Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

नेहरा खाप का ताज संदीप नेहरा के सिर पर

-सर्वसम्मति  से बनाया गया राष्ट्रीय नेहरा खाप का अध्यक्ष
-स्वर्गीय जगदीश नेहरा के पुत्र हैं संदीप नेहरा

For Detailed

हिसार (24 जनवरी)। हरियाणा के पूर्व केबिनेट मंत्री, नेहरा खाप नेहरा खाप ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश नेहरा को मंगलवार को हजारों गणमान्य व्यक्तियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके पुत्र संदीप नेहरा को नेहरा खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। संदीप नेहरा ने कहा कि वे पूरे मनोयोग से इस जिम्मेदारी को सम्भालेंगे और अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे।
गौरतलब है कि गत 18 जनवरी को संक्षिप्त बीमारी के चलते वयोवृद्ध नेता जगदीश नेहरा का देहांत हो गया था। मंगलवार को उनकी रस्म पगड़ी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव कुमारी सैलजा, पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, पूर्व विधायक बलवान दौलतपुरिया, प्रसिद्ध उद्योगपति जगमोहन मित्तल समेत हजारों गणमान्य लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर नेहरा खाप ने सर्वसम्मति से जगदीश नेहरा के पुत्र संदीप नेहरा के सिर पर नेहरा खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पगड़ी बांधकर उन्हें नेहरा गौत्र के सभी सामाजिक कार्यों की कमान सौंप दी। इस मौके पर एडवोकेट सतवीर नेहरा निंदाना रोहतक, कर्नल डी वी नेहरा नियाना हिसार, कर्नल ओपी नेहरा गुढ़ा झज्जर, सुलोचना नेहरा, अमित नेहरा वरिष्ठ पत्रकार गुड़गांव, सोनाराम नेहरा नेहरो की ढाणी बाड़मेर, गोमाराम नेहरा राजस्थान, कुलवंत एडवोकेट यमुनानगर, पवन नेहरा भूडका, यशपाल नेहरा यमुनानगर, महेंद्र सिंह नेहरा हिसार, प्रदीप नेहरा प्रसिद्ध उद्योगपति हिसार, सुरेंद्र नेहरा पहलवान चांग भिवानी व कृष्ण नेहरा सुल्तानपुर समेत हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश व पंजाब समेत पूरे भारत के नेहरा गौत्र के सैंकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय जगदीश नेहरा ने नेहरा खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहते हुए पूरे नेहरा समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया था। उन्होंने नेहरा गौत्र के साथ-साथ सभी समाजों को साथ लेकर बहुत से समाज सुधार के कार्य किये। नेहरा समाज ने उनके इस महती योगदान को देखते हुए उनके पुत्र संदीप नेहरा को उनकी जगह नेहरा खाप का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया। इसे सर्वसम्मति से मान लिया गया। इस अवसर पर नेहरा खाप के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप नेहरा ने कहा कि वे अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर समाज के कल्याणकारी कार्यों को मन लगाकर करते रहेंगे। संदीप नेहरा ने कहा कि वे सभी को साथ लेकर इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उपस्थित सभी नेहरा गौत्रीय लोगों ने संदीप नेहरा को सामाजिक कार्यों के लिए हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया।

s://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

307 शहीदों के सम्मान में साइकिल यात्रा

हिसार, 22 मार्च। हिसार के मिर्जापुर की शहीद लेफ्टिनेंट हवासिंह वीर चक्र, वेलफेयर सोसाइटी 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए हरियाणा के 307 शहीदों के लिए पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा का आयोजन कर रही है। इसका पहला चरण हिसार समेत 14 जिलों में  23 से 27 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। बाकी जिलों में दूसरा चरण इसी वर्ष अक्टूबर-नवंबर में सम्पन्न होगा। 

यह जानकारी गांव नियाना निवासी कर्नल धर्मवीर नेहरा ने दी। कर्नल नेहरा इस समय भटिंडा में एनसीसी की घुड़सवारी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर हैं, इस यात्रा का समन्वय कर रहे हैं।

इसके तहत हिसार में 15 शहीदों के परिवार और उनके गांव के कुल 21 साइकल सवारों को एडीसी अनीश यादव मंगलवार 23 मार्च को सुबह 9 बजे लघु सचिवालय के पास स्थित शहीद स्मारक से  हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साइकिल यात्रा 27 मार्च को शाम 4 बजे गांव मिर्जापुर के शहीद लेफ्टिनेंट हवासिंह वीरचक्र स्टेडियम में स्थित स्मारक पर पहुंचेगी।

https://propertyliquid.com

कर्नल धर्मवीर नेहरा के अनुसार इस यात्रा का उद्देश्य है कि हर शहीद के गांव के प्रवेश द्वार पर शहीद का नाम, उस गांव के स्कूल का नामकरण शहीद के नाम पर, गांव में शहीद की प्रतिमा स्थापित करना, शहीद के नाम पर स्टेडियम या पार्क बनवाना और गांव में शहीद के नाम पर हर साल शहीदी दिवस मनाने की परंपरा शुरू करना है।गौरतलब है कि 1971 के युद्ध में शहीद हुए लेफ्टिनेंट हवासिंह के नाम पर बनी शहीद लेफ्टिनेंट हवासिंह वीरचक्र वेलफेयर सोसाइटी मिर्जापुर हिसार ने इस युद्ध में हरियाणा के 307 शहीदों को पहचान दिलाने के लिए एक बड़ी मुहिम छेड़ रखी है। 

कर्नल धर्मवीर नेहरा ने अपील की है कि सभी प्रदेशवासी इस यात्रा का दिल खोलकर स्वागत करें और शहीदों को उचित मान-सम्मान दिलाने में शहीद लेफ्टिनेंट हवासिंह वीरचक्र वेलफेयर सोसाइटी मिर्जापुर की मदद करें।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सामुदायिक रेडियो स्टेशन के प्रसारणों का कृषि विकास में होगा महत्वपूर्ण योगदान : कुलपति प्रोफेसर समर सिंह

For Detailed News-

हिसार : 17 दिसंबर 2020-सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के प्रसारणों का कृषि विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा। इन स्टेशनों पर किसानों को ध्यान में रखकर कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे। इन पर प्रसारित कार्यक्रमों के माध्यम से किसान सम-सामयिक विषयों पर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। ये विचार चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने कहे। वे विश्वविद्यालय के सिरसा में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर सामुदायिक रेडियो स्टेशन के विधिवत उद्घाटन के बाद बोल रहे थे। यह रेडियो स्टेशन अब किसानों के लिए समर्पित कर दिया गया है। इस सामुदायिक रेडियो स्टेशन को हरियाणा सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत स्थापित  किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि इनसे किसानों को मौसम सम्बन्धी जानकारी, विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की सलाह, पशुपालन एवं गृह विज्ञान से संबंधित नवीनतम जानकारी प्रदान की जाएगी। सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थानीय संस्कृति, कला एवं ज्ञान को भी बढ़ावा देंगे तथा किसानों की आय दोगुना करने में माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उदेश्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगें। उन्होंने बताया कि इन स्टेशनों पर महिलाओं को स्वावलंबी व स्वरोजगारोन्मुखी बनाने संबंधित कार्यक्रम भी सुव्यविस्थत तरीके से अधिक से अधिक प्रसारित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय एक साथ सात सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित करने वाला देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय बन गया है। भारत सरकार व हरियाणा सरकार की सहायता से इस तरह के छ: सामुदायिक रेडियो स्टेशन विभिन्न कृषि विज्ञान केन्द्रों पर पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। इनमें हिसार, रोहतक, झज्जर, पानीपत, कुरूक्षेत्र व जींद शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

किसानों व वैज्ञानिकों के होंगे घनिष्ठ संबंध, मिलेगी हर जानकारीविश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने कहा कि रेडियो स्टेशनों के स्थापित होने के बाद किसानों व वैज्ञानिकों के संबंध अधिक घनिष्ठ होंगे और किसानों को हर प्रकार की जानकारी मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि इनसे किसानों को फसलों की उन्नत किस्मों के साथ-साथ उनकी बिजाई संबंधी जानकारी, बिमारियों व कीटों और समाधान संबंधी जानकारी, मौसम सम्बन्धी जानकारी, विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की सलाह, पशुपालन एवं गृह विज्ञान से संबंधित नवीनतम जानकारी प्रदान की जाएगी। व्यक्तिगत रूप से किसानों एवं कृषि-वैज्ञानिकों का आपसी संपर्क कम हो पाता है या संभव ही नहीं होता। ऐसे में सामुदायिक रेडियो स्टेशन कृषि से संबंधित उन्नत तकनीकों की जानकारी पहुंचाने की एक महत्वपूर्ण कड़ी बन सकते हैं। भविष्य में यह सामुदायिक रेडियो स्टेशन उन्नत व नवीनतम तकनीकों के प्रचार-प्रसार में मील का पत्थर साबित होंगे। ऐसे होगी सामुदायिक रेडिय़ो स्टेशनों के कार्यक्रमों की रूपरेखाविस्तार शिक्षा निदेशक डॉ आर.एस. हुड्डा ने कहा कि यह सभी रेडियो स्टेशन हरियाणा सरकार की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना व आत्मा स्कीम के तहत स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में सबसे पहले 29 नवंबर 2009 को सामुदायिक रेडियो स्टेशन की स्थापना की गई और एफ.एम. 91.2 मैगाहर्टज पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने शुरू कर दिए। इन रेडियो स्टेशनों से दिन में दो बार सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तथा शाम को 2:30 बजे से 4:30 बजे कृषि पशुपालन, सरकारी योजनाओं, मौसम संबंधी जानकारी व स्थानीय कलाकारों द्वारा हरियाणवी संस्कृति कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे। सह-निदेशक (फार्म परामर्श सेवा) डॉ. सुनील ढाण्डा ने कहा कि ये रेडियो स्टेशन एक लंबे एवं जटिल प्रयास का परिणाम हैं क्योंकि इनको स्थापित करने के लिए विस्तार शिक्षा निदेशालय ने लगातार कई वर्षों तक भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों से एनओसी प्राप्त करने के बाद ही किसानों को समर्पित किए गए हैं। इस परियोजना के नोडल ऑफिसर, सह-निदेशक (विस्तार) डॉ. कृष्ण यादव ने बताया कि इन सामुदायिक रेडियो स्टेशनों की स्थापना भारत सरकार के उपक्रम ब्रॉडकास्टिंग इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) के सहयोग से की गई है। बेसिल द्वारा पूर्ण तकनीकी सहयोग एवं परामर्श प्रदान किया गया जिससे यह रेडियो स्टेशन आज के आधुनिक समय के सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है। ये रहे समारोह में मौजूदइस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव, अनुसंधान निदेशक डॉ. एस के सहरावत, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. सतीश खोखर, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ संयोजक डॉ. देवेंद्र सिंह जाखड़, जिला विस्तार विशेषज्ञ, प्रगतिशील किसानों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पुलिस टीम ने उप निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में सूरजभान उर्फ राजू वासी शीश वाल के मर्डर के तीसरे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

हिसार 13 जुन-

For Detailed News-

जिला पुलिस हिसार की सीआईए द्वितीय की पुलिस टीम ने उप निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में सूरजभान उर्फ राजू वासी शीश वाल के मर्डर के तीसरे मुख्य आरोपी सन्नी वासी खरड़ अलीपुर को थाना सिविल लाइन हिसार में आईपीसी की धारा 302/307/216 /34/120B व आर्म्स एक्ट के तहत अंकित अभियोग संख्या 40 दिनांक 09.02.2020 में गांव खरड़ अलीपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सूरजभान उर्फ राजू वासी शीश वाल हाल संत नगर हिसार की दिनांक 09.02.2020 को मटका चौक हिसार के पास अपने साथी के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

https://propertyliquid.com/

आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।इसके साथ ही सीआईए द्वितीय की पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर सिवानी रोड हिसार बायपास से करमबीर वासी चकरा अमृतसर  जिला पटियाला पंजाब और तरशेम वासी बोपुर जिला कैथल को ट्रक सहित काबू किया। नियमानुसार ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक से एक पलास्टिक के कट्टे से 20 किलो 350 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुई। बरामदा डोडा पोस्त व ट्रक को कब्जा पुलिस लेकर थाना आज़ाद नगर में करमबीर वासी चकरा अमृतसर  जिला पटियाला पंजाब और तरशेम वासी बोपुर जिला कैथल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कल पेश अदालत किया जाएगा।     

 

 जिला पुलिस हिसार ने आज कोराेना महामारी के संबंध में मास्क पहनने के निर्देशो की अवहेलना करने पर 30 व्यक्तियों के चालान किए है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

गुरुवार को हिसार जिले में पाए गए 9 कोरोना पॉजिटिव मामले।

हिसार –

For Detailed News-

गुरुवार को हिसार जिले में पाए गए 9 कोरोना पॉजिटिव मामले।

5 लोग एक ही परिवार के सदस्य।

हिसार के सेक्टर 13 का है परिवार।

पहले से आए पॉजिटिव के कॉन्टेक्ट में आया था परिवार।

वहीं 2 व्यक्ति सेक्टर 14 के है पॉजिटिव।

एक ही परिवार के है दोनों पॉजिटिव।

https://propertyliquid.com/

1 व्यक्ति आबुधाबी, दुबई से आया युवक भी पाया गया पॉजिटिव।

हिसार जिले के बॉस गांव का है पॉजिटिव।

 रशिया से आया 1 अन्य व्यक्ति भी पाया गया पॉजिटिव।

हिसार जिले में कुल 70 मामले एक्टिव।

सभी पॉजिटिव का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज।

स्वास्थ्य विभाग ने कंटेन्मेंट जोन बनाने की प्रक्रिया की शुरू।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हिसार जिले में हांसी उपमंडल के गांव कुलाना में कल मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने से करीब 25 घरों में इन्वर्टर-बैटरी, टेलीविजन,फ्रीज़, कूलर सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर फट गए।

हिसार:

 हरियाणा के हिसार जिले में हांसी उपमंडल के गांव कुलाना में कल मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने से करीब 25 घरों में इन्वर्टर-बैटरी, टेलीविजन,फ्रीज़, कूलर सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर फट गए। 

आज यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान बिजली भी फिटिंग भी जल गई। बिजली के जोरदार धमाके से कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। राजकुमार के घर में तो इन्वर्टर-बैटरी, टेलीविजन व कूलर के अलावा घर की पूरी बिजली की फिटिंग जल गई। वहीं पास में ही स्थित रामचंद्र के घर का ऊपरी भाग उखड़ गया। बिजली से गांव के करीब 50 घर प्रभावित हुए जिनमें से 25 घरों में अधिक नुकसान हुआ है। 

For Sale

विडंबना यह है कि पहले से ही गरीबी का दंश झेल रहे लोगों के घरों को ही इस प्राकृतिक आपदा से अपना शिकार बनाया। इन लोगों को यदि प्रशासनिक सहायता न मिली तो दोबारा से बिजली के उपकरण जुटाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। ग्रामीणों ने तुरंत प्रभाव से जिला प्रशासन से नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग की है। 

इस गांव के सरपंच मांगेराम सरसवा ने कहा है कि गांव में बिजली गिरने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलने के साथ साथ काफी नुकसान हुआ है। मुआवजे के लिए प्रशासन से गुहार लगाई जाएगी।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा में इस बार बीजेपी ने इतिहास रच दिया है,यहां बीजेपी सभी 10 सीटों से आगे चल रही

पंचकुला:

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों (Haryana Election Results 2019) पर मतगणना हो रही है!हरियाणा में इस बार बीजेपी ने इतिहास रच दिया है! 

हरियाणा में मोदी मैजिक साफ नजर आ रहा है! रुझानों में यहां बीजेपी सभी 10 सीटों से आगे चल रही है!वहीं कांग्रेस एक सीट पर आगे है! लेकिन यहां पल-पल समीकरण बदल रहे हैं!

कांगेस के दीपेंद्र हुड्डा और भाजपा के अरविंद शर्मा के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है! लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या दीपेंद्र हुड्डा अपनी सीट बचा पाते हैं या नहीं!

2014 में मोदी लहर के बावजूद  दीपेंद्र हुड्डा ने जीत हासिल की थी! हरियाणा में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से संजय भाटिया आगे चल रहे हैं! वह ढ़ाई लाख वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं!

हरियाणा में कांग्रेस और आईएनएलडी का सफाया हो सकता है!

यहां कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगता दिख रहा है!

हरियाणा की 10 सीटों में किस सीट पर किस का कितना जीत का मार्जिन चल रहा है देंखे।

  1. अंबाला
    रत्नालाल कटारिया कुमारी सैलजा से 1 लाख 84 हजार वोट से आगे
  2. भिवानी 
    धर्मवीर श्रृति चौधरी से 2 लाख 95 हजार वोट से आगे चल रहे है
  3. फरीदाबाद
    कृष्णपाल गुर्जर अवतार भढ़ाना से 2लाख 56 हजार वोट से आगे
  4. गुरूग्राम 
    राव इन्द्रजीत सिंह 2 लाख 79 हजार वोट से कैप्टन अजय यादव से आगे चल रहे
  5. हिसार
    बिजेन्द्र सिंह दुष्यंत चौटाला से 2 लाख 48 हजार वोट से आगे
  6. करनाल
    संजय भाटिया कांग्रेस के कुलदीप शर्मा से 4 लाख 48 हजार वोट से आगे
  7. कुरूक्षेत्र
    नायब सैनी निर्मल सिंह से 2 लाख 84 हजार वोट से आगे
  8. रोहतक
    अरविंद शर्मा अब दीपेन्द्र हुडा से 15 हजार वोट से आगे चल रहे है
  9. सिरसा
    सुनीता दुगल अशोक तंवर से 1 लाख 28 हजार वोट से आगे

10. सोनीपत 
रमेश कौशिक भुपेन्द्र सिंह हुडडा से 1 लाख 38 हजार वोट से आगे

 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

न्यूज़ 7 वर्ल्ड की अपील हरियाणा के सभी मतदाताओं से 12 मई को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे

पंचकूला, 11 मई-

न्यूज़ 7 वर्ल्ड की अपील

हरियाणा के सभी मतदाताओं से अपील हैं कि 12 मई को अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए अवश्य जाए जो भी उम्मीदवार आपको सही लगे उसको वोट अवश्य दे !