Browsing: संत श्री चुडामणी भाई श्री संतोख सिंह जी

सिरसा, 26 जुलाई।  कला एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर संत श्री चुडामणी भाई श्री संतोख सिंह जी का आदम कदम दौ गुना बड़ा मूर्ति शिल्प बनाया जा रहा है। यह शिल्प कला अधिकारी हृदय कौशल अपनी टीम के साथ मिलकर बना रहे हैं।  कला अधिकारी हृदय कौशल ने बताया कि यह मूर्ति मात्र 10 दिनों में बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि भाई संतोख सिंह जी का यह मूर्ति शिल्प बैठी हुई मुद्रा में है जो कुछ चलचित्रों को देखते हुए बनाया गया है जिसमें भाई संतोख हाथ में कलम पकड़ी हुई है।…

Read More