Browsing: Panchkula education news
हरियाणा के राज्यपाल ने सेक्टर-4 व रामगढ स्थित राजकीय माॅडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों का किया निरीक्षण
राज्यपाल ने सेक्टर-4 व रामगढ स्थित राजकीय माॅडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों के शौचालय व पेयजल आदि की व्यवस्था में सुधार के लिए 2-2 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए- राज्यपाल बच्चें देश व प्रदेश का भविष्य होते है-प्रो. असीम घोष For Detailed पंचकूला 15 दिसंबर- हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने सेक्टर-4 स्थित राजकीय माॅडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल के अध्यापकों द्वारा बच्चों को करवाए गए कार्य को स्वयं चैक किया और बच्चों से अध्यापकों के व्यवहार के बारे विस्तार से जानकारी ली। प्रो असीम घोष…
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने छात्राओं को आत्मप्रतिस्पर्धा और सत्यनिष्ठा का दिया मूल मंत्र
मुख्य सचिव ने पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बरवाला में इंटरेक्टिव सत्र को किया संबोधित सत्य, नेक नीयत और इच्छाशक्ति को बनाएं जीवन का आधार मुख्यसचिव ने अपने शैक्षणिक अनुभव किए साझा, कहा कि विद्यार्थियों को संघर्ष से कभी डरना नहीं चाहिए For Detailed पंचकूला, 9 दिसंबर : हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने आज पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बरवाला में आयोजित इंटरेक्टिव सत्र को संबोधित करते हुए छात्राओं से स्वयं से प्रतिस्पर्धा करने, दूसरों की सहायता करने और जीवन में सदैव सत्य एवं नेक नीयत के मार्ग पर चलने का मूल मंत्र…
हरियाणा के 244 छात्रों ने लिया भाग For Detailed पंचकूला, 7 दिसंबर: राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय, देहरादून में जुलाई 2026 से शुरू होने वाले सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा आज राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, सेक्टर-14 में निष्पक्ष, सुचारू और पारदर्शी तरीके से आयोजित की गई। इस परीक्षा में हरियाणा राज्य के 244 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय, देहरादून की स्थापना वर्ष 1922 में की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय लड़कों और लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण समग्र शिक्षा प्रदान करना…
For Detailed पंचकूला 26 नवम्बर: हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए 19 नवंबर 2025 से 5 दिसंबर 2025 तक अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव एवं नेचर कैम्प थापली का दो दिवसीय विशेष भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत एवं प्राकृतिक धरोहर से जोड़ना है। विद्यार्थियों को गीता महोत्सव के माध्यम से भारतीय सभ्यता, दर्शन और सांस्कृतिक मूल्यों को निकट से समझने का अवसर मिलेगा। वहीं नेचर कैम्प थापली का दौरा कर पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के महत्व को जानने का अनुभव प्राप्त होगा।…
*बाल दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण सामरोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन*
*26 स्कूलों के 406 प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना स्थान पर रहने वाले विजेता बच्चों को किया गया पुरस्कृत* *सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब किया हासिल* For Detailed पंचकूला, 19 नवंबर- जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के अवसर पर जिला के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताए करवाई गई थी। प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर-9 में आज इन प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण सामरोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में प्रतियोगिता की निर्णायक…
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.