Browsing: parasmani mandir sector 10 panchkula
महाशिवरात्रि पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में महापर्व मनाया गया।
For Detailed News- पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला इस साल 11 मार्च गुरुवार को यह महापर्व मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का त्यौहार बेहद श्रध्दा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। भगवान भोलेनाथ की भक्ति के लिए यह दिन बेहद खास माना जाता है। महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर मनाई जाती है। भगवान भोलेनाथ के प्रसन्न होने पर भक्तों को सभी सुख समृद्धि और सौभाग्य प्राप्त हो जाते है साथ ही भगवान भोलेनाथ की भक्ति से हमे मन कि शांति भी प्राप्त होती है और हमारे सभी पाप कष्ट मिट…
News 7 World पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर में श्रद्वालुओं ने अष्ठमी के दिन माता के चरणों में हाजरी लगाई।
News 7 World पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10, पंचकूला। आज माँ कालरात्रि महाशक्ति माँ दुर्गा का सातवां रूप है माँ कालरात्रि शत्रुओं का नाश करती है इसी वजह से इन्हें कालरात्रि कहा जाता है ।माँ कालरात्रि की पूजा से हमारे मन का हर प्रकार का भय नष्ट होता है जीवन की हर समस्या को पलभर में हल करने की शक्ति प्राप्त होती है। माँ कालरात्रि अपने भक्तों को हर परिस्थिति में विजय दिलाती है ।आज माँ को गुड़ का भोग लगाने से भक्तों की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है। https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/ पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में प्रतिदिन…
News 7 World: पंचकूला: 25-03-2020 **************** जय माता दी ***************** 21 दिन का लॉकडाउन, लंबा समय है, कोरोना वायरस के चलते आज मन्दिर आम जनता के लिए जरुर बंद है। नवरात्रों में मंदिरों की बजाए घर पर ही करें पूजा अनुष्ठान आज नवरात्रे के प्रथम दिवस पर माता रानी का पूजन पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला। आज मंदिर आम जनता के लिए बंद है। आपको और आपके पूरे परिवार को नवरात्रे के पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएॅ। भगवान श्री श्री आदि-अनंत महामहिम आज नवरात्रे के प्रथम दिवस पर माता रानी आपको सुख-समृद्धि, यश-कीर्ति, वैभव व दीर्घायु प्रदान करे। आज नवरात्रे के प्रथम दिवस पर माता…
News 7 World: Panchkula: श्री पारसमणि सिद्धेश्वर महादेव, सेक्टर 10, पंचकूला स्वामी जी के महाप्रयाण दिवस के उपलक्ष में इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर धर्म लाभ की प्राप्ति की! Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला शारदीय नवरात्रि पर साईं भजन सन्ध्या का आयोजन व साईं लंगर प्रबंध किया गया
Panchkula : 04-10-2019 News 7 World Exclusive Report: पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में साईं का दरबार देखने वाला था जिसके एक बार दर्शन से भक्तों के कष्ट दूर होते है। पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में पारे का शिवलिग है जिसे देखने भक्त जन दूर दूर से दर्शन करने और पूजन अर्चन करके आंनद की अनुभूति मिलती है। पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में शारदीय नवरात्रि पर माता रानी का दरबार आकर्षित करने वाला है। मान्यता है, कि शारदीय नवरात्रि पर माता रानी सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करती है। जिसे देखने भक्त जन दूर दूर से दर्शन करने और…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.