Posts

आर0के0वाई0 की फसल अवशेष प्रबंधन सीआरएम स्कीम वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन आमंत्रित

हरियाणा पावर यूटिलिटिज के चेयरमैन श्री पीके दास ने सुनी कालका और पिंजौर क्षेत्र के निवासियों की समस्याए

– कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा भी भी रही उपस्थित

– श्री दास ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

-उपायुक्त ने जिलाधिकारियों को प्राप्त शिकायतों पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाही करने के दिए निर्देश

For Detailed

कालका/पंचकूला, 4 अक्तूबर- हरियाणा पावर यूटिलिटिज के चेयरमैन श्री पीके दास ने आज खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में कालका और पिंजौर क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं को सुना और मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डाॅ साकेत कुमार, उपायुक्त श्री सुशील सारवान, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल और कालका की पूर्व विधायिका एवं बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा भी उपस्थित थे।
श्री पीके दास ने एक-एक करके नगर परिषद कालका के विभिन्न वार्डो और गांवों में बिजली, पानी, सड़को, स्वच्छता आदि से संबंधित शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को सभी मूलभूत सुविधाए प्रदान की जा रही है और अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लोग इन सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाए।

call 9914976044


श्री दास ने बिजली से संबंधित शिकायतों का निवारण करते हुए कहा कि जहां-जहां बिजली की तारे खराब है, लटकी हुई है या तारों का जाल बिछा है, उसे निगम द्वारा प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाएगा। इसके अलावा सड़को पर खड़े बिजली के खंभों को भी शीघ्र उचित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा ताकि लोगों को आने जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। बिजली के बिल ज्यादा आने की शिकायत पर श्री दास ने कहा कि निगम द्वारा घरों में स्मार्ट मीटर लगाये गए है और यदि मीटर तेज चलने की वजह से बिल अधिक आया है तो मामले की जांच करवाकर, बिलो को दुरूस्त करवाया जाएगा।
श्री दास ने कहा कि इस बार अधिक बारिश होने की वजह से इस क्षेत्र में सड़कों और पुलियों को काफी नुकसान हुआ है और उनकी मरम्मत का कार्य तेज गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इन स्थानों से आवागमन करते हुए लोगों को किसी भी प्रकार असुविधा ना हो।  उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन व सड़कों) के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि बरसात की वजह जो सड़के क्षतिग्रस्त हुई है, उन्हें शीघ्रताशीघ्र ठीक करवाया जाए ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पिंजौर खाकीशाह से काली माता मंदिर तक सड़क की मरम्मत की जाए। बरसात के दौरान सबमर्शीबल पंप की मोटर खराब होने की वजह से पीने के पानी की समस्या की शिकायत पर श्री दास ने जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मौके पर जाकर ऐसे सबमर्शीबल पंपो का निरीक्षण करें और जहां जहां मोटर खराब हुई है, उन्हें नई मोटर से बदला जाए ताकि लोगों को निर्बाध स्वच्छ जलापूर्ति हो सके।  
कालका पिंजौर क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग पर  श्री दास ने नगर परिषद कालका को आवश्यकतानुसार जगह जगह पर सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।

अधिकारी एक टीम के रूप में कार्य करते हुए लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करे-

इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने संबंधित जिलाधिकारियों को प्राप्त शिकायतों पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाही करने के निर्देश दिए ताकि आमजन की समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी एक टीम के रूप में कार्य करते हुए लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करे , जिससे जनता का विश्वास सरकार में और बढ़े। उन्होंने कहा कि अधिकारी एक तय समय सीमा में कार्यों को पूरा कर, इसकी रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, लोक निर्माण विभाग कालका के कार्यकारी अभियंता अरूण सिंगमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी पार्षद और सरपंच भी उपस्थित थे।  

https://propertyliquid.com

आर0के0वाई0 की फसल अवशेष प्रबंधन सीआरएम स्कीम वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन आमंत्रित

बस स्टेण्ड कालका के सामने नजदीक कालका नर्सिंग होम का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया

पंचकूला  30 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कालका के कैलाश हाईटस पर रहने रूद्रेश्वर झा व उनकी पत्नी लतिका बजाज के कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर बस स्टेण्ड कालका के सामने नजदीक कालका नर्सिंग होम का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है तथा इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन में रहेगा।  

For Detailed News-

आदेशानुसार एसडीएम कालका राकेश संधु इस क्षेत्र के ओवरआॅल इंचार्ज रहेंगें,  तहसीलदार कालका वीरेन्द्र गिल उनका सहयोग करेंगें। नगर निगम आयुक्त इस पूरे क्षेत्र में सेनीटाईज करवाना तथा ठोस कचरा प्रबंधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ साथ नाका लगाकर वाहनों के आवागमन को नियंत्रण करेंगें। 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त के आदेशानुसार सिविल सर्जन घर घर जाकर लोगों की सांस एवं फ्लू के लक्षणों की जांच हेतू स्वास्थ्य टीमों का गठन करेंगी। इसके अलावा पहले व अब रूद्रेश्वर झा व उनकी पत्नी के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की निगरानी का कार्य करेंगी। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य पेयजल सप्लाई एवं कार्यकारी अभियंता बिजली निगम बिजली सप्लाई सुनिश्चित करेंगें। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

आर0के0वाई0 की फसल अवशेष प्रबंधन सीआरएम स्कीम वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन आमंत्रित

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2019 में राजनैतिक दलों को निर्धारित स्थानों पर ही रैलियों करने व व उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए होर्डिंगए पोस्टर व बैनर लगाने की अनुमति होगी।

कालका, 1 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2019 में राजनैतिक दलों को निर्धारित स्थानों पर ही रैलियों करने व व उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए होर्डिंगए पोस्टर व बैनर लगाने की अनुमति होगी। 01-कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए होर्डिंगए पोस्टर व बैनर लगाने व रैलियां करने के लिए कुल 85 स्थानों का चयन किया गया है।

उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते रायपुररानी खण्ड के 42 गांवों में होर्डिंगए पोस्टर व बैनर लगाने व रैलियां करने के लिए जिन स्थानों का चयन किया गया है, उनमें टिब्बी माजरा, ठरवा,हरिपुर, नटवाल, शाहजहांपुर व गांव समलेहड़ी के सामुदायिक केन्द्र, बडौना कलां, मौली, बागवाला, हंगोली, रामपुर ठडयों व गांव भूड़ के गूगा माड़ी, खेड़ी शिव मंदिर के पास, सरकपुर के खेड़ा मंदिर चैपाल, टाबर स्कूल के पीछे, नारायणपुर मेन चैंक धर्मशाला, टोडा जाट धर्मशाला, जासपुर पंचायत घर, ककराली राजीव गांधी सेवा केन्द्र के समीप बहवलपुर खेड़ा चैंप, गोलपुरा स्कूल के पास, बागवाली हरिजन चैपाल, समानवा मंदिर चैंक, हंगोला एससी चैपाल, रायपुररानी राम कण्डी चैंक/त्रिलोकपुर चैंक/बस स्टैंड चैंक, हरियोली गुरूद्वारे के पास, मीरपुर, फिरोजपुर व प्यारेवाला कूएं के पास, बधौर बीसी चैपाल, मंडपा खेड़ी चैंक, रत्ता टिब्बी, गनौली, भांवली व गोबिंदपुर आंगनवाड़ी के पास, गढ़ी कोटाहा मेन चैंक, सुल्तानपुर ग्राम सचिवालय के पास, रेहना नजदीक तालाब, मासूमपुर एससी चैपाल, देबड़ बीसी चैपाल, मंडलाए पीपल के पास व दंदलावड़ पंचायत घर के पास शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि कालका, पिंजौर व एचएमटी में होर्डिंगए पोस्टर व बैनर लगाने के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। इनमें कालका में मार्किट कमेटी गेट, हाउसिंग बोर्ड कालोनी के रिक्त पड़े प्रवेश स्थान, चर्च व आर्मी गेट, पिंजौर में रतपुर कालोनी व बिटना रोड के रिक्त पड़े प्रवेश द्वार, चैना चैंक, विराटनगर टी-प्वाईंट व मल्लाह चैंक तथा एचएमटी फैक्ट्री व कालोनी के प्रवेश द्वार के रिक्त स्थानों पर राजनैतिक पार्टियों द्वारा होर्डिंग व बैनर लगाए जा सकते हैं। इसी प्रकार रैलियां व पब्लिक मीटिंग करने के लिए कालका में देवी दास रोड, रेलवे ग्राउंड, सामुदायिक केन्द्र व रेलवे रोड नजदीक जीआरपी पुलिस कालका, पिंजौर के लिए चैना चैंक पिंजौर, पालिक मार्किट, रामलीला ग्राउंड हिमशिखा, पुराना कूंआ चैंक, खेड़ा मंदिर चैंक व देवी लाल पार्क रतपुर कालोनी तथा एचएमटी में रामलीला ग्राउंड निर्धारित किए गए हैं। 

पिंजौर खण्ड में नवां नगर, कोना, रामपुर जंगी, खोलमोला, खोल फतेहसिंह, खोलाबेला, प्रेमपुरा में बीसी धर्मशाला के पास, शाहपुर, खोखर, गोरखनाथ, नानकपुर, धोलुवाल में एससी धर्मशाला के पास, गांव मढांवाला, चरनियां, रामनगर में सामान्य धर्मशाला के पास, गांव करनपुर, बनोईखुदाबक्श, बाड़, नग्गल-रुट्टल, जोहलुवाल, पपलोहा, नग्गल बग्गा, कंडियाला, उड़यां, गरीड़ा, कीरतपुर, भुवाना, मीरनपुर बक्शीवाला, गणेशपुर भोरियां, जनौली, खोई, डखरोग, जबरोट, मल्लाह, खड़कुआं, फतेहपुर दीवानवाला, चिक्कन व जल्लाह में धर्मशाला के नजदीक, गांव कुतबेवाला व कोटियां में राजीव गांधी सेवा केन्द्र के पास, नंदपुर में वृद्ध आश्रम के पास व केदारपुर में पंचायत घर के पास का स्थान होर्डिंगए पोस्टर व बैनर लगाने व रैलियां करने के लिए चयनित किए गए हैं। 

Watch This Video Till End….

आर0के0वाई0 की फसल अवशेष प्रबंधन सीआरएम स्कीम वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन आमंत्रित

कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा कालका, पिंजौर के 57 विकास कार्यों के 5 करोड़ 61 लाख के विकास कार्यों का टेंडर शीघ्र जारी किया जायेगा।

पंचकूला, 9 जुलाई-

कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा कालका, पिंजौर के 57 विकास कार्यों के 5 करोड़ 61 लाख के विकास कार्यों का टेंडर शीघ्र जारी किया जायेगा। 

For Sale

श्रीमती शर्मा आज अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं से नगर निगम के विकास कार्यों पर चर्चा कर रही थी। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा 2.25 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के टेंडर पहले ही जारी किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 12.73 करोड़ रुपये के 34 विकास कार्यों के टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया जारी है और यह प्रक्रिया शीघ्र पूरी करके इन कार्यों के भी टेंडर जारी करवाये जायेंगे।  विधायक ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र मे पेयजल की समस्या के समाधान के लिये निगम द्वारा कार्य आरंभ किया जा चुका है और इस कार्य पर 33.62 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के तहत आने वाले कालका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों को स्ट्रीट लाईट की सुविधा से जुड़े कार्य भी विशेष प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निगम क्षेत्र में पार्कों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण पर भी विशेष ध्यान देने के लिये कहा है। 

Watch This Video Till End….

आर0के0वाई0 की फसल अवशेष प्रबंधन सीआरएम स्कीम वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन आमंत्रित

एक अल्टो कार संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क से नीचे गिर गई

पिंजौर-

शहर के नवानगर गांव के पास आज सुबह एक अल्टो कार संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क से नीचे गिर गई जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारी बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुबह एक अल्टो गाड़ी सड़क से नीचे गिर गई है,

For Sale

और सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां उन्होंने पाया कि गाड़ी में 4 लोग सवार थे जो कि चंडीगढ़ से नालागढ़ की ओर जा रहे थे पुलिस के अनुसार गाड़ी में से सभी लोगों को निकालकर पीजीआई चंडीगढ़ इलाज के लिए भेज दिया

Watch This Video Till End….