Browsing: dc
मतदान के साथ-साथ मतदान केन्द्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें नागरिक : जिला निर्वाचन अधिकारी
सिरसा, 20 अक्तूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सभी मतदाताओं से आह्वïान किया कि 21 अक्तूबर को मतदान के दिन मतदाता संयम रखें और मतदान केन्द्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करते हुए दूसरों को भी प्रेरित करे। मतदाता किसी प्रकार के लोभ, लालच या दबाव में आए बिना अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि मत का प्रयोग करना हम सबका अधिकार है और अपने क्षेत्रों में बने बूथों पर भाईचारा बनाए रखना हमारा दायित्व है। हर नागरिक अपना दायित्व निभाते हुए निष्पक्ष…
सिरसा, 20 अक्तूबर। विधानसभा आम चुनाव 2019 के लिए 21 अक्तूबर को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को उनकी जिम्मेवारियों का अहसास करवाते हुए संबंधित बूथों के लिए रवाना कर दिया गया। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान में लगी पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण कर उन्हें निर्धारित बूथों के लिए रवाना किया। जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्र नामत सिरसा, ऐलनाबाद, कालांवाली, रानियां व डबवाली के कुल 994 बूथों पर 9 लाख 44 हजार 328 मतदाता मतदान करेंगे। चुनाव को निप्पक्ष,…
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा विधानसभा चुनाव के लिए स्थापित केन्द्रों पर जाकर संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों से जानकारी लेते हुए।
पंचकूला, 19 अक्तूबर- 21 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुाकेश कुमार आहूजा ने चुनावी प्रक्रिया से संबंधित की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए सभी संबंधित स्थानों का दौरा किया तथा वहां पर मौजूद अधिकारियों से किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने 24 अक्तूबर को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत भी किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी के लिए 01-कालका के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में स्थापित मतगणना केन्द्र तथा 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना…
पचंकूला, 17 अक्तूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2019 के दौरान पंचकूला जिला के कुल 2080 दिव्यांग मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें से 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में 965 तथा 02-पंचकूला में 1115 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव वाले दिन मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई है। सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैें कि विधानसभा चुनाव में 21 अक्तूबर को मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं को लाने- ले जाने की व्यवस्था समाज सेवकों के सहयोग…
सिरसा, 17 अक्तूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने निर्देश दिए कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के तहत 21 अक्तूबर को मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी बूथों पर भी दिव्यांग मतदाताओं के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए घर से बूथ तक तथा मतदान के उपरांत घर वापिस छोडऩे की व्यवस्था की गई है।…
सिरसा 16 अक्तूबर। जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला सिरसा की सीमा में फसल अवशेष जलाने पर पाबंदी लगाई है। आदेशों में कहा गया है कि जिला की सीमा में धान की फसल की कटाई के बाद बचे हुई भूसे/अवशेष को किसानों द्वारा जला दिया जाता है जिससे प्रदूषण होने से आमजन के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है तथा आगजनी आदि होने पर सम्पत्ति की हानि या मानव जीवन को भारी खतरे की संभावना रहती है व…
सिरसा 15 अक्तूबर। जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने दिवाली और गुरुपर्व त्यौहार पर जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर पटाखों की बिक्री, भंडारण तथा पटाखे-आतिशबाजी चलाने पर धारा 144 लागू की है। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार दिवाली व गुरुपर्व पर पटाखे चलाने का समय रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। पटाखों के एक साथ बजाने पर पाबंदी रहेगी, क्योंकि इनसे वायु व ध्वनि प्रदूषण होता है तथा इनसे ठोस अपशिष्ठï भी फैलता है। उक्त पर्व के दौरान कम उत्सर्जन…
जिलाधीश अशोक गर्ग ने बताया कि दीपावली व गुरूपर्व के त्यौहार पर पटाखों के अस्थाई लाइसेंस जारी करने के लिए वर्ष 2016 में जारी किए गए, लाइसेंसो का 20 प्रतिशत किये जाने है।
सिरसा 14 अक्तूबर । जिलाधीश अशोक गर्ग ने बताया कि दीपावली व गुरूपर्व के त्यौहार पर पटाखों के अस्थाई लाइसेंस जारी करने के लिए वर्ष 2016 में जारी किए गए, लाइसेंसो का 20 प्रतिशत किये जाने है। पटाखों की बिक्री जिले के सभी उपमंडलाधीशों को इस सम्बंध में अस्थाई पटाखा लाइसेंस के लिए आवेदन पत्र लेने के लिए अधिकृत -पत्र लेने लिए अधिकृत किया गया है। लाइसेंस लेने हेतु 15 अक्तुबर से 19 अक्तुबर सायं 5 बजे तक आवेदन – पत्र उपमंडलाधीशों कार्यालय में कर सकते है। Watch This Video Till End….
सिरसा, 12 अक्तूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए 21 अक्तूबर को मतदान के दिन वैतनिक अवकाश रहेगा। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 135 बी के तहत 21 अक्तूबर को वेतन सहित अवकाश घोषित किया गया है ताकि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सभी दुकानें, वाणिज्य संस्थान, भवन निर्माण इकाइयां और औद्योगिक संस्थान पूर्णतया बंद…
पंचकूला: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए 21 अक्तूबर को मतदान के दिन वैतनिक अवकाश रहेगा। उपायुक्त ने बताया कि जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 135 बी के तहत 21 अक्तूबर को वेतन सहित अवकाश घोषित किया गया है ताकि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सभी दुकानें, वाणिज्य संस्थान, भवन निर्माण इकाइयां और औद्योगिक संस्थान पूर्णतया बंद रहेंगे तथा कर्मचारियों को इस दिन का पूरा वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों को भी…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.