Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों बारे अधिकारियों की ली बैठक

सिरसा, 11 जून।

योग दिवस के सफल आयोजन बारे विभागों की जिम्मेवारियां निर्धारित

21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन बारे सभी विभागों की अलग-अलग जिम्मेवारियां निर्धारित की गई हैं। पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन शहीद भगत स्टेडियम में किया जाएगा। योग दिवस की तैयारियों बारे आज अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बैठक कर विभागाध्यक्षों की जिम्मेवारियां तय करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


                      अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला, उप मंडल व ब्लॉक स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन प्रात: 6 से 8.15 बजे किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि योग दिवस कार्यक्रम से संबंधित जो भी जिम्मेवारियां दी गई हैं, उन्हें आपसी तालमेल के साथ पूरा कर लें, ताकि कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके। 

शहीद भगत सिंह स्टेडियम में होगा योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन, 19 को होगी फाईनल  रिहर्सल


                      उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि 21 जून को आयोजित मुख्य कार्यक्रम को सफल बनाने व योग क्रियाओं की एकरूपता के लिए वे योग का प्रशिक्षण लें। इसके लिए 13 से 15 जून तक शहीद भगत सिंह स्टैडियम में ही अधिकारियों के लिए योग प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में 19 जून को शहीद भगत ङ्क्षसह स्टेडियम में पायलट रिहर्सल भी करवाई जाएगी, जिसमें योग दिवस कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिहर्सल के दिन ही योग मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्काऊट, एनसीसी, एनएसएस, खेल विभाग व पतंजलि सहित अन्य संस्थाओं के सदस्य भाग लेंगे।

For Sale


                      अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि शहीद भगत सिंह स्टेडियम में स्वच्छ पेयजल व शौचालय की व्यवस्था पब्लिक हैल्थ विभाग करेंगे, जबकि चिकित्सा व्यवस्था की जिम्मेवारी सिविल सर्जन की रहेगी। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग की जिम्मेवारी रहेगी, इसके लिए टै्रफिक इंचार्ज की ड्यूटी लगाई जाए। योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों व अन्य के लिए रिफ्रेंसमेंट की व्यवस्था खाद्य एवं आपूर्ति विभाग करेगा। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि खाद्य सामग्री में उच्च गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसी प्रकार हुडा विभाग को स्वागत द्वार के साज-सज्जा करने की जिम्मेवारी दी गई है। इसके अलावा स्टेज की बैक ड्रॉप की जिम्मेवारी भी हुडा विभाग की होगी। 
                     

उन्होंने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन शहीद भगत सिंह स्टेडियम में होने के कारण कार्यक्रम को स्क्रीन पर टैलिकॉस्ट किया जाएगा, ताकि स्टेडियम में उपस्थित सभी लोग कार्यक्रम को देख सकें। इसके लिए उन्होंने एनआईसी को स्टेडियम में चार बड़ी स्क्रीन लगाने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वालों को लाने व ले जाने के लिए जीएम रोडवेज को अधिकृत किया गया है और निर्देश दिए कि उचित संख्या में बसों की व्यवस्था की जाए। रूट प्लान बनाया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।  इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में योग दिवस कार्यक्रम के लिए की जाने वाले अन्य तमाम तैयारियों के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को जिम्मेवारियों सौपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।   

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

नायब तहसीलदार की परीक्षा के मद्देनजर सीडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

सिरसा 25 मई।

जिला में 26 मई को आयोजित होने वाली नायब तहसीलदार की परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में नगराधीश जयवीर यादव द्वारा सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट, फ्लाईंग स्क्वायड तथा सुपरवाईजर की बैठक ली।

उन्होंने सभी ड्यूटी मजिस्टे्रट से कहा कि वे अपने-अपने केन्द्रों में जाकर सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, बिजली, डेस्क तथा अन्य सुविधाओं का जायजा लें तथा कोई भी कमी पाई जाए तो संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि 26 मई को प्रात: 7.30 बजे अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों में रिपोर्ट करें तथा परीक्षा केन्द्र में ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दें। परीक्षा केन्द्र में किसी को भी इलेक्ट्रिोनिक गैजेट जैसे मोबाईल, केलकुलेटर, बल्युटूथ तथा अन्य गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है। कोई भी अधिकारी, कर्मचारी अपना मोबाईल साथ लेकर न जाए। उन्होंने सभी ड्यूटी मजिस्टे्रट से कहा कि परीक्षार्थी दूर दराज जिलों से परीक्षा देने आएंगे, उनके साथ नम्र व्यवहार रखें तथा उन्हें नियमों के बारे में भी बताएं। 

 उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश 9.50 तक ही करें। उसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश न करने दें। सभी परीक्षार्थियों की बॉयोमीट्रिक अटैंडेंस लगाएं तथा उन्हें सिटिंग प्लान के हिसाब से ही बिठाएं। उन्होंने सुपरवाईजर से कहा कि सभी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड चैक करके ही उन्हें प्रवेश करने दें तथा उनकी पूरी चैकिंग करें, परीक्षार्थी मोबाइल, किसी भी प्रकार की घड़ी, बैल्ट, अंगूठी, कान की बाली, इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन उपकरण, पैन, पेंसिल, रबड़, शॉर्पनर, करेक्टिंग फ्यूड, केलकुलेटर परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकते। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि अपना कार्य पूरी निष्ठïा से करें तथा परीक्षा को नकल रहित सम्पन्न करवाने के लिए हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करें। उन्होंने सम्बंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों का माहौल शांतिप्रिय बनाए रखने के लिए अपना अपना कार्य पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करें। उन्होंने उप पुलिस अधीक्षक से कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों में अनुशासन बनाए रखने तथा असामाजिक तत्वों से बचाव के लिए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई जाए ताकि परीक्षा को सुरक्षा व शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाया जाए। उल्लेखनीय है कि जिला में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिसमें 5280 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा 26 मई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सम्पन्न होगी। 

 बैठक में डीएसपी आर्यन, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, डीईटीसी जगजीत सिंह, एक्सईएन सिंचाई विभाग आरके फूलिया, एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग तरुण गर्ग, एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, ईटीओ सुरेंद्र गोदारा, नरेश ग्रोवर सहित परीक्षा से संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे।