Browsing: खरड़ -कुराली

खरड़ -कुराली: पतंजलि योग समिति के माध्यम से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन राम भवन, दशहरा ग्राउंड खरड़ में किया जायेगा| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय चरणजित सिंह चन्नी, कैबनेट मिनिस्टर, पंजाब सरकार प्रतिभागिता करेगें| इस उपलक्ष्य में पतंजलि योग समिति खरड़ -कुराली ने तैयारियों के मध्यनजर आईसीआईसीआई अकैडमी खुनी माजरा में लड़कों एवं लड़कियों का योगा प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिया है | इन दोनों योग कक्षाओं में योग शिक्षक पवन शर्मा, निर्मल जी, कुलदीप सिंह एवं सुरेंद्र जी प्रशिक्षण प्रदान कर विधार्थियों को योग दिवस हेतु तैयार कर रहे है|   उपरोक्त कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए पतंजलि योग समिति ने सम्पूर्ण खरड़…

Read More