Posts

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

जिला सिरसा मे स्थापित किए जाएगें 89 कस्टम हायरिंग सैन्टर

सिरसा, 30 जुलाई।


             कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 के दौरान केन्द्र सरकार के नई इन-सीटू क्रोप रेजीडयू मैनेजमेंट स्कीम के तहत जिला सिरसा के सभी खंडो में लक्ष्य अनुसार कुल 89 कस्टम हायरिंग सैन्टर स्थापित किए जाएगें।  कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापित करने के इच्छुक आवेदक अपने आवेदन पत्र 10 अगस्त तक सहायक कृषि अभियंता, सिरसा कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।


               यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता जसविन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापित करने के लिए इच्छुक किसानों के समूह, किसानों की सहकारी सोसाइटियों, एफपीओ, स्वंय सहायता समूह, रजिस्ट्रड किसान सोसाइटी/किसान समूह, प्राईवेट उद्यमी, महिला किसान समूह या स्वंय सहायता समूह से आवेदन आमत्रिंत किए जाते है। इस स्कीम के तहत अधिकतम 10 लाख रूपये की परियोजना लागत के कस्टम हायरिंग सैन्टर  बनाए जा सकतें है जिस पर 80 प्रतिशत अनुदान राशि का प्रावधान है। 


Watch This Video Till End….

उन्होंने कहा कि कस्टम हायरिंग सैन्टर की परियोजना लागत मे केवल इन-सीटू क्रोप रेजेडयू मैनेजमेंट मशीनरी (केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत 8 प्रकार के कृषि यंत्रो मे से कोई भी) ही खरीदना अनिवार्य है। कस्टम हायरिंग सैंटर के आवेदन के लिए आवेदक समूह के नाम ट्रैक्टर/कम्बाईन होना भी अनिवार्य है, आवेदक समूह का रजिस्ट्रेसन, आवेदक समूह के प्रत्येक सदस्य के नाम जमीन होना अनिवार्य (जिसकी पटवारी रिपोर्ट साथ संलगित हो), आवेदक समूह के का पैन कार्ड, आवेदक समूह का बैंक खाता, आवेदक समूह के पास शैड व लैंडलाईन नम्बर की सुविधा होना अनिवार्य है। 


               उन्होंने बताया कि जिला के खंड बड़ागुढा के ग्राम रोड़ी, नागोकी, मत्तड़, नेजाडेला खुर्द, सुरतिया, बुर्ज कर्मगढ, अलिकां-2, पक्का, सहारनी, लहगेंवाला, खैरेंका, बप्प एंव बुढाभाना, खण्ड रानियां के ग्राम करीवाला, रानिया, बनी, बाहिया, ओटू, अभोली, धनूर, हरिपुरा, भरोलियांवाली, धोतड़, फिरोजाबाद, बालासर, मोजदीन और सैनपाल, खंड सिरसा के ग्राम मंगाला, चामल, माधोसिघांना, सिकन्दरपुर, रसूलपुर, सुचान, फरमाई, झोरनाली, पतली डाबर, वैदवाला, लिवालवाली, पनीहारी, अलानुर, बाजेकां, दरबी, नेजाडेला कलां, अलिपुर टिटूखेडा, शहिदांवाली, केलनियां, नटार, बगुवाली कासनखेडा, कोटली, मीरपुर, मोहम्मदपुर सलारपुर, शाहपुर बेगू, भम्भुर एंव भावदीन, खंड ओढा के ग्राम देसुमलकाना, दादू, नोरंग, धर्मपुरा, खुंइयां मलकाना, कालांवाली, तख्तमल एंव जलालआना, खण्ड नाथुसरी चौपटा के ग्राम दरबा कलां, पतली डाबर, जोधकां, डिंग, नरेलखेडा, नहरानावाली, खंड ऐलनाबाद के ग्राम जीवन नगर, तलवाडा खुर्द, कुताबढ, प्रताप नगर, ठोबेरिया, मिर्जापुर, मल्लेकां, मोडियाखेडा, हारनीखुर्द, केषूपुरा, मम्मेरां, कुमथला, मोजुखेडा, ऐलनाबाद, खण्ड डबवाली के ग्राम, देसुजोधा, लौहगढ, अलिकां, जोगेवाला, पन्नीवाला मोरिकां, अबूबशहर, जोतांवाली मे कलस्टर बनाए जाएगें। 


               उन्होंने बताया कि इस बारे मे विस्तृत जानकारी विभागीय वैबसाईट www.agriharyana.gov.in पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त स्कीम के बारे मे अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय मे सम्पर्क कर सकते है।

Watch This Video Till End….