Browsing: mohali
Mohali: Date: 1.9.2019 INSPIRE(Institution for Secretarial Practices & Development) – a non-profit voluntary professional registered body of working secretarial practitioners, registered under the Societies Registration Act, 1860, today organized anHEALTH SEMINAR at the Ivy Hospital, Sector 71, Mohali, for its members and their families, with the voluntary support of the management of Ivy Hospital, Mohali. On this occasion, Sh. D .M. S. Bedi, Chairman, INSPIRE, highlighted the activities of the institution and welcomed Dr. Harinder Singh Bedi and Dr. Gurpreet Singh, who are from Ivy Hospital, Mohali. Dr. Harinder Singh Bedi (A Renowned Heart Specialist of the region), who is Director & Head, Cardiac Surgery at Ivy Hospital,…
महिला पतंजलि योग समिति मोहाली (साउथ) के सौजन्य से जड़ी-बूटी दिवस का आयोजन फेस 3बी2 के पब्लिक पार्क में किया गया।
मोहाली : महिला पतंजलि योग समिति मोहाली (साउथ) के सौजन्य से जड़ी-बूटी दिवस का आयोजन फेस 3बी2 के पब्लिक पार्क में किया गया। Watch This Video Till End…. इस उपलक्ष्य पर मुंसिपल काउंसलर सरदार कुलजीत सिंह बेदी, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी विनोद भारद्वाज जी, मीडिया राज्य प्रभारी तेजपाल जी, बसवा मान के जिला प्रभारी सरदार हरभजन जी, महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी बहन अंजना सोनी जी एवं विशेष रूप से आमंत्रित बहन सुनीता सिंगल तथा नीरज ठाकुर, राजेंद्र कोर आदि बहने उपलब्ध रही। Watch This Video Till End….
Chandigarh: It is for the information of all the aspirants who intend to go for MBA or B. Ed. Programmes of Indira Gandhi National Open University (IGNOU) that the entrance test of the University towards admission into these programmes for batch commencing January, 2020 is scheduled for conduct on 27th July, 2019 (Morning session). This time the entrance test will be conducted by National Testing Agency (NTA) and it will be a Computer Based On-Line entrance test. Registration for the entrance test will be on-line. Aspirants are advised to visit the website of NTA (www.ntaignou.nic.in ) for online submission of the application…
खरड़: व्यस्त जीवन में योग ही स्वस्थ रखेगा -तेजपाल सिंघल पतंजलि योग समिति के सयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ राम भवन खरड़ में आयोजित किया गया | प्रात: काल अंतर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का पूर्ण अभ्यास करवाया गया और सभी आसनों के लाभ एवं सावधानियों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई| पतंजलि समिति की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जिला प्रभारी श्री निर्मल चौहान ने जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि खरड़ शहर में लगभग 25 नियमित योग कक्षा संचालित हो रही है और इन्हे अगले वर्ष तक 50 से अधिक तक ले जाना है और आगामी माह जुलाई -अगस्त में पतंजलि लगभग 1000 पौधों…
खरड़: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मध्यनजर पतंजलि योग समिति खरड़ ने दो दिवसीय योगा प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिया है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कैबनेट मिनिस्टर सरदार चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब सरकार शोभा बढ़ायेगे| इस उपलक्ष्य पर पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग के कंसलटेंट श्री नवदीप गौतम के अथक प्रयास से खरड़ वासियों के लिए स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श सेवा, स्वास्थ्य विभाग पंजाब के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध रहेगी| उपरोक्त शिविर की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी निर्मल कुमार जी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए 2 दिन का योगा प्रशिक्षण शिविर राम भवन,…
मोहाली के सेक्टर-91 में सुनसान इलाके में जाकर एक मार्बल व्यापरी ने खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली।
मोहाली के सेक्टर-91 में सुनसान इलाके में जाकर एक मार्बल व्यापरी ने खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली। व्यापारी का नाम अमन सरां उर्फ मिंटू बताया जाता है। अमन सेक्टर-71 में रहते थे और गुरुवार सुबह दुकान जाने के लिए घर से निकले थे। ताज मार्बल के मालिक अमन अपनी मर्सडीज कार में घर से दुकान की ओर जा रहे थे। अमन की दुकान लांडरां में है।अमन ने अपनी कनपटी पर गोली मारी है। इसके अलावा कार में खाने का डिब्बा सहित काफी सामान पड़ा हुआ था। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने अमनदीप की बॉडी को सिविल अस्पताल…
खरड़: पतंजलि योग समिति खरड़ के सौजन्य से 25 दिवसीय सह योगशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राम भवन, खरड़ में किया गया | भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी भाई नविन जी, युवा भारत के राज्य प्रभारी भाई जनक जी एवं महिला पतंजलि योग समिति की राज्य कार्यकारणी सदस्य श्रीमती राजेश जी ने दीप प्रजलित कर शिविर का आरम्भ किया| इस शिविर की जानकारी प्रदान करते हुए मीडिया राज्य प्रभारी तेजपाल जी ने बताया कि इस शिविर में लगभग 70 प्रतिभागी भाग ले रहे है और इस शिविर के माध्यम से पतंजलि योग समिति खरड़ योग शिक्षक तैयार कर खरड़ क्षेत्र में…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.