Posts

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन

सिरसा 17 मई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिक अस्पताल सिरसा में नि:शुल्क रक्तचाप जांच कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में 115 लोगों के रक्तचाप की जांच की गयी तथा 17 लोग संभावित उच्च रक्तचाप से ग्रस्त पाए गए। इस कैम्प का उद्घाटन सिविल सर्जन डा. गोबिंद गुप्ता ने किया। 

सिविल सर्जन डा. गोबिंद गुप्ता ने बताया कि विश्वभर में उच्च रक्तचाप संबंधित जागरूकता लाने के उद्ïदेश्य से 17 मई को प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि आज जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बीपी जांच कैंप आयोजित किये गए है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोग जिनका वजन अधिक है, धुम्रपान व शराब का सेवन करते हैं, शारीरिक निष्क्रियता, मानसिक तनाव, ज्यादा नमक का सेवन आदि से उच्च रक्तचाप होने का जोखिम अधिक होता है।  उच्च रक्तचाप से बचने के लिए मनुष्य को प्रतिदिन व्यायाम आदि करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए तथा 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को अपने रक्तचाप की नियमित जांच करवानी चाहिए। जो व्यक्ति उच्च रक्तचाप से ग्रस्त हैं उन्हें चिकित्सक की सलाह के अनुसार दवा का प्रयोग करना चाहिए।

इस मौके पर नागरिक अस्पताल के राजकीय एएनएम प्रशिक्षण विद्यालय में गोष्ठी व प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। उप सिविल सर्जन एनएचएम डा. विरेश भूषण ने बताया कि सही जीवन शैली अपनाकर हम स्वास्थ्य रख सकते। उप सिविल सर्जन एनसीडी डा. आशा जिंदल ने बताया कि बार-बार या जरूरत से अधिक खाना भी उच्च रक्तचाप का कारण हो सकता है। अपनी सेहत को तंदुरस्त रखने व बीमारियों से बचाव हेतु अपनी व्यस्त दिनचर्या में से शारीरिक गतिविधियों के लिए समय अवश्य निकालें व रक्तचाप की नियमित जांच हेतु आह्वान भी किया। आयुष विभाग से डा. उमेश सहगल ने उच्च रक्तचाप आयुर्वेद के जरिये रोकथाम व बचाव हेतु उपाए भी बताये।

 इस मौके पर शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु स्टैटिक वाक का आयोजन फिजियोथेरेपिस्ट डा. जगत द्वारा करवाया गया जिसमें सिविल सर्जन सभी उप सिविल सर्जन एएनएम प्रशिक्षण विद्यालय के प्रचार्या स्टाफ सदस्य व छात्राओं  ने भाग लिया। इसके पश्चात खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में विजेता रही छात्राओं को सिविल सर्जन द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर प्राचार्या उर्मिल, एनसीडी स्टाफ, नरेश कुमार कंसलटेंट, शैनाभ अरोड़ा काउंसलर,अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

पंचकूला, 29 अप्रैल

जिला में मलेरिया, डेंगू व अन्य प्रकार के बुखार को नियंत्रित रखने के लिये स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित विभाग वर्षा ऋतु से पहले ही अपनी सारी तैयारियां पूरी कर लें। 

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने यह निर्देश आज जिला सचिवालय में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। उन्होंने कहा कि लोगों को इन बुखारों से सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी भी दें। इसके अलावा जिला में ऐसे क्षेत्र जहां वर्षा ऋतु या अन्य मौसमों में निरंतर जल भराव की समस्या रहती है वहां मच्छर के लारवे को नियंत्रित करने के लिये भी प्रभावी कदम उठाये। 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि वर्ष 2018 में पंचकूला जिला में मलेरिया के 69 मामले सामने आये थे और इस वर्ष अप्रैल तक केवल दो मामले ध्यान में आये है। उन्होंने कहा कि लोगों को मच्छर से बचने के लिये तन को ढककर सोने, मच्छर से बचाव के लिये घरों में दवाई के छिड़काव, मच्छर को भगाने वाले साधनों का प्रयोग करने, जलभराव वाले स्थानों पर काला तेल या डीजल डालने इत्यादि उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा जिला में 121 जलभराव के क्षेत्रों की पहचान करके उनमें मच्छर के लारवों को नष्ट करने वाली गम्बूजिया किस्म की मछलियां छोड़ी जा रही हैं। अब तक ऐसे ही 51 स्त्रोतों में यह मछलियां छोड़ी जा चुकी है। 

बैठक में एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश गगनदीप सिंह, स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास एवं पंचायत, जनस्वास्थ्य, शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। 

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय बाजार व नेशनल कॉलेज के साथ की 13 दुकानों पर की छापेमारी

सिरसा, 11 अप्रैल।

कॉलेज के पास खुली सिगरेट बेचने वाले दुकानदारों पर लगाया जुर्माना

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज खुली सिगरेट बेचने वाले दुकानदारों को जुर्माना किया। टीम ने नेशनल कॉलेज व स्थानीय बाजार के पास की 13 दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दुकानों पर खुली सिगरेट बेचना पाया गया, जिस पर दुकानदारों को जुर्माना लगाया गया। 

सीएमओ गोबिंद गुप्ता ने बताया कि धूम्रपान निषेध को लेकर विभागीय टीम समय-समय पर ऐसे दुकानों पर छापेमारी करती है, जोकि शैक्षणिक स्थानों के पास त बाकू, सिगरेट आदि का उत्पादन करते हैं। इसी कड़ी में विभाग की धूम्रपान निषेध टीम ने स्थानीय बाजार व नेशनल कॉलेज के साथ लगती 13 दुकानों पर छापेमारी की। इस औचक निरीक्षण के दौरान दुकानदारों द्वारा सिगरेट व अन्य धूम्रपान की वस्तुएं बेचना पाया गया। इस पर कार्यवाही करते हुए दुकानदारों पर मौके पर ही जुर्माना लगाया गया। 

उन्होंने बताया कि पर खुली सिगरेट आदि धूम्रपान के पदार्थ बेचते हैं। इसी कड़ी में धूम्रपान निषेध टीम ने स्थानीय बाजार व नेशनल कालेज के साथ लगती बीड़ी व सिगरेट बेचने वाली लगभग 13 दुकानों पर खुली सिगरेट बेचने वाले दुकानदारो का निरीक्षण/जुर्माना किया गया। इस टीम में उप सिविल सर्जन एवं नोडल अधिकारी (एंटी त बाकू) डा. दीप, हैल्थ सुपरवाइजर देवेन्द्र मोंगा व पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल थे। धूम्रपान निषेध टीम ने आज दुकानदारों को धूम्रपान संबंधी विज्ञापन के बोर्डो को हटाने व खुली बीड़ी, सिगरेट न बेचने, शिक्षण संस्थानों के इर्द गिर्द 100 गज के दायरे में त बाकू उत्पाद न बेचने, 18 साल से कम उम्र के बच्चों को त बाकू उत्पाद न बेचनेे, के संबंधी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिस बीड़ी, सिगरेट के पैकेट पर 85 प्रतिशत कैन्सर होगा कि चेतावनी हो, वही पैकेट बेचे। 

उन्होंने निर्देश दिये कि सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के अन्दर 60 सेंमीं बाई 30 सेंमीं लिख कर लगाए कि यहां धूम्रपान करना मना है, धूम्रपान करने से कैन्सर हो सकता है। यह चेतावनी सभी मेरिज पैलेस, होटल व रेस्टोरेंट के मालिक भी अपने अपने संस्थाओं में लगवाए। इस बारे में सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई। भविष्य में कोई दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके विरुद्घ धूम्रपान निषेध एक्ट के तहत जुर्माना व उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।