Posts

Applications invited for the operation of a Taekwondo Mini Centre in Panchkula under the Khelo India Scheme – District Sports Officer

जींद: मेहरबान हुए इंद्र देव ने झमाझम बारिश कर भीषण गर्मी तथा उमस के साथ-साथ आंधी से भी निजात दिला दी है।

जींद:

 मेहरबान हुए इंद्र देव ने झमाझम बारिश कर भीषण गर्मी तथा उमस के साथ-साथ आंधी से भी निजात दिला दी है। किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है।

बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है।  गुरुवार को अधिकत्तम तापमान 39 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया। आद्रता 54 प्रतिशत रही जबकि हवा की गति आठ किलोमीटर प्रति घंटा रही।  

For Sale

बारिश होने से पूर्व लोग गर्मी तथा उमस से बेहाल थे, दोपहर को चली धूल भरी आंधी ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया था। हालात यहां तक रहे कि आंधी के चलते कुछ स्थानों पर छप्पर, होर्डिंग उड़ गए। आंधी के दौरान कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई।

हालांकि आंधी से किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश ने लोगों को धूल भरी आंधी से भी निजात दिला दी। आकाश में बादलों के जमावड़े तथा बूंदाबांदी होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। 

जिले में लगभग सवा लाख एकड़ में धान की बिजाई होती है और लगभग दस हजार एकड़ में बाजरा की बिजाई की जाती है। बारिश न होने के कारण महज 20 हजार एकड़ में धान फसल की बिजाई हो पाई है।

वीरवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश ने किसानों को काफी राहत दी है पांडू पिंडारा कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. यशपाल मलिक ने बताया कि प्री मानसून की बारिश ने गर्मी से तो निजात दिलाई ही साथ में किसानों को भी काफी राहत मिली है। 

Watch This Video Till End….