Browsing: dc
जिला प्रशासन द्वारा 21 मई को उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में एंटी टेररिस्ट डे मनाया जायेगा।
पंचकूला, 20 मई- जिला प्रशासन द्वारा 21 मई को प्रातः 11 बजे उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में एंटी टेररिस्ट डे मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए नगराधीश गगनदीप सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह की अध्यक्षता में देश से आतंकवाद की समस्या को समाप्त करने में सहयोग देने की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को स्टाफ सहित इस कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिये गये है।
पंचकूला, 20 मई- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने आज कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के लिये स्थापित मतगणना केंद्रों व ईवीएम स्ट्रोगरूम का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना के लिये किये गये प्रबंधों की समीक्षा भी की। उनके साथ एसडीएम पंकज सेतिया भी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना की प्रशासन द्वारा वीडियोग्राफी करवई जायेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा मतगणना पूरी तरह से पारदर्शी एवं निष्पक्ष करवाने के लिये व्यापक प्रबंध किये गये है तथा जिले के दोनों मतगणना केंद्रों पर मतगणना के दौरान…
पंचकूला 18 मई उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि अम्बाला आरक्षित लोकसभा क्षेत्र के लिये जिला पंचकूला में कालका और विधानसभा क्षेत्रों में 12 मई को हुये मतदान की मतगणना के लिये व्यापक प्रबंध किये गये है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये मतगणना राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर 14 तथा पंचकूला के लिये राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर 1 में मतगणना की जायेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना कंेद्रों पर प्रातः 8 बजे मतगणना आरम्भ हो जायेगी और यह पूरी प्रक्रिया चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक की देख रेख में की जायेगी। उन्होंने…
मतगणना केंद्रों के अंदर और बाहर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
सिरसा 18 मई। मतगणना के लिए 15 ड्यूटी मजिस्ट्रेट निुयक्त लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को की जाएगी। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतों गणना चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में बनाए अलग-अनग मतगणना केंद्रों पर की जाएगी। मतगणना केंद्र के अंदर व बाहर कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिïगत जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने ड्यूटी मजिस्टेट नियुक्त किए हैं। जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(1) व 22(2) द्वारा प्रदत्त: शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतगणना को शांतिपूर्वक करवाने के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने बाबत 15 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। प्रत्येक…
उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी एआरओ की मौजूदगी में कम्प्यूटराईज तरीके से सम्पन्न हुई रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया
सिरसा 18 मई। मतगणना के लिए रेण्डमाईजेशन से हुआ ड्ïयूटी निर्धारण जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना प्रक्रिया संबंधी सभी एआरओ को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश कहा ऐसी कोई गतिविधि ना होने दें, जिससे मतगणना प्रक्रिया बाधित होती हो सिरसा लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए ड्ïयूटी निर्धारण हेतू गत सायं लघुसचिवालय स्थित एनआईसी के वीडियो कॉफ्रेंस रूम में प्रथम रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया का सफलतम समापन किया गया। रेण्डमाईजेशन की पूरी प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार,…
उपायुक्त ने किया फतेहाबाद मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सिरसा, 17 मई। कहा मतगणना संबंधी सभी तैयारियां समय रहते कर लें पूर्ण, मतगणना में लगे हर अधिकारी व कर्मचारी को दें प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने फतेहाबाद के भोडिया खेड़ा स्थित चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चारों विधानसभा फतेहाबाद, रतिया, टोहाना व नरवाना के लिए बनाए गए स्ट्रॉंग रूम का भी निरीक्षण किया और एक बैठक लेकर संबंधित उपमंडलाधीश एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन किया। उपायुक्त…
सिरसा 17 मई। आदेशों की उल्लंघना करने वालों पर की जाएगी कानूनी कार्यवाही जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने आपराधिक दंड संहिता 1973 की प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतगणना केंन्द्रों के 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। आदेशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलाधीश ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जिला की पांचों विधानसभा के मतों की गणना चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में 23 मई को की जाएगी। मतगणना को बिना किसी बाधा, व्यवधान व शांतिपूर्वक करवाने के मद्देनजर मतगणना केंन्द्रों के 500 मीटर…
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 बलकार सिंह जिला में स्थापित किये गये मतगणना केंद्रों का निरीक्षण करते हुए
पंचकूला, 17 मई- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 बलकार सिंह ने आज लोकसभा चुनाव के लिये जिला में स्थापित किये गये मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम और वीवीपैठ के स्ट्रोग रूम की सुरक्षा और मतगणना के लिये की जा रही व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में स्थित मतगणना केंद्र में की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है। उपायुक्त ने दोनों मतगणना केंद्रों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से भी स्ट्रोगरूम की…
सिरसा 17 मई। उपायुक्त ने 23 मई को होने वाली मतगणना बारे अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश मतगणना प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने की निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। मतगणना बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से हो इसके लिए मतदान प्रक्रिया के संबंधी सभी व्यवस्थाएं पुख्ता हों। ये निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज मतगणना को लेकर सहायक निर्वाचन अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कही। इस अवसर पर एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, राजस्व अधिकारी…
उपायुक्त ने बताया कि जिला में गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण पर है। उन्होंने बताया कि 15 मई तक जिला की तीनों अनाजमंडियों में 53430 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है
पंचकूला, 16 मई- उपायुक्त डॉ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला में गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण पर है। उन्होंने बताया कि 15 मई तक जिला की तीनों अनाजमंडियों में 53430 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस अवधि तक बरवाला अनाजमंडी में 23625 टन, पंचकूला अनाजमंडी में 9823 टन तथा रायपुररानी अनाजमंडी में 19982 टन गेहूं खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद हैफेड और हरियाणा भंडारण निगम द्वारा की जा रही है। हैफेड द्वारा 15 मई तक 43660 टन गेहूं खरीदी गई हैं जबकि हरियाणा भंडारण निगम द्वारा…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.