Posts

*Chandigarh MC hosts ‘Swachh Kanjak Pooja’ under Swachhata Hi Seva Pakhwara: Mayor serves parsad to 108 girls at Vikas Nagar, Mauli Jagran*

एसडीएम ने समाधान शिविर में ब्लाॅक रायपुररानी के 48 ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 26 मई- उपमंडल अधिकारी (ना.) पंचकूला श्री चंद्रकांत कटारिया ने तहसीलदार कार्यालय रायपुररानी में आज आयोजित समाधान शिविर में रायपुररानी  निवासी मिनाक्षी की बारिश के कारण मकान की छत गिरने व मदद की गुहार लगाने की मांग पर तहसीलदार रायपुररानी को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व जल्द से जल्द मदद देने के निर्देश दिए।
श्री कटारिया आज रायपुररानी तहसीलदार कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में खंड रायपुररानी के लोगों की  समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने आज लगभग 48 लोगांें की समस्याएं सुनी। कुछ का मौके पर समाधान किया और शेष शिकायतों का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के निर्देशानुसार जिले के ब्लाॅक रायपुररानी में समाधान शिविर का आयोजन हुआ है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के पीछे मुख्यमंत्री जी की मन्शा है कि ग्रामीणों को उनके द्वार पर ही सरकार आकर उनकी समस्याओं का सामधान करे। इस कड़ी में रायपुररानी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया है और आगे भी जरूरत पडने पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उपायुक्त कार्यालय में भी सोमवार व वीरवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला के लोगों की समस्याएं समाधान शिविर के माध्यम से सुनी जाती है। उन्होंने बताया कि जो लोग किसी कारणवंश नहीं पंहुच पाए है वो उपायुक्त कार्यालय पंहुचकर समाधान शिविर में अपनी समस्याएं रख कर उनका समाधान करवा सकते है।
श्री कटारिया ने बीडीपीओ रायपुररानी को पंचायती जमीनों को चिन्हित कर ब्यौरा तैयार कर रिकाॅर्ड रखने के निर्देश दिए।
श्री कटारिया ने रायपुररानी के समस्त ग्रामीणों की रेहना से मसूमपुर तक की सडक 12 फुट से 18 फुट चैडी करवाने की मांग पर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ को मौके का मुआयना कर सडक बनाने के निर्देश दिए, जिस पर एसडीओ ने बताया इस कार्य के लिए अस्टीमेट तैयार कर दिया गया है और जल्द से जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
एसडीएम ने रायपुररानी की शबनम ने बताया कि उन्होंने सीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत प्लाट या मकान देने, जिसके लिए उन्होंने आॅनलाईन आवेदन किया था, जिसका कोई जवाब नहीं मिला, एसडीएम ने मकान या प्लाट देने की मांग पर बीडीपीओ को सीएम आवास योजना के तहत जांच कर मदद करने के निर्देश दिए।
श्री कटारिया ने रायपुररानी के महेंद्र की पेयजल की समस्या व तालाब से घर तक पाईप लाईन बिछवाने की मांग पर जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी के संबंधित अधिकारी को मौके का मुआयना कर पाईप लाईन बिछाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर तहसीलदार रायपुररानी विक्रम सिंगला, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन, कष्ट निवारण समिति के सदस्य जितेंद्र शर्मा, दिनेश कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC hosts ‘Swachh Kanjak Pooja’ under Swachhata Hi Seva Pakhwara: Mayor serves parsad to 108 girls at Vikas Nagar, Mauli Jagran*

खनन के अवैध कारोबार में शामिल हैं भाजपा के सफेदपोश, प्रचार अभियान के अंतिम चरण में सैलजा ने भाजपा पर किया तीखी प्रहार

जगाधरी-

जगाधरी- प्रचार अभियान के अंतिम चरण में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने पूरी ताकत झोंक दी। खासकर प्रियंका गांधी की रिकार्ड तोड़ रैली के बाद कार्यकर्ता भी जोश से पूरे लबरेज दिख रहे हैं। प्रचार के दौरान बुधवार को सैलजा ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सांसद संजीदगी से क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाते तो उन्हें जनता ऐसे धक्के न देती। 

कहा नोटबंदी व जीएसटी की वजह से बर्तन व प्लाइवुड कारोबार खत्म होने के कगार, गन्ने व पोपुलर के दाम न बढ़ने से किसान भी परेशान 

खत्म हो रहा है बर्तन कारोबार 

सैलजा ने कहा कि पूरे देश में जगाधरी बर्तन बाजार के लिए मशहूर था। मगर पहले नोटबंदी फिर जीएसटी ने इस कारोबार की कमर तोड़कर रख दी। 50 फीसदी कारोबार ठप हो चुका है। कारोबारी रियायतें न मिलने की वजह से ज्यादातर बड़ी औद्योगिक इकाइयां दूसरे प्रदेशों शिफ्ट हो चुकी हैं। जबकि छोटी ईकाइयों पर ताला लग चुका है। सैलजा ने कहा कि यही स्थिति प्लाइवुड इंडस्ट्री की भी है। नोटबंदी व जीएसटी ने इस कारोबार पर भी बुरा असर डाला है। कारोबारी अपने धंधे छोड़कर बेरोजगार हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से वायदा किया कि सांसद बनी तो उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। 

खनन होगा लीगत, पोपुलर-गन्ने के बढ़ेंगे दाम

सैलजा ने जगाधरी में सरगर्म खनन माफिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के कई सफेदफोश इस कारोबार से मालामाल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर रोज सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। मगर कांग्रेस के सत्ता में आने पर इस कारोबार को लीगल किया जाएगा। कोई भी अवैध तरीके से खनन नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि यह पूरा इलाका पोपुलर व गन्ने की फसल के भी प्रसिद्ध है। मगर न तो सरकार ने पिछले पांच साल में गन्ने के दाम बढ़ाए न ही पोपुलर के। इसी वजह से दोनों फसलें उगाने वाला किसान कर्जदार हो रहा है। सैलजा ने कहा कि कांग्रेस राज में दोनों फसलों के किसानों को उचित दाम मिल रहे थे। प्रचार के दौरान सैलजा ने न्याय योजना का  भी जोरदार प्रचार किया। साथ ही एक साल के भीतर कांग्रेस सरकार द्वारा 22 लाख खाली पड़े पदों को भरने की भी बात कही। 

आनंद पैलेस से शुरु हुआ प्रचार

बुधवार को सैलजा का प्रचार आनंद पैलेस से शुरु हुआ था। इसके बाद वाल्मीकि बस्ती, फिर जगाधरी बार एसोसिएशन में भी सैलजा ने वकीलों से समर्थन की अपील की। इसके बाद वे हमीदा के लाइब्रेरी चौक, बाड़ी माजरा, तीर्थनगर, विजय कॉलोनी, ससौली माजरी, विष्णु नगर व चांदपुर में भी प्रचार के लिए पहुंची। हर जगह कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।