Posts

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि 7वें आर्थिक जनगणना के लिये जिला स्तरीय समन्वय समिति गठित की गई है।

पंचकूला, 16 जुलाई-

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि 7वें आर्थिक जनगणना के लिये जिला स्तरीय समन्वय समिति गठित की गई है। उन्होंने बताया कि इस समिति के चेयरमैन जिला उपायुक्त होंगे जबकि अतिरिक्त उपायुक्त, एसडीएम पंचकूला व कालका, नगर निगम आयुक्त, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि, काॅमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी समिति के सदस्य होंगे। 

For Sale

उन्होंने बताया कि प्रक्रिया आरंभ हो चुकी हैं और यह कार्य काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से रखें गये गणकों द्वारा एक विशेष एप्प से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सर्वें का यह कार्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न विभागों की आॅन लाईन सेवाओं के लिये स्थापित किये गये काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जायेगा और इन सेंटरों के संचालकों को इस कार्य के सुपरवाईजर बनाया गया है। वे अपने क्षेत्र में आर्थिक जनगणना के लिये गणक रखेंगे, जो घर-घर जाकर आवासिय और व्यवसायिक कार्यों का डाटा एकत्रित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस आर्थिक जनगणना के दौरान उद्योग, कुटीर उद्योग, सभी प्रकार की औद्योगिक दुकानों, सभी प्रकार की औद्योगिक ईकाइयों व सभी आर्थिक गतिविधियां करने वाले संस्थानों का विवरण एक एप्प के माध्यम से रिकार्ड किया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आर्थिक गणना में सरकारी, सैन्य, कृषि आधारित, अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं, वेतन भोगी व घुमंतु परिवारों को शामिल नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर इस बात का रिकार्ड रखा जायेगा कि किन-किन आवासिय परिसरों पर व्यवसायिक गतिविधियां चलाई जा रही है। 

Watch This Video Till End….