Posts

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

उपायुक्त ने बारिश के कारण 2 सितंबर को चारों ब्लाॅकों के नीचे दिए गए स्कूलों में अवकाश रखने के दिए निर्देश 

भारी बारिश व जलभराव के कारण 2 सितंबर को मोरनी ब्लाॅक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

बरवाला ब्लाॅक के 13, पिंजौर के 12 व  रायपुररानी के 2 स्कूल बारिश के करण रहेंगे बंद 

For Detailed

पंचकूला, 1 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण जिला पंचकूला के चारों ब्लाॅक मोरनी, बरवाला, पिंजौर व रायपुररानी के स्कूलों की कल दिनांक 02.09.2025 को छुट्टी रहेगी।

उन्होंने बताया कि मोरनी ब्लाॅक के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे। बरवाला के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (जीएसएसएस) बरवाला, परवाला, जीएसएसएस और एचपीएस कोट, जीएसएसएस जलौली, जीपीएस अलीपुर टाउन, जीपीएस और जीएमएस नग्गल, जीपीएस मट्टा वाला, जीपीएस और जीएमएस खंगेसरा, जीपीएस अलीपुर, जीपीएस कनौली, जीपीएस खेतपराली, जीएमएसएसएस और जीएमएस बतौड व टिब्बी के स्कूल, पिंजौर ब्लाॅक के जीपीएस और जीएमएस प्रेमपुरा, जीएसएसएस भोरिया, जीएसएसएस और जीपीएस भरगोदाम, जीपीएस बनोई व गोदाम, जीपीएस और जीएचएस बुर्जकोटिया, जीपीएस अंबवाला, जीएमएस नाडा साहिब, जीपीएस उपेरी चैकी, जीएसएसएस धतोगरा, जीपीएस जलौली, खोई, तोरान, डकरोग और जीएमएस भवाना, जीपीएस टागरा कलीराम, जीएमएसपीएस टागरा हकीमपुर, जीपीएस झोलूवाल, जीएमएस और जीपीएस रथपुर, जीपीएस धर्मपुर, जीएसएसएस पिंजौर, जीएमएसपीएस कुतेबावाला, जीपीएस धमसु, जीपीएस नाला डगरोग, जीपीएस और जीएसएसएस मल्लाह, जीपीएस जोहरीवाला, जीएसएसएस और जीएमएसपीएस मरावाला, जीएसएसएस नवनगर, जीपीएस गोरखनाथ, जीपीएस शाहपुर, जीपीएस रायपुर और जीपीएस धोलुवाल के स्कूल और रायपुररानी ब्लाॅक के जीएसएसएस भूड और जीएसएसएस समलेहडी के स्कूल शामिल है।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन

For Detailed

पंचकूला 23 अगस्त –हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को पंचकूला के सेक्टर-3 में स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। यह भवन 50 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया है।

इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल, लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह संस्थान उच्च गुणवत्ता वाले थिंक टैंक की भूमिका निभाएगा, जो हरियाणा सरकार को अत्याधुनिक नीति सलाह, डेटा-आधारित और नवाचारी समाधान प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह हमारे वित्तीय निर्णयों की रीढ़ बनेगा। उन्होंने कहा कि संस्थान का विजन सातवीं राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों और वर्ष 2030 तक के सत्तत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के प्रति हरियाणा की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इस पहल से हरियाणा में वित्तीय प्रबंधन को नई दिशा और गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वित्त प्रबंधन एक अहम विषय है। एक बेहतर वित्त प्रबंधन प्रदेश के विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प किया है। इस संकल्प को पूरा करने में हरियाणा का अहम योगदान होगा। स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान हरियाणा सरकार का एक सर्वोच्च संस्थान है जो वितीय नीति, अनुसंधान और सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन पर कार्य करता है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, स्टेट फाइनेंस कमीशन के चेयरमैन श्री संजीव कौशल, स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के महानिदेशक डॉ. अंशज सिंह, मेयर श्री कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष श्री अजय मित्तल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश देवीनगर, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्री योगेंद्र शर्मा, उपायुक्त मोनिका गुप्ता , पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता , अतिरिक्त उपायुक्त निशा, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिक्षक अभियंता अशोक राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

निपुण हरियाणा मिशन के तहत संचालन समिति की बैठक का हुआ आयोजन

उपायुक्त ने रफ्तार नाम के कार्यक्रम को जिला स्तर पर आयोजित करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 21 अगस्त उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में निपुण हरियाणा मिशन के तहत संचालन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिला एफएलएन समन्व्यक असिंद्र कुमार ने उपायुक्त को निपुण हरियाणा मिशन के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि 5 जुलाई 2021 को निपुण भारत कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी। निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत 2026-27 तक प्रत्येक बच्चे की तीसरी कक्षा के अंत तक पढने, लिखने एवं बुनियादी अंकगणित को सीखने की क्षमता प्रदान की जाएगी।

बैठक में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक ने उपायुक्त को बताया कि पहली कक्षा से तीसरी कक्षा तक के बच्चों  के लिए निपुण लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के बच्चों को लिटरेसी और न्यूमरेसी की शिक्षा दी जाती है। उन्होने बताया कि निपुण हरियाणा मिशन के तहत बच्चों के लिए वर्कबुक डिजाईन किए गए हैं ताकि बच्चे बेहतर शिक्षा हासिल कर सकें।

उपायुक्त ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को जिन स्कूलों में बच्चों का 25 प्रतिशत से कम डाटा है उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित संपर्क फाउंडेशन के एक सदस्य ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि वे बिना किसी चार्ज के निपुण को एनिमेटिड वीडीयोज उपलब्ध करवाते हैं ताकि बच्चे एडवासं शिक्षा प्राप्त कर सके।

बैठक में एफएलएन असिंद्र कुमार ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि वे समय समय पर रफ्तार नाम के एक प्रोग्राम का भी आयोजन करवाते हैं ताकि बच्चों की किसी भी शब्द या वाक्य को जल्द से जल्द पढने की क्षमता को जांचा जा सके।

उपायुक्त ने रफ्तार नाम के प्रोग्राम को लेकर बताया कि जिला स्तर पर यह आयोजन बार बार करवाया जाना चाहिए। उन्होने बताया कि हर ब्लाक से बेस्ट बच्चों को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन कर, उन बच्चों को प्राईज दिए जाएं और उन बच्चों की वीडियो बनाकर निपुण के स्कूलों में चलाई जाएं ताकि बच्चे उन्हें देखकर प्रेरित हो।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगर निगम आयुक्त गौरव चैहान, पिं्रसीपल डायट मंजीत कौर, बीईओ पिंजौर, बीईओ मोरनी, बीईओ रायपुररानी, बीईओ बरवाला सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

*कृषि विभाग द्वारा गवर्नमेंट काॅलेज एम.एस.सी. के विद्यार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण*

For Detailed

पंचकूला, 15 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी डाॅ0 राहुल बडकोदिया  नाॅडल अधिकारी ने सरकार की शिक्षा नीति के तहत गवर्नमेंट पी.जी. काॅलेज, सैक्टर-1 तथा कालका के एम.एस.सी. (वनस्पति विज्ञान व भूगोल विज्ञान) के कुल 24 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। 

इस दौरान विद्यार्थियों को भूमि व जल संरक्षण के कार्यों जैसे सब सरफेस डैम, सिंचाई टैंक, सिल्ट डिटेन्शन डैम, डाॅप स्ट्रक्चर, सिंचाई कूल, क्रेट वायर स्ट्रक्चर, रिटेनिंग वाॅल आदि को कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ-साथ अन्य गतिविधियां जैसे वर्मीकम्पोस्ट, सीरिकल्चर, मत्सय पालन, मशरूम की खेती, मुर्गीपालन फार्म स्थानों पर विद्यार्थियांे को प्रैक्टिकल तौर पर विज़िट करवाया गया तथा कीटनाशक व उरर्वकों की जानकारी हेतू कालका व बरवाला ,खाद व बीज भण्डार की दुकानों पर पैं्रक्टिकल तौर पर जानकारी दी गई। इसी अंतराल में विद्यार्थियों को मिट्टी के विभिन्न मापदण्डों जैसे EC, pH, Organic Carbon, Phosphorus, Potash, Zn, Ca, Mg, Sulphur, Molybdenum  आदि का परीक्षण करवाया गया। 

https://propertyliquid.com

प्रशिक्षण पूर्ण होेने के बाद कृषि विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र यादव ने विद्यार्थियों को सर्टीफिकेट वितरण किया जिसमें मण्डल भूमि सरंक्षण अधिकारी, पंचकूला, प्रोफ़ेसर डाॅ0 नीरज, डाॅ0 विनय व डाॅ0 प्रियंका ने भी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

 इस मौके पर विभाग के कर्मचारियों सौरभ यादव, दिलबाग सिंह, जे0एस0ए0, सुनील कुमार, अरूण, पुष्पा के साथ विद्यार्थी गौरव, निशा भण्डारी, आरती यादव, पूजा देवी, अक्षित ठाकुर व अन्य सभी विद्यार्थी उपस्थिति रहे।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

*राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस भगवान धनवंतरी की पूजा*

*वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार*

For Detailed

पंचकूला 30 अक्तूबर – राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, में 9वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें आयुर्वेद के प्राचीन विज्ञान और स्वास्थ्य में उसके योगदान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान ध्वन्वंतरि पूजा और हवन से हुआ, जिसे विभाग के सहायक प्रोफेसर श्री चंद्र मोहन ने संपन्न कराया। इस पवित्र अनुष्ठान में सभी की समृद्धि और चिकित्सकों के लिए स्वस्थ ऊर्जा की कामना की गई।

संस्थान के संकाय और स्टाफ ने नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का वर्चुअल साक्षात्कार लिया, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 13,000 करोड़ रूपए के स्वास्थ्य पहलों का उद्घाटन किया।

एनआईए पंचकूला में मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांत अध्यक्ष, आरोग्यभारती पवन गुप्ता हरियाणा और मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विभागाध्यक्ष, प्राकृतिक उत्पाद विभाग, नाइपर, मोहाली प्रो. संजय जाचक उपस्थित रहेे। संस्थान से डीन प्रो. गुलाब चंद पम्नानी, डीन-इन-चार्ज प्रो. सतीश गंधर्व और डॉ. गौरव कुमार गर्ग डीएमएस ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर, दीप प्रज्वलन और ध्वन्वंतरि वंदना से हुआ। इसके बाद, सहायक प्रोफेसर डॉ. पूजा हसन ने इस अवसर पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। प्रो. सतीश गंधर्व ने अपने मुख्य वक्तव्य में आयुर्वेद के समग्र स्वास्थ्य सिद्धांतों पर विचार साझा किए, जबकि प्रो. गुलाब चंद पम्नानी ने व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता को प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि श्री शत्रुजीत कपूर ने सकारात्मक कार्यों में संलग्न रहने और दूसरों को भी प्रेरित करने का संदेश दिया। इसके बाद संस्थान की गतिविधियों पर एक वीडियो प्रस्तुत किया गया। डॉ. गौरव कुमार गर्ग ने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की, जिन्हें श्री पवन गुप्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इसके अतिरिक्त, प्रो. संजय जाचक ने “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार” पर एक विशेष संगोष्ठी प्रस्तुत की, जिसमें आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के वैज्ञानिक प्रमाण और आधुनिक स्वास्थ्य चुनौतियों में उनकी भूमिका पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम का समापन प्रो. प्रहलाद रघु द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस समारोह ने आयुर्वेद के प्रति गर्व और प्रतिबद्धता की भावना को और भी मजबूत किया।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

*जिला में 17 प्रत्याशी लड़ रहे विधानसभा चुनान, इनमें तीन महिलाएं और 14 पुरूष शामिल – डा. यश गर्ग*

*चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा एक उम्मीदवार की खर्च सीमा 40 लाख रूप्ये की गई निर्धारित – जिला निर्वाचन अधिकारी*

For Detailed

पंचकूला, 20 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 में जिला में 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इनमें तीन महिलाएं और 14 पुरूष शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 01-कालका विधानसभा में सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें एक महिला और 6 पुरूष शामिल हैं। 02-पंचकूला विधानसभा में 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें दो महिलाएं और आठ पुरूष शामिल हैं। 

उपायुक्त ने कहा कि उम्मीदवार अपने चुनाव व्यय रजिस्टर को प्रतिदिन के हिसाब से मैनटेन रखें। चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सीमा के अनुसार एक उम्मीदवार का खर्च 40 लाख रूपये तक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सुविधा पोर्टल के द्वारा वाहन, लाऊडस्पीकर, चुनाव रैली, चुनाव प्रचार आदि के प्राप्त हुए आवेदनों पर स्वीकृति दी जा रही है। किसी उम्मीदवार को अनुमति नहीं मिली है तो वह उनके कार्यालय से संपर्क कर सकता है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला की दोनों विधानसभा क्षेत्र में वीडियो सर्विलेंस टीम उम्मीदवार के चुनाव प्रचार एवं व्यय की वीडियो रिर्काडिंग कर रही हैं। जो भी खर्च इन वीडियो क्लिप में रिकार्ड होगा, उसे निर्धारित दरों के हिसाब से उम्मीदवार के शैडो रजिस्टर में दर्ज कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए धार्मिकता का आडंबर करते दिखाई दिए तो इसे आदर्श आचार संहिता की अवहेलना माना जाएगा। 

डा. यश गर्ग ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव व्यय का ब्यौरा चुनाव के दौरान एक्सपेंडिचर पर्यवेक्षक के समक्ष पेश होकर समय समय पर निर्धारित अवधि में प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्तूबर को मतदान होगा। इससे 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन अक्तूबर को चुनाव प्रचार के लिए झंडे, बैनर, पोस्टर लेकर कोई जुलूस या जलसा ना करें।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

केरला स्टोरी के बाद मैंने पुलिस प्रोटेक्शन लेने से मना कर दिया-विपुल शाह

-भारत में रहते हुए मैं खुल कर बोलूंगा,लेकिन प्रोटेक्शन नहीं लूंगा

For Detailed

पंचकूला,25 फरवरी: प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक विपुल शाह ने कहा कि उनकी द केरला स्टोरी उनकी फिल्म नहीं जिम्मेदारी थी। अगर इसे नहीं बनाता पूरी जिंदगी अफसोस रहता। इस फिल्म की जरूरत थी कि वह बने ही।
   विपुल शाह रविवार को तीन दिवसीय अखिल भारतीय पांचवें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के समापन अवसर के दौरान मास्टर कलास में संबोधित कर रहे थे।
    उन्होंने कहा कि जब मैंने केरला स्टोरी बनाना तय किया,तो मैंने अपनी पत्नी से कहा कि यह फिल्म बनाने के बाद हमारी जिंदगी बदल जाएगी।हो सकता है कि उसके बाद पूरा जीवन पुलिस प्रोटेक्शन में रहना पड़े या बालीवुड हमें ब्लैकलिस्ट कर दे। मेरी पत्नी ने कहा कि आप यह फिल्म बनाओ। हमने पुलिस प्रोटेक्शन लेने से मना कर दिया,क्योंकि यह मेरा देश है। भारत में रहते हुए मैं खुल कर बोलूंगा और खुलकर जीवन व्यक्ति करुंगा,लेकिन प्रोटेक्शन नहीं लूंगा।


    विपुल शाह ने एक फिल्म निर्देशक की विशेषताओं को मास्टर क्लास में रेखांकित करते हुए कहा कि अगर उसमें संवेदना है और वह उसे महसूस करता है,तभी वह अच्छा निर्देशक हो सकता है। फिल्म के लेखक सुदीप्तो सेन की कहानी सुन कर मेरी आंखों में आंसू आ गए थे और मैंने उसी समय यह फिल्म बनाना तय किया था।अगर किसी कहानी को सुनते हुए,उसका कोई अंश आपके दिल को छू जाए तो उसे जरूर बनाना चाहिए। अगर फिल्म की कहानी को सोचने के लिए कुछ समय मांगना पड़े तो फिर फिल्म को नहीं बनाना चाहिए। एक निर्देशक सन्यासी जैसा होता है। फिल्म को बनाते हुए हम पूरी दुनिया से कट जाते हैं। कोई भी फिल्म उसके निर्देशक के विजन से ही बनती है। यह पूरी तरह निर्देशक का ही मीडियम है।
    यह पूछे जाने पर पर कि हालीवुड की फिल्में कमाई का एक हजार करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती है,लेकिन हमारी फिल्में यह नहीं कर पाती ? इस सवाल के उत्तर में विपुल शाह ने कहा कि हालीवुड की फिल्में एक साथ 50 हजार थिएटरों में रिलीज होती है,जबकि हमारी फिल्में पांच हजार थिएटरों में रिलीज होती है। जिस दिन हमारी फिल्में एक साथ 50 हजार थिएटरों में रिलीज होने लगेंगी,तो हम कमाई में हालीवुड को काफी पीछे छोड़ देंगें।
     ओ माई गाड टू के लेखक और निर्देशक अमित राय ने इस अवसर पर कहा कि अगर कोई निर्देशक अच्छा है तो इसका अर्थ है कि चीजों को देखने का तरीका अलग होगा। कोई भी कहानी खुद निर्देशक को खोज लेती है,निर्देशक उसे नहीं ढूंडता।
   हरियाणवी फिल्म लेखक तथा निर्देशक हरिओम कौशिक ने भी मास्टर क्लास में जिज्ञासा को शांत किया। प्रसिद्ध फिल्मकार अमिताभ वर्मा ने कहा कि कला भी समाज का दर्पण होती है। अब फिल्मों में एक बदलाव आया है। बड़े सितारे भी राम और रामत्व की भूमिकाओं में आ रहे हैं।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिनके सार्थक परिणाम आने शुरू हो गए है और शिक्षा के ग्राफ में बहुत सुधार हुआ है।

पंचकूला 5 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिनके सार्थक परिणाम आने शुरू हो गए है और शिक्षा के ग्राफ में बहुत सुधार हुआ है।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हलकेे के गांव बतोड़ में आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित खण्ड का लोकार्पण करने के बाद ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे। श्री गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास है कि शिक्षा के क्षेत्र में पंचकूला के विद्यार्थी जिला ही नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर अव्वल आएं। इसके लिए वे निरंतर प्रयास कर रहे है। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध है कि वे इन स्कूलों को केवल शिक्षा तक ही सीमित रखें ओर इन्हें शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में एक हजार नए माॅडल संस्कृति खोले हंै इनमें से 38 पंचकूला में खोले गए है। जिला में 15 माॅडल संस्कृति स्कूल पहले से संचालित है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हलके के विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों की ईच्छानुसार अंगे्रजी माध्यम की बेहतर शिक्षा मिले। जो विद्यार्थी प्राईवेट स्कूलों में हजारों की फीस खर्च करके प्राप्त कर रहे हैं, वही शिक्षा सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों को भी मिले। उन्होंने कहा कि इन माॅडल संस्कृति स्कूलों में ओर ज्यादा बेहतर परिणाम आएं। इसके अलावा जिला के विद्यार्थी सुपर 100 में भी अग्रणीय रहे है।

For Detailed News-


उन्हांेने गांव के शमशान घाट के नवीनीकरण एवं तालाब के सौन्दर्यकरण का भी उदघाटन किया। तालाब के किनारें श्री गुप्ता ने पौधारोपण कियां। उन्होंने कहा कि चार नए माॅडल संस्कृति बनाए गए है। बतौड के विद्यार्थियों के लिए प्राईमरी स्तर का भी संस्कृति मिला है। इसमें अंग्रेजी की शिक्षा प्राईमरी कक्षाओं में ही मिलेगी। एक ही गांव में प्राईमरी व वरिष्ठ माध्यमिक दोनों संस्कृति स्कूलों का होना ग्रामीणों के लिए गौरव की बात है।


श्री गुप्ता ने गांव के सौन्दर्यकरण को लेकर किए गए कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि गांवों मेें सुन्दर शमशान घाट एवं तालाब को बहुत ही भव्य रूप दिया गया है। इसमें नागरिकों को बेहतर स्थल सुलभ होगा वहीं तालाब के गंदे पानी से भी लोगों को निजात मिलेगी। अलग अलग भागों में बंाटकर तालाब का सौन्दर्यकरण किया गया है तथा इसके चारों ओर घूमने के लिए शानदार पगडण्डी बनाई गई है। इसके अलावा तालाब के चारों ओर पेड़ लगाए गए हैं तथा लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई गई है। इसके लिए गांव के सरपंच बधाई के पात्र हैं जिन्होंने जिम्मेदारी के साथ ऐसा शानदार कार्य किया है।

https://propertyliquid.com


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गांवों के विकास में पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। पंचकूला के गांवों में 10 करोड़ रुपए तक की राशि विकास कार्यो पर खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि हलके के गांवों में सामुदायिक केन्द्र, गलियां, नालियां, फिरनी आदि के अलावा अन्य कई विकास कार्यो पर राशि खर्च की गई है।

गांव में पहंुचने पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का ढोल नगाड़ों ओर फूलों की वर्षा के साथ ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और गांव हुए कार्यो से ग्रामीणों में भारी खुशी का आलम रहा। इसके अलावा गांव बतौड़ में दो संस्कृति स्कूल मिलने से बच्चों की शिक्षा को लेकर ग्रामीण ओर भी उत्साहित नजर आ रहे थे।

कई बुजुर्गो ने कार्यक्रम के दौरान खड़े होकर जोरदार नारे लगाए।


इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रधान अजय शर्मा, उमेश सूद,, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा कुश, प्राचार्य सुनीता नैन, इन्दू बाला, बलसिंह राणा, रविन्द्र राणा, हेमसिंह राणा, सरंपच लक्ष्मण दास, एचएस सेनी, पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार, प्रवीन गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।