Browsing: dc
सिरसा, 24 जुलाई। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि वे मुख्यमंत्री घोषणाओं को गंभीरता से लेते हुए उन पर कार्य शुरु करें। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं तथा विकास कार्यों को आपसी तालमेल से पूरा करें। वे आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सभी विभागाध्यक्षों की मुख्यमंत्री घोषणाओं बारे आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम शालिनी चेतल, सीटीएम कुलभूषण बंसल सहित सभी विभागाध्यक्ष…
जिला सचिवालय कान्फ्रैंस हाल में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुये उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।
पंचकूला, 24 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सडक सुरक्षा से सम्बन्धित सड़कों की खामियों को दूर करने और सुधार के कार्यो को विशेष प्राथमिकता पर पूरा करे। उन्होंने यह निर्देश भी दिये कि बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के चालान में भी तेजी लाये ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मानवीय नुकसान को कम किया जा सके। श्री आहूजा आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिला सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलसी से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के…
सिरसा, 24 जुलाई। कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा 9 अगस्त तक आयोजित की जा रही एनसीवीटी परीक्षाओं के मद्देनजर जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परिधी में धारा 144 लगाने के आदेश जारी किये हैं। जिला में एनसीवीटी परीक्षाएं आईटीआई चौटाला, आईटीआई औढां, आईटीआई नाथूसरी चौपटा, आईटीआई सिरसा व आईटीआई (महिला) सिरसा में आयोजित की जा रही है। जारी किये गए आदेशों के अनुसार परीक्षाओं को बिना किसी बाधा, गड़बड़ी और व्यवधान के सुचारु संचालन…
गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों बारे डीसी अशोक गर्ग ने की विभागों की ड्यूटियां निर्धारित
सिरसा, उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि आगामी 4 अगस्त को स्थानीय पुलिस लाईन में गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित किये जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह में सभी विभाग अपनी-अपनी ड्यूटियों का निर्वहन पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। वे आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों बारे सभी विभागाध्यक्षों की बैठक को संबोधित…
जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाले चार ग्राम पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्र के 10 नागरिकों को सम्मानित किया गया है।
पंचकूला, जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाले चार ग्राम पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्र के 10 नागरिकों को सम्मानित किया गया है। जिला सचिवालय के बैठक हाल में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इन सरंपचों व नागरिकों को प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तन और वातावरण की स्वच्छता से देश के नागरिक स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश के विकास में स्वच्छ नागरिक ही सहयोग कर सकते है और सभी के सहयोग से देश तीव्र गति से उन्नति…
मतदाता सूचियों के पुर्ननिरीक्षण के दौरान जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों की सूचियों से हटाये गये मृतक और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम- उपायुक्त
पंचकूला, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 30 जुलाई तक मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुर्ननिरीक्षण किया जा रहा है। इस पुर्ननिरीक्षण के दौरान 01 कालका विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों से 138 मतदाताओं के नाम हटाने के लिये 15 जुलाई से 21 जुलाई तक फार्म नंबर 7 प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों से 78 मतदाताओं का नाम हटाने के लिये फार्म नंबर 7 प्राप्त हुए है। Watch This Video Till End…. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी मतदाता अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों…
सिरसा, 23 जुलाई। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह रॉय ने अधिकारियों के साथ की बैठक राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह राय ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार के वीडियो वॉयरल कर दिए जाते हैं, जोकि समाज में आपसी तनाव का कारण बनते है। इसलिए प्रशासनिक अधिकारी इस प्रकार के वीडियो वॉयरल करने वाले षडयंत्रकारियों पर नजर रखे और इनके खिलाफ कार्यवाही करे। वे आज लघुसचिवालय स्थित सभागार कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक करके अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलाई गई योजनाओं के क्रियान्वयन बारे समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग,…
पंचकूला, 23 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मुख्यमंत्री द्वारा घोषित की गई विकास परियोजनाओं को पूरा करने को विशेष प्राथमिकता दें। उन्होंने कहां कि निर्माणाधीन कार्यों को गति देकर शीघ्र पूरा करें और जो कार्य आरंभ किये जाने है, उनकी औपचारिकता पूरी करें। उपायुक्त आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में सीएम अनाउसमैंट के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के साथ साथ गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं पाये है, उनकी…
उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने अधिकारियो ंको निर्देश दिये कि वे स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य और गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित करने के लिये सभी प्रबंध समय से पूरा करें।
पंचकूला, 23 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने अधिकारियो ंको निर्देश दिये कि वे स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य और गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित करने के लिये सभी प्रबंध समय से पूरा करें। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पीटी शो के बच्चों के अभ्यास भी स्कूल स्तर पर समय से आरंभ करें ताकि मुख्य कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके। उपायुक्त आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में स्वतंत्रता दिवस समरोह के आयोजन की तैयारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को यह समारोह परेड ग्राउंड सेक्टर-5 में आयोजित किया जायेगा। Watch…
जिला में बिजली उपभोक्ताओं को उर्जा की बचत के लिये जागरूक करने हेतू 22 व 23 जुलाई को जागरूकता वैन चलाई जा रही है।
पंचकूला, 22 जुलाई- जिला में बिजली उपभोक्ताओं को उर्जा की बचत के लिये जागरूक करने हेतू 22 व 23 जुलाई को जागरूकता वैन चलाई जा रही है। इस वैन को आज जिला सचिवालय से उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वैन के साथ लोक कलाकारों का एक समूह भी रहेगा, जो मुख्य स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली बचत का संदेश देगा। इलैक्ट्रोनिक उपकरणों से युक्त इस वैन में प्रोजैक्टर व एलईडी के माध्यम से भी बिजली बचत की जानकारी दी जायेगी। यह वैन उर्जा मंत्रालय भारत सरकार के उर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा देश…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.