Posts

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

गुरू नानक देव जी के 550वे प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में 4 अगस्त को सिरसा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के प्रबंधों के लिये आज एस.डी.एम ममता शर्मा ने अपने कार्यालय में जन प्रतिनिधियों और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की।

पंचकूला 30 जुलाई-

श्री गुरू नानक देव जी के 550वे प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में 4 अगस्त को सिरसा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के प्रबंधों के लिये आज एस.डी.एम ममता शर्मा ने अपने कार्यालय में जन प्रतिनिधियों और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की। एस.डी.एम ने कहा कि सिरसा जाने के इच्छुक पंचकूला जिला के नागरिकों के लिये परिवहन सुविधा की व्यवस्था की जा रही है।

Watch This Video Till End….

उन्होंने कहा कि श्री गुरू नानक देव जी को सभी धर्मों और वर्गो के लोग सम्मान सहित याद करते है और इस राज्य स्तरीय समारोह में भी सभी धर्मों के लोग बडी संख्या में सिरसा पंहुयेगे। उन्होंने बताया कि जिला के चारों खण्ड मुख्यालयों पर एक-एक बस उपलब्ध करवाई जायेगी।

इसके अलावा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में गुरूद्वारा प्रबंधक कमैटियों से भी सम्र्पक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इस समारोह का हिस्सा बन सकें। इसके अलावा उन्होंने ने जिला से जाने वाले लोगों से सम्बधिंत अन्य सुविधओं पर भी चर्चा की। इस बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवर दमन सिंह, बी.डी.पी.ओ डाॅ दलजीत सिंह, जसमेर सिंह बंजारा, मलविन्द्र सिंह बेदी, गुरूद्वारा नाडा साहिब के हैडग्रंथी ज्ञानी जगजीत सिंह व अन्य गुरूद्वारो से आये प्रतिनिधि व सरपंच उपस्थित रहें। 

Watch This Video Till End….