अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों बारे अधिकारियों की ली बैठक
सिरसा, 11 जून।
योग दिवस के सफल आयोजन बारे विभागों की जिम्मेवारियां निर्धारित
21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन बारे सभी विभागों की अलग-अलग जिम्मेवारियां निर्धारित की गई हैं। पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन शहीद भगत स्टेडियम में किया जाएगा। योग दिवस की तैयारियों बारे आज अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बैठक कर विभागाध्यक्षों की जिम्मेवारियां तय करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला, उप मंडल व ब्लॉक स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन प्रात: 6 से 8.15 बजे किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि योग दिवस कार्यक्रम से संबंधित जो भी जिम्मेवारियां दी गई हैं, उन्हें आपसी तालमेल के साथ पूरा कर लें, ताकि कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके।
शहीद भगत सिंह स्टेडियम में होगा योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन, 19 को होगी फाईनल रिहर्सल
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि 21 जून को आयोजित मुख्य कार्यक्रम को सफल बनाने व योग क्रियाओं की एकरूपता के लिए वे योग का प्रशिक्षण लें। इसके लिए 13 से 15 जून तक शहीद भगत सिंह स्टैडियम में ही अधिकारियों के लिए योग प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में 19 जून को शहीद भगत ङ्क्षसह स्टेडियम में पायलट रिहर्सल भी करवाई जाएगी, जिसमें योग दिवस कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिहर्सल के दिन ही योग मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्काऊट, एनसीसी, एनएसएस, खेल विभाग व पतंजलि सहित अन्य संस्थाओं के सदस्य भाग लेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि शहीद भगत सिंह स्टेडियम में स्वच्छ पेयजल व शौचालय की व्यवस्था पब्लिक हैल्थ विभाग करेंगे, जबकि चिकित्सा व्यवस्था की जिम्मेवारी सिविल सर्जन की रहेगी। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग की जिम्मेवारी रहेगी, इसके लिए टै्रफिक इंचार्ज की ड्यूटी लगाई जाए। योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों व अन्य के लिए रिफ्रेंसमेंट की व्यवस्था खाद्य एवं आपूर्ति विभाग करेगा। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि खाद्य सामग्री में उच्च गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसी प्रकार हुडा विभाग को स्वागत द्वार के साज-सज्जा करने की जिम्मेवारी दी गई है। इसके अलावा स्टेज की बैक ड्रॉप की जिम्मेवारी भी हुडा विभाग की होगी।
उन्होंने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन शहीद भगत सिंह स्टेडियम में होने के कारण कार्यक्रम को स्क्रीन पर टैलिकॉस्ट किया जाएगा, ताकि स्टेडियम में उपस्थित सभी लोग कार्यक्रम को देख सकें। इसके लिए उन्होंने एनआईसी को स्टेडियम में चार बड़ी स्क्रीन लगाने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वालों को लाने व ले जाने के लिए जीएम रोडवेज को अधिकृत किया गया है और निर्देश दिए कि उचित संख्या में बसों की व्यवस्था की जाए। रूट प्लान बनाया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में योग दिवस कार्यक्रम के लिए की जाने वाले अन्य तमाम तैयारियों के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को जिम्मेवारियों सौपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Watch This Video Till End….