Posts

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

टाबर उत्सव में कलाकृतियां बनानी सीख रहे बच्चे

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूहियांवाली में टाबर उत्सव का आयोजन

For Detailed

सिरसा, 19 जून। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूहियांवाली सिरसा में चल रहे टाबर उत्सव कैंप में बच्चे विभिन्न कलाकृतियां बनानी सीख रहे हैं। कैंप के 19वें दिन एसएमसी के प्रधान दीवानचंद ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का निरीक्षण किया व उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को अधिक से अधिक नई विधाएं सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार कस्वा व अध्यापक पवन बैनीवाल, बलविंदर सिंह भी मौजूद रहे। बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां देखने ग्रामवासी भी आए। यह टाबर उत्सव कला एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा विभाग के अधिकारी हृदय प्रकाश कौशल की देखरेख में बतौर कलाकार रवीना व सहायक कलाकार आशीष कुमार द्वरा बच्चों को अलग-अलग टेक्निक्स व पीओपी कार्निंग तथा क्ले मॉडलिंग के माध्यम में मूर्तियां बनाने का प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। ग्राम वासियों ने भी टाबर उत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा है कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे बच्चों की प्रतिभा में निखार आएगा और वे अपना सुनहरा भविष्य बना सकेंगे।

https://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भ्रष्टाचार रहित शासन देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की करी सराहना

मनोहर लाल ने थ्री-डी यानी दरबारी, दामाद और डीलर को किया खत्म- अमित शाह

कांग्रेस सरकार में हरियाणा को डीवैल्यूशन और ग्रांट इन ऐड के तहत 40,000 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि नरेंद्र मोदी ने इस राशि को बढ़ाकर 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपये हरियाणा को दिये

हरियाणा का धाकड़ जवान, धाकड़ किसान और धाकड़ खिलाड़ी ये तीनों देश की शान हैं- अमित शाह

हरियाणा कैरोसीन मुक्त व पढ़ी-लिखी पंचायतों वाला देश का पहला राज्य बना- केंद्रीय गृह मंत्री

For Detailed

सिरसा, 18 जून – भारत के गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सराहना करते हुए कहा कि मनोहर लाल ने हरियाणा में भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने का काम किया है। उन्होंने पिछली सरकार के कार्यकाल पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार थ्री-डी की सरकार थी। थ्री-डी यानी दरबारी, दामाद और डीलर। मनोहर लाल ने इन तीनों डी को समाप्त कर दिया है।  

श्री अमित शाह आज जिला सिरसा में आयोजित गौरवशाली भारत रैली में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 9 साल पहले का भारत याद करिए,12 लाख करोड़ के घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार कांग्रेस पार्टी ने किये थे। इन 9 साल में श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पारदर्शी तरीके से शासन उपलब्ध करवाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान केंद्र और राज्य में कांग्रेस की सरकार थी। उस समय वर्ष 2004 से 2014 तक हरियाणा को डीवैल्यूशन और ग्रांट इन ऐड के कुल मिलाकर 40,000 करोड़ रुपये दिये थे। जबकि श्री नरेंद्र मोदी ने इस राशि को बढ़ाकर 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपये हरियाणा को दिए हैं।  

श्री अमित शाह ने कहा कि श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसानों के कल्याण की बात करते हैं। 10 साल कांग्रेस की सरकार में जितना धान, गेहूं खरीदा गया उससे कहीं ज्यादा श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने खरीदा है। आज वर्ष 2014 से 2022 तक 260 लाख मीट्रिक टन गेहूं, 385 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। 47 हजार करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में गए है। हर वर्ष छह हजार रुपये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सीधे किसानों के खाते में जाते हैं। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का गौरव दुनिया में बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कभी 6 हजार रुपये किसानों के खातों में सीधे नहीं भेजे और न ही फसल विविधिकरण के लिए किसानों को जागरूक करने का काम किया। जबकि मनोहर सरकार किसानों के लिए भावांतर भरपाई योजना लेकर आई और किसानों को जागरूक कर फसल विविधिकरण को बढ़ावा दिया।

पहले मुख्यमंत्री सिर्फ रोहतक का होता था, जबकि मनोहर लाल पूरे हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं

श्री अमित शाह ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री सिर्फ रोहतक का होता था। रोहतक के अलावा किसी की चिंता नहीं करता था। लेकिन मनोहर लाल पूरे हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को श्री मनोहर लाल ने जमीनी स्तर तक पहुंचाया और पूरे हरियाणा का विकास करने का काम किया। हरियाणा का धाकड़ जवान, धाकड़ किसान और धाकड़ खिलाड़ी ये तीनों देश की शान हैं।

उन्होंने कहा कि जब भी हरियाणा आता हूं, इस बात को याद करता हूँ कि जब भी देश पर संकट आया तो पंजाब-हरियाणा की भूमि ने चट्टान बनकर देश के दुश्मनों के सीने छलनी कर दिए। मैं हरियाणा की वीरांगना माताओं को भी नमन करता हूँ, जिन्होंने देश को अनेक बलिदानी बेटे दिए, जिन्होंने हंसते-हंसते भारत माता की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा खिलाडिय़ों की भूमि है। देश को जब भी मेडल मिलता है तो हर तीसरा खिलाड़ी हरियाणा से होता है। मनोहर सरकार ने पिछले साढ़े 8 सालों में खिलाडिय़ों के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश की सेवा कर रहे हैं। हरियाणावासियों ने दो बार लोकसभा की सभी की सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालकर श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, इसके लिए वे हरियाणा की जनता का धन्यवाद करते हैं।

पिछले 9 सालों में हरियाणा के विकास में नहीं छोड़ी कोई कमी, 2015 से 2022 तक राज्य की विकास दर 6 प्रतिशत से ज्यादा रही

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 9 सालों में हरियाणा देश का सबसे पहला कैरोसीन मुक्त राज्य बना। देश का सबसे पहला पढ़ी-लिखी पंचायतों वाला राज्य बना। हरियाणा की विकास दर वर्ष 2015 से 2022 तक 6 प्रतिशत से ज्यादा रही है। मोदी और मनोहर की डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 से अब तक राज्य को 5.22 बिलियन डॉलर का विदेशी निवेश प्राप्त हुआ। 400 फॉरच्यून  कंपनियों के कार्यालय गुरुग्राम में हैं। 50 प्रतिशत गाडिय़ां हरियाणा में बनती हैं। हमारी सरकार ने 1400 किलोमीटर नए नेशनल हाइवे बनाए। 17 नए राष्ट्रीय राजमार्ग हरियाणा में घोषित किए। 20,000 करोड़ रुपये से आर्थिक गलियारे की योजना बनाई। 12,150 करोड़ रुपये की लागत से सबसे बड़े गुरुग्राम पलवल नूहं जिलों से गुजऱने वाले एक्सप्रेस वे को बनाया। 11,000 करोड़ की लागत से खरखौदा में 10 लाख वाहन की क्षमता का प्लांट विस्तारीकरण का काम हुआ। उन्होंने कहा कि 20 लाख किसानों को हर साल 6000 रुपये मिल रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत 30 लाख घरों तक नल से जल पहुंचा है। 82 लाख लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 75,000 से ज्यादा घर बने हैं।

श्री अमित शाह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने गृह मंत्रालय के सामने भारत को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा। यह अभियान हरियाणा में भी शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि 5 मई, 2019 का दिन देश के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक था, जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 35-ए हटाने का कार्य किया था।

सिरसा जिले में हुए विकास के अनेक कार्य

उन्होंने कहा कि सिरसा में बहुत कार्य किए गए हैं। 1513 करोड़ रुपये का किसानों को बीमा क्लेम दिया गया है। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने 22 एकड़ भूमि पर 1000 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी। सिरसा फतेहाबाद मार्ग का निर्माण चल रहा है। कई नए पुल बन रहे हैं। सिरसा के तेजाखेड़ा आसाखेड़ा और चौटाला की जमीन पर मेगा फूड पार्क बन रहे हैं। सिरसा में एक नए जल उपचार संयंत्र का निर्माण हुआ है और सौर ऊर्जा केंद्र भी सिरसा में बन रहे हैं।

उन्होंने हरियाणा की जनता से अपील करते हुए कहा कि एक बार फिर लोकसभा की 10 सीटें भाजपा की झोली में डालिए और देश को दुनिया में नंबर एक बनाने के लिए वर्ष 2024 में श्री नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाएं।

श्री अमित शाह जब जब हरियाणा की धरती पर आए, उन्होंने हमेशा ही हरियाणा के गौरव को बढ़ाया है- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का प्रदेश की लगभग पौने 3 करोड़ जनता की ओर से सिरसा की धरा पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की तरह श्री अमित शाह को भी लौह पुरुष कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में जिस प्रकार के बड़े व मजबूत निर्णय लिए गए हैं, उनका देश कायल है।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जब-जब हरियाणा की धरती पर आए हैं, उन्होंने हमेशा ही हरियाणा के गौरव को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में खेलो इंडिया का आयोजन हुआ था, तब श्री अमित शाह ने कहा था कि हरियाणा के खिलाड़ी धाकड़ हैं। इसी प्रकार पुलिस के एक अन्य कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि हरियाणा का जवान धाकड़ है। इसी प्रकार उन्होंने हरियाणा के पहलवानों को भी धाकड़ कहकर संबोधित किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तव में ही हरियाणा के पहलवान, किसान, पुलिस और युवा धाकड़ हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बहुत बड़ा बदलाव आया है। एक ऐसा युग का सूत्रपात हुआ, जिसमें गरीबों की भलाई के लिए बहुत सी योजनाएं बनाई गई। हर प्रकार से लोगों को आगे बढऩे का मौका मिला। देश की जनता में एकता, लोक हित और राष्ट्रभक्ति की भावना तथा देश की अखंडता का भाव जागृत किया।

हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को राज्य में पूरी तरह से किया लागू

श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व में भारतवर्ष का स्थान ऊंचा हुआ है। आज विश्व के अंदर भारत का नाम बढ़ा है और जैसे भारत पहले दुनिया का विश्वगुरु कहलाता था, वैसे ही निकट भविष्य में भी दुनिया फिर से भारत को विश्वगुरु कहेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को पूरी तरह लागू किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले भ्रष्टाचार का बोलबाला था और भय का वातावरण था, इससे वर्तमान राज्य सरकार ने जनता को बहुत राहत दिलाई है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा। हरियाणा सरकार ने उनके इस कथन पर चलते हुए प्रदेश में भ्रष्टाचार को समाप्त किया। गरीबों के उत्थान के लिए हमने  अंत्योदय की भावना से बहुत योजना बनाई है। राज्य सरकार ने परिवार पहचान पत्र लागू करके हर गरीब को सरकार की योजनाओं का लाभ उनके घर द्वार पर दिया है। मुख्यमंत्री ने श्री अमित शाह को विश्वास दिलाया कि पिछली बार की तरह इस बार भी 10 के 10 कमल खिलाकर पार्टी अपना फर्ज पूरा करेगी।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह सिरसा की धरती पर पहुंचे है। आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने अमित शाह को नरेंद्र मोदी का सुदर्शन चक्र बताते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में जितने भी कार्य देशहित में हुए हैं उनके करने में अमित शाह की अहम भूमिका रही है। जिस प्रकार से सरदार पटेल ने देश को जोडऩे का काम किया, उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुये अमित शाह ने अपने ऐतिहासिक निर्णयों से अखंड भारत की सोच को मजबूत करने का काम किया है। उनके कहे पर उपस्थित भीड़ ने खड़े होकर अमित शाह का हाथ उठाकर स्वागत किया।  
अमित शाह ने रैली उपरांत रणजीत के निवास पर जाकर जलपान भी किया। यहां पहुंचने पर रणजीत सिंह ने अपने निवास पर पहुंचने पर अमित शाह का भव्य स्वागत किया। अमित शाह बिजली मंत्री के निवास पर करीब 40 मिनट तक रहे। रणजीत सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को शॉल उढ़ाकर उनका स्वागत किया। खुशनुमा माहौल में हुई बातचीत के दौरान अमित शाह ने बिजली मंत्री को कामयाब रैली की बधाई देते हुये कहा कि ऐसी भीड़ रैली में पहले कभी नही देखी।

सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अनेकों योजनाओं से गरीब महिलाओं को सम्मान व स्वाभिमान जीवन जीने का अवसर मिला है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में पूरी तरह से सुरक्षित है। किसी भी आतंकी की नजर उठाकर देखने की हिम्मत नही है। गौरवशाली भारत आज दुश्मन को उनके घर मे ठोकने की मादा रखता है। उन्होंने कहा कि सिरसा के लोग भक्ति भाव के लोग है। यहां का किसान प्रगतिशील किसान है। उन्होंने कहा कि फ़ैसन जीप बनाने के मामले में देशभर में प्रसिद्ध है।

इस रैली को  हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला, पूर्व विधायक बलकौर सिंह व रामचंद्र कंबोज, हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा गोबिंद कांडा व प्रदीप रातुसरिया ने भी संबोधित किया।

इससे पहले मंच पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पगड़ी पहना कर व हल भेंट कर हरियाणा की धरती पर उनका स्वागत किया। बिजली मंत्री रणजीत सिंह भी केंद्रीय मंत्री को हल भेंट किया। सांसद सुनीता दुग्गल व अन्य नेताओं ने बुके भेंट कर व भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बैलगाड़ी भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिपुरा एवं हरियाणा भाजपा प्रभारी विप्लब देव, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, रतिया से एमएलए लक्षमण नापा, एमएलए फतेहाबाद दुड़ाराम, पूर्व मंत्री विपुल गोयल, पूर्व मंत्री मनीष गोवर, पूर्व एमएलए लाडवा डा. पवन सैनी, जिला अध्यक्ष फतेहाबाद बलदेव ग्रोहा, वरिष्ठï भाजपा नेता मजिंद्र सिंह सिरसा, प्रवीण जोड़ा, प्रदेश मंत्री भाजपा सुरेंद्र आर्य, जिला प्रभारी सिरसा अमरपाल राणा व अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब में माथा टेक की अरदास

बाबा अजीत सिंह के निधन पर जताया शोक

For Detailed

सिरसा, 18 जून – केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने अपनी पावन शिक्षाओं व वाणी से समस्त जगत को राह दिखाने वाले श्री गुरु नानक देव जी के पावन सानिध्य के साक्षी ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब में माथा टेक देशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर गृह मंत्री ने बाबा अजीत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अन्य नेतागण भी मौजूद रहे।

यह गुरुद्वारा श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। ऐतिहासिक गुरुद्वारे के इतिहास के अनुसार दूसरी उदासी के समय बठिडा, भटनेर (हनुमानगढ़), रानियां से होते हुए विक्रमी संवत 1567 को गुरुनानक देव अपने शिष्य मरदाना के साथ सिरसा आए थे। श्री गुरु नानक देव जी ने यहां चिल्ला काटा यानि चालीस दिनों की तपस्या की। गुरुनानक देव जी सिरसा में चार महीने और 13 दिन रहे। जिस स्थान पर श्री गुरु नानक देव जी ने तपस्या की थी, उस स्थान पर वर्तमान में गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब स्थापित है।

गुरुद्वारे में बड़ा लंगर हाल है, जहां सालाना कार्यक्रम के लिए एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के लिए लंगर तैयार होता है। सिरसा में गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में साल में कई बार समागम होता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। इस गुरुद्वारे की हरियाणा ही नहीं दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं में भी बड़ी आस्था है।

श्री अमित शाह यहां तीस मिनट रूके और गुरुद्वारा प्रबंधकों से बातचीत कर जानकारी हासिल की। प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को सरोपा भेंट किया।

इस अवसर पर प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज, सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, विधायक गोपाल कांडा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़ और श्री मनजिंदर सिंह सरसा, बाबा जगतार सिंह, बाबा निंदर सिंह, बाबा बेअंत सिंह, सुरेंद्र सिंह विर्क, सुरेंद्र वेदवाला, मालिक सिंह, प्रकाश सिंह, तेशा सिंह, हरधेज सिंह, बजिंद्र सिंह, अवनीश कालड़ा मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगमन को लेकर धारा 144 लागू,

– 18 जून को वीवीआईपी के आने व जाने के रास्ते पर रहेगी सभी प्रतिष्ठान रहेंगे बंद


सिरसा, 17 जून।

For Detailed


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 जून को स्थानीय नई अनाज मंडी में होने वाली सिरसा रैली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अन्य वीआईपी/गणमान्य व्यक्ति भी भाग लेंगे। जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने वीवीआईपी के आने व जाने के रास्ते के आसपास दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की प्रदत्त: शक्तियों को प्रयोग करते हुए धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए हैं।


आदेशों के अनुसार केंद्रीय मंत्री सिरसा व अन्य वीआईपी की सुरक्षा के मद्देनजर एयरफोर्स स्टेशन सिरसा व गुरुद्वारा चिल्ला साहिब और अनाजमंडी सिरसा के बीच वीवीआईपी मार्ग पर पडऩे वाले सभी पेट्रोल पंप, सभी दुकानों/वाणिज्यिक दुकानों, सभी शराब की दुकानें व बार 18 जून 2023 को केंद्रीय मंत्री व अन्य वीआईपी की वापसी तक बंद रहेंगे। पुलिस अधीक्षक सिरसा, जिला नगर आयुक्त, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (बिक्रीकर व एक्साइज), जिला मार्केटिंग इनफार्समेंट अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद व सचिव मार्केट कमेटी आदेशों की पालना सुनिश्चित करेंगे। आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य लागू धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

https://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

ऐतिहासिक होगी अमित शाह की रैली रू डा. विनोद स्वामी

गांव सलारपुर में ग्रामीणों को दिया 18 जून को रैली में पहुंचने का न्यौता

For Detailed


सिरसा, 14 जून – ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. विनोद स्वामी ने कहा कि 18 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली सिरसा के इतिहास में आजतक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक रैली साबित होगी। उन्होंने बताया कि रैली को लेकर जिलावासियों में भारी उत्साह है और 18 जून को रिकार्ड तोड़ भीड़ उमड़ेगी।
डा. स्वामी बुधवार को गांव सलारपुर में ग्रामीणों को केंद्रीय मंत्री की रैली का निमंत्रण देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास व सबका प्रयास की नीति पर चलते हुए निरंतर हर क्षेत्र के विकास व गरीब तबके के उत्थान के लिए योजनाएं क्रियांवित कर रही है। कल ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से 70 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार का तौहफा दिया है। केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 18 जून को सिरसा में विकास रैली करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इस रैली में बढचढकर भाग लें।


इस अवसर पर पूर्व सरपंच कुलवीर पटीर, गिरधारी नाथ, सोनाम दास, बनसा सिंह, अंग्रेज सिंह, छिंदर पाल, भिंदर पाल, राज कुमार बाजीगर, राजा सिंह, बलवीर बोयत, दिनेश बागरिया, गिरधारी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य

सिरसा, 13 जून।

For Detailed


केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के लाखों किसानों को खेती करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी किसानों को 20 जून 2023 तक ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है।


कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक राजेश सिहाग ने बताया कि जिला सिरसा में कुल एक लाख 28 हजार 742 किसान इस योजना में पंजीकृत है, जिनमें से 94 हजार 912 किसानों ने अपना ई-केवाईसी अपडेट करवा दिया है और 33 हजार 830 किसानों ने अभी तक अपना ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाया है। इस कारण उन्हें इस योजना की 14वीं किश्त नहीं प्राप्त होगी। योजना का लाभ लेने के लिए जिला सिरसा के सभी किसानों को अपना बैंक खाता, आधार कार्ड से लिंक करवाना है तथा आधार कार्ड के माध्यम से ई केवाईसी भी करवानी होगी। किसान अपने नजदीकी सीएससी केंद्र / अटल सेवा केन्द्र / नजदीकी आईपीपीबी/ डाकखाने व कृषि अधिकारी से संपर्क करके ई-केवाईसी पूर्ण करना सकते है। अधिक जानकारी के लिए खंड कृषि अधिकारी से संपर्क करे।

https://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं व मुफ्त कानूनी सहायता बारे कर रहा जागरूक

सिरसा, 13 जून।

For Detailed


हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकुला के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरसा द्वारा किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से 30 जून तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनुराधा ने बताया कि इन शिविरों में पैरा लीगल वोलंटीयर गांव-गांव जाकर सरकारी योजनाओं व कानूनी सहायता के बारे में ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। किसानों को फसल बीमा योजना व बैंक लोन केस जो जिला न्यायालयों, उपभोक्ता न्यायालय, पैरामानेट लोक अदालत व हाई कोर्ट में विचाराधीन है उनमें अगर कोई किसान कानूनी सहायता लेना चाहता है तो कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आ सकता है। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में मुफ्त कानूनी सहायता दी जाती है। सचिव ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर शिविर लगाये जाते हैं।

https://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

फैमिली आईडी में बड़ा बदलाव, अब कोई भी नहीं कर सकेंगे किसी की फैमिली आईडी ओपन

– परिवार के मुखिया के पास जाएगा ओटीपी

सिरसा, 10 जून।

For Detailed

परिवार पहचान पत्र में अब सदस्यों को जोडऩे हटाने के लिए नागरिक अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके उपरांत आवेदन सत्यापन के लिए ऑनलाइन रूप में विभाग के पास जाएगा और विभाग के सत्यापन के बाद ही सदस्य को परिवार पहचान पत्र में जोड़ा या हटाया जा सकेगा।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जन्म होने पर नया सदस्य जोडऩे के लिए नागरिकों को जन्म प्रमाण पत्र दिखाना होगा। शादी उपरांत सदस्य जोडऩे के लिए विवाह पंजीकरण दर्ज करवाना जरूरी होगा, इसके अतिरिक्त जिन नागरिकों में अकेले का परिवार पहचान पत्र बनवाया हुआ था। विभाग ने सत्यापन के दौरान पाया कि यह नागरिक अकेला नहीं है बल्कि परिवार के साथ रहता है। उनको अपने परिवार के परिवार पहचान पत्र में खुद को जोडऩे के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए अतिरिक्त अगर गलती से परिवार का कोई सदस्य किसी अन्य परिवार पहचान पत्र में जुड़ा हुआ है तो वह ओटीपी द्वारा अपने परिवार के परिवार पहचान पत्र में जुड़ सकता है।

सदस्य की हरियाणा से बाहर शादी होने पर को परिवार पहचान पत्र से हटाने के लिए विवाह पंजीकरण दर्ज करवाना जरूरी होगा और विवाह पंजीकरण के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। 

नागरिक संसाधन सूचना विभाग के जिला मैनेजर रविंद्र कुमार द्वारा जोनल मैनेजर की इसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त कम नागरिक संसाधन सूचना विभाग सिरसा में ट्रेनिंग करवा दी गई है। नागरिक सदस्य जुड़वाने तथा हटवाने के लिए जिला के सभी बीडीपीओ कार्यालयों में स्थापित हैल्प डेस्क पर जा कर अपना कार्य करवा सकते है।

उन्होंने बताया कि विभाग के संज्ञान में आया था कि कुछ ऑपरेटरों द्वारा नागरिकों को गलत परिवार पहचान पत्र में जोड़ / हटा दिया जाता था जिसके कारण नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस पर विभाग ने अब सदस्यों को कागजात के आधार पर जोडऩे अथवा हटाने के लिए जोनल मैनेजर को सत्यापन की सुविधा प्रदान की है ताकि सही सत्यापन होने के बाद ही सदस्य जोड़े व हटाए जा सके।

https://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने पर मिलेगी 30 प्रतिशत की छूट : जिला नगर आयुक्त डा. किरण सिंह

सिरसा, 01 जून।

For Detailed


नगरपरिषद कार्यालय में प्रॉपर्टी टैक्स की राशि 31 जुलाई तक जमा करवाने पर ब्याज राशि में 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। पहले यह छूट 10 प्रतिशत थी, जिसे अब सरकार ने बढ़ाकर तीस प्रतिशत कर दिया है। जिन नागरिकों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, वे शीघ्र इसे जमा करवा कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।


जिला नगर आयुक्त डा. किरण सिंह ने बताया कि हरियाणा में प्रॉपर्टी टैक्स अब पूरी तरह स्ट्रीम लाइन हो चुका है। प्रॉपर्टी टैक्स की ब्याज राशि में 30 प्रतिशत छूट का लाभ अधिकतम लोगों को मिले इसके लिए सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम नागरिक अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी सरकार की इस छूट के बारे में जानकारी दें। जिन लोगों की तरफ अधिक प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, वे जल्द से जल्द अपना टैक्स जमा करवाएं।

https://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

ट्रस्ट ने गांव जोधकां के राजकीय स्कूल में 75 गरीब बच्चों को स्कूल ड्रेस की वितरित

For Detailed

सिरसा – 31 मई हारे का सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बुधवार को गांव जोधकां के राजकीय स्कूल में गरीब परिवारों के 75 बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित की है। उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल के निजी सचिव डा. विनोद स्वामी ने ट्रस्ट के प्रधान मनीष सिंगला के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों को ड्रेस वितरित की।

डा. स्वामी ने कहा कि स्कूल शिक्षा के मंदिर है और इनमें पढ़ने वाले विद्यार्थी समाज की अमूल्य धरोहर हैं। इनकी जरूरतों का ख्याल रखना शिक्षकों के साथ समाज की भी जिम्मेदारी है। इसलिए छात्रों की मदद करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए, इससे बेहद आत्मिक खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के किसी समाज व देश की तरक्की नहीं हो सकती, जरूरतमंद की सेवा करना ही पुनीत कार्य है। बच्चे देश का भविष्य है, यदि इन बच्चों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए तो वे समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

इस अवसर पर प्रिंसिपल जगदीश राय, सरपंच आनंद, नंबरदार जगदीश गिरी, गिरधारी अग्रवाल, दिनेश बागरिया, कुलवीर पटीर, बलवीर ब्यौत, डा. बलजीत, नवजीत सिंह, गुरचरण, मनप्रीत, मनदीप, चरनजीत सहित स्कूल के स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com/