रूपये की जुआ राशि व 3450 रूपये की सट्टा राशि के पांच लोगों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की ओढां थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान नूहियांवाली क्षेत्र से महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे चार लोगों को 4100 रु की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते ओढां थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजकुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना ओढां में गेम्बलिंग एक्ट व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है । पकड़े गये लोगों की पहचान विजय पुत्र मान सिंह, सुभाष पुत्र लिखमाराम, भजनलाल पुत्र हरीराम व बृजलाल पुत्र लेखराम निवासियान नूहियांवाली के रुप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि ओढां थाना के उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव नूहियांवाली क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर 4100 रूपये की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ चार लोगों को काबू किया है ।
वही एक अन्य घटना में जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान वार्ड नं. 6, मण्डी डबवाली क्षेत्र से महत्तवपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगहों पर सट्टा खाई वाली करते हुए एक युवक को 3450 रु की सट्टा राशि के साथ काबू किया है। पकड़े गये युवक की पहचान जगविंदर सिंह उर्फ शंटी पुत्र अश्वनी निवासी वार्ड नं. 6 सुंदर नगर, मंडी डबवाली रुप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते शहर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना शहर डबवाली में गेम्बलिंग एक्ट व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि थाना शहर डबवाली की गोल बाजार पुलिस चौकी के सहायक उप निरीक्षक अमरपाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान वार्ड नं. 6, मण्डी डबवाली क्षेत्र में मौजूद थी ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-28 11:44:102020-05-28 11:44:144100 रुपये की जुआ राशि व 3450 रुपये की सट्टा राशि के साथ पांच लोग काबू