Posts

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटों में तेज बारिश होने के आसार हैं।

चंडीगढ़:

 पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों में हल्की बारिश हुई तथा अगले 72 घंटों में हल्की से औसत बारिश होने के आसार हैं।

मौसम केन्द्र के अनुसार अगले तीन दिन कहीं कहीं भारी बारिश होने तथा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। 31 जुलाई से मानसूनी गतिविधियों के जोर पकड़ने की संभावना है।

चंडीगढ में 12 मिमी , अंबाला पांच , हिसार एक , करनाल 28 मिमी ,नारनौल नौ , भिवानी एक ,सिरसा सात मिमी , लुधियाना 15 मिमी, पटियाला आठ मिमी, हलवारा 22 मिमी सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई जिससे पारे में कुछ गिरावट आयी।

Watch This Video Till End….

क्षेत्र में पारा 22 डिग्री से 26 डिग्री के बीच रहा। दिल्ली में हल्की बारिश हुई तथा पारा 25 डिग्री रहा 1 श्रीनगर 18 डिग्री तथा जम्मू में 51 मिमी वर्षा तथा 24 डिग्री पारा रहा।

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में अनेक स्थानों पर बारिश हुई। शिमला में 40 मिमी , मंडी 14 मिमी , धर्मशाला 30 मिमी , मनाली आठ मिमी , सोलन 18 मिमी सहित कुछ स्थानों पर बारिश हुई जिससे पारा 17 डिग्री से 23 डिग्री के बीच रहा।

Watch This Video Till End….

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

Delhi-NCR के कई इलाकों में तेज बारिश से मौसम सुहवना

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश से मौसम सुहवना हो गया। साथ ही लोगों को गर्मी से राहत भी मिली। दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है।

सुबह-सुबह हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। तेज बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है। 

वहीं, इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में सोमवार रात हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिला दी।

मौसम की इस मेहरबानी के कारण 40 पार चल रहा तापमान 35.6 डिग्री आ पहुंचा। यह बीते तीन साल में 14 मई का सबसे कम तापमान रहा है। 

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में अगले दो-तीन घंटों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हवाएं चल सकती हैं। दिल्ली से सटे हुए इलाकों में मौसम राहत दे सकता है।

दिल्ली से सटे हुए हरियाणा के हिसार, जींद, रोहतक, कैथल, गोहना, पानीपत, करनाल, सोनीपत और गुरुग्राम में भी मौसम बिगड़ने की संभावना है।

अगले दो दिन से तीन दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, आज रात से एक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहा है।

इसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र पर होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, 16 मई को हल्की बारिश व गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं। अगले 2 दिन में उत्तर पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा।

उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानों में धूल उड़ाती हवाएं चलने की संभावना है।