Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सनी देओल ने नामांकन भरा

Chandigarh April 29, 2019

गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सनी देओल ने अपना नामांकन भरा।

इसके बाद स्थानीय इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में आयोजित रैली के दौरान कहा कि राजनीति का पता नही, लेकिन मैं देशभक्त हूं।

वादा करने नहीं, लोगों को जोड़ने आया हूं। अब कोई नहीं डरेगा, मैं साथ हूं, मोदी साथ हैं। मैं कहीं नहीं जाऊंगा, सब कुछ करूंगा।

इस दौरान सनी के साथ उनके छोटे भाई अभिनेता बाबी देओल, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह, सतपाल सिंह, प्रदेश प्रधान श्वेत मलिक, लोकसभा इंचार्ज कमल शर्मा, अकाली दल के जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली और भाजपा जिला प्रधान बाल कृष्ण मित्तल मौजूद थे।

पीली पगड़ी और नीली जींस पहन कर आए सनी देओल ने अपना सारा भाषण पंजाबी में दिया।

फिल्मी डायलॉग बोलते हुए कहा कि ढाई किलो का हाथ जिस पर पड़ता है, वह उठता नहीं उठ जाता है।

सनी ने कहा कि ताकत आपके विश्वास से मिली है। मुझे पापा ने कहा कि बेटा पंजाब के हर आदमी के दिल में तू बैठा है।

वह सारे तुझे प्यार करेंगे लेकिन वह उनसे कहीं ज्यादा प्यार करते हैं और दिल से करते हैं।

सनी देओल ने कहा कि वह जोड़ने आए हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि पंजाब वहां पहुंचे, जिसके लिए लोगों ने ढेरों कुर्बानियां दी हैं।

हमें कुर्बानियां याद करनी चाहिए जिसके लिए सभी मेरे साथ जुड़ो, क्योंकि मोदी को जिताना है। सनी देओल ने पांच मिनट से भी कम भाषण दिया। 

फतेहगढ़ चूड़ियां से आए वर्करों ने सनी देओल को नलका भी भेंट किया। 

गुरदासपुर से आम आदमी पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले मेजर जनरल सुरेश खजूरिया ने रैली के दौरान भाजपा का दामन थाम लिया। उन्हें जनरल वीके सिंह ने पार्टी में शामिल किया। 

विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने दावा किया कि सनी देओल सभी की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान विदेशों में फंसे करीब दो लाख लोगों को छुड़वाया है।

सनी देओल पहली बार गुरदासपुर की जनता से रूबरू हुए, जिसके लिए रखी रैली में भाजपा के सभी नेता एकजुट दिखे।

कविता खन्ना ने विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सनी विनोद खन्ना की सोच को आगे लेकर जाएंगे। स्वर्ण सलारिया भी मंच पर मौजूद थे।