पंचकूला के एसडीएम सुशील कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पंचकूला की एसडीएम ममता शर्मा के स्थानांतरण उपरांत सुशील कुमार को पंचकूला का एसडीएम लगाया गया है।
वर्ष 2016 बैच के हरियाणा सिविल सेवा अधिकारी सुशील कुमार इससे पूर्व अम्बाला और कैथल के नगराधीश सहित प्रदेश में अन्य पदों पर अपनी सेवायें दे चुके है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-03 14:17:242019-09-03 14:17:27पंचकूला के एसडीएम सुशील कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
उपमंडलाधीश निर्मल नागर ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रगति समीक्षा रिपोर्ट ली और लोगों की सुविधा को देखते हुए अपने काम प्राथमिकता के तौर पर निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी की किसी भी विभाग से संबंधित समस्या का समाधान तत्परता से करें व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी आमजन को जागरुक करें।
श्री नागर ने कहा कि सभी अधिकारी आपस में मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि शहर को स्वस्थ व सुंदर बनाने के लिए निरंतर कार्य करें और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने अधिकारियों ओर कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पूर्व सूचना व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। इसके अलावा सभी अधिकारी अपना मोबाईल हमेशा खुला रखेंगें।
बैठक में डीएसपी किशोरीलाल, तहसीलदार राजेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र मैहता, महेंद्र कुमार, एक्सईएन पब्लिक हेल्थ तरुण गर्ग, एम.आर वर्मा, बीईओ बलजिंदर भंगू, एसएमओ एमके भादू, सचिव ऋषिकेश, सचिव दिलावर सिंह, एएसएफओ करण सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-13 12:23:082019-08-13 12:23:11उपमंडलाधीश निर्मल नागर ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और योजनाओं की प्रगति समीक्षा की।
शहर में ऐरिया वाईज चलाया जाएगा सफाई अभियान, संस्थाओं से सहयोग की अपील
स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत ही जरूरी है और इसकी आवश्यकता किसी एक विशेष को नहीं अपितु सभी को है। इसलिए इस दिशा में सुधार के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। स्वयंसेवी संस्थाएं इस सामाजिक कार्य में अहम भूमिका निभा सकती है, क्योंकि लोगों पर उन द्वारा जागरूकता के संबंध में कही गई बात का ज्यादा प्रभाव होता है।
यह बात एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने अपने कार्यालय में शहर की स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ पर्यावरण स्वच्छता को लेकर आयोजित बैठक में कही। इस अवसर पर नगर परिषद सीओ अमन ढांडा, एसडीओ, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
एनजीटी की गाइड लाईन के तहत एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने सामाजिक संस्थाओं के साथ पर्यावरण स्वच्छता को लेकर की बैठक
वीरेंद्र चौधरी ने उपस्थित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण स्वच्छता को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(एनजीटी)काफी गंभीर है और इस दिशा में कड़े कदम उठा रहा है। प्रदेश के मुख्य सचिव को स्वयं एनजीटी को पर्यावरण स्वच्छता बारे किए गए कार्यों की रिपोर्ट हर छ: माह में करनी होती है। इसलिए प्रदेश सरकार भी एनजीटी की गाइड लाइन के तहत लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पर्यावरण अस्वच्छता फैलाने वाले के खिलाफ नोटिस जारी कर कड़े कदम भी उठा रही है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाना बहुत जरूरी है और इस कार्य में स्वयं सेवी संस्थाएं अहम भूमिका निभा सकती हैं, चूंकि संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा लोगों को कही बात का ज्यादा प्रभाव होता है। इसलिए सामाजिक संस्थाएं शहर में पर्यावरण स्वच्छता के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्य में सहयोग करें, ताकि एनजीटी की गाइड लाईन के तहत रखे गए लक्ष्य को पूरा कर शहर को साफ-सुथरा बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि संस्थाएं लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित करें। लोगों को एनजीटी की गाइड लाइन बारे बताएं तथा उन्हें वैस्ट मैनेजमेंट के तौर तरीके समझाएं।
एसडीएम ने उपस्थित संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बात पर कहा कि शहर में पर्यावरण स्वच्छता के तहत सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि वे सफाई अभियान में प्रशासन का पूरा सहयोग करें, ताकि अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जा सके। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सफाई अभियान बारे दिशा-निर्देश दिए।
नगर परिषद ईओ अमन ढांडा ने कहा कि सोलिड, कंस्ट्रक्शन, प्लास्टिक, बायोमैडिकल तथा ई-वैस्ट पांच प्रकार के वेस्ट हैं। इनमें जो पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसानदायक है, वो प्लास्टिक वेस्ट है। स्वयं सेवी संस्थाएं लोगों को प्लास्टिक की चीजें इस्तेमाल ना करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा नगर परिषद भी पोलिथीन मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाए हुए हैं। इसी कड़ी चालान भी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एनजीटी की गाइड लाइन के तहत 100 किलो तक के सोलिड वेस्ट को अपने स्तर पर प्रोसैस करने के दिशा-निर्देश हैं। ऐसा न करने वालों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने में सामाजिक संस्थाओं का सहयोग अपेक्षित है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-31 08:48:132019-05-31 08:48:16पर्यावरण स्वच्छता के प्रति जागरूकता मेंं सामाजिक संस्थाओं की अहम भूमिका: एसडीएम
जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा 26 मई को प्रातः 6 बजे यवनिका पार्क सेक्टर-5 पंचकूला में राहगिरी का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
एसडीएम पंकज सेतिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल तथा जिला प्रशासन के अधिकारी तथा स्थानीय नागरिक व गैर सरकारी संगठनों के सदस्य भी शामिल होते है। राहगिरी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सप्ताह में एक दिन कुछ समय के लिये तनावमुक्त वातावरण का आनंद लेने तथा प्रशासन व जनता के बीच बेतहर तालमेल स्थापित करना है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-24 11:07:372019-05-24 11:16:40जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा 26 मई को प्रातः 6 बजे यवनिका पार्क सेक्टर-5 पंचकूला में राहगिरी का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 में जिला पंचकूला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के तहत 27 अप्रैल को पंचकूला जिला के मुख्य विद्यालयों से जागरूकता रैलियां निकालकर शहरवासियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों की रैलियों के इस कार्यक्रम में 27 अप्रैल को प्रातः 9 बजे उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह सेक्टर-20 स्थित राजकीय संस्कति माॅडल स्कूल से रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी दिन प्रातः 9 बजे ही सेक्टर-12 स्थित सार्थक माॅडल स्कूल से अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, सेक्टर-19 स्थित राजकीय विद्यालय से नगराधीश गगनदीप सिंह, सेक्टर-7 स्थित राजकीय विद्यालय से एसडीएम कालका श्रीमती मनीता मलिक, सेक्टर-6 स्थित राजकीय विद्यालय से जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी जागरूकता रैलियों को रवाना करेंगे। इसके अलावा राजकीय विद्यालय अभयपुर, बुढ़नपुर, कुंडी तथा सेक्टर-17 स्थित राजकीय विद्यालयों से शिक्षा विभाग के अधिकारी ऐसी रैलियों को रवाना करेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-04-26 17:30:112019-04-26 17:30:14एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 में जिला पंचकूला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे