Posts

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

हरियाणा सेवा भारती द्वारा आज गौरी शंकर मंदिर सेक्टर 17 पंचकुला के प्रांगण में गरीबों को शाल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया

पंचकूला- हरियाणा सेवा भारती द्वारा आज गौरी शंकर मंदिर सेक्टर 17 पंचकुला के प्रांगण में गरीबों को शाल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में 100 से अधिक झुग्गी झोपड़ियों में बसर करने वाली महिलाएं, बच्चे एवं लड़कियों ने हिस्सा लिया इस अवसर पर मंच संचालन सेवा भारती हरियाणा के उपाध्यक्ष ईश्वर जिंदल ने किया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल जी एल मल्होत्रा रहे इस मौके पर मुख्य अतिथि ने आई हुई महिलाओं को अपने संबोधन में कहा कि आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएँ ताकि ये बच्चियां और बच्चे भी ऊंचे पदों पर पहुंच सके इस मौके पर महिलाओं बच्चों को 1 साल और भारत माता का कैलेंडर दिया गया इससे पूर्व हरियाणा सेवा भारती द्वारा संचालित सिलाई सेंटर की लड़कियों ने देशभक्ति के गीत गाकर कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों एवं महिलाएं बच्चे मंत्रमुग्ध हो गये हरयाणा सेवा भर्ती के उपाध्यक्ष ईश्वर जिंदल ने बताया कि गरीब झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों के उत्थान के लिए समय-समय पर सहायता किसी न किसी रूप में करते रहते हैं उन्होंने बताया कि 6 दिन स्वास्थ्य संबंधी एक मोबाइल वन जो की सव: ड्राइव करते हैं जिसमें डॉ. भी साथ में होता है और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य को चेक करके उन्हें दवाइयां भी निशुल्क वितरित की जाती हैं इस मौके पर कार्यक्रम में पंचकुला के गणमान्य व्यक्ति और सेवा भारती के पदाधिकारी मौजूद रहे

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

Nankana Sahib Nagar Kirtan reaches Chandigarh

Chandigarh, August 12: – The Nagar Kirtan from Gurudwara Sri Nanakana Sahib in Pakistan, commemorating the 550th birth anniversary of Sri Guru Nanak Dev Ji was accorded a warm welcome by the Municipal Corporation Chandigarh in sector 17, Chandigarh today.

The procession entered to the city beautiful from the YPS chowk and passed through sector 43/44, Gurudwara Sahib, sector 34, sector 20/21, sector 22/23, Sector 17, Gurudwara Sahib sector 8, market sector 7/26, Transport chowk, housing board chowk, Manimajra and lead towards Sri Nada Sahib Gurdwara, Panchkula.

The Municipal Corporation Chandigarh has organized “Welcome Programme” near parade ground, sector 17, Chandigarh by erecting welcome gate, during which Sh. Rajesh Kumar, Mayor, Sh. Hardeep Singh Butrela, Senior Deputy Mayor & Chairman of the implementation committee to organize activities commemorating the 550th birth anniversary of Sri Guru Nanak Dev Ji, other councilors and officers of MCC, other dignitaries were present during the programme.

For Sale

The MCC honoured the dignitaries accompanying the Nagar Kirtan with “Siropas” and distributed “Pinni & Milk” parsad to the pilgrim. The MCC also arranged proper sanitation system before the procession and after procession besides providing fire bullets infront of the nagar kirtan to escort the pilgrim.

Thousands of people lined up en route to welcome the procession in sector 17 and pay obeisance of Sri Guru Granth Sahib.

Watch This Video Till End….