Browsing: sector 91

मोहाली के सेक्टर-91 में सुनसान इलाके में जाकर एक मार्बल व्यापरी ने खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली। व्यापारी का नाम अमन सरां उर्फ मिंटू बताया जाता है। अमन सेक्टर-71 में रहते थे और गुरुवार सुबह दुकान जाने के लिए घर से निकले थे। ताज मार्बल के मालिक अमन अपनी मर्सडीज कार में घर से दुकान की ओर जा रहे थे। अमन की दुकान लांडरां में है।अमन ने अपनी कनपटी पर गोली मारी है। इसके अलावा कार में खाने का डिब्बा सहित काफी सामान पड़ा हुआ था। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने अमनदीप की बॉडी को सिविल अस्पताल…

Read More