Posts

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

Breaking News: जापान के क्योटो में जाने-माने एनीमेशन स्टूडियो में लगी आग, आग की चपेट में आने से अब तक 24 लोगों की मौत हो गई

टोक्यो:

 जापान के क्योटो में जाने-माने एनीमेशन स्टूडियो में लगी आज की वजह से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

आग की चपेट में आने से अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से अधिक लोगों घायल बताए जा रहे है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग लगभग 10.30 बजे लगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरूवार सुबह टीवी एनीमेशन सीरीज बनाने के लिए मशहूर क्योटो एनिमेशन कंपनी की तीन मंजिला इमारत में एक अज्ञात शख्स ने आग लगा दी।

मौके पर पहुंची राहत टीमों ने लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस, ने आगजनी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने गैसोलीन का छिड़काव कर वहां पर आग लगा दी।

Watch This Video Till End….