Posts

State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

खड्डा मेन रोड पर खुदा हुआ, कोई भी इंसान उसमें गिरकर मौत का शिकार हो सकता है

पंचकुला, 30 जून –

हुड्डा सेक्टर 25-

हुड्डा सेक्टर 25, 26 आज आजकल ऐसा लगता है कि बेसहारा हो चुका है कहने के लिए तो हुड्डा का सेक्टर है लेकिन सुविधाओं के नाम पर यहां किसी की सुनवाई नहीं है सेक्टर की रखरखाव का काम नगर निगम के पास है नगर निगम हमसे टैक्स लेता है
मकान नंबर 980 के सामने यह खड्डा मेन रोड पर खुदा हुआ है मैंने नगर निगम के je मनदीप जी को कॉल किया था उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया उनको मैंने व्हाट्सएप पर सारी फोटोग्राफ्स भेज दिए
25, 26 डिवाइडिंग रोड पर यह हाल है?
तो इस बात से अंदाजा लगाइए कि हुड्डा की अंदर की सड़कों का क्या हाल होगा करीबन 2 महीने से इस रोड पर इस खड्डे का यह हाल है एचएसवीपी और नगर निगम लगता है किसी अनहोनी की इंतजार कर रहा है आने वाले दिनों में बारिशों का मौसम है, पानी जमा होने के बाद सड़क और उस में फर्क नजर नहीं आता जीव जंतु और कोई भी इंसान उसमें गिरकर मौत का शिकार हो सकता है प्रशासन की लापरवाही की वजह से किसी की भी जान को खतरा है मेरी नगर निगम के उच्च अधिकारियों से विनम्र प्रार्थना है इसकी जल्दी से जल्दी समाधान किया जा सके!

State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

पंचकूला: सेक्टर 25 की मार्किट में एक कार ने पहले तो आगे चल रही कार को टक्कर मार दी और उसके बाद कार सवार व्यक्ति की पिटाई कर दी

पंचकूला:

सेक्टर 25 पंचकूला की मार्किट में एक कार ने पहले तो आगे चल रही कार को टक्कर मार दी और उसके बाद कार सवार व्यक्ति की पिटाई कर दी।

For Sale

गुरमीत सिंह पुरी निवासी नया बांस अम्बाला शहर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार को सुबह साढ़े 7 बजे वह अपनी कार से डा. राजेश मोहन के साथ अपने जानकार मनोज वर्मा जोकि सेक्टर 25 पंचकूला में रहते हैं, को मिलने के लिये उनके घर आये थे।

वापसी पर सेक्टर 25 की मार्किट में सुबह एक कार चालक मुकुल बंसल ने उसकी गाड़ी को पीछे से बुरी तरह ठोक दिया।

जिसके बाद उन्होंने गाड़ी रोकी और उससे बातचीत करनी चाही, तो मुकुल बंसल ने गुरमीत सिंह और उसके मित्र डा. राजेश मोहन के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है।

पुलिस ने मुकुल बंसल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

Watch This Video Till End….