Posts

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

बाढ़ संभावित क्षेत्रों में पशुधन के बचाव के लिए 32 टीमें गठित : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 4 जून।


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि बाढ़ बचाव प्रबंधों के तहत सघन पशुधन विकास परियोजना के तहत जिला में बाढ़ संभावित क्षेत्रों व गांवों में बेहतर पशु स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने एवं पशुओं को सुरक्षित रखने के मद्देनजर 32 विशेष टीमें गठित की गई हैं और बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका नम्बर 94677-16473 है।


                    उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि गठित टीमों के इंचार्ज पशु पालन विभाग के संबंधित उपमंडल अधिकारी पशुपालन होंगे। उन्होंने बताया कि गठित टीमों की प्रगति कार्यों की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी, इसके लिए टीमों की कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए जिला पशु रोग निदान प्रयोगशाला के वीएस डा. गौरव को नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

For Detailed News-


                    उन्होंने बताया कि सभी टीमों के लिए आवश्यक वैक्सीन व दवाइयोंं से संबंधित पशु चिकित्सक केंद्रीय भंडार राजकीय पशु चिकित्सालय सिरसा से प्राप्त कर टीमों को उपलब्ध करवाई जाएंगी। सभी टीम इंचार्ज क्षेत्र में पशु स्वास्थ्य संक्रामक रोगों, गलघोटू, रानीखेत, शीपपॉक्स, ईटीवी आदि के टीके लगाकर वैक्सीनेशन / डिवरमिंग आदि करके अपने इलाके के पशु-पक्षियों को इन रोगों से सुरक्षित रखेंगे। उन्होंने बताया कि पशु पालन विभाग द्वारा बाढ़ से संभावित क्षेत्रों में सभी आवश्यक पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति में पशुओं को तुरंत आवश्यक चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए। इसके अलावा पशु चिकित्सालय, पशु औषधालय में दवाइयां तथा वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में स्टॉक होने चाहिए।


                    उपनिदेशक पशुपालन विभाग डा सुखविंद्र सिंह ने बताया कि बाढ संभावित क्षेत्रों में लगाई गई टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि पशुओं को संक्रमक रोगों से बचाने के लिए आवश्यक वैक्सीन व दवाइयां संबंधित पशु चिकित्सक केन्द्रीय भंडार, राजकीय पशु चिकित्सालय, सिरसा से प्राप्त करके अपने-अपने क्षेत्रों में उपलब्ध करवाई जाएंगी। सभी टीमों को यह निर्देश दिए गए है कि वे अपने क्षेत्र में समय रहते विशेष अभियान चला कर पशुओं को गलघोटु, रानीखेत, शीपपॉक्स, ईटीवी इत्यादि के टीके लगाए जाएं।

https://propertyliquid.com/


टीमों को आवंटित किए गए क्षेत्र

                    बाढ़ संभावित क्षेत्र जैसे बरूवाली-।, भरोखां, संगरसरिस्ता, पनिहारी, बुर्जकर्मगढ़, मुसाहिबवाला तथा सभी ढाणिया, फरवांईकलां, फरवांईखुर्द, नेजाडेला कलां, झोंपड़ा, किराड़कोट, बुढ़ाभाणा, मल्लेवाला व साथ लगती सभी ढ़ाणियां, खैरपुर, बरनाला रोड, वैदवाला, हाण्डीखेड़ा, खाजाखेड़ा, सलारपुर, नटार व सभी ढाणियां, भावदीन, पतलीडाबर, मौजुखेड़ा, बगुवाली, नरेलखेड़ा, डिंग मोड़ व सुचानकोटली व साथ लगती ढाणिया, सिकन्दरपुर, बाजेकां, फूलकां व साथ लगती  ढाणियां, मोरीवाला, दड़बी, रसूलपुर, थेड़ी व साथ लगती ढाणियां, अलीकां, झिड़ी, ढ़ाबां, बप्पां, नेजाडेलाखुर्द, सहारनी, नागोकी व सभी साथ लगती ढाणियां, मत्तड़, लहंगेवाला, रंगा व साथ लगती सभी ढाणियां, रोड़ी, सुरतियां तथा सभी ढाणियां, फग्गु, रोहण व साथ लगती सभी ढाणियां, देसुखुर्द, भीमा, मलड़ी व साथ लगती ढाणियां, थिराज, झोरडऱोही, पंजमाला व सभी ढाणियां, ओटू, धनूर, फिरोजाबाद, अबूतगढ़, व सभी ढाणियां, धौतड़, सुलतानपुरियां, नानूआना, व सभी ढाणियां, रानियां कस्बा, ढ़ाणी सतनाम सिंह, नगराना, अभौली व साथ लगती ढाणियां, बालासर, मौहम्मदपुरियां, फतेहपुरियां, मंगालिया व सभी ढाणियां, भड़ोलांवाली, रामपुरथेड़, नकौडा़ व सभी ढाणियां, अमृतसरकलां, बुड़ीमेड़ी, अमृतसरखुर्द, प्रतापनगर, मिर्जापुर, थोबरिया, हि मतपुरा व सभी ढाणियां, माधोसिंघाना, मंगाला, टीटुखेड़ा, मोडिय़ाखेड़ा, शहीदांवाली, भम्भूर, ढाणी काहनसिंह तथा सभी ढाणियां। इसके अतिरिक्त मल्लेकां, मौजदीन, गिंदड़ावाली नानकपुर, चकसाहिबा, चकराईयां व साथ लगती ढाणियां, खैरेकां, अहमदपुर, मीरपुर व मीरपुर कॉलोनी, बनसुधार, चामल, खुहवाली ढाणी, झोरडऩाली, सुखचैन ढाणी, केलनियां व ढाणी-400, शमशाबाद पट्टी, पंजुवाना, बुर्जभंगु, साहुवाला-ा, भंगु व साथ लगती सभी ढाणियां, कर्मगढ़, शेखुपुरियां, फतेहपुरियां व साथ लगती ढाणियां, ऐलनाबाद कस्बा, तलवाड़ाखुर्द, धौलपालियां, ढाणी जाटान, नीमला, मिठनपुरा, कर्मशाना, बेरवालाखुर्द व सभी ढाणियां, मौजुखेड़ा, पट्टीकृपाल, ममेरा, शेखुखेड़ा, हुमायुखेड़ा व सभी ढाणियां, संतनगर, हरीपुरा, जीवननगर, करीवाला, संतोखपुरा, हारनी, धर्मपुरा, मंजिल थेड़, शहीदांवाली थेड़ व सभी ढाणियां, सिरसा शहर, खैरपुर को छोड़कर, चत्तरगढ़पट्टी,  बेगु, रंगड़ी, रामनगरियां, कंगनपुर व श्री गौशाला सिरसा, ढूढियांवाली, नथौर, सैनपाल, बाहिया, बनी व सभी ढांणियां, कैहरवाला, सादेवाला, मत्तुवाला, बचेर व सभी ढांणियां, कुत्ताबढ़, कोटली, केसुपुरा, रत्ताखेड़ा व सभी ढांणियां शामिल हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 13 में मिला कोरोना पॉजिटीव

सिरसा, 4 जून।

कंट्रोल रुम स्थापित, दूरभाष नम्बर 98171-38948

For Detailed News-


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 13 निवासी कोरोना पोजिटीव मिला है। कोरोना वायरस के फैलाव व इसकी रोकथाम के दृष्टिगत वार्ड नम्बर 13 क्षेत्र में सावल मल जैन, दर्शन सिंह, लक्षमण चालान के मकान व ममेरा रोड़ क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जबकि वार्ड नम्बर 13 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। एसडीएम ऐलनाबाद कंटेनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।


                    उपायुक्त बिढान ने बताया कि ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 13 निवासी व्यक्ति की पीजीआईएमएस रोहतक से कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पोजिटीव रिपोर्ट मिली है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए योजना पर कार्य करें। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनिटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर को तैनात किया गया है। इसके अलावा सुपरवाइजर और महिला एवं बाल विकास अधिकारी भी सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग/थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।

https://propertyliquid.com/


कंट्रोल रुम स्थापित, दूरभाष नम्बर 98171-38948


                    उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी लाल सिंह (81680-97199) व टीजीटी श्रवण कुमार (94668-55159) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 13 में ममेरा रोड़ स्थित गणपति टिंबर के सामने भवन / दुकान में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 98171-38948 है। कंट्रोल रुम के प्रिंसिपल जय प्रकाश बब्बर (94169-21178) होंगे। कंट्रोल रुम में एसडीसीएच ऐलनाबाद से डा. सुरेश गोदारा व डब्ल्यूसीडीपीओ प्रवीण भाटिया सहायक के तौर पर कार्य करेंगे। डीआईओ एनआईसी कंट्रोल रूम में फोन कॉल प्राप्त करने तथा रिकॉर्ड मैनटेन के लिए चार डाटा इंट्री ऑपरेटर की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सिविल सर्जन यह सुनिश्चित करेंगे कि इस क्षेत्र में 24 घंटे सभी आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध रहें।


कंटेनमेंट व बफर जोन में आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने सचिव नगर पालिका ऐलनाबाद को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्लध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में आने व बाहर जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा। इसके साथ-साथ बफर जोन की आवश्यक बैरिकेडिंग की लाएगी, इसकी जिम्मेवारी कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी की रहेगी।


कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही पहुंचाई जाएगी सब्जी व राशन


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सहायक खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ऐलनाबाद यह सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति सुचारु रहे। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किराने की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा। उप निदेशक पशुपालन विभाग कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाईयों की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से रहेगी, इसके लिए बिजली विभाग की जिम्मेवारी रहेगी। इसी प्रकार स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए और कंटेनेमेंट जोन में एंबूलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती रहे। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करेंगे। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

2993 सैंपल में 2569 की रिपोर्ट आई नेगिटीव

सिरसा, 3 जून।

For Detailed News-

अब जिला में कोरोना के 34 केस एक्टिव


              सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 3425 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 1102 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 2993 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 2569 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 364 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 8 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। अब जिला में 34 कोरोना पॉजिटिव केस है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त बिढ़ान ने जलघर का किया औचक निरीक्षण

सिरसा, 3 जून।

For Detailed News-

बाढ़ बचाव प्रबंधों के तहत अधिकारियों को दिए जरुरी दिशा निर्देश


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बुधवार को बाढ़ बचाव प्रबंधों के मद्देनजर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सैक्टर-19 स्थित जलघर में मोटर बोट, किश्ती सहित अन्य उपकरणों के साथ-साथ अन्य प्रबंधों का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


                    उपायुक्त बिढ़ान ने स्वयं मोटर बोट में सवार होकर जलघर का जायजा लिया और मोटर बोट में प्रयोग होने वाली मशीन का गहनता से निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी मशीनों को चलवा कर देखा तथा निर्देश दिए कि यदि किसी प्रकार की कोई कमी हो तो वे समय रहते ठीक करवाएं। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी किश्ती में कोई लीकेज न हो। उपायुक्त ने कहा कि समय रहते सभी मोटर बोट को अच्छे तरीके से चला कर देखें और किसी भी उपकरण में कोई कमी है तो उसे तुरंत ठीक करवाया जाए। इसे अलावा बाढ़ बचाव से संबंधित लाइफ जैकेट तथा अन्य सहायक उपकरण तैयार रखें।

https://propertyliquid.com/


                    जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि जिले में 11 किश्तियां, 4 आउट बोट मोटर(ओबीएम) 25 चप्पू, 85 लाइफ जेकेट के अलावा समुचित मात्रा में बाढ़ बचाव से सबंधित सामग्री व उपकरण उपलब्ध है। इस अवसर पर धर्मपाल, रमेश चित्रा, ओबीएम चालक जीत सिंह, रामेश्वर, रवि आदि सहित उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कोरोना जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखा किया रवाना

सिरसा, 3 जून।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कोरोना जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखा किया रवाना

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोग स्वच्छ व स्वस्थ जीवन शैली को अपनाएं। शुद्ध व स्वच्छ खान-पान व्यक्ति के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है व बीमारियों से बचाव करती है। इसी प्रकार आयुर्वेदिक उपचार हमारी प्राचीन सभ्यता व संस्कृति का हिस्सा रही है और आयुर्वेदिक औषधियां रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायक हैं। इसलिए आमजन चिकित्सीय परामर्श के साथ अपने दैनिक जीवन मेें आयुर्वेदिक औषधियों उपयोग करके अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर सकते हैं।


उपायुक्त ने बुधवार को आयुष विभाग एवं प्रशासन की ओर से चलाई जा रही कोरोना जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला आयुर्वेदिक अधिकारी गिरिश कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह वैन जिले के गांव-गांव, गली-गली में इम्यूनिटी बढ़ाने व आयुर्वेदिक उपाय अपनाने बारे लोगों को जागरूक करेगी।


उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 की इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए स्वच्छता के प्रति सजगता व सतर्कता बरतने की जरूरत है। अपने स्वास्थ्य के प्रति जितना हम जागरूक होंगे उतना ही बीमारियों से बचे रहेंगे। इसलिए अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाएं। कोरोना से बचाव के सभी जरूरी उपायों को अपनी जीवन

शैली का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद की उपयोगिता आयुष विभाग के अधिकारियों को स्वयं समझते हुए लोगों को इस बारे जागरूक करें, ताकि लोग आयुर्वेदिक औषधियों के प्रति जागरूक हो सकें। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरिश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशों की पालना में जागरूकता अभियान आरंभ कर दिया गया है। इसी कड़ी में कोरोना जागरूकता वैन चलाई गई है, जोकि लोगों को कोरोना बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करने के साथ-साथ आयुर्वेदिक औषधियों की कोरोना बीमारी से बचाव उपयोगिता बारे भी जानकारी देगी। उन्होंने बताया कि आयुष चिकित्सकों के नाम व मोबाइल नंबर भी दर्ज किए जा रहे है जिससे आमजन घर पर बैठे आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों से कोरोना सहित अन्य रोगों के बारे में परामर्श ले सकते हैं। जागरूकता अभियान के दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी गांव-गांव में प्रचार सामग्री भी वितरित करेंगे।

https://propertyliquid.com/

कोरोना व अन्य बीमारियों बारे इनसे ले सकते हैं परामर्श :


आमजन कोरोना या अन्य बीमारी में आयुर्वेदिक औषधियों के उपयोग बारे आयुर्वेद चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं। इसके लिए डॉ. कर्मपाल 94164-

13906, डॉ. उमेश सहगल 98965-53405, डॉ. हेमा राम 99927-75144 व डॉ. गंगा विष्णु 95412-61137 से संपर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

20 बोतल अवैध शराब सहित मोटरसाइकिल सवार दो युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 3 जून…………. जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की डिंग थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान कोटली क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 20 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डिंग थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान सोनू सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी सिकंदरपुर व रणजीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी लडमाका, जिला अलवर, राजस्थान के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ डिंग थाना में आबकारी अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

2 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित व्यक्ति काबू

For Detailed News-

सिरसा, 3 जून………….जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान पन्नीवाला मोरिकां क्षेत्र से एक व्यक्ति को 2 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुखमंदर सिंह उर्फ मंदर पुत्र मोहन सिंह निवासी पन्नीवाला मोरिकां के रुप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली पुलिस टीम के प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि थाना सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक राजबीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव पन्नीवाला मोरिकां क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त व्यक्ति को काबू  कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 2 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ । पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान डोडा  पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यावाई की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

200 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों सहित युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 3 जून ………… जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की ओढां थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव जंडवाला जट्टान क्षेत्र से एक युवक को 200 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए ओढां थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजकुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान सोनी सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी जंडवाला जट्टान के रूप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ ओढां थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है  । थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजकुमार ने बताया कि ओढां थाना के उप निरीक्षक मदन लाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव जंडवाला जट्टान क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर युवक के कब्जा से 200 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुईं । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

अवैध पिस्तौल सहित युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा,2 जून……….जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर गांव पक्कां शहीदां क्षेत्र से एक युवक को 315 बोर अवैध पिस्तौल सहित काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजा राम ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ अम्ब पुत्र बलबीर सिंह निवासी पक्कां शहीदां के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में शस्त्र अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि कालांवाली थाना की सिंघपुरा पुलिस चौकी  प्रभारी उप निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव पक्कां शहीदां क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक 315 बोर अवैध पिस्तौल बरामद हुआ । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

सिरसा- विधायक गोपाल कांडा को मातृशोक

सिरसा-

For Detailed News-

सिरसा के विधायक, हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा एवम समाजसेवी गोबिंद कांडा व महान कांडा की माता श्रीमती मुन्नी देवी कांडा ( राधा देवी कांडा) का निधन
-करीब 76 वर्षीय श्रीमती मुन्नी देवी पिछले काफी दिनों से थीं अस्वस्थ
-निर्जला एकादशी को हुआ देवलोकगमन
-धर्म परायण और समाजसेवा को समर्पित थीं श्रीमती मुन्नी देवी बाबा तारा कुटिया के माध्यम से करवाये अनेक धार्मिक कार्य
-कल सुबह 10 बजे सिरसा स्थित
श्री बाबा तारा कुटिया परिसर में होगा अंतिम संस्कार

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!