Posts

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

बुधवार देर रात कला ग्राम, मनीमाजरा में एक भीषण एक्सीडेंट हो गया, जिसमे दो लोगों की मौत हो गई

चंडीगढ़ : 

बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे एक भीषण एक्सीडेंट हो गया, जिसमे दो लोगों की मौत हो गई।दोनों भंगड़ा आर्टिस्ट थे। दरअसल एक बाइक पर सवार होकर तीन चचेरे भाई बुधवार रात को कला ग्राम मनीमाजरा से रात करीब 2:30 बजे एक प्रोग्राम ख़त्म करके अपने घर आ रहे थे।

For Sale

जैसे ही वह सेक्टर 16 / 17 डिवाइडिंग रोड के पास पहुंचे तो उनकी बाइक स्लिप कर गई। जहां स्लिप करने के बाद बाइक वहां लगे इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Watch This Video Till End….