Browsing: dc
तबलीगी जमात के 8 लोगों की रिपोर्ट नेगिटीव, बफर जोन के 1466 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच कर 14 दिन के लिए किया क्वारंटाइन
सिरसा 08 अप्रैल। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने जूम एप पर अधिकारियों के साथ की वीडियो कांफ्रेस, कोरोना वायरस को लेकर किए प्रबंधों व तैयारियों की समीक्षा कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 11 व्यक्तियों की भेजी गई रिपोर्ट नेगिटीव आई है। इनमें 8 तबलीगी जमाती शामिल हैं। जिला में बाहर से आए 544 लोगों में से 350 ने अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। वहीं दूसरी ओर बफर जोन घोषित गांव चाहरवाला व रूपाणा बिश्नोईयां के 1466 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है। …
कोरोना वायरस : सरकारी भवनों के प्रवेश द्वार पर स्थापित किए जाएं थर्मल स्कैनर : डीसी बिढान
सिरसा, 22 मार्च। कार्यालयों में सैनिटाइजर, हैंड वॉश या साबुन की करें व्यवस्था उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जहां तक संभव हो सके सभी सरकारी भवनों, इमारतों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर स्थापित करवाएं तथा हैंड सैनिटाइजर लगाया जाए। अस्वस्थ महसूस करने पर खुद को करें घर पर ही क्वारनटाइन उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से सरकारी कर्मचारियों व सार्वजनिक हित में परामर्श जारी किया…
उपायुक्त ने पंचकूला में कोरोना वायरस के संबंध में आवश्यक हिदायतें देते हुए बताया कि जिला में स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है तथा लोगों को सचेत एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है।
पंचकूला, 13 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने पंचकूला में कोरोना वायरस के संबंध में आवश्यक हिदायतें देते हुए बताया कि जिला में स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है तथा लोगों को सचेत एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि स्वच्छता को अपनाते हुए इस पर काबू पाया जा सकता है। इसलिये प्रत्येक नागरिक को दिन में कई बार साबुन से हाथ धोने चाहिए। इसके अलावा ऐसे हैंडवाॅश का प्रयोग करना चाहिए, जिसमें एल्कोहल की मात्रा शामिल हो। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार 31…
उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा खनिज के खनन व परिवहन से संबंधित कार्य करने वाले वाहन एवं मशीनरी के लिए विशेष हिदायतें जारी करते हुए जुर्माना राशि निर्धारित करने के निर्देश दिए है।
पंचकूला, 5 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा खनिज के खनन व परिवहन से संबंधित कार्य करने वाले वाहन एवं मशीनरी के लिए विशेष हिदायतें जारी करते हुए जुर्माना राशि निर्धारित करने के निर्देश दिए है। उपायुक्त ने बताया कि प्राधिकरण ने 23 अप्रैल, 2019 को जारी जुर्माना आदेशों में परिर्वतन करते हुए 19 फरवरी,2020 को नए आदेश जारी किए है। इन आदेशानुसार वाहन व मशीनरी की शो रूम कीमत 25 लाख से अधिक व 5 साल से कम पुराना वाहन होने की स्थित में 4 लाख रुपए तथा 25 लाख रुपए से अधिक…
करोना वायरस से लोगों को सचेत एवं जागरूक करने के लिए जिला सचिवालय के सभागार में बैठक अध्यक्षता करते उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।
पंचकूला, 4 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि करोना वायरस से लोगों को सचेत एवं जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके लिए जिला में रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन कर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष अलगाव वार्ड बनाए गए है। इसके अलावा सभी प्राईवेट अस्पतालों में भी विशेष आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए है। उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी करोना वायरस के लिए लाल कागज पर…
उपायुक्त ने बताया कि 8 से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इस पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को एनिमिया से मुक्त बनाने के लिए जागरूक करने का काम किया जाएगा। स्वास्थ्य, महिलाएं एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं विकास विभाग के अलावा स्वयं सहायत समूह भी इस पखवाड़े के दौरान संयुक्त तालमेल के साथ कार्य करेगें और महिलाओं, बच्चों, लड़कियों व पुरूषों को पोष्टिक आहार लेने बारे सचेत किया जाएगा। बैठक में जिला परिषद की चेयरमैन रितू सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम धीरज चहल, कालका के एसडीएम…
श्री मुकेश आहूजा के द्वारा नकल रहित परीक्षा का आह्वान किया गया तथा सफल परीक्षा के आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दी.
पंचकूला: आज उपायुक्त पंचकूला ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला मैं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी बोर्ड द्वारा नियुक्त हिंदी में अधीक्षक सभी जिला में नियुक्त केंद्र अधीक्षकों की बैठक ली बैठक के दौरान उन्होंने परीक्षा का सारा संचालन विस्तार से जाना व उन्होंने विशेष रूप से हरियाणा सरकार के संदेश को देते हुए कहा की परीक्षाएं पूर्ण रूप से नकल रहित होनी चाहिए केंद्र अधीक्षकों द्वारा कुछ सुझाव दिए गए जिन्हें जिन्हें उपायुक्त महोदय ने सकारात्मक रूप से लेते हुए उनके अनुसार उसी समय कार्यवाही के आदेश भी दिए विशेष निर्णय के अनुसार इस बार परीक्षा…
पंचकूला, 28 फरवरी- भारतीय रेडक्राॅस शाखा के 100 वर्ष पूरे होने पर रेडक्राॅस की गतिविधियों एवं सेवाओं को जन-जन तक पहंूचाने के लिए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह वेन जिला के प्रत्येक गांव तक पंहूचकर रेडक्राॅस की सेवाओं से अवगत करवायेगी। उपायुक्त ने कहा कि ई विद्यावाहिनी व स्वराज माजदा वेन तीन रूटों पर चलती हुई स्वयं सेवकों के साथ रेडक्राॅस की सेवाओं का प्रचार-प्रसार करेंगी। उन्होंने बताया कि इस वेन को जनवरी माह में राज्यपाल महोदय द्वारा रवाना किया गया। यह वेन पहले दिन कालका के गांव तथा दूसरे दिन…
उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने कहा कि रोड सेफ्टी से जुडे हुए अधिकारी यातायात नियमों की जानकारी आम नागरिकों को देने के लिए जिला में ट्रेफिक पार्क विकसित करने हेतू स्थल का चयन करें।
पंचकूला 27 फरवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने कहा कि रोड सेफ्टी से जुडे हुए अधिकारी यातायात नियमों की जानकारी आम नागरिकों को देने के लिए जिला में ट्रेफिक पार्क विकसित करने हेतू स्थल का चयन करें। उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी प्रत्येक नागरिक को होनी चाहिए। यदि नियमों की जानकारी होगी तो वेे उनका सही पालन करेंगे। यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाएं कम होती है। इसलिए पंचकूला में ट्रेफिक पार्क विकसित करने के लिए रोड सेफ्टी एसोसिएट, एसीपी व…
सिरसा, 12 फरवरी। डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान ने राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत की जिला में प्रगति की समीक्षा डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला शिक्षुता कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने शिक्षुता अधिनियम के बारे में जरूरी निर्देश दिए तथा योजना के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में डीएसपी आर्यन, प्रिंसिपल राजकीय औद्योगिक संस्थान लाल चंद रिवाडिय़ा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। …
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.