Browsing: गृह सचिव

पंचकूला, 13 अप्रैल- श्री माता मनसा देवी मन्दिर में आयोजित चैत्र नवरात्रा मेला में गृृह सचिव डाॅ0 एस0एस0 प्रसाद ने भजन संघ्या कार्यक्रम का शुआरम्भ किया। भजन संध्या में गृह सचिव व धर्मपत्नी श्रीमती रंजू प्रसाद ने भजन पस्तुत किये और महामाई का गुणगान किया। इससे पूर्व उन्होंने महामाई के दर्शन किये और उनके साथ उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा व अन्य अधिकारी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।  डाॅ0 एस0एस0 प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि श्री माता मनसा देवी मन्दिर पूरे देश में विख्यात है और यहां देश-विदेश से श्रृृद्रालु नतमस्तक होकर अपनी…

Read More