Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर गांव मंगाला के सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी

सिरसा, 14 मई।

16 को होगी निजी सुनवाई

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने गांव मंगला के सरपंच राज कुमार नाथ को आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस बारे उपायुक्त 16 मई को प्रातः 10:00 बजे  अपने कार्यालय में निजी सुनवाई भी करेंगे। 

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत मंगला के सरपंच राज कुमार नाथ द्वारा हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लीप के माध्यम से किसी एक विशेष राजनीतिक दल को गांव से कितने मत प्राप्त हुए, इस बारे जानकारी दी जा रही थी। वीडियो में सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत के लेटर पैड का भी प्रयोग किया गया। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत अनुसार 19 मई तक इस प्रकार के प्रचार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसा करके गांव के लोगों को गुमराह करने का प्रयत्न किया गया है जबकि सरपंच का यह कर्तव्य बनता है कि वह इस प्रकार की भ्रांति न तो गांव में फैलाए और न ही किसी अन्य को फैलाने दे।

साथ ही हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 में दिए गए प्रावधानों के अंतर्गत संबंधित सरपंच को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों व किन कारणों से किया।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

चुनाव आयोग ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से दिये मतगणना संबंधित दिशा-निर्देश

सिरसा, 14 मई। 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेशभर के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मतगणना से जुड़े प्रबंधों व जरूरी दिशा निर्देशों जारी किये। लोकसभा आम चुनाव की मतगणना 23 मई को सीडीएलयू सिरसा में बने मतगणना केन्द्रों में की जाएगी। 

वीडियो कॉफ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मतों की गिनती 23 मई को प्रात: 8 बजे शुरु होगी। मतों की गिनती देवीलाल विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए मतगणना केन्द्रों पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों जिनमें, रानियां, कालांवाली, डबवाली, ऐलनाबाद व सिरसा शामिल है के मतों की गिनती चुनाव पर्यवेक्षक व अन्य अधिकारियों की देखरेख में की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि मतगणना के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियों का कार्य आगामी 2 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा और इन कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी ताकि मतगणना का कार्य सुचारू रुप से किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14 मतगणना टेबल बनाई जाएगी और प्रत्येक टेबल पर तीन कर्मचारी लगाए जाएंगे। प्रत्येक राउंड की गणना की जाएगी और उसे चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित वैबसाईट पर अपलोड किया जाएगा। इसके लिए भी तकनीकी स्टॉफ का प्रशिक्षित किया जाएगा। 

तत्पश्चात उपायुक्त ने सभी एआरओ को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ – साथ सभी प्रबंध समय पर पूरे कर लें। इसके अलावा मतगणना के दौरान ड्यूटी पर लगने वाले कर्मचारियों को समय पर प्रशिक्षण दें। 

इस मौके पर नगराधीश जयवीर यादव, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, डीआईओ सुषमा, चुनाव तहसीलदार राम निवास सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

मंडियों में हुई साढे 12 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक

सिरसा, 14 मई।

ऐलनाबाद मंडी में सबसे अधिक हुई गेहूं की आवक तो सिरसा मंडी द्वितीय

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेहूं की जारी है। मंडियों में अब तक 12 लाख 51 हजार 251 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2 लाख 29 हजार 304 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 7 लाख 19 हजार 958 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा एक लाख 24 हजार 904 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा एक लाख 77 हजार 85 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद मंडी में एक लाख 34 हजार 471, सिरसा मंडी में एक लाख 33 हजार 926, डबवाली मंडी में 96 हजार 382, कालांवाली मंडी में 95 हजार 600, चौटाला मंडी में 71 हजार 99, रानियां मंडी में 58 हजार 732, बणी मंडी में 48 हजार 194, जीवन नगर मंडी में 32 हजार 120, नाथूसरी चोपटा मंडी में 27 हजार 636, गंगा मंडी में 27 हजार 594, डिंग मंडी में 27 हजार 392, खारियां मंडी में 26 हजार 618, अबूबशहर मंडी में 25 हजार 127 व मल्लेकां मंडी में 22 हजार 283 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है।

उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं के उठान का कार्य शीघ्र व निरंतर अपनी देखरेख में सुचारु रूप से करवाएं। जिला में फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है और किसी भी किसान को कोई दिक्कत न आए इसके लिए सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे गेहूं को पूरी तरह सुखा कर मंडियों में लाएं। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ कुमार ने की फार्म 17ए व 17सी की जांच, चुनाव प्रत्याशी व प्रतिनिधि भी रहे मौजूद

सिरसा, 13 मई। 

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा सेग्मेंट के प्रपत्र 17ए की छंटनी के लिए आज चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लोकसभा क्षेत्र के चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ कुमार, रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह, उपायुक्त फतेहाबाद धीरेंद्र खडग़टा, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर सहित संबंधित विस के एसडीएम, राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व प्रतिनिधि मौजूद थे। 

चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ कुमार ने सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के जिन बूथों पर सबसे कम व सबसे अधिक मतदान हुआ है। ऐसे बूथों के पीठासीन अधिकारी द्वारा भरे गए फार्म 17ए व 17सी की जांच की। जिन फार्मों के कॉलम अधूरे पाए गए उन्हें संबंधित एआरओ को पूरा करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने फार्मों की जांच करते हुए प्रत्याशियों व उनके एजेंटों से उनकी समस्याएं जानी।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 13 लाख 67 हजार 362 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जोकि कुल का 75.97 प्रतिशत मतदान हुआ है, यह प्रदेश भर में सर्वाधिक है। लोकसभा क्षेत्र में एक ओर जहां पुरुष मतदान प्रतिशत्ता 76.47 प्रतिशत रही, वहीं महिला मतदान प्रतिशत्ता भी 75.39 प्रतिशत रही है। पूरे लोकसभा क्षेत्र में रानियां विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 78.96 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को स्ट्रॉंग रुम में जमा कर सील कर दिया गया है और थ्री टायर सिक्योरिटी सिस्टम में सुरक्षित रखा गया है। 

उन्होंने संबंधित एआरओ को निर्देश दिये कि प्रतिदिन अपने संबंधित स्ट्रॉंग रुम चैक करते रहें। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे भी लगातार चालु रखने व रिकार्डिंग सुरक्षित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व ऐजेंटों से भी कहा कि वे किसी भी समय आ कर स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था देख सकते हैं, और यदि कोई प्रत्याशी या प्रतिनिधि स्ट्रॉंग रूम के आस-पास रहना चाहते हैं तो वे स्ट्रॉंग रुम के 200 मीटर दायरे से बाहर अपना पंडाल लगा कर बैठ सकते हैं। उन्होंने सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ को निर्देश दिये कि वे मतगणना के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना आरंभ करें ताकि मौके पर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

उन्होंने बताया कि कालांवाली विस सेग्मेंट में 78.90 प्रतिशत, डबवाली विस सेग्मेंट में 76.18 प्रतिशत, रानियां विस सेग्मेंट में 78.96 प्रतिशत, सिरसा विस सेग्मेंट में 69.67 प्रतिशत, ऐलनाबाद विस सेग्मेंट में 79.97 प्रतिशत, नरवाणा विस सेग्मेंट में 71.91 प्रतिशत, टोहाना विस सेग्मेंट में 77.09 प्रतिशत, फतेहाबाद विस सेग्मेंट में 75.43 प्रतिशत तथा रतिया विस सेग्मेंट में 77.33 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान में पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ महिला मतदाताओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया है। तत्पश्चात उपायुक्त ने जिला सिरसा के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रॉंग रुम की सील गहनता से चैक की व लॉगबुक में इंद्राज किया। 

चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त फतेहाबाद धीरेंद्र खडग़टा, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम फतेहाबाद सुरजीत नैन, एसडीएम रतिया डा. किरण सिंह, एसडीएम टोहाना सुरेंद्र बेनीवाल, एसडीएम नरवाना जयदीप कुमार, एआरओ रानियां राजेंद्र कुमार, सीटीएम जयवीर यादव, कार्यकारी अभियंता सीडीएलयू एसके विज, ईओ एमसी अमन ढांडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार, डीएसपी आर्यन सहित चुनाव से संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

ईवीएम जमा करवाने के कार्य का निरीक्षण करते हुए डीसी प्रभजोत सिंह

सिरसा, 12 मई। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला में लोकसभा चुनाव शांति पूवर्क सम्पन्न-उपायुक्त ने जिला वासियों का सहयोग के लिये अभार व्यक्त किया

पंचकूला, 12 मई –

पंचकूला जिला में सांय 6 बजे तक हुआ लगभग 69 प्रतिशत मतदान

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि प्रराम्भिक जानकारी के मुताबिक सांय 6 बजे तक जिला में लगभग 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि 01 कालका विधानसभा क्षेत्र में इस अवधि तक लगभग 73 प्रतिशत तथा 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान के अंतिम आंकडे पीठासीन अधिकारियों की डायरी उपलब्ध होने के बाद ही मिल पायेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में मतदान प्रक्रिया शांति पूर्वक सम्पन्न हुई और मतदान को शांति पूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये उन्होंने मतदाताओं का अभार व्यक्त किया।

आज प्रातः काल से ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर मतदान के लिये लंबी लाईने लगनी आरम्भ हो गई थी। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिये आवश्यक सुविधाए उपलब्ध करवाने के साथ-साथ दिव्यांग व अधिक आयु के मतदाताओं के लिये व्हील चेयर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रो पर सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किये गये थे। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र की ई.वी.एम को सैक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की ई.वी.एम सैक्टर 1 स्थित राजकीय महाविद्यालय के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा और सी.सी.टी कैमरो की निगरानी में रहेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना 23 मई को इन दोनों स्थानों पर ही की जायेगी। उपायुक्त व पुलिस उपायुक्त ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्रों का दौरा करके मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया और चुनाव डयूटी पर तैनात स्टाफ और मतदाताओं से भी मतदान के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने रामगढ़, बूडनपुर, अभयपुर, सैक्टर 19 तथा जिला के अन्य अतिसवेंदनशील श्रेणी के मतदान केंद्रो का विशेष निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया प्रातः 7 बजे आरम्भ की गई थी। आरम्भ में कुछेक मतदान केंद्रों पर ई.वी.एम मामूली दिक्कते आई थी जो विशेषज्ञो द्वारा जल्द ठीक कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक कालका विधानसभा क्षेत्र में  7.5 प्रतिशत व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इसी प्रकार प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक कालका में 14.6 व पंचकूला में 11.8 तथा 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कालका विधानसभा क्षेत्र में 26 प्रतिशत और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 27.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि बाद दोपहर 3 बजे तक कालका में 54.8 और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 40.4 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार 5 बजे तक कालका विधानसभा क्षेत्र में 63.9 और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 52.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि सांय 6 बजे कालका विधानसभा क्षेत्र में लगभग 73 प्रतिशत तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65 प्रतिशत मतदान की सूचना है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

डीसी के अनुरोध के बाद गांव कुत्ताबढ़ में मतदान हुआ शुरू

सिरसा, 12 मई।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने पुलिस अधीक्षक के साथ मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

राजकीय महिला महाविद्यालय में बने सखी बूथ पर निरीक्षण करते हुए डीसी प्रभजोत सिंह
राजकीय महिला महाविद्यालय में बने आदर्श बूथ पर निरीक्षण करते हुए डीसी प्रभजोत सिंह

लोकसभा क्षेत्र के रानियां विधानसभा क्षेत्र के गांव कुत्ताबढ में उपायुक्त प्रभजोत सिंह के अनुरोध के बाद वोट डालना शुरू किया। ग्रामीणों ने पुल संबंधी मामले को लेकर मतदान का बहिष्कार किया हुआ था। 

गांव कुत्ताबढ में ग्रामीणों से मतदान करने की अपील करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभजोत सिंह

कुत्ताबढ के ग्रामीणों ने पुल से संबंधित कलैक्टर रेटों को लेकर वोट न करने का निर्णय लेते हुए मतदान का बहिष्कार किया हुआ था। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उनसे वोट डालने की अपील की। इस मौके पर एसडीएम अमित कुमार व डीएसपी जगदीश कुमार भी मौजूद थे। 

उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा जिस मामले को लेकर वे मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं, वह उच्चाधिकारियों के पास विचारधीन है और इस दिशा में सकारात्मक प्रक्रिया चल रही है। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के चलते मामले की कार्यवाही संबंधी कुछ भी कहना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होगा। आचार संहिता के बाद ग्रामीणों के विचाराधीन मामले के संबंध में सकारात्मक  कार्यवाही की जाएगी। 

उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मताधिकार के प्रयोग का मौका पांच साल में एक बार आता है। इसलिए ग्रामीण इस अवसर को गंवाए बिना अपने वोट का प्रयोग कर देश की लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने वोट की ताकत से देश के लोकतंत्र को मजबूत करें। किसी को वोट न डालने देना भी जुर्म है। इसलिए स्वयं तो मतदान करें ही बल्कि दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता वोट अवश्य करें ताकि बाद में वोट न करने का अफसोस ना रहे। उपायुक्त के अनुरोध के कुछ देर बाद ही करीब 2 बजे ग्रामीणों ने मतदान करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे वोट डालने वालों की संख्या बढऩे लगी।


उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने पुलिस अधीक्षक के साथ आज कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी किया और चल रही मतदान प्रक्रिया को बारिकी से देखा। जिस भी केंद्र पर कोई कमी नजर आई तुरंत संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को इसे दूर करने के आदेश दिए। उपायुक्त ने सबसे पहले राजकीय महिला महाविद्यालय में बने पिंक बूथ का निरीक्षण किया। जहां अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बूथ का निरीक्षण करवाया। पिंक बूथ को गुब्बारों के साथ सजाने के साथ-साथ बूथ के द्वार पर बनी रंगोली भी आकर्षित लग रही थी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज बाजेकां, करीवाला, संत नगर, बणी आदि गांवों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ पर मतदान प्रक्रिया के लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को कहा कि मतदान की सभी गतिविधियां पूरी सावधानी के साथ करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कर्मचारियों से हो रही मतदान प्रक्रिया के सफलतापूर्वक संचालन की जानकारी ली। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान बूथ पर पार्टियों व प्रत्याशियों के ऐजेंटों से भी उनकी पूरी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि समय-समय पर ईवीएम को चैक करते रहें ताकि मतदान सुचारू रूप से चलता रहे।  

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

12 मई के मतदान को शांति पूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये प्रशासन व पुलिस के पुख्ता प्रबंध

पंचकूला 11 मई

जिला सचिवालय के काॅन्फ्रैंस हाॅल में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह व पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. बलकार सिंह ने कहा कि जिला में सामान्य मतदाताओं के साथ साथ दिव्यांग मतदाता के लिये मतदान केंद्रों पर विशेष प्रबंध किये गये है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिये मतदान केंद्रो पर 81 व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा मोरनी क्षेत्र के दुर्गम इलाको में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिये रैडक्रास के 6 आरोग्य वाहन परिवहन सुविधा उपलब्ध करवायंेगे।

उपायुक्त ने यह जानकारी आज जिला सचिवालय के काॅन्फ्रैंस रूम में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 12 मई को जिला पंचकूला के 01 कालका व 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के 376271 मतदाता मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान का समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा। ऐसे मतदाता, जिनके पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वे चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत 11 प्रकार के अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकार मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 171030 है, जिसमें 90700 पुरूष व 80318 महिला तथा 12 किन्नर (थर्ड जैंडर) मतदाता है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 205173 है, जिनमें 108926 पुरूष व 96240 महिला व 7 किन्नर (थर्ड जैंडर) मतदाता है। उन्होंने बताया कि जिला में 711 सर्विस वोटर है, जिनमें 660 सैनिक शामिल है। उन्होंने बताया कि मतदान के लिये जिला में 254 भवनों में 410 मतदान केंद्र स्थापित किये गये है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में 213 तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 197 मतदान केंद्र स्थापित किये गये है। मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय इत्यादि सुविधाए उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि जिला में 36 भवनो पर 86 मतदान केंद्र अतिसवेंदनशील तथा 19 भवनों में 31 सवेंदनशील मतदान केंद्रो की पहचान करके वहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

उपायुक्त ने बताया कि मतदान करवाने के लिये 1808  पीठासीन अधिकारी, अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी, पोलिंग अधिकारी तैनात किये गये है। मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिये 278 माइक्रो आब्जोर्वर ड्यूटी पर तैनात किये गये है। इसके अलावा 9 स्कवायड टीमें और 6 फ्लाईंग टीमें भी तैनात है। उन्होंने बताया कि जिला में तैनात की गई एस.एस.टी टीमों द्वारा लगभग 14 लाख कीमत की शराब व अन्य समान जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार की अवधि के दौरान टोल फ्री नम्बर 1950 पर 341 शिकायते प्राप्त हुई थी जिनका निर्धारित समय अवधि में निपटान किया गया है। इसी प्रकार सी-विजिल पर भी 71 शिकायते प्राप्त हो चुकी है। 

नियंत्रण कक्ष किये गये है स्थापित 

मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रो पर बारीकी से नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में मतदान सम्बंधी किसी समस्या के बारे में विधानसभा स्तर के अथवा जिला स्तर के नियंत्रण कक्ष पर जानकारी दी जा सकती है। यह नियंत्रण कक्ष प्रातः 6 बजे से मतदान प्रक्रिया पूरी होने पर काम करेगे। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के नियंत्रण क़क्ष का नम्बर 0172-2582295, पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के नियंत्रण कक्ष का नम्बर 0172-2582283, 2582297 है। इसी प्रकार जिला स्तरीय नियंत्रण के नम्बर 0172-2561262, 2566262 है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त ने दोनों स्थलों का दौरा करके पुरी प्रक्रिया का जायजा लिया

पंचकूला 11 मई

राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 1 में पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरित करने के कार्य का निरीक्षण करते हुये पर्यवेक्षक अश्वनी कुमार राय व उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह। चुनाव सामग्री का निरीक्षण करते हुये पोलिंग पार्टियों के सदस्य।

जिला प्रशासन द्वारा कालका और पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले लोकसभा चुनाव के सभी प्रबंध पुरे करके पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिये रवाना कर दिया गया है। कालका विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 14 से तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की पार्टियों को राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय सैक्टर 1 से चुनाव सामग्री, ई.वी.एम और वी.वी.पैट मशीने वितरित की गई। लोकसभा चुनाव के पर्यवेक्षक अश्वनी कुमार राय और उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अघिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने दोनों स्थलों का दौरा करके पुरी प्रक्रिया का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये। 

उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रो तक पहुचाने के लिये 82 बसे लगाई गई है। उन्होंने बताया कि सभी बसों में जी.पी.एस सिस्टम लगा है और जिला स्तर व विधानसभा स्तर के नियंत्रण कक्षो के माध्यम से इस सभी वाहनों पर निरतंर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षा कर्मी भेजे गये है और पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में ही मतदान के बाद सभी ई.वी.एम को मतगणना केंद्रों तक पहुचाया जायेगा। मतगणना केंद्रों पर स्ट्राॅग रूम में ई.वी.एम को रखने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ फ्लाईंग टीमों, जोनल मैजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मैजिस्ट्रेट, सैक्टर अधिकारी भी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेगे। इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एस.डी.एम पंकज सेतिया, एस.डी.एम कालका श्रीमती मनिता मलिक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के तहत 12 मई को पंचकूला जिला के कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के 25 मतदान केंद्रो से वैबकास्टिंग होगी

पंचकूला 11 मई-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के तहत 12 मई को पंचकूला जिला के कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के 25 मतदान केंद्रो से वैबकास्टिंग होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी मतदान केंद्रो पर आवश्यक प्रबंध कर लिये गये है

उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के 10 और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के 15 मतदान केंद्रो से वैबकास्टिंग की जायेगी। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के कारणपुर, एस.डी.ओ आॅफिस पब्लिक हैल्थ कार्यालय, कालका राजकीय महाविद्यालय के नाॅर्थ विंग एच.एम.टी पिंजौर स्थित सेट विवेकानन्द मिलेनियम हाई स्कूल, एस.डी.ओ कृषि विभाग, राजकीय आई.टी.आई बिटना, टीपरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय के ईस्ट व मिडल विंग, अमरावती हाई स्कूल कालका तथा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रायपुररानी स्थित मतदान केंद्रो से मतदान प्रक्रिया की वैबकास्टिंग होगी।

इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के राजकीय विद्यालय बुडनपुर, पंचकूला सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर 2, दून पब्लिक स्कूल सैक्टर 21, पंचकूला संस्कृृति माॅडल राजकीय विद्यालय सैक्टर 20, राजकीय मिडल स्कूल अभयपुर, राजकीय विद्यालय रामगढ़, राजकीय उच्च विद्यालय खेतपराली, राजकीय विद्यालय रत्तेवाली, राजकीय विद्यालय कोट, राजकीय मिडल स्कूल खंगेसरा, राजकीय उच्च विद्यालय जलौंली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बतौड में स्थित मतदान केंद्रों से मतदान प्रक्रिया की वैबकास्टिंग की जायेगी।