Browsing: डबवाली
डबवाली, 23 दिसंबर। For Detailed News- जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम चना लोन मोहाली के सहयोग से स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय में दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों की सहायतार्थ दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया। https://propertyliquid.com जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि जांच शिविर में 90 दिव्यांग जनों व वरिष्ठ नागरिकों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया। चना लोन मोहाली से डा. कुमार सिंह और उनकी टीम द्वारा सभी पात्र व्यक्तियों, दिव्यांग जनों व वरिष्ठ नागरिकों का रजिस्ट्रेशन की गई। शिविर में सामान्य अस्पताल से…
भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल व पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने किया मुख्यमंत्री अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला का निरीक्षण
डबवाली, 04 दिसंबर। For Detailed News- सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत रविवार को बीडीपीओ कार्यालय डबवाली में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल तथा वरिष्ठï भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और मौके पर पहुंचे पात्र व्यक्तियों से बातचीत भी की। इस मौके पर वरिष्ठï भाजपा नेता देव कुमार शर्मा, बलदेव सिंह मांगेआना, सतीश जग्गा, विजय वधवा, गौरव मोंगा, विजयंत शर्मा आदि मौजूद थे। मेला में विभिन्न 19 विभागों व बैंकों ने मौके पर पहुंचे पात्र व्यक्तियों को सरकार की…
बीडीपीओ कार्यालय में दो दिवसीय अंत्योदय परिवार उत्थान मेला शुरु, पात्र लाभार्थियों को मिल रहा योजनाओं का लाभ
डबवाली, 03 दिसंबर। For Detailed News- उपमंडल अधिकारी (ना.) राजेश पुनिया ने शुक्रवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय डबवाली में दो दिवसीय अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, तहसीलदार भुवनेश्वर कुमार, एसएमओ एमके भादू, बीडीपीओ रमेश मिठरानी, बीडीपीओ ओढां ओम प्रकाश सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। एसडीएम ने कहा कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले चिन्हित परिवारों की आय के स्रोत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत वो सभी परिवार जिनकी सालाना…
डबवाली, 13 मार्च। कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन द्वारा सजगता बरतकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसको लेकर एसडीएम डॉ. विनेश कुमार ने अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। एसडीएम डॉ. विनेश ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर आमजन के बीच भय का माहौल न बनने दें बल्कि उन्हें जागरुक करें। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद मनदेव सिंह को निर्देश दिए कि वे करीब दो दर्जन सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना वायरस के संबंध में जागरुकता के फ्लैक्स लगवाएं। इसके साथ ही उन्होंने आंगनवाड़ी…
महाराणा प्रताप महिला कॉलेज के सभागार में एसडीएम डा. विनेश कुमार की अध्यक्षता में नगर परिषद की बैठक का आयोजन किया गया।
डबवाली, 19 फरवरी। शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए बुधवार को महाराणा प्रताप महिला कॉलेज के सभागार में एसडीएम डा. विनेश कुमार की अध्यक्षता में नगर परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर परिषद के सभी अधिकारियों के साथ-साथ नगर पार्षदों सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में नगर पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को एक-एक कर एसडीएम के समक्ष रखा। एसडीएम डा. विनेश कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि नगर पार्षद चुने…
डबवाली, 4 फरवरी। उपमंडलाधीश डा. विनेश कुमार ने कहा है कि अत्योदय सरल केंद्र पर सेवाओं में और अधिक तेजी लाते हुए कदम बढाए जाएं। पोर्टल पर अपडेट डाटा रखते हुए समयावधि में कमी लाने में सभी अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन बेहतर तरीके से करें। वे अपने कार्यालय कक्ष में अत्योदय सरल केंद्र पर दी जा रही सेवाओं व योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अत्योदय सरल केंद्र में अधिक समय न लगे इसके लिए प्रयास करें ताकि स्कोर अच्छा…
डबवाली, 26 जनवरी। उपमंडलाधीश डा.विनेश कुमार ने 71वें गणतंत्र दिवस पर मंडी डबवाली में गुरु गोविंद सिंह खेल परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। उपमण्डल स्तरीय समारोह में विभिन्न स्कूली छात्र छात्राओं ने देशभक्ति एवं हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इनमें राष्ट्र भावना देखने को बनती थी। इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों ने पीटी एवं डंबल का भी शानदार प्रदर्शन किया। समारोह में पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी की टुकडिय़ों ने भव्य मार्चपास्ट किया। एसडीएम ने परेड का निरीक्षण किया और कहा…
डबवाली, 16 दिसंबर। उपमंडल रोजगार कार्यालय की ओर से आगामी 19 दिसंबर को प्रात: 9 बजे चौटाला रोड़ स्थित गुरु जम्भेश्वर धर्मशाला में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में विभिन्न कंपनियों के नियोजक भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए सहायक रोजगार अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में डीसीएम सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंसी सर्विस इंडिया लिमिटेड, पुखराज हेल्थ केयर जालंधर, जमैटो, आरके मैन पावर सप्लाई मंडी डबवाली, उज्जवल बायोटेक प्राईवेट लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, एसपीएस होस्पीटल सिरसा, पुनिया होस्पिटल सिरसा, श्री गणपति बायोटेक हिसार, महालक्ष्मी…
डबवाली, 20 सितंबर। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम विनेश कुमार के दिशा निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को स्थानीय सामुदायिक भवन में ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर प्रेम कुमार व विक्की रहेजा ने कर्मचारियों को वीवीपैट के माध्यम से करवाए जाने वाली सावधानियों व पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि ईवीएम में वोट डालते ही मतदाता को वीवीपैट मशीन में सात सैकेंड के लिए एक पर्ची दिखाई देगी,…
विधानसभा डबवाली के लिए 2 जोनल मजिस्ट्रेट, 7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट व 14 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त
डबवाली,19 सितंबर। चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के तहत सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने की रहेगी जिम्मेवारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए जोन अनुसार जोनल मजिस्ट्रेट, ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा सैक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की है। विधानसभा वाईज जोन बनाकर इन सभी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि जिला के डबवाली विधानसभा क्षेत्र में दो जोन बनाए गए हैं, जिसमें जोन एक के लिए केन्द्रीय कॉटन अनुसंधान संस्थान सिरसा के…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.