Browsing: पतंजलि योग समिति
पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान पंचकूला द्वारा आचार्य श्री बालकृष्ण जी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के जन्मदिवस 4 अगस्त 2020 पर सुबह वृक्षारोपण किया
पंचकूला: पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान पंचकूला द्वारा आचार्य श्री बालकृष्ण जी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के जन्मदिवस 4 अगस्त 2020 पर सुबह वृक्षारोपण किया गया तथा औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया । For Detailed News- उससे पूर्व आचार्य जी की दीर्घायु के लिए तथा समस्त विश्व कल्याण के लिए हवन भी किया गया जिसमें माता स्वामी प्यारी वशिष्ठ , प्रेम अहूजा सूरत वालिया, जनार्दन मौर्य , सत्यपाल सिंह, मुकेश अग्रवाल, उमेश मित्तल, शेखर, पतित पावन के अतिरिक्त कई साधकों ने भाग लिया । पतंजलि संगठन द्वारा 4 अगस्त को…
पतंजलि योग समिति एवं इंडियन योग एसोसिएशन (चैप्टर चंडीगढ़) की संयुक्त बैठक शिव मंदिर सेक्टर 8सी चंडीगढ़ में आयोजित हुई
चंडीगढ़: पतंजलि योग समिति एवं इंडियन योग एसोसिएशन (चैप्टर चंडीगढ़) की संयुक्त बैठक शिव मंदिर सेक्टर 8सी चंडीगढ़ में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता डॉ जयदीप आर्य, चेयरमैन हरियाणा योग परिषद व राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, इंडियन योग एसोसिएशन ने की| बैठक में जानकारी दी गई कि हाई लिपिड प्रोफाइल संबंधी प्रथम विशेष शिविर आगामी 12 मार्च से सेक्टर 15 चंडीगढ़ में प्रारंभ होगा जिसमें शहर के कोई भी व्यक्ति भाग ले सकते हैं शिविर की अधिकतम संख्या 100 होगी इसी प्रकार के दो और शिविर चंडीगढ़ और चंडीगढ़ के आसपास पंचकूला में लगाए जाएंगे । रिसर्च आधारित योग शिविरों का आयोजन कॉमन प्रोटोकॉल पर आधारित होगा तथा इनकी अवधि तीन…
पतंजलि योग समिति मोहाली द्वारा आयोजित एक दिवसीय विशेष योग शिविर मे आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारी बहन साध्वी देवादिति जी ने श्री वैष्णो देवी मे योग एवं ध्यान करवाया।
मोहाली: पतंजलि योग समिति मोहाली द्वारा आयोजित एक दिवसीय विशेष योग शिविर मे आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारी बहन साध्वी देवादिति जी ने श्री वैष्णो देवी मंदिर फेस 3 b1 में प्रात: 5:30 बजे से 7:00 बजे तक योग एवं ध्यान करवाया। इसमें उन्होंने विभिन्न बीमारियों को किस प्रकार योग के माध्यम से ठीक कर सकते हैं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस शिविर में लगभग 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रमुख रुप से श्री विनोद भारद्वाज जी राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति चंडीगढ़, तेजपाल सिंघल, आर आर पासी एवं राजेश कुमारी राज्य कार्यकारिणी सदस्य पतंजलि योग समिति…
आज पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन सेवा भारती भवन, सेक्टर 29 चंडीगढ़ में आयोजित किया गया
चंडीगढ़: आज पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन सेवा भारती भवन, सेक्टर 29 चंडीगढ़ में आयोजित किया गया जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारी बहन साध्वी देवादिती जी ने संगठन को मार्गदर्शन एवं शुभाशीष प्रदान करते हुए संगठन को समाज में ओर अधिक सक्रियता बढ़ाने के लिए नए उद्देश्य निर्धारित करते हुए चंडीगढ़ राज्य से 500 योग कक्षाएं स्थापित करने के लिए कहा। जिससे संपूर्ण चंडीगढ़ (ट्राइसिटी) के प्रत्येक सेक्टर सोसायटी एवं कॉलोनी में पतंजलि योगपीठ की योग कक्षा स्थापित हो सके जिससे संपूर्ण शहर में योग का लाभ सेक्टरों से लेकर कॉलोनियों एवं गांव तक…
खरड़ : 25 दिवसीय सह योग प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम श्री राम भवन खरड़ में आयोजित किया गया। प्रात: काल भजन कीर्तन मनहार मधुसूदन भजन मंडली एवं हवन यज्ञ श्री सुधीर जी के माध्यम संपूर्ण रिती रिवाज से किया गया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति ने अपने कार्यकर्ताओं एवं नई कक्षा स्थापित करने वाले सह योग शिक्षकों को श्री नवदीप गौतम सलाहकार स्वास्थ्य विभाग पंजाब श्री जय भगवान सिंगला भूतपूर्व वाइस प्रेसिडेंट नगर काउंसिल खरड़ एवं श्री तेजपाल सिंगल राज्य कार्यकारिणी सदस्य पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ के कर कमलों से सम्मानित किया। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान खरड़…
खरड़: व्यस्त जीवन में योग ही स्वस्थ रखेगा -तेजपाल सिंघल पतंजलि योग समिति के सयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ राम भवन खरड़ में आयोजित किया गया | प्रात: काल अंतर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का पूर्ण अभ्यास करवाया गया और सभी आसनों के लाभ एवं सावधानियों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई| पतंजलि समिति की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जिला प्रभारी श्री निर्मल चौहान ने जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि खरड़ शहर में लगभग 25 नियमित योग कक्षा संचालित हो रही है और इन्हे अगले वर्ष तक 50 से अधिक तक ले जाना है और आगामी माह जुलाई -अगस्त में पतंजलि लगभग 1000 पौधों…
खरड़ -कुराली: पतंजलि योग समिति के माध्यम से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन राम भवन, दशहरा ग्राउंड खरड़ में किया जायेगा| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय चरणजित सिंह चन्नी, कैबनेट मिनिस्टर, पंजाब सरकार प्रतिभागिता करेगें| इस उपलक्ष्य में पतंजलि योग समिति खरड़ -कुराली ने तैयारियों के मध्यनजर आईसीआईसीआई अकैडमी खुनी माजरा में लड़कों एवं लड़कियों का योगा प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिया है | इन दोनों योग कक्षाओं में योग शिक्षक पवन शर्मा, निर्मल जी, कुलदीप सिंह एवं सुरेंद्र जी प्रशिक्षण प्रदान कर विधार्थियों को योग दिवस हेतु तैयार कर रहे है| उपरोक्त कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए पतंजलि योग समिति ने सम्पूर्ण खरड़…
पतंजलि योग समिति ने सेक्टर 42सी के पार्क में छ: दिवसीय योग शिविर (प्रात: 5 से 6.30 बजे) का आयोजन किया| इस योग शिविर में रोग अनुसार आसान और प्रणायाम तथा आहार की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी| जिससे कि हम आज के व्यस्त जीवन में योग के माध्यम से कैसे रोगों से मुक्त रह सकते है| इस शिविर की जानकारी प्रदान करते हुए सोशल मीडिया राज्य प्रभारी तेजपाल सिंगल जी बताया कि आज लगभग 60 योग साधकों ने मिलकर योग आसान एवं प्रणायाम का अभ्यास किया | आज के योग सत्र में योगिक जोगिंग, आसान एवं प्राणायाम का अभ्यास आदरणीय श्री ईश्वर कुमार जी ने बहुत ही…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.