Posts

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

CBSE-ICSE Board Exam 2021 Cancel: सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, PM मोदी ने की घोषणा

For Detailed News-

12वीं बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में किसी आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लंबी बैठक के बाद लिया फैसला

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. अब दसवीं की तरह 12वीं की परीक्षा भी कैंसिल कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर मंगलवार को एक लंबी बैठक के बाद फैसला लिया है ।

कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश भर के छात्र व अभ‍िभावकों में तीसरी लहर के खतरे के बीच 12वीं के एग्जाम कराने को लेकर डर है. इसे लेकर सीबीएसई और श‍िक्षा मंत्रालय की ओर से आज ही सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं की डेट घोष‍ित की जानी थी. लेकिन श‍िक्षामंत्री की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद परीक्षाओं को लेकर असमंजस बढ़ गया था. इसके बाद पीएमओ की ओर से घोषणा की गई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बैठक के बाद परीक्षाओं पर फैसला करेंगे ।

https://propertyliquid.com


बता दें कि 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में किसी आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. 12वीं की परीक्षा कैंसिल कर दी गई है ।

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आम बजट पेश किया।

सरकार ने पेट्रोल पर 2.5 रुपए और डीजल पर 4 रुपए एग्री सेस का प्रस्ताव रखा है।

For Detailed News-

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आम बजट पेश किया। सरकार ने पेट्रोल पर 2.5 रुपए और डीजल पर 4 रुपए एग्री सेस का प्रस्ताव रखा है। यह 2 फरवरी से लागू हो जाएगा। हालांकि, वित्त मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि इसका बोझ आम आदमी पर नहीं आने दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com

इसके लिए बेसिक एक्साइज ड्यूटी और स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी घटा दी गई है। साथ ही इंश्योरेंस सेक्टर में FDI की लिमिट 49% से बढ़ाकर 74% कर दी गई है। बजट में मिडिल क्लास खाली हाथ ही रहा। सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया, न ही कोई छूट दी। हालांकि, किफायती घर खरीदने वालों को ब्याज में 1.5 लाख रुपए की एक्स्ट्रा छूट का समय एक साल बढ़ाकर मार्च 2022 तक कर दिया। वहीं 75 साल से ज्यादा उम्र वाले पेंशनर्स को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से छूट भी दी है। 

अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

अगस्त 2021 तक देश के 25 से 30 करोड़ लोगों को लगेगा कोरोना वैक्सीन टीका : डॉ.हर्ष वर्धन

For Detailed News-

दिल्ली, 30 नवंबर : देश में वर्ष 2021 की जुलाई-अगस्त तक लगभग 25 से 30 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की योजना है। केन्द्र सरकार इस हिसाब से तैयारियां कर रही हैं। यह शब्द केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्ष वर्धन ने कही। उन्होंने कहा कि अगामी वर्ष के शुरू होने के बाद संभावना है कि शुरुआती 3 से 4 महीने में केन्द्र सरकार देश के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करा पाएंगी। गत दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन को विकसित और उसका विनिर्माण कर रही तीन टीमों के साथ एक ऑनलाइन बैठक की है। उन्होंने कंपनियों को सुझाव दिया कि वे लोगों को टीके के प्रभावी होने समेत इससे जुड़े अन्य मामलों को सरल भाषा में बताने का प्रयास करें। इससे पहले नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे की यात्रा भी की थी। उन्होंने इन शहरों में कोरोना वायरस टीके के विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की समीक्षा की थी।

https://propertyliquid.com


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 38,772 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढक़र 94 लाख 31 हजार 691 हो गए हैं। वहीं 443 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढक़र 1 लाख 37 हजार 139 हो गई है।

अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

भारतीय रेलवे ने रद्द किया कई ट्रेनों को

दिल्ली,25 नवंबर : भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों को चक्रवात निवार के चलते रद्द किया गया बताया जा रहा है।

For Detailed News-

दक्षिणी रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी करके बताया है कि आज के लिए दो, गुरुवार के लिए तीन और 28 नवंबर के लिए एक ट्रेन को रद कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया गया है।

https://propertyliquid.com


25 नवंबर को रद ट्रेनें
ट्रेन नंबर 06011, कन्याकुमारी-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 05119, रामेश्वरम-मडुवाडीह स्पेशल ट्रेन
26 नवंबर को रद ट्रेनें
ट्रेन नंबर 02606,कराईकुडी चेन्नई-चेन्नई एग्मोर, कराईकुडी स्पेशल
ट्रेन नंबर 02636/02635, मदुरै-चेन्नई एग्मोर, मदुरै स्पेशल
ट्रेन नंबर 06795/06796, चेन्नई एग्मोर-तिरुचिरापल्ली, चेन्नई एग्मोर स्पेशल
28 नवंबर को रद ट्रेन
ट्रेन नंबर 06012, निजामुद्दीन-कन्याकुमारी स्पेशल ट्रेन


आंशिक रूप से रद ट्रेनें
ट्रेन नंबर 06232,  मैसूरु- मयिलाडुतुरई स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर को तिरुचिरापल्ली से मयिलाडुतुरई तक नहीं चलेगी। यह ट्रेन मैसूरु से तिरुचिरापल्ली के बीच चलेगी। ट्रेन नंबर 06231, मयिलाडुतुरई-मैसूरु स्पेशल 26 नवंबर को मयिलाडुतुर से तिरुचिरापल्ली तक नहीं चलेगी। यह ट्रेन तिरुचिरापल्ली से मैसूरु के बीच चलेगी। ट्रेन नंबर 06188, एर्नाकुलम-कराईकल स्पेशल 25 नवंबर को तिरुचिरापल्ली से कराईकल के बीच नहीं चलेगी। यह ट्रेन एर्नाकुलम से तिरुचिरापल्ली  तक चलेगी। ट्रेन नंबर 06187, कराईकल- एर्नाकुलम स्पेशल 26 नवंबर को कराईकल और तिरुचिरापल्ली के बीच नहीं चलेगी। यह ट्रेन तिरुचिरापल्ली से एर्नाकुल तक चलेगी। ट्रेन नंबर 02084/02083, कोयंबटूर-मयिलाडुतुरई जन शताब्दी स्पेशल 26 नवंबर को आशंकि रूप से रद रहेगी। ट्रेन तिरुचिरापल्ली से मयिलाडुतुरई के बीच नहीं चलेगी। यह ट्रेन इस दौरान कोयंबटूर से तिरुचिरापल्ली तक चलेगी।

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

केंद्र सरकार ने कोरोना अनलॉक-2 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी है।

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने कोरोना अनलॉक-2 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी है।

For Detailed News-

सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो रेल, सिनेमा, जिम, पूल, धार्मिक समारोहों पर लगा रोक 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। गाइडलाइन के अनुसार देशभर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलेगी। सरकार ने अनलॉक-2 में कंटेनमेंट जोन में केवल आवश्यक कामों की इजाजत दी है। जबकि कंटेनमेंट जोन में सरकार ने लॉकडाउन लागू रखने का फैसला किया है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

दिल्ली में 10000 बेड का COVID-19 केयर आज से शुरू

गृह मंत्रालय ने ITBP को कोविड केयर सेंटर की जिम्मेदारी सौंपी।

दिल्ली में 10000 बेड का COVID-19 केयर आज से शुरू

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार से दिल्ली के छतरपुर में 10000 बेड का नया कोविड-केयर सेंटर (COVID-19 Care Centre) काम करना शुरू कर देगा। एशिया में सबसे बड़े कोविड सेंटर के रूप में विकसित किए गए अस्पताल (Corona Hospital) के संचालन का जिम्मा इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी (ITBP) को दिया गया है।

For Detailed News-

छतरपुर के राधास्वामी सत्संग व्यास केंद्र में बने इस सेंटर का नोडल एजेंसी के तौर पर ITBP ने आज कार्यभार संभाला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के निर्देश पर तैयार किए गए इस केयर सेंटर पर मरीजों की देखरेख की सारी तैयारियां कर ली गई हैं।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

राजधानी दिल्ली NCR में टिड्डियों के दल ने बोला धावा

नई दिल्ली:  देश की राजधानी दिल्ली स्थित अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर टिड्डियों के बढ़ते झुंड को देखते हुए विशेष अलर्ट जारी किया गया है।एयरपोर्ट के विशेष सूत्रों के मुताबिक तमाम एयरलाइंस कंपनियों को विमानों के उड़ान भरने से पहले और उनकी लैंडिंग से पहले टिड्डियों द्वारा होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया है। साथ ही इससे सतर्क रहने को भी कहा गया है। 

For Detailed News-

इस मामले की जानकारी एयरपोर्ट पर काम करने वाली सुरक्षा व्यवस्था समेत सिविक एजेंसी, डायल सहित तमाम एजेंसियों को दी गई है। जिससे कि विमानों के टेक ऑफ और लैंड करने के वक्त कोई हादसा न हो सके। इसके तहत सतर्कता बरतते हुए एयरपोर्ट के आस-पास के गांव और खेतों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया जा रहा है, जिससे टिड्डियों (Locusts) का दल एयरपोर्ट के आसपास नहीं आ सके।

Watch This Video Till End….

दिल्ली में कई महत्वपूर्ण विभागों में इस मसले पर चर्चा शुरू हो गई है कि कैसे इस टिड्डी दल से छुटकारा पाया जा सके। इसके समाधान के लिए कृषि मंत्रालय से लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय तक में विमर्श जारी है।

https://propertyliquid.com/

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के मार्गदर्शन में एक टीम इस मुद्दे पर लगातार कई अन्य विभागों के संपर्क में है. शनिवार सुबह टिड्डियों के दल को हरियाणा के गुरुग्राम में देखा गया, जो कई झुंड में यहां अलग-अलग इलाके में देखे गए। इन्हें यहां काफी खेत-खलिहानों और फसलों के ऊपर उड़ते हुए भी देखा गया।

कई आवासीय कॉलोनी में जब लोगों ने लाखों की संख्या में टिड्डियों को आसमान में उड़ते देखा तो वो परेशान होकर एक-दूसरे को इसकी जानकारी देने लगे। तो वहीं कुछ लोग मोबाइल से टिड्डियों के झुंड का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दिखे।

Watch This Video Till End….

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

एमएमएमई को प्रोत्साहित करने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। इससे 2 लाख एमएसएमई को लाभ पहुंचेगा।

दिल्ली-

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरे होने के बाद पहली बार पूरे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई।

50 करोड़ तक निवेश वाली इकाई एमएसएमई के तहत आएगी।

250 करोड़ रुपये तक के कारोबार वाली इकाई भी एमएसएमई के अंतर्गत आएगी।

एमएसएमई के निर्यात का टर्नओवर इसमें नहीं जोड़ा जाएगा। इससे नए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

सरकार ने 4000 करोड़ रुपये के डिस्ट्रेस फंड को मंजूरी दी।

For Detailed News-

बंद हुई एमएसएमई के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का फंड बनाने का फैसला लिया गया है।

48 फीसदी निर्यात एमएसएमई की ओर से होता है।

रेहड़ी पटरी वालों के लिए केंद्र सरकार ने पीएम स्व नीति (प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि) का गठन किया है।

फुटपाथ विक्रेताओं समेत रेहड़ी पटरी वालों को 10 हजार रुपये तक कर्ज दिया जाएगा।

सरकार ने किसानों के लिए भी कई अहम फैसले लिए हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से जुड़े फैसलों के बारे में जानकारी दी।

https://propertyliquid.com/

14 फसलों पर किसानों को लागत से 50 से 83 फीसदी ज्यादा कीमत मिलेगी।

धान ज्वार के लिए लागत से 50 फीसदी से ज्यादा दाम मिलेगा।
किसानों के अलावा खेती से जुड़ी अन्य गतविधियों को भी वित्तीय मदद दी है।

80 लाख टन से ज्यादा अनाज लोगों तक पहुंचाया गया।

सरकार ने हर मामले पर संवदेनशीलता से काम किया और इसी वजह से समय पर किसानों ने फसल की कटाई का काम किया।

इसी वजह से किसानों ने देश को बंपर फसल पैदा कर के दी।

खेती से जुड़े काम के लिए 3 लाख तक के अल्पकालिक कर्ज के भुगतान की तिथि 31 अगस्त 2020 तक बढ़ाई गई है।

किसानों को ब्याज में छूट देने का भी प्रावधान किया जा रहा है।

समय से कर्ज चुकाने पर किसानों को 4 फीसदी दर पर ऋृण मिलेगा।
पिछली बार किसानों को 28 हजार करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी गई।

जल्द ही बचे हुए करीब ढाई करोड़ किसानों को केसीसी योजना के तहत लाया जाएगा।

औसतन 10 से 20 फीसदी लोग बाहर से आकर दूसरे राज्यों में काम करते हैं : गडकरी

इनमें से भी सभी वापस चले गए, यह बात गलत है। ट्रेन शुरू होने के बाद अब ये वापस आना भी शुरू हो गए हैं।

कई बड़े उद्योगों ने मजदूरों के रहने और खाने की भी व्यवस्था की है।
ऐसा नहीं है कि पूरे देश की इंडस्ट्री प्रवासी मजदूरों के भरोसे ही चलती है।

धान की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य अब 1868 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

इसके अलावा ज्वार 2620 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा 2150 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।

रागी, मूंग, मूंगफली, तिल, कपास और सोयाबीन के समर्थन मूल्य में भी 50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

BIG BREAKING आज रात 12:00 बजे से पूरे देश में 21 दिनों के लिए संपूर्ण लॉक डाउन होने जा रहा है

New-Delhi:

********* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन **********

21 दिनों के लिए देश पूर्ण तोर से बंद- पीएम मोदी

हमें भी ये मानकर चलना चाहिए कि हमारे सामने यही एक मार्ग है- हमें घर से बाहर नहीं निकलना है।

चाहे जो हो जाए, घर में ही रहना है – पीएम मोदी

भारत आज उस स्टेज पर है जहां हमारे आज के एक्शन तय करेंगे कि इस बड़ी आपदा के प्रभाव को हम कितना कम कर सकते हैं।

ये समय हमारे संकल्प को बार-बार मजबूत करने का है- पीएम मोदी

साथियों, ये धैर्य और अनुशासन की घड़ी है। जब तक देश में lockdown की स्थिति है, हमें अपना संकल्प निभाना है, अपना वचन निभाना है- पीएम मोदी

उन डॉक्टर्स, उन नर्सेस, पैरा-मेडिकल स्टाफ, pathologists के बारे में सोचिए, जो इस महामारी से एक-एक जीवन को बचाने के लिए, दिन रात अस्पताल में काम कर रहे हैं- पीएम मोदी

आप उन लोगों के लिए प्रार्थना करिए जो आपकी सोसायटी, आपके मोहल्लों, आपकी सड़कों, सार्वजनिक स्थानों को sanitize करने के काम में जुटे हैं,
जिससे इस वायरस का नामो-निशान न रहे- पीएम मोदी

who की रिपोर्ट बताती है कि, इस महामारी से संक्रमित एक व्यक्ति सैंकड़ों लोगों में इसके संक्रमण को फैला सकता है।

अब कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए, देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने आज 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है- पीएम मोदी

इससे कोरोना से जुड़ी टेस्टिंग फेसिलिटीज, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट्स, Isolation Beds, ICU beds, ventilators, और अन्य जरूरी साधनों की संख्या तेजी से बढ़ाई जाएगी।

मैंने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि इस समय उनकी पहली प्राथमिकता, सिर्फ और सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं ही होनी चाहिए, हेल्थ केयर ही प्राथमिकता होनी चाहिए- पीएम मोदी

मीडियाकर्मियों और पुलिसकर्मीयो के बारे में सोचिए और उनके लिए प्रार्थना करे, जो आपको जानकारी देने के लिए सड़कों व अस्पतालों में है,

लेकिन साथियों, ये भी ध्यान रखिए कि ऐसे समय में जाने-अनजाने कई बार अफवाहें भी फैलती हैं। मेरा आपसे आग्रह है कि किसी भी तरह की अफवाह और अंधविश्वास से बचें- पीएम मोदी

मुझे विश्वास है हर भारतीय संकट की इस घड़ी में सरकार के, स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करेगा।

21 दिन का लॉकडाउन, लंबा समय है, लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए, आपके परिवार की रक्षा के लिए, उतना ही महत्वपूर्ण है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

” Life given to Mughal Period through Painting ” By ANUBHAV SOM

News 7 World:

A Delhi– based artist, he holds a masters in fine Arts ( Painting ) from Banaras Hindu University. Some has been associated with a number of brands including Amway, Samsung and Volvo, and has been exhibited at various Indian art fairs. In this issue the beautifully illustrates Mughal – Inspired painting in Lucky Charms.

Currently on your Playlist ?

Kishore, Jagjit, Arijit singh, Adele, Louis Armstrong and Don Mclean.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!