Posts

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

Sandeep Narang ji (संदीप नारंग) को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News 7 world) टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

News 7 World Exclusive:

Chandigarh 01-11-2019

Sandeep Narang

Wishing many happy birthday wishes to the Chief Editor of News 7 World, Mr. Sandeep Narang. Get all the happiness in the coming years and get all your wishes.

न्यूज़ 7 वर्ल्ड के मुख्य संपादक श्री संदीप नारंग को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आने वाले वर्षों में सभी खुशी प्राप्त करें और अपनी सभी इच्छाओं को प्राप्त करें।

News 7 World is being seen in the country and abroad due to the immense struggle of Mr. Sandeep Narang ji, which is being praised everywhere.

न्यूज़ 7 वर्ल्ड श्री संदीप नारंग जी के बेहद संघर्ष की वजह से देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है जिसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है।

Mr. Sandeep Narang ji has struggled a lot in his life, today he is at this stage due to which we are very happy to honor him.

श्री संदीप नारंग जी ने अपने जीवन में बेहद संघर्ष किया है आज वो इस मुक़ाम पर है जिस वजह से हमें उन्हें सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है।

Happy Birthday from News7 World Team।

न्यूज़ 7 वर्ल्ड टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

बार-बार ये दिन आये, बार-बार ये दिल ये गाये, तुम जियो हजारो साल, साल के दिन हो पचास हजार।

Watch This Video Till End….

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें

News 7 World:

Promote your Business with Digital Marketing

Campaigns & Promotions

Presence

Activities

Live Event

Brand Awareness

Live Coverage

Still Ads

Running Ads

Lowest Ads Price in Tricity*

For news advertising please contact – 9501540377

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

न्यूज़ 7 वर्ल्ड की अपील हरियाणा के सभी मतदाताओं से 21 अक्टूबर को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे

News 7 world Exclusive:

पंचकूला, 21 अक्टूबर

न्यूज़ 7 वर्ल्ड की अपील

न्यूज़ 7 वर्ल्ड की अपील हरियाणा के सभी मतदाताओं से 21 अक्टूबर को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे

हरियाणा के सभी मतदाताओं से अपील हैं कि 21 अक्टूबर को अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए अवश्य जाए जो भी उम्मीदवार आपको सही लगे उसको वोट अवश्य दे !

अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से मेला ग्राउंड, शालीमार माल के पास, सेक्टर-5 पंचकूला में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया।

21-09-2019

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से मेला ग्राउंड, शालीमार माल के पास, सेक्टर-5 पंचकूला में 15 से 21 सितम्बर तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समय प्रतिदिन सांय 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक है। षष्टम दिवस यजमान के रूप विधिवत पूजन गणेश पेपर्स से सुभाष मित्तल उनकी धर्मपत्नी सरिता मित्तल, बजरंग लाल गोयल उनके पुत्र संदीप गोयल उनकी पुत्रवधू अंशुमन गोयल, डी एस सैनी उनकी धर्मपत्नी सत्या सैनी उनकी बेटी पूनम सैनी, करतार सिंह उनकी धर्मपत्नी राजिंदर कौर द्वारा किया गया। षष्ठम दिवस कथा का शुभारंभ गुरजीत राणा एमएलए कपूरथला पंजाब, गुरमीत सिंह, विक्रम खंडेलवाल एबीवीपी संगठन मंत्री, उपिंदर कौर अहलूवालिया पूर्व मेयर पंचकूला, अजय शुक्ला प्रधान संपादक आईटीवी नेटवर्क्स, संजय पांडे स्थानीय संपादक अमर उजाला, प्रवीण पांडे बयूरो चीफ पंजाब एवं हरियाणा अमर उजाला, आज समाज से हरनेश अग्निहोत्री जी ने प्रभु की पावन ज्योति को प्रज्वलित कर के किया।

श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या भागवताचार्य साध्वी कालिंदी भारती जी ने कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण पुराणों में श्रेष्ठ है। वह उस दर्पण की तरह है जो मनुष्य को उसकी आंतरिक सुंदरता का बोध करवाता है। इन्हीं भावों को साध्वी जी ने मथुरा गमन प्रसंग के द्वारा समझाया। जब संशयग्रस्त अकरूर जी श्रीकृष्ण और बलराम जी को रथ पर बैठाकर मथुरा की ओर बढ़ रहे थे, तब मार्ग में वे नदी में स्नान करने के लिए रुके। उन्होंने नदी में स्नान करते हुए प्रभु की दिव्यता का दर्शन किया और मन के सभी संशयों से मुक्ति को प्राप्त किया। लोग यह समझते हैं कि उनको नदी में ही श्रीकृष्ण व बलराम जी का दर्शन हो गया। परंतु ऐसा नहीं है। भागवत महापुराण समाधि की उत्कृष्टतम अवस्था में लिखा गया ग्रंथ है फिर एक साधारण मानव इनमें छिपे गूढ़ अर्थ को अपनी साधारण सी बुद्धि से कैसे समझ सकता है? वास्तविकता में अ1रूर जी ने ध्यान की नदी में उतरकर प्रभु का दर्शन किया था। आधाुनिक समाज में कोई बल्ब पर दृष्टि एकाग्र करने को ध्यान कहता है तो कोई मोमबती पर। कोई मन को कल्पना के द्वारा किसी सुंदर स्थान पर ले जाने को ध्यान की प्रक्रिया समझ रहा है तो कोई बाहरी नेत्रें को मूँद कर बैठ जाने को ध्यान कहता है। श्री आशुतोष महाराज जी कहते हैं- उपास्य के बिना उपासना कैसी! साध्य के बिना साधना कैसी! ध्यान दो शब्दों का जोड़ है- ध्येय ध्याता। ध्याता हम हैं जो ध्यान करना चाहते हैं लेकिन हमारे पास ध्येय नहीं है जो स्वयं ईश्वर है। इसलिए सबसे पहले ध्येय की प्राप्ति करनी होगी। उस ईश्वर, ध्येय को प्राप्त करने का केवल एक ही माध्यम है। जिसके बारे में यक्ष ने भी युधिष्ठिर से प्रश्न किया- क: पन्था:? युधिष्ठिर ने कहा-तर्कोप्रतिष्ठ: श्रुतयोविभिपा: नेकोट्टषिर्यस्य वच: प्रमाण धर्मस्य तत्तवं निहितं गुहायां महाजनो येन गत: स पन्था:।। अर्थात् महापुरुषों के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना होगा यानि उस ध्येय की प्राप्ति के लिए हमें भी किसी ब्रह्मनिष्ठ सद्गुरु की शरण में जाना होगा। अंत में साध्वी जी ने ‘कंस वध’ प्रसंग का उल्लेख किया। प्रभु की पावन आरती में नरिंदर बिष्ट डायरेक्टर टीडीएस ग्रुप्स सपरिवार, बंसल ग्राफिक्स चंडीगढ़ से संजीव बंसल, महिला संकीर्तन मण्डल रघुनाथ मन्दिर सेक्टर 15 से पंचकूला के सभी सदस्य, राधा माधव मन्दिर सेक्टर 4 के सभी सदस्य, प्रेम मन्दिर सेक्टर 4 पंचकूला के सभी सदस्य, राम मंदिर हरिपुर के सभी सदस्य विशेष रूप से समिलित हुए। अंत में आये हुए सभी श्रदालुओं में छप्पन भोग के प्रसाद का वितरण किया गया। जिसकी सेवा रिवरडेल अपार्टमेंट्स के डायरेक्टर विजय गर्ग जी के परिवार द्वारा की गयी।

Watch This Video Till End….

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

पेट्रोल की कीमत में गिरावट हुई है, लेकिन डीजल के दाम में किसी भी तरह का उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है।

दिल्ली में 2 August 2019 पेट्रोल की कीमत में 11 पैसे की गिरावट हुई है। लेकिन डीजल के दाम में किसी भी तरह का उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है।

वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के रेट में 8 पैसे घटी है, वही दूसरी तरफ डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है।

इससे पहले 1 अगस्त को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 6 पैसे की कटौती हुई थी और डीजल स्थिर बना रहा था।

Watch This Video Till End….

वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल के भाव में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ था।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.69 रुपए प्रति लीटर है, डीजल के दाम 66.00 रुपए प्रति लीटर है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 78.34 रुपए प्रति लीटर है, डीजल के दाम 69.17 रुपए प्रति लीटर है।

चन्नई में पेट्रोल की कीमत 75.52 रुपए प्रति लीटर है, डीजल के दाम 69.71 रुपए प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 75.37 रुपए प्रति लीटर है, डीजल के दाम 68.19 रुपए प्रति लीटर है।

बेंगलुरू में पेट्रोल की कीमत 75.13 रुपए प्रति लीटर है, डीजल के दाम 68.18 रुपए प्रति लीटर है।

Watch This Video Till End….

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

Breaking News : शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी ने बनाया था

न्यूज़ 7 वर्ल्ड एक्सक्लूसिव (News7world) 

चंडीगढ़: 17-07-2019

न्यूज़ 7 वर्ल्ड एक्सक्लूसिव (News7world) 
शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप

शायद अब तक का सबसे छोटा कप सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी ने बनाया था जिसने देश ओर विदेश मे सिरसा का नाम रोशन कर दिया जिसकी सबसे पहली खबर न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) ने दिनांक June 3, 2019 मे प्रकाशित की थी जिसने देश ओर विदेश मे सिरसा का नाम रोशन कर दिया है । हमे इस पर गर्व है। न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) इसके लिए दिल से आभारी है।

हमारी भारतीय टीम वर्ल्ड कप नही ला सकी पर सज्जन कुमार सोनी ने हमे अपने हाथ से निर्मित शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) को उपहार मे दे दिया जिसके लिए न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) इसके लिए दिल से आभारी है।

वैसे तो हर किसी में कोई न कोई ख़ूबी होती है लेकिन कुछ लोगों में एक हुनर ऐसा छिपा होता है जिसे दुनिया के सामने लाना बेहद ज़रूरी था ऐसा ही एक कारनामा सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी ने शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी लम्बाई , 6 mm वजन 160, मीली ग्राम 90,मीन्ट बनाने मे लगा चांदी व सोने मे हाथ से निर्मित बिना सहायता 1987 से हर लोगो ट्राफी क्रिकेट की बनाई इसके ईलावा ओलपीक गेम ,फिफा फूटवोल कप, कोमनवैल्थ गेम , 20 20, वर्ल्ड कप ट्राफी !

न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) मेरी पसन्द क्यो,स्टीक न्यूज देना बड़ी खबर को सुक्षम बनाकर प्रस्तुत करना ,स्टीक जानकारी देेश बिदेश के बारे में जिससे हमे कुछ नया करने को प्रेरित करता है,जो और चैनलो से अलग है यू तो हमारे देश में बहुत न्यूज चेनल है लेकिन खबरो की जानकारी जरुर देते है लेकिन मसाला ज्यादा जिससे खबर पर विश्वास करना कई बार मुशकिल हो जाता है के सत्य है या असत्य, इस से मै प्रभावित हुआ मन में विचार आया जो हमे कुछ दे रहा है, शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी बनाकर भेजा तो न्यूज़ 7 वर्ल्ड इसे स्वीकार करेगा एक नई उम्मीद के साथ कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगा होसलो की उङान के साथ
आपका, 
सज्जन कुमार सोनी सिरसा

Watch This Video Till End…

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

Breaking News : शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप

न्यूज़ 7 वर्ल्ड एक्सक्लूसिव (News7world) 

शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप

वैसे तो हर किसी में कोई न कोई ख़ूबी होती है लेकिन कुछ लोगों में एक हुनर ऐसा छिपा होता है जिसे दुनिया के सामने लाना बेहद ज़रूरी था ऐसा ही ऐक कारनामा सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी ने शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी लम्बाई , 6 mm वजन 160, मीली ग्राम 90,मीन्ट बनाने मे लगा चांदी व सोने मे हाथ से निर्मित बिना सहायता 1987 से हर लोगो ट्राफी क्रिकेट की बनाई इसके ईलावा ओलपीक गेम ,फिफा फूटवोल कप, कोमनवैल्थ गेम , 20 20, वर्ल्ड कप ट्राफी !

न्यूज 7 वर्ड (News7world) इसके लिए दिल से आभारी है। सज्जन कुमार सोनी सिरसा ने यह िसद़् कर दिया दुनिया में नामुमकिन कुछ नहीं है।

सज्जन कुमार सोनी सिरसा

न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) मेरी पसन्द क्यो,स्टीक न्यूज देना बड़ी खबर को सुक्षम बनाकर प्रस्तुत करना ,स्टीक जानकारी देेश बिदेश के बारे में जिससे हमे कुछ नया करने को प्रेरित करता है,जो और चैनलो से अलग है यू तो हमारे देश में बहुत न्यूज चेनल है लेकिन खबरो की जानकारी जरुर देते है लेकिन मसाला ज्यादा जिससे खबर पर विश्वास करना कई बार मुशकिल हो जाता है के सत्य है या असत्य, इस से मै प्रभावित हुआ मन में विचार आया जो हमे कुछ दे रहा है, शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी बनाकर भेजा तो न्यूज़ 7 वर्ल्ड इसे स्वीकार करेगा एक नई उम्मीद के साथ कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगा होसलो की उङान के साथ
आपका,
सज्जन कुमार सोनी सिरसा

Watch This Video Till End….