Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पंचकूला : पंचकूला में भयानक हादसा, बोलेरो पलटने से तीन की मौत 5 घायल

पंचकूला: 

पंचकूला-नालागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नानकपुर गांव के पास हुए भयानक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए।

हादसा अल सुबह करीब चार बजे एक बोलेरो गाड़ी के पलटने से हुआ है।

हादसे के घायलों को इलाज के लिए पंचकूला-चंडीगढ़ ले जाया गया है। 

For Sale

दो मृतकों के शव को कालका स्थित सीएचसी में पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचाया गया। एक मृतक का शव पंचकूला सेक्टर 6 में रखवाया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक हादसे के शिकार लोग पांवटा साहिब से मणिकर्ण जा रहे थे।

Watch This Video Till End….

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में अटेली रोड पर बड़ा हादसा हुआ,बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकरा गई और हादसे में चार युवकों की जान चली गई।

Breaking News

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में अटेली रोड पर बड़ा हादसा हुआ है।

हादसा रात 11:00 बजे का बताया जा रहा है। बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकरा गई और हादसे में चार युवकों की जान चली गई।

एक व्यक्ति घायल है जिसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है।