Posts

श्रीमती सुमन सैनी ने शिशु गृह, पंचकूला में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

INSPIRE today organized an HEALTH SEMINAR at the Ivy Hospital, Sector 71, Mohali

Mohali:

Date: 1.9.2019 

INSPIRE(Institution for Secretarial Practices & Development) – a non-profit voluntary professional registered body of working secretarial practitioners, registered under the Societies Registration Act, 1860, today organized anHEALTH SEMINAR at the Ivy Hospital, Sector 71, Mohali, for its members and their families, with the voluntary support of the management of Ivy Hospital, Mohali.

                        On this occasion, Sh. D .M. S. Bedi, Chairman, INSPIREhighlighted the activities of the institution and welcomed Dr. Harinder Singh Bedi and Dr. Gurpreet Singh, who are  from Ivy Hospital, Mohali.

                        Dr. Harinder Singh Bedi  (A Renowned Heart Specialist of the region), who is Director & Head, Cardiac Surgery at Ivy Hospital, Mohali interacted with participants on the topic ” How to Keep Your Heart Healthy”. Dr. Bedi gave tips for healthy heart by incorporating stress management, exercise, diet, avoidance of tobacco and regular check-ups, besides stressing on the importance of Yoga.

                         While interacting, he said “Today India is home to one out of every 10 senior citizens in the world.  With life expectancy increasing to 75.5 years, octogenarians constitute about 3 per cent of the population.  The older population in India, which was 56.7 million in 1991 and 72 million in 2001, is expected to grow to 137 million by  2021.” He said age is a risk factor for the development of coronary artery disease and the incidence of symptomatic coronary artery disease (CAD) requiring coronary artery bypass grafting (CABG) in the elderly is bound to increase. Around 40% of all octogenarians have symptomatic cardiovascular disease and a significant number of these may benefit from surgery.

                        Dr. Gurpreet Singh, Sr. Consultant-Internal Medicine, Ivy Hospital, Mohali interacted with the participants on topic ” Diabetes Management & Stress Management “.

                        Sh. Purushotam Mehta, Advisor, INSPIRE expressed Vote of Thanks and thanked the esteemed faculty, the participants and the management of Ivy Hospital for arranging an excellent Health Seminar for the members of INSPIRE.

                        On the occasion, Sh. Krishan Grover, Assistant Registrar, Panjab University, Chandigarh was also present.

Watch This Video Till End….

श्रीमती सुमन सैनी ने शिशु गृह, पंचकूला में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

महिला पतंजलि योग समिति मोहाली (साउथ) के सौजन्य से जड़ी-बूटी दिवस का आयोजन फेस 3बी2 के पब्लिक पार्क में किया गया।

मोहाली :

महिला पतंजलि योग समिति मोहाली (साउथ) के सौजन्य से जड़ी-बूटी दिवस का आयोजन फेस 3बी2 के पब्लिक पार्क में किया गया।

Watch This Video Till End….

इस उपलक्ष्य पर मुंसिपल काउंसलर सरदार कुलजीत सिंह बेदी, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी विनोद भारद्वाज जी, मीडिया राज्य प्रभारी तेजपाल जी, बसवा मान के जिला प्रभारी सरदार हरभजन जी, महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी बहन अंजना सोनी जी एवं विशेष रूप से आमंत्रित बहन सुनीता सिंगल तथा नीरज ठाकुर, राजेंद्र कोर आदि बहने उपलब्ध रही।

Watch This Video Till End….

श्रीमती सुमन सैनी ने शिशु गृह, पंचकूला में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

IGNOU – MBA & B.Ed. Entrance Test on 27th July, 2019

Chandigarh:

It is for the information of all the aspirants who intend to go for MBA or B. Ed. Programmes of Indira Gandhi National Open University (IGNOU) that the entrance test of the University towards admission into these programmes for batch commencing January, 2020 is scheduled for conduct on 27th July, 2019 (Morning session). This time the entrance test will be conducted by National Testing Agency (NTA) and it will be a Computer Based On-Line entrance test. Registration for the entrance test will be on-line. Aspirants are advised to visit the website of NTA (www.ntaignou.nic.in ) for online submission of the application form. No application form in hard copy will be accepted. The last date of registration is 1st July, 2019

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) जनवरी, 2020 सत्र के लिए प्रबंधन एवं बी. एड. कार्यक्रमों

में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा  शनिवार, 27 जुलाई, 2019 को प्रातः  10:00 बजे  से  दोपहर  01:00 तक

आयोजित की जाएगी। डॉ. अनिल कुमार डिमरी, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र (चंडीगढ़) ने बताया कि

इस बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एन. टी. ए.)  द्वारा  किया जायेगा। इच्छुक

अभियार्थी अपना पंजीकरण वेबसाइट www.ntaignou.nic.in पर दिनांक  01 जुलाई, 2019 तक  कर सकते हैं। 

श्रीमती सुमन सैनी ने शिशु गृह, पंचकूला में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 450 प्रतिभागियों ने किया योगा

खरड़:

व्यस्त जीवन में योग ही स्वस्थ रखेगा -तेजपाल सिंघल  


पतंजलि योग समिति के सयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ राम भवन खरड़ में आयोजित किया गया | प्रात: काल अंतर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का पूर्ण अभ्यास करवाया गया और सभी आसनों के लाभ एवं सावधानियों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई| पतंजलि समिति  की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जिला प्रभारी श्री निर्मल चौहान ने जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि खरड़ शहर में लगभग 25 नियमित योग कक्षा संचालित हो रही है और इन्हे अगले वर्ष तक 50 से अधिक तक ले जाना है और आगामी माह जुलाई -अगस्त में पतंजलि लगभग 1000 पौधों का रोपण एवं वितरण भी करेगा |

इस अवसर पर वर्तमान में चल रही सभी नियमित योग कक्षाओँ के मुख्य योग शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया एवं स्किल इंडिया के अंतर्गत खरड़ शहर से छ:योग शिक्षकों को भारत सरकार के प्रमाण-पत्र से भी अलंकृत किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरदार चरणजीत चन्नी, कैबनेट मंत्री, पंजाब सरकार ने भाग लिया और पतंजलि योग समिति को स्वास्थ्य के प्रति समाज को जागरूक करने एवं योग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए एक लाख रुपये की सहयोग राशि देने का वादा किया | इस दौरान स्वास्थ्य विभाग पंजाब के डॉक्टर एवं पतंजलि चिकित्शालय के आयुर्वेदा डॉक्टर ने निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया तथा अल्ट्रा टेक सीमेंट के सौजन्य से 150 तुलसी के पौधों का वितरण भी किया गया|  इस उपलक्ष्य पर पतंजलि योग समिति के मंडल प्रभारी श्री तेजपाल सिंघल, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी पवन शर्मा जी, चाँद गुप्ता, अनिल कुमार, सजल सरकार (पतंजलि चिकित्शालय), कनवाल राय, कुलदीप, बलदेव राज, सतीश सरदाना, महिला पतंजलि की प्रदान अंजू शर्मा, रेनू अरोड़ा, उषा बहन, कमलजीत कौर, तृप्ता, मीनू सरदाना, बेबी, बाला देवी, कंचन आदि प्रमुख कार्यकर्ता भी उपलब्ध रहे | 

For Sale

Watch This Video Till End….

श्रीमती सुमन सैनी ने शिशु गृह, पंचकूला में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

खरड़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तैयारियाँ पुरे जोर पर

खरड़:

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मध्यनजर पतंजलि योग समिति खरड़ ने दो दिवसीय योगा प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिया है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कैबनेट मिनिस्टर सरदार चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब सरकार शोभा बढ़ायेगे| इस उपलक्ष्य पर पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग के कंसलटेंट श्री नवदीप गौतम के अथक प्रयास से खरड़ वासियों के लिए स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श सेवा, स्वास्थ्य विभाग पंजाब के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध रहेगी| 

For Sale

उपरोक्त शिविर की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी निर्मल कुमार जी ने  बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए 2 दिन का योगा प्रशिक्षण शिविर राम भवन, खरड़ में 19 और 20 जून को प्रदान किया जाएगा अतः इस प्रशिक्षण शिविर में खरड़ वासियों से आह्वान किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर योग का  प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं अपने स्वास्थ्य की जाँच निःशुल्क करवाये और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। इस दिवस को सफल बनाने के लिए पतंजलि संगठन के मंडल प्रभारी तेजपाल सिंघल, भारत स्वाभिमान के संरक्षक चांद गुप्ता, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी पवन शर्मा, महामंत्री श्री अनिल शर्मा, कनवाल राय, कुलदीप एवं महिला पतंजलि योग समिति अध्यक्ष श्रीमती अंजू शर्मा जी, उषा जी, तृप्ता जी, रेनू अरोड़ा जी, मीनू सरदाना, बाला देवी, कमलजीत आदि प्रमुख सदस्य बड़ी ऊर्जा के साथ कार्य कर रहे है |   

Watch This Video Till End….

श्रीमती सुमन सैनी ने शिशु गृह, पंचकूला में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

मोहाली के सेक्टर-91 में सुनसान इलाके में जाकर एक मार्बल व्यापरी ने खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली।

मोहाली के सेक्टर-91 में सुनसान इलाके में जाकर एक मार्बल व्यापरी ने खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली। व्यापारी का नाम अमन सरां उर्फ मिंटू बताया जाता है।

अमन सेक्टर-71 में रहते थे और गुरुवार सुबह दुकान जाने के लिए घर से निकले थे।

ताज मार्बल के मालिक अमन अपनी मर्सडीज कार में घर से दुकान की ओर जा रहे थे।

अमन की दुकान लांडरां में है।अमन ने अपनी कनपटी पर गोली मारी है।

इसके अलावा कार में खाने का डिब्बा सहित काफी सामान पड़ा हुआ था।

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने अमनदीप की बॉडी को सिविल अस्पताल फेज-6 में रखवा दिया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

Watch This Video Till End….

श्रीमती सुमन सैनी ने शिशु गृह, पंचकूला में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

पतंजलि ने खरड़ में शुरू किया 25 दिवसीय सह योगशिक्षक प्रशिक्षण शिविर

खरड़:

पतंजलि योग समिति खरड़ के सौजन्य से 25 दिवसीय सह योगशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राम भवन, खरड़ में किया गया | भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी भाई नविन जी, युवा भारत के राज्य प्रभारी भाई जनक जी एवं महिला पतंजलि योग समिति की राज्य कार्यकारणी सदस्य श्रीमती राजेश जी ने दीप प्रजलित कर शिविर का आरम्भ किया| इस शिविर की जानकारी प्रदान करते हुए मीडिया राज्य प्रभारी तेजपाल जी ने बताया कि  इस शिविर में लगभग 70 प्रतिभागी भाग ले रहे है और इस शिविर के माध्यम से पतंजलि योग समिति खरड़  योग शिक्षक तैयार कर खरड़ क्षेत्र में 50 योग कक्षाओं के लक्ष्य को प्राप्त कर सम्पूर्ण क्षेत्र को योगमय बनाना चाहती है | सभी प्रतिभागियों को पतंजलि योग समिति के माध्यम से कोर्स पूर्ण होने पर प्रमाणिक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा| भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी श्री निर्मल चयन जी ने सभी पदाधिकारियों एवं प्रतिभागियों का अभिनन्दन किया और सफलतापूर्वक कोर्स पूर्ण करने की शुभकामनाये प्रदान की | पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी पवन शर्मा जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को आश्वस्थ किया की इस शिविर के माध्यम से प्रतिभागी स्वस्थ जीवन जीने की कला सीख जाएंगे और समाज में दुसरो के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनोगे | 

इस योग प्रशिक्षण शिविर में पतंजलि महिला योग समिति की जिला प्रभारी श्रीमती अंजू शर्मा, मीनू सरदाना, उषा रानी, कमलदीप, रेनू अरोड़ा तथा पतंजलि के महामंत्री अनिल जी आदि उपलब्ध रहे | 

Watch This Video Till End….