इस साल 11 मार्च गुरुवार को यह महापर्व मनाया जाएगा।
हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का त्यौहार बेहद श्रध्दा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। भगवान भोलेनाथ की भक्ति के लिए यह दिन बेहद खास माना जाता है। महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर मनाई जाती है।
भगवान भोलेनाथ के प्रसन्न होने पर भक्तों को सभी सुख समृद्धि और सौभाग्य प्राप्त हो जाते है साथ ही भगवान भोलेनाथ की भक्ति से हमे मन कि शांति भी प्राप्त होती है और हमारे सभी पाप कष्ट मिट जाते है ।
भगवान श्री राम आपको व आपके परिवार को स्वस्थ रखें व सुख और शांति प्रदान करें।
आज चैत्र नवरात्रि के नवम दिवस पर माँ सिध्दिदात्री देवी के पूजन का विधान है माँ सिध्दिदात्री की पूजा करने से भक्तों को हर प्रकार की सिद्धि प्राप्त होती है ।
माँ के आशीर्वाद के बाद श्रद्दालु के लिए कोई कार्य असम्भव नही राह जाता है औऱ उसे सभी सुख समृद्धि प्राप्त होती है। आज के दिन ही भगवान श्रीराम ने माता कोसल्या की कोख से जन्म लिया था और तब से ही इस दिन को रामनवमी के रूप में मनाए जाने की परंपरा की शुरुआत हुई ।आज माँ को हलुवा पूडी खीर नारियल मिष्ठान का भोग लगाएं ।
आज नवरात्रि के अंतिम दिवस पर पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मन्दिर सैक्टर 10 पंचकूला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवी जी का पूजन दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं हवन का कार्यक्रम बिधिवत रूप से सम्पन्न किया गया ।
पूरे देश मे लाकडाउन है और लोग सोसल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे है ऐसे में इस बार कन्या पूजन का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।माँ जगत जननी जगदम्बा सभी की रक्षा करे सब का कल्याण करे सभी को रोग भय शोक से मुक्ति मिले माता रानी से यही प्रार्थना करते है ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-02 06:22:062020-04-02 06:25:54आज चैत्र नवरात्रि के नवम दिवस पर माँ सिध्दिदात्री देवी के पूजन का विधान है
आज नवरात्रि के आठवें दिन माँ महागौरी की पूजा की जाती है आदिशक्ति श्री दुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी है माँ महागौरी का रंग अत्यंत गोरा है इसलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है।
नवरात्रि का आठवां दिन हमारे शरीर का सोम चक्र जागृत करने का दिन है सोमचक्र हमारे ललाट में स्थित होता है श्री महागौरी की आराधना से सोमचक्र जागृत हो जाता है इस चक्र से संबंधित सभी शक्तियां श्रद्धलुओं को प्राप्त हो जाती है।
माँ महागौरी के प्रसन्न होने पर भक्तों को सभी सुख समृद्धि और सौभाग्य प्राप्त हो जाते है साथ ही माँ की भक्ति से हमे मन कि शांति भी प्राप्त होती है और हमारे सभी पाप कष्ट मिट जाते है । आज के दिन मां को नारियल का भोग लगाये । मां दुर्गा की सभी भक्तों पर दया दृष्टि बनी रहे।पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में नित्य प्रति जन जन के कल्याण के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है ।
Note :- Food being cooked at Parasmani Shiv Mandir for distribution among the needy by Gau Gras Seva members at Parasmani Shiv Mandir Sector 10 Panchkula
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-01 13:46:112020-04-01 13:46:14आज नवरात्रि के आठवें दिन माँ महागौरी की पूजा की जाती है
आज माँ कालरात्रि महाशक्ति माँ दुर्गा का सातवां रूप है माँ कालरात्रि शत्रुओं का नाश करती है इसी वजह से इन्हें कालरात्रि कहा जाता है ।माँ कालरात्रि की पूजा से हमारे मन का हर प्रकार का भय नष्ट होता है जीवन की हर समस्या को पलभर में हल करने की शक्ति प्राप्त होती है। माँ कालरात्रि अपने भक्तों को हर परिस्थिति में विजय दिलाती है ।आज माँ को गुड़ का भोग लगाने से भक्तों की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में प्रतिदिन माँ दुर्गा जी का पूजन दुर्गा सप्तशती का पाठ चल रहा है माँ भवानी से प्रार्थना करते है कि विश्व मे फैली महामारी से सभी का कल्याण करे सभी की रक्षा करे ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-25 04:49:002020-03-25 04:51:16आज नवरात्रे का आगास हो गया है।
पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में शारदीय नवरात्रि पर माता रानी का दरबार आकर्षित करने वाला है।
शारदीय नवरात्रि की सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं माता रानी सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करे जय माता दी
जिसे देखने भक्त जन दूर दूर से दर्शन करने और पूजन अर्चन करके आंनद की अनुभूति की जिसे न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) के माध्यम से जिसे देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-29 17:32:172019-09-30 03:45:46पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला: शारदीय नवरात्रि की सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं माता रानी सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करे जय माता दी।
श्री पारस मणि मन्दिर, सेक्टर 10 में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य किए जिसको देखने से बच्चों के एवम् भक्तजनों के मन में बहुत है प्रसन्नता दिखाए दी गई ,जिसे देखने भक्त जन दूर दूर से दर्शन करने और पूजन अर्चन करके आंनद की अनुभूति की जिसे न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) के माध्यम से जिसे देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-24 03:53:262019-08-24 07:04:02श्री पारस मणि मन्दिर में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य किए जिसको देखने से बच्चों के एवम् भक्तजनों के मन में बहुत है प्रसन्नता दिखाए दी गई