Posts

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

जून में होगा 7वीं जनगणना का कार्य

सिरसा, 29 मई।

जनगणना के लिए 430 सुपरवाईजर व 2080 गणनाकार नियुक्त

अगले माह से जिला मेें जनगणना का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए सुपरवाईजर व गणनाकार की नियुक्ति की गई है। इस बार जनगणना कार्य सीएससी के माध्यम से करवाया जाएगा।

 यह जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक सविता अरोड़ा एवं गुरजीत कौर ने बताया कि 7वीं जनगणना का कार्य जून माह से शुरू हो जाएगा। जिला में जनगणना कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए 430 सुपरवाईजर व 2080 गणनाकार नियुक्त किये गए हैं। कार्य के सफल संचालन के लिए हाल ही में करनाल में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रबंधकों जिला सांख्यिकीय अधिकारियों एवं प्लानिंग विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि 7वीं जनगणना बारे जिला स्तर पर सभी सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। तत्पश्चात सुपरवाईजर गणनाकारों को प्रशिक्षण देंगे।