Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

जल संरक्षण कोई विभाग का कार्य नहीं, बल्कि जन-जन का काम है : डीसी अशोक कुमार गर्ग

सिरसा, 8 जुलाई।

जल शक्ति अभियान को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 


                उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि सिरसा जिला एग्रीकल्चर बेस्ड जिला है, यहां पानी की महत्वपूर्ण भूमिका है और जल संरक्षण की दिशा में कार्य के लिए बहुत संभावनाएं भी है।


वे आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जल शक्ति अभियान को लेकर आयोजित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में सिंचाई, कृषि, वन, बिजली विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों से जल संरक्षण बारे सुझाव भी लिये।

For Sale


                उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार जल संरक्षण को लेकर काफी गंभीर है। भारत सरकार विशेष तौर पर इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जल है तो सबकुछ है, अधिकारी इसे विभागीय कार्य न समझ कर बल्कि समाज सेवा का कार्य समझ कर करें। उन्होंने सभी विभागध्यक्षों से कहा कि वे अपने-अपने कार्यालय की छतों पर बरसाती पानी के संचय हेतु आवश्यक इंतजाम करें ताकि जल संचय को बढावा मिल सके तथा इसकी रिपोर्ट भी भेजें। उन्होंने कहा कि अधिकारी जल संरक्षण को लेकर अपने-अपने सुझाव दें ताकि उनक सुझावों को लागू कर जल संरक्षण को बढावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग की अलग ड्यूटी है और वे अपने-अपने तरीके से जल संरक्षण की दिशा में योगदान दे सकते हैं।


                उन्होंने उप निदेशक कृषि से कहा कि वे गांवों में अमेंडिडिड बोरवेल का सर्वें करें ताकि उनका उपयोग वाटर हारवेंस्टिंग के लिए किया जा सके और ग्राउंड वाटर लेवल को बढाया जा सके। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिये कि अब बरसाती मौसम शुरु हो गया है, वे एक जागरुकता अभियान चला कर जिला में अधिक से अधिक पौधारोपण करें। इसके अलावा स्कूलों से सम्पर्क कर पौधगिरी अभियान को बढावा दें ताकि विद्यार्थियों में जल संरक्षण के लिए जागरुकता आए और पर्यावरण संरक्षण को बढावा मिले। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों की बैठक लें और विद्यार्थियों में जल संरक्षण व पौधारोपण के लिए प्रति जागृति लाने बारे निर्देश दें। उन्होंने कहा कि वन विभाग व शिक्षा विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि अभियान को तेज गति से आगे बढाया जा सके।

For Sale


                बैठक में जल संरक्षण और वर्षा जल संचय, पारंपरिक और अन्य जल निकायों तथा टैंकों का नवीकरण, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के तालाबों का जीर्णोद्धार / गहरीकरण / डिसिल्टिंग का कार्य, सार्वजनिक निर्माण और निजी भवन पर छत के शीर्ष जल संचयन, माईक्रो इरिगेशन आदि विषयों पर चर्चा की गइ। उपायुक्त ने विभागाध्यक्षों से कहा कि वे तुरंत इन बिंदुओं की प्रगति रिपोर्ट भेजें ताकि वर्तमान स्थिति का पता चले और इस दिशा में भविष्य में कार्य योजना तैयार की जा सके।


उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि वे जल संरक्षण को बढावा दें, बरसात के समय अपने-अपने घरों की छतों का पानी भी भूमि में पहुंचाने के लिए आवश्यक इंतजाम करें ताकि भू-जल स्तर बढे।


              इस बैठक में एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, नगराधीश जयवीर यादव, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, अधीक्षक अभियंता सिंचाई विभाग राजेश कुमार, उप कृषि निदेशक डा. बाबूलाल, उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन सुथार, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अमन ढांडा, एक्सईएन बिजली विभाग डीआर वर्मा सहित बीडीपीओ, एबीपीओ व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

राज्य स्तरीय नशा निषेध समारोह महत्वपूर्ण कार्यक्रम, अधिकारी समय रहते पूरी करें तैयारी : उपायुक्त

सिरसा 27 जून।

सीडीएलयू में 4 जुलाई को आयोजित नशा निषेध समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने ली बैठक


उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि 4 जुलाई को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में नशा निषेध को लेकर आयोजित समारोह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसमेंं हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे, जिस कारण कार्यक्रम की महता और भी बढ़ जाती है। इसलिए सभी अधिकारी समारोह से संबंधित तैयारियों को समय रहते पूरी कर्तव्यनिष्ठïा व लगन के साथ पूरा करें। 


वे आज अपने कार्यालय में महामहिम राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम ऐलनाबाद अमित गुलिया, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, डीआरओ राजेंद्र सिंह,डीडीपीओ कूलभूषण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

For Sale


उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि नशा मुक्ति व इसके प्रति जागरूकता को लेकर सिरसा में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। जिलावासियों व प्रशासन दोनों के लिए यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इसका आयोजन नशा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्ïेश्य से किया जा रहा है। इसके साथ ही कार्यक्रम में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और भी अधिक होगी। इसलिए महामहिम राज्यपाल की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रम का सफलता आयोजन हो, इसके लिए जिस भी अधिकारी की जो जिम्मेवारी लगाई गई है उसे बड़े ही कर्तव्य ढंग से  पूरा करें। 


उपायुक्त ने कहा कि हैलीपैड व बैरिगेटिंग की जिम्मेवारी बी एंड आर की रहेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बैरिगेटिंग इस प्रकार से करें कि समारोह में भाग लेने वालों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। इसी प्रकार समारोह स्थल पर चिकित्सा सुविधाओं व एंबूलेंस की जिम्मेवारी सिविल सर्जन की रहेगी। उन्होंने कहा कि पब्लिक हैल्थ कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की व्यवस्था करेगा। आंगनवाड़ी समारोह को भव्य रूप देेने के लिए रंगोली तैयारी करेंगी, इसके लिए शिक्षा विभाग से सहयोग लिया जा सकता है। उन्होंने एक-एक कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम के लिए सौंपी गई जिम्मेवारियों बारे आवश्यक-दिशा-निर्देश दिए। 

Watch This Video Till End….