Browsing: चंडीगढ़
आज पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन सेवा भारती भवन, सेक्टर 29 चंडीगढ़ में आयोजित किया गया
चंडीगढ़: आज पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन सेवा भारती भवन, सेक्टर 29 चंडीगढ़ में आयोजित किया गया जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारी बहन साध्वी देवादिती जी ने संगठन को मार्गदर्शन एवं शुभाशीष प्रदान करते हुए संगठन को समाज में ओर अधिक सक्रियता बढ़ाने के लिए नए उद्देश्य निर्धारित करते हुए चंडीगढ़ राज्य से 500 योग कक्षाएं स्थापित करने के लिए कहा। जिससे संपूर्ण चंडीगढ़ (ट्राइसिटी) के प्रत्येक सेक्टर सोसायटी एवं कॉलोनी में पतंजलि योगपीठ की योग कक्षा स्थापित हो सके जिससे संपूर्ण शहर में योग का लाभ सेक्टरों से लेकर कॉलोनियों एवं गांव तक…
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 28 जुलाई को हरियाणा भवन, दिल्ली में मीडिया सेंटर का उदघाटन करेंगे।
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 28 जुलाई को हरियाणा भवन, दिल्ली में मीडिया सेंटर का उदघाटन करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 41.75 लाख रुपये की लागत से बने इस वातानुकूलित मीडिया सेंटर में कम्प्यूटर, टी.वी., वीडियो कांफ्रेंस, इंटरनेट, वाई-फाई सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। मीडियाकर्मियों को अपने उपकरण रखने के लिए लाकर्स की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा, जलपान की व्यवस्था के लिए पैंटरी भी है। Watch This Video Till End….
पंचकूला के सेंट सोल्जर्स स्कूल के भाविक जिंदल ने 21 जुलाई, 2019 को गवर्नमेंट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मनीमाजरा, चंडीगढ़ में आयोजित 3rd ओनीक्स कप ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2019 में कांस्य पदक जीता।
पंचकूला: पंचकूला के सेंट सोल्जर्स स्कूल के भाविक जिंदल ने 21 जुलाई, 2019 को गवर्नमेंट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मनीमाजरा, चंडीगढ़ में आयोजित 3rd ओनीक्स कप ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2019 में कांस्य पदक जीता। टूर्नामेंट का आयोजन ताइक्वांडो अकादमी, चंडीगढ़ द्वारा किया गया था। इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र पटियाल, एसएचओ, चंडीगढ़ पुलिस और श्री रणजीत सिंह एसएचओ, चंडीगढ़ पुलिस थे। भाविक 5 साल का है और कक्षा 1 में पढ़ता है। वह श्री सतिंदर सिंह से ताइक्वांडो प्रशिक्षण ले रहा है। Watch This Video Till End….
भारतीय योग एसोसिएशन के तत्वाधान में आज एक बैठक का आयोजन हरियाणा निवास चंडीगढ़ में किया गया
चंडीगढ़: भारतीय योग एसोसिएशन के तत्वाधान में आज एक बैठक का आयोजन हरियाणा निवास चंडीगढ़ में किया गया जिसमें चंडीगढ़ की लगभग 25 अलग- अलग योग से संबंधित संस्थाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा योग परिषद के प्रथम नवनियुक्त चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य जी ने की और अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी योग से संबंधित संस्थाओं को एक मंच प्रदान करना और योग के क्षेत्र में रूल एवं रेगुलेशंसन की रचना करना है इसी क्रम में भारतीय योग एसोसिएशन चंडीगढ़ के स्टेट चैप्टर की रचना की गई जिसमें श्री नवीन…
पंचकूला: सेक्टर-6 स्थित सर छोटूराम जाट भवन में जाट सभा पंचकूला/ चंडीगढ़ की कार्यकारी समिति की बैठक हुई
पंचकूला, 16 जून- सेक्टर-6 स्थित सर छोटूराम जाट भवन पंचकूला में जाट सभा पंचकूला/ चंडीगढ़ की कार्यकारी समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सभा के प्रधान डॉ महेंद्र सिंह मालिक(सेवानिवृत डीजीपी हरियाणा) ने की। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि जाट भवन पंचकूला में 20 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाया जाए ताकि बिजली सप्लाई के मामले में आत्मनिर्भर बन सकें। बैठक में जम्मू के कटरा में बनने वाले चौधरी छोटूराम यात्री निवास के निर्माण बारे भी चर्चा की गई।…
चंडीगढ़ : Lok Sabha Election 2019 में पंजाब में सातवें और अंतिम चरण के मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है।
हमने तो वोट डाल दिया, अब आपकी बारी, वोट डालने अवश्य जाए। चंडीगढ़: लोकसभा की एक सीट के लिए रविवार को चंडीगढ़ में वोट सुबह सात बजे शुरू हुआ। चंडीगढ़ के जागरूक मतदाता जिन्होंने अपने मत का इस्तेमाल करके लोकतन्त्र के महापर्व में अपनी अाहुति डाली है। चंडीगढ़: Lok Sabha Election 2019 में पंजाब में सातवें और अंतिम चरण के मतदान में शांतिपूर्ण हो रहा है। सेक्टर-36, सेक्टर-18 और सेक्टर-9 में होंगे वुमन पोलिंग बूथ : चंडीगढ़ में इस बार कुल तीन एेसे पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां पर सारा काम सिर्फ महिला स्टाफ ही संभालेंगी। एक पोलिंग बूथ एमसीएम…
पतंजलि पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नेचर कैंप, गांव थापली, मोरनीहिल्ल, पंचकूला में
भारत स्वाभिमान न्यास, चंडीगढ़ ट्रिसिटी अपने सभी जिला प्रभारियों की एडवांस योग एवं प्रबंधन पर नेचर कैंप, थापली, मोरनीहिल्ल, पंचकूला में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 05 मई -2019 को करने जा रहा है| इस कार्यशाला में खरड़-कुराली, डेराबस्सी, जीरकपुर, मोहाली, चंडीगढ़ एवं रायपुररानी, MDC मनीमाजरा, पिंजौर -कालका एवं पंचकूला से लगभग 60 पतंजलि के विभिन्न संगठनों के प्रभारी प्रतिभागिता करेगें| सोशल मीडिया राज्य प्रभारी श्री तेजपाल सिंघल जी ने जानकारी प्रदान की कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अपने प्रभारियों को एडवांस योग एवं संगठन प्रबंधन की जानकारी से अवगत करवा कर संगठन को मजबूती प्रदान करना है| इस कार्यशाला में मुख्य व्यक्ति भारत…
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर अब राजनैतिक दलों के साथ ही चुनाव आयोग भी पूरी तरह से तैयार है। चुनाव आयोग रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर तारीखों की घोषणा कर रहा है । इस घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी। चुनाव आयोग 543 सीटों पर चुनाव करवाने के लिए घोषणा कर रहा है। 2014 में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को 336 सीटें मिली थीं। तत्कालीन सत्ताधारी दल कांग्रेस के नेतृत्व वाले राजनैतिक दलों के गठबंधन, यूपीए को 2014 में 60 सीटें मिली थीं। और अन्य दलों को 147…
पिंजौर/कालका, 1 मार्च- रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पिंजौर खंड विकास कार्यालय में आयोजित साफ नीयत सही विकास प्रदर्शनी में आज दूसरे दिन संबोधित करते हुए पिंजौर पंचायत समिति के चेयरमैन श्री भवनदीप सिंह ने कहा के गांव के विकास के लिए सरपंचों व पंचों को सभी विकास योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी एक ऐसी अनूठी प्रदर्शनी है जिसमें सभी विकास योजनाओं की झलक मिलती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस प्रदर्शनी से इन योजनाओं की पूरी जानकारी लें व लाभ उठाएं। इस अवसर पर बाल…
चंडीगढ़: मार्केट सेक्टर-22 में भटककर अचानक एक बारहसिंगा पहुंच गया। बारहसिंगा को देखकर लोगों में अफरा तफरी मच गई। वहीं, कई लोग बारहसिंगा को कैमरे में कैद करने लगे। शोरगुल से परेशान बारहसिंगा इस शो रूम के आगे से उस शो रूम के आगे तक जाता रहा। खुद को बचाने के लिए वह वाहनों के पीछे भी छिपा ! इसी दौरान फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट को सूचना दी गई। वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट की टीम भी जाल लेकर उसे पकड़ने के लिए पीछे दौड़ती रही। कई बार जाल बारहसिंगा के ऊपर फेंका गया, लेकिन वह नहीं पकड़ में आया। घंटों…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.