Browsing: बिजली गिरने

हिसार:  हरियाणा के हिसार जिले में हांसी उपमंडल के गांव कुलाना में कल मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने से करीब 25 घरों में इन्वर्टर-बैटरी, टेलीविजन,फ्रीज़, कूलर सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर फट गए।  आज यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान बिजली भी फिटिंग भी जल गई। बिजली के जोरदार धमाके से कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। राजकुमार के घर में तो इन्वर्टर-बैटरी, टेलीविजन व कूलर के अलावा घर की पूरी बिजली की फिटिंग जल गई। वहीं पास में ही स्थित रामचंद्र के घर का ऊपरी भाग उखड़ गया। बिजली से गांव के करीब 50 घर प्रभावित हुए…

Read More