Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

फसल अवशेष जलाने पर तुरंत होगी एफआईआर दर्ज : डीसी अशोक गर्ग

सिरसा, 30 अक्तूबर।

फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक


              उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि जिला में धान की फसल कटाई शुरू हो गई है, इसलिए अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखें। कहीं भी धान की पराली / अवशेष जलाने की सूचना मिलती है तो तुरंत फायर ब्रिगेड को बुला कर आग बुझवाएं और इसका खर्च संबंधित किसान से वसूल किया जाए।


              वे आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों की बैठक को संंबोधित कर रहे थे। इस बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, सीटीएम कुलभूषण बंसल, डीआरओ राजेंद्र कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीपीओ सहित कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे।


              उपायुक्त ने कहा कि जिला में 85 हजार हैक्टेयर भूमि पर धान की बिजाई की गई थी। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों पर 40 से 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है, इस बारे किसानों को अधिक से अधिक जागरूक करें ताकि फसल अवशेष जलाने पर लगाम कसी जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति धान की पराली या फसल अवशेष जलाता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाएं तथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर जागरूकता कैंपों का आयोजन कर किसानों को फसल अवशेष न जलाने बारे प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि किसानो को पर्यावरण व मानव जीवन पर होने पर दुष्प्रभावों के बारे में भी किसानों को जागरूक करें। उन्होंने तहसीलदार व बीडीपीओ को निर्देश दिए कि पटवारियों व ग्राम सचिवों से लगातार सम्पर्क में रहें तथा प्रतिदिन उनकी रिपोर्ट लें। यदि कोई पटवारी या ग्राम सचिव समय पर रिपोर्ट नहीं देता तो उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

ग्राम सचिव, पटवारी व सरपंच टीम भावना से काम करें : डीसी अशोक गर्ग

सिरसा, 30 अक्तूबर।

उपायुक्त ने धान की पराली को जलाने पर रोक लगाने के लिए ली पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक


              उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि धान की पराली जलाने से न केवल भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है अपितु मानव जीवन पर भी बूरा प्रभाव पड़ता है। फसल अवशेष जलाने से न केवल भूमि की उर्वरा शक्ति खत्म होती है बल्कि अनेक प्रकार की गंभीर श्वसन संबंधित बीमारियां पैदा होती है।


                  वे बुधवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला के समस्त सरपंचों, ग्राम सचिवों, नम्बरदारों, पटवारियों, कृषि विकास अधिकारी व विभिन्न गांवों के किसान की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, सीटीएम कुलभूषण बंसल, डीआरओ राजेंद्र कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीपीओ सहित कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे।


                  उपायुक्त ने कहा कि ग्राम सचिव, पटवारी व सरपंच टीम भावना से काम करें तभी इस पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार इसे लेकर बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के लिए अनेक कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं साथ ही इन पर सब्सिडी भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि किसान पराली जलाने की बजाय इसका प्रयोग खाद के रूप में करेें ताकि भूमि की उपजाऊ शक्ति बढे।

पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए ग्राम स्तरीय कमेटियां गठित


                  उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम स्तरीय कमेटियां कड़ी नजर रखें यदि कोई भी फसल अवशेष जलाने का मामला सामने आता है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। साथ ही किसानों को फसल अवशेष न जलाने बारे जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कहीं भी फसल अवशेष जलाने का मामला सामना आता है तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार जुर्माना व कानूनी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा, मंदिरों में मुनादी करवाकर किसानों में पराली न जलाने बारे संदेश दिया जाए।


                  इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा पीपीटी के माध्यम से पराली न जलाने बारे बारीकी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया तथा सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सब्सिडी पर दिए जा रहे यंत्रों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इन योजनाओं का फायदा उठाने के लिए किसान का ऑनलाईन पंजीकृत होना जरूरी है। यदि कोई भी ग्राम पंचायत इन कृषि यंत्रों को लाभ लेना चाहती है तो वे प्रस्ताव पास करके 10 लाख रुपये तक के कृषि यंत्र ले सकती है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों को भी सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति फसल अवशेष प्रबंधन के यंत्रों से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो वे मोबाईल नम्बर 70276-00146 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

किसान छिंद्रपाल ने बताए अपने अनुभव :


                  इस मौके पर किसान छिंद्रपाल ने पराली न जलाने के अपने अनुभव के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि किसान छिंद्रपाल पिछले 6 वर्षों से पराली जलाने की बजाय खेत में ही मिला रहे हैं जिससे उनकी भूमि की उर्वरा शक्ति बढी और उनकी आय में भी वृद्घि हुई है। यदि कोई भी व्यक्ति किसान छिंद्रपाल ने फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जानकारी लेना चाहता है तो वह उनके मोबाईल नम्बर 94163-52045 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को रन फॉर यूनिटी में दौड़ेगा शहर

पंचकूला, 29 अक्तूबर-    लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को रन फॉर यूनिटी में दौड़ेगा शहर

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बैठक में प्रबंधों के संबंध में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में 31 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। इसके अंतर्गत रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा जिसमें खिलाड़ी, विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट व शहरवासी भागीदारी करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय एकता की शपथ का भी आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज अपने कार्यालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक के दौरान दी। उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में की जाने वाली तैयारियों के लिए कमेटी का गठन किया और प्रबंधों के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की।उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर को होने वाली रन फॉर यूनिटी की तीन स्तरीय दौड़  क्रमशः 10 कि.मी.,5 कि.मी. व 3 कि.मी की होगी।  इनमें से 10 कि.मी. की दौड़ परेड ग्राउंड से आरंभ होकर बेला विस्टा चैंक, शालीमार चैंक से होते हुए 7-17 चैंक, 11-15 चैंक से होकर बस स्टैंड चैंक से होती हुई परेड ग्राउंड पर ही संपन्न हो जायेगी। दूसरी 5 कि.मी. की दौड़ का रूट चार्ट इस प्रकार होगी- परेड ग्राउंड से शुरू होकर बेला विस्टा चैंक, शालीमार चैंक से बस स्टैड चैंक होते हुए परेड ग्राउंड पर संपन्न होगी। तीसरी 3 किमी वाले रूट चार्ट की दौड़ परेड ग्राउंड, शालीमार चैंक से होते हुए बस स्टेड चैंक से होते हुए परेड ग्राउंड पर ही संपन्न होगी।   

 उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी के लिए ताऊ देवी लाल स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाडियों के अलावा 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थी, काॅलेज के विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट व शहरवासी भी भागीदारी करेंगे। खिलाडियों व विद्यार्थियों तक संदेश पहुंचाने व उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए उन्होंने खेल विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि मैराथन के शुरू होने से पूर्व परेड ग्राउंड में सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई जायेगी। उपायुक्त ने सभी जिला पंचकूला वासियों, जन प्रतिनिधियों से अपील की कि सभी रन फॉर यूनिटी मैराथन में शामिल होकर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को अपनी श्रद्धांजली अर्पित करें। उन्होंने कहा कि भारत का जो वर्तमान स्वरूप देखने को मिल रहा है। वह सरदार वल्लभ भाई पटेल की नीतियों की बदौलत है। उन्होंने चालाक अंग्रेजी हुकूमत के विभाजनकारी इरादो को अपने मजबूत मनोबल से परास्त कर विभिन्न रियासतों को एकता के सूत्र बांधकर वर्तमान भारत का निर्माण किया। उनका योगदान इतिहास मेें अद्वितीय है। उनका कार्य बिस्मार्क से कहीं अधिक महान और कठिन था। वास्तव में तो उनकी तुलना चंद्रगुप्त विक्रमादित्य और समुद्रगुप्त के साथ ही की जा सकती हैं । इसलिए आधुनिक भारत के इस निर्माता को सच्ची श्रद्धांजली देने के लिए अपनी निंद्रा का त्याग कर सुबह 31 अक्तूबर को रन फॉर यूनिटी में हिस्सा जरूर ले और दूसरों को भी प्रेरित करें।

यह हमारे लिए बड़ी गौरव की बात होगी कि पूरा पंचकूला बच्चें, बुजुर्गं, नौजवान, महिलायें 31 अक्तूबर को रन फाॅर यूनिटी की दौड़ में शामिल हो।   बैठक में पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, नगराधीश नवीन आहूजा, एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार,जिला शिक्षा अधिकारी हरविन्द्र सैनी, डीईटीसी एन आर फूले सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

सरदार पटेल की जयंती पर 31 को रन फॉर यूनिटी में दौड़ेगा शहर

सिरसा, 29 अक्टूबर।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बैठक में प्रबंधों के संबंध में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश


            सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्टï्रीय एकता दिवस के रूप में 31 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। इसके अंतर्गत रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा जिसमें खिलाड़ी, विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट, पंचायती राज संस्थाएं, सामाजिक संस्थाएं व शहरवासी भागीदारी करेंगे। इसके पश्चात राष्टï्रीय एकता की शपथ का भी आयोजन किया जाएगा।


            यह जानकारी उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक के दौरान दी। उपायुक्त ने कहा कि प्रतिवर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से नागरिकों को एकता व भाईचारे का संदेश दिया जाता है। इस वर्ष भी इस कार्यक्रम का आयोजन जोश व हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा।


            उपायुक्त ने बताया कि रन फॉर यूनिटी की दौड़ 31 अक्तूबर को शहीद भगत सिंह स्टेडियम से सुबह 7.30 बजे शुरू की जाएगी। यहां से शुरू होकर दौड़ जेसीडी विद्यापीठ से होते हुए वापस शहीद भगत सिंह स्टेडियम में सम्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी के लिए खिलाड़ी, विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट, पंचायती राज संस्थाएं, सामाजिक संस्थाएं व शहरवासी भाग लेंगे। उन्होंने पुलिस विभाग को रन फॉर यूनिटी के रूट पर वाहनों के आवागमन को सुचारू रखने, नगर परिषद के अधिकारियों को साफ-सफाई की व्यवस्था करवाने, जनस्वास्थ्य विभाग को पानी की व्यवस्था करवाने तथा स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस व चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दौड़ में शामिल बच्चे अपने हाथों में स्लोगन लिखे व संदेश देते पोस्टर-बैनर लेकर आमजन को एकता का संदेश देंगे।


           इस बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, नगराधीश कुलभूषण बंसल, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार बेनीवाल सहित पंचायती राज, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

एनजीटी के आदेशों पर तेजी, ठोस कचरा प्रबंधन पर मंथन – डीसी अशोक गर्ग

सिरसा, 29 अक्टूबर।


              उपायुक्त अशोक गर्ग ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिला में पॉलिथीन बैन की सख्ती से पालन हो, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके। इसके लिए लोगों में जागरूकता लानी बहुत जरूरी है। प्रचार-प्रसार के माध्यम से पॉलिथीन बैन व प्लास्टिक का न उपयोग करने बारे लोगों को जागरूक करें।


                  वे आज अपने कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देशानुसार आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में बल्क वैस्ट जनरेट, प्लास्टिक और अपशिष्ट प्रबंधन, कूड़ा जलाने, ई-वेस्ट, डोर टू डोर कलेक्शन आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने सभी कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद / पालिका को निर्देश दिये कि दुकानदारों को पॉलिथीन न रखने बारे जागरुक करें। साथ ही दुकानदार अपने दुकान के आगे फ्लेक्स या पोस्टर लगा कर लोगों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने बारे भी आमजन को प्रेरित करने के लिए कहें और आमजन को कपड़े के बने थैले का उपयोग करने के लिए कहें।


                  उन्होंने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देशानुसार ठोस अपशिष्टï प्रबंधन की उचित व्यवस्था करना बेहद जरुरी है। आवासीय, औद्योगिक या अन्य संस्थानों से काफी मात्रा में कचरा उत्पन्न होता है, इसलिए अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उसमें ठोस कचरा निपटान और सीवेज ट्रीटमेंट की सुचारु व्यवस्था हो। एनजीटी के नियमों के अनुरूप कचरा निपटान सुनिश्चित करना अधिकारियों का दायित्व है।


                  उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पॉलिथीन रखने वाले दुकानदारों तथा खुले में कूड़ा कर्कट जलाने वालें व्यक्तियों के चालान करें तथा उनकी रिपोर्ट भिजवाएं। उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति चालान किये जाने के बाद चालान की राशि जमा नहीं करवाता तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि खुले में कूड़ा कर्कट जलाने वाले व्यक्तियों के तुरंत चालान करें। इसके अलावा निजी हस्पतालों की भी कूड़ा कर्कट प्रबंधन की जांच कि गई, इनमें कुछ हस्पतालों में सामान्य कूड़े के साथ वेस्ट मेडिसन पाई गई, जिस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया।  


                      उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि डोर टू डोर कूड़ा उठवाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समय-समय पर अपने अधीन क्षेत्रों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि सीवरेज लाईन की सफाई उपरांत निकलने वाले अपशिष्टï को तुरंत उठवाएं ताकि गंदगी न फैले।


                  उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति धान कटाई उपरांत फसल अवशेष को आग न लगाएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशानुसार फसल अवशेष जलाने पर कड़ा प्रतिबंध है। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उनके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण प्रदूषण होता है, बीमारियां फैलती है, भूमि का उपजाउपन भी नष्टï होता है तथा पशुओं के लिए चारे की भी कमी आती है। इस बारे लोगों को अधिक से अधिक जागरुक करने के निर्देश दिये।


                  इस बैठक में सीटीएम कुलभूषण बंसल, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज आरके शर्मा, ईओ एमसी अमन ढंाडा, सुरेंद्र कुमार सहित बैठक से संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

सूक्ष्म लघु और माध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार और विश्व बैंक की सहायता से प्रमुख प्रौद्योगिकी केंद्र प्रणाली कार्यक्रम टीसीएसपी के तहत रोहतक में स्थापित इस केंद्र में युवाओं के लिए रोजगार परक पाठयक्रमों में प्रवेश शुरू हो चुके हैं।

पंचकूला, 29 अक्तूबर-    सूक्ष्म लघु और माध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार और विश्व बैंक की सहायता से प्रमुख प्रौद्योगिकी केंद्र प्रणाली कार्यक्रम टीसीएसपी के तहत रोहतक में स्थापित इस केंद्र में युवाओं के लिए रोजगार परक पाठयक्रमों में प्रवेश शुरू हो चुके हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि रोहतक में 100 करोड़ से अधिक की लागत से हरियाणा राज्य का पहला एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित किया गया है। इसमें 3 महीनें तक के कम अवधि और 1 वर्ष से लंबी अवधि तक के पाठयक्रम शुरू किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा हरियाणा के नवयुवकों का कौशल विकास करके उन्हें रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस केंद्र का उद्देश्य यह भी है कि युवकों का एंटरप्रेन्योर बनाने में मदद की जाए। यह केंद्र प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एमएसएमई उद्योगों के विकास के लिए भी सहायता प्रदान करेगा। इस केंद्र में 20 से अधिक पाठयक्रमोें में व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में 1 महीने से 3 महीने तक का शाॅर्ट टर्म कोर्स, 3 महीने से 1 वर्ष तक का मध्यम अवधि पाठयक्रम तथा 1 वर्ष का लंबी अवधि का पाठयक्रम भी आरंभ किया गया हैं। इनमें सीएनसी मशीनिंग दल, डिजाइनिंग एडवांस, मशीनिंग सीएनसी टर्निंग, मीनिंग फिटर एंड रिवर मशीनिस्ट टूल रूम टूल एंड डाई मेकिंग इत्यादि सहित अन्य तरह के करीब 21 कोर्स शुरू किए गए हैं। इसके लिए इच्छुक नवयुवक इस केंद्र से कार्य दिवस में प्रातः 9ः00 से सायः 5ः00 बजे तक जाकर संपर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपयुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा ने दीपावली की पूर्व संध्या पंचकूला के सैक्टर 15 स्थित वृद्धाश्रम में जाकर वहां पर रह रहे बजुर्गों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

पंचकूला, 26 अक्टूबर – उपयुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा ने दीपावली की पूर्व संध्या पंचकूला के सैक्टर 15 स्थित वृद्धाश्रम में जाकर वहां पर रह रहे बजुर्गों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उपयुक्त ने वृद्ध आश्रम में बजुर्गों के साथ दीपावली भी मनाई। इस अवसर पर उपयुक्त ने बजुर्गों से उनकी कुशल-क्षेम पूछी तथा दीपावली के उपलक्ष्य में मिठाइयां तथा कपड़े भी वितरित किये तथा परमात्मा से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की । इस अवसर बुजुर्गों ने उपायुक्त को अपना आशीर्वाद दिया ।


इस मौके पर जिला रैड क्रास शाखा की सचिव सविता अग्रवाल, जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश कुमार सतीश चंद सहायक , गंभीर सिंह सुपरवाइजर व श्रीमती नीलम कौशिक सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

दीपावली पर्व के मद्ïदेनजर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग एवं उनकी धर्मपत्नी रजनी गर्ग ने शुक्रवार को प्रयास मैटली चैलेंज्ड चिल्ड्रन स्कूल एवं आरकेजे श्रवण एवं वाणी निशक्त कल्याण केंद्र का दौरा किया।

सिरसा, 25 अक्तूबर।


            दीपावली पर्व के मद्ïदेनजर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग एवं उनकी धर्मपत्नी रजनी गर्ग ने शुक्रवार को प्रयास मैटली चैलेंज्ड चिल्ड्रन स्कूल एवं आरकेजे श्रवण एवं वाणी निशक्त कल्याण केंद्र का दौरा किया। उन्होंने इन संस्थाओं के बच्चों का कुशल क्षेम जाना व दीपावाली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उपायुक्त ने बच्चों को मिठाईयां भी वितरित की। उपायुक्त ने दिव्यांग बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इन संस्थाओं के बच्चें उपायुक्त को अपने मध्य में पाकर अत्यंत खुश नजर आए।


                उपायुक्त ने जिलावासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाए देते हुए सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त मनाने की अपील की। उन्होंने कहा है कि पटाखों के बगैर दीवाली मनाना सबसे अच्छा है। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि वे पटाखों की बजाय दीये व मोमबत्ती जलाकर, रंगोली बनाकर और मिठाइयों एवं उपहारों का आदान-प्रदान कर यह त्यौहार मनाएं। उन्होंने बताया कि पटाखों से विषैली और खतरनाक गैस जैसे कि कार्बन मोनोऑक्साईड, सल्फर डाईऑक्साइड व भारी धातु कणों का वातावरण में रिसाव होता है। उन्होंने बताया कि पटाखों से ध्वनि प्रदूषण होने के साथ-साथ आंख में चोट लगना, त्वचा का जलना, घरों में आग लगने का खतरा आदि दूर्घटनाएं होने की भी सम्भावना बनी रहती है।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक के काफिला के पुलिस कर्मचारी निरीक्षण के दौरान वाहनों की चैकिंग करते हुए

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सिरसा, 21 अक्तूबर।


                 
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह के साथ जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर चल रही मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया और पोलिंग पार्टियों व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।


                     जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह भी साथ रहे। उन्होंने मतदान केंद्रों पर प्रशासनिक सुविधाओं के साथ-साथ पूरी मतदान प्रक्रिया का बारिकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से इस बारे पूरी जानकारी ली। जिस भी मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को इसे तुरंत दूर करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मतदाताओं के लिए दी गई सुविधाओं का जायजा लिया।


उन्होंने मतदान प्रक्रिया के लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को कहा कि मतदान की सभी गतिविधियां पूरी सावधानी के साथ करवाना सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है, तो इस बारे तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने कर्मचारियों से हो रही मतदान प्रक्रिया के सफलतापूर्वक संचालन की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिला में शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया चल रही है और लोगों में मतदान के प्रति उत्साह है। लोगों को मतदान के किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए प्रशासन की ओर से तमाम आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।

Watch This Video Till End….